कभी रिश्ते खुशियाँ देते हैं तो कभी यही रुलाते भी हैं, कभी बुरे वक्त में साथ देते हैं तो कभी साथ छोड़ जाते हैं। चाहे जो भी हो हर रिश्ते अपनेआप में अनमोल होते हैं इनके बिना तो ज़िन्दगी अधूरी है। आज हम इन्ही खूबसूरत रिश्ते पर शायरी, गहरा रिश्ता शायरी, अधूरा रिश्ता शायरी लेकर आये हैं हमें उम्मीद है ये Rishte Shayari in Hindi आपको जरुर पसंद आयेंगे।
खूबसूरत रिश्ते शायरी
कुछ रिश्ते इस जहाँ में ख़ास होते हैं,
हवा के रुख़ से जिनके एहसास होते हैं,
ये दिल की कशिश नही तो और क्या है,
दूर रहके भी वो दिलके इतने पास होते हैं।
कुछ टूटे तो उसे सजाना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं नसीब से,
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो !!
जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की,
बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की,
बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है दोस्त,
पर जहाँ से अपने ना दिखे वो ऊंचाई किस काम की।
हजारों से रिश्ता रखना कोई कमाल नहीं है,
एक रिश्ते को भी सच्चाई से निभाना मिसाल है।
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं
पलकों पर आँसू छोड जाते हैं
कल कोई और मिले तो हमें ना भूलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिंदगी भर निभाए जाते हैं।
मित्रता, प्यार और रिश्ते हर जगह पाये जाते हैं,
परन्तु ये ठहरते वही हैं जहाँ इन्हें विश्वास और आदर मिलता है।
Rishte Shayari in Hindi
“मतलब” का वजन बहुत ज्यादा होता है,
तभी तो “मतलब” निकलते ही रिश्ते हल्के हो जाते है.”
वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते,
कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता.!
ये शीशे, ये धागे, ये सपने, ये रिश्ते,
किसे क्या खबर की कहाँ टूट जाये।
चाहे कसूर किसी का भी हो लेकिन
रिश्ते में आँसू हमेशा बेक़सूर के ही बहते हैं।
रिश्ते मोती की तरह होते हैं,
अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं
तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए।
रिश्ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते,
इनके हमेशा क़त्ल किये जाते हैं,
गलतफ़हमी से, नफ़रत से, नज़रअंदाजी से, तो कभी अभिमान से।
कभी कभी मजबूत हाथों से पकड़ी हुई उँगलियाँ भी छूट जाती है,
क्योकि रिश्ते ताकत से नहीं, दिल से निभाये जाते।
एक उम्र गुजार दी हमने रिश्तों का मतलब समझने में साहेब,
और लोग मशरूफ हैं यहाँ मतलब के रिश्ते बनाने में !
अधूरा रिश्ता शायरी
ये रिश्ते भी बड़े नाजुक हैं जनाब,
कुछ कहो तो टूट जाते हैं
कुछ न कहो तो छूट जाते हैं।।
वो मेरे दिल में रहें और महफ़ूज़ ना हों,
ऐसे रिश्ते ही क्या, जो मज़बूत ना हों
मत कीजिए यकीन यहाँ पलभर की मुलाकात पर,
जरुरत ना हो तो लोग यहाँ सालों के रिश्तें भूल जाते हैं…!!
पतझड़ भी हिस्सा है जिंदगी के मौसम का फ़र्क सिर्फ इतना है…
कुदरत में पत्ते सूखते हैं… जिंदगी में रिश्ते !!
कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,
हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है..
रिश्ते अगर बंधे होते दिल की डोरी से,
हम दूर नहीं होते, किसी भी मज़बूरी से
Rishte Quotes in Hindi
रिश्ते वो बड़े नही होते जो जन्म से जुड़े होते हैं
रिश्ते वो बड़े होते जो दिल से जुड़े होते हैं।
कुछ रिश्ते दरवाज़े खोल जाते है या तो दिल के या तो आँखों के…
खुद के इस हुनर को जरूर आजमाना, जब जंग हो अपनों से तो हार जाना…
खामोश चहरे पर हजारो पहरे होते हैं,
हँसती आँखों में भी जख्म गहरे होते हैं,
जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम,
असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं।
हम झुकते है क्यूंकि हमें रिश्ते निभाने का शौक है,
वरना गलत तो हम कल भी नहीं थे और आज भी नहीं है।
रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोङना मत,
क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो
अगर प्यास नही बुझा सकता वो आग तो बुझा सकता है।
कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं
पलकों पर आँसू छोड जाते हैं
कल कोई और मिले तो हमें ना भूलना
क्योंकि कुछ रिश्ते जिंदगी भर निभाए जाते हैं।
गहरा रिश्ता शायरी
रिश्तो में गहरा प्यार उसकी जिंदगी बढ़ा देता है, वरना दुआओं में अपनों के लिए खुशियां कोई ना मांगता।
कुछ गहरे रिश्ते थोड़े अजीब होते हैं, सब अपने-अपने हिस्से वाले नसीब होते हैं, वो अक्सर निगाहो से दूर होते हैं वही है जो दिल के करीब होते हैं।
झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,
पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।
जो रिश्ता हमें रुला दे उससे गहरा रिश्ता कोई और नही,
जो रिश्ता हमें रोता हुआ छोड़ दे उससे कमजोर रिश्ता कोई और नही
जितना गहरा रिश्ता, उतनी ज्यादा उम्मीद
जितनी ज्यादा उम्मीद, उतनी गहरी चोट
रिश्ता गहरा हो न हो
भरोसा गहरा होना चाहिए
अधूरा रिश्ता शायरी
नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे लिखे होते हैं लेकिन उन की यादें बहुत खूबसूरत होती है
चाँद भी छिप जाता है उसके मुस्कुराने से दिन भी ढल जाता है उसके उदास हो जाने से क्यूँ वो नही समझ पाते हैं हाल- ए-दिल मेरा के जीना छोड़ देते है उसके के रूठ जाने से
—
Chand bhi chhip jata hai us ke muskurane se Din bhi dhal jata hai Uske udas ho jane se kyun wo nahi samajh paate hain haal- e-Dil mera ke jeena chhod dete hai Uske ke rooth jane se.
अब जाकर शामिल हुआ है , ये सिलसिला अपनी आदत मे……!!! हिज्र की राते बहुत काटी है , वादा-ए-वस्ल पे यारो….. फिर भी दिल आगे रहा है बढकर उनकी खिदमत मे……!!! निगाहे दर पे थी , और कान थे किसी आहट पर…… किस तरह हमने गुजारी है जीस्त-शबे- फुर्कत मे……!!! अब तो इँतजार की घडियाँ गुजर जाती है , पल-पल रोकर…… और उनका पैगाम तक भी नही अब तो मेरी किस्मत मे……!!! वक्त-बे-वक्त की बात नही अब ये तन्हाई मेरी…… उम्र भर का दाग है दिल पर , इस खुशी की हसरत मे..
दो बाते उनसे की दिल घायल तन्हा और मंज़र अजीब हो गया लोगो ने हमसे पूछा यह आज तुम्हे क्या हो गया हम बेकरार आँखों से सिर्फ़ रो पाए ये भी ना कह सके की हमारा प्यार किसी और का हो गया ..
Do baate unse ki Dil Ghayal Tanha aur Manzar Ajeeb ho gaya
Logo ne Hume puchha Yeh Aaj tumhe kya ho gaya Hum bekarar Ankhon se Sirf Ro paye Ye bhi naa keh sake ki Hamara Pyar kisi aur ka ho gaya ..