राधा कृष्णा की प्रेम कहानी कौन नही जानता। राधा किशन की जोड़ी प्रेम का प्रतीक है। आज हम राधा कृष्णा शायरी, Radha Krishna Quotes in Hindi लेकर आये हैं आप निचे दिए गये राधा कृष्णा शायरी स्टेटस इमेज को अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा इन images को राधा कृष्ण वॉलपेपर की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
Radha Krishna Quotes in Hindi
प्रेम वो नहीं इज़हार किया जाए, प्रेम तो वो है जो महसूस किया जाए,
प्रेम वो नहीं जो पाया जाए, प्रेम तो वो है जो जिया जाए।
जो अधूरी होकर भी पूरी है
जिसके बिना ये दुनिया सुनी है…
वही तो मेरी राधा कृष्ण की जोड़ी है…!!
देखने का एकमात्र तरीका कुछ के लिए है,
“काला” काला है, तो कुछ के लिए यह सांवरिया (कृष्ण) है।
राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
गोकुल मैं हैं जिनका वास
गोपियो संग करे निवास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया
चारों तरफ फैल रही हैं, इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं, साँवरे-गोरी की यह जोड़ी
राधे-राधे जय श्रीकृष्णा
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा।
किसी की सूरत बदल गई, किसी की नियत बदल गई,
जब से तूने पकड़ा मेरा हाथ “राधे” मेरी तो किस्मत ही बदल गई।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही ख़तम।
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम हैं, और बाते हैं ढेर सारी।
अगर तेरी बंदगी न होती,
तो कान्हा ये ज़िंदगी, ज़िंदगी न होती।
जय श्री कृष्णा
Radha Krishna Quotations in Hindi
हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए।
मन तुलसी का दास रहे, विन्दावन हो धाम
सांस-सांस में राधा बसे, रोम-रोम में श्याम
सांवरे कौन कहता है कि डूबने वाले मर जाते हैं
हम तो जितना तुम में डूबे उतना ही जिए जा रहे हैं
राधा ने श्री कृष्णा से पूछा, प्यार का असली मतलब क्या होता हैं,
श्री कृष्णा ने हँस कर कहा, जहाँ मतलब होता हैं वहां प्यार ही कहाँ होता हैं।
हे कान्हा, तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती।
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो |
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ,
राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खुली हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी,
इन नैनों में खो गये मेरे बांकेबिहारी।
Radha Krishna Shayari in Hindi
अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।
मुझे कौन जानता था तेरी बंदगी से पहले
मुझे रास आ गया है तेरे दर पर सर झुकाना
जय श्री राधे कृष्णा
मटकी तोड़े, माखन खाए फिर भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन, महिमा उनकी दुनिया गाये।
राधे-राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
राधा कृष्णा शायरी स्टेटस
मुझे रिश्तों की लंबी कतारों से क्या मतलब,
कोई दिल से हो मेरा, तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं।
राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार,
क्योंकि यही वही वो नाम हैं जिससे कृष्ण को हैं प्यार।
राधा कहती है दुनिया वालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है,प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया।
रंग बदलती दुनिया देखी, देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे।
राधा की हृदय में श्री कृष्ण, राधा की साँसों में श्री कृष्ण,
राधा में ही हैं श्री कृष्ण, इसीलिए दुनिया कहती हैं। “राधे कृष्ण”
जिस पर राधा को मान हैं, जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ हर जगह विराजमान हैं।
जीवन ना तो भविष्य में है और नाही अतीत में,
जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है।
प्रेम ज़िद से नहीं किस्मत से मिलता है,
वरना पूरी दुनिया का मालिक
अपनी राधा के बिना नहीं रहता।
Radha Krishna Sad Status in Hindi
सच्ची मोहब्बत का अंजाम अगर विवाह होता,
तो रुक्मणि की जगह राधा का स्थान होता।
पाने को ही प्रेम कहे,
जग की ये है रीत,
प्रेम का सही अर्थ समझायेगी
राधा-कृष्णा की प्रीत।
प्यार तो हमारा राधा कृष्णा के जैसा ही होगा
चाहे हम एक दूसरे की किस्मत में न हो |
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।
जो प्रेम की पूजा करते है,
राधा-कृष्ण उनके हृदय में बसते हैं।
दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा।
प्यार और तकदीर साथ – साथ चले जरुरी तो नही,
जो तकदीर में होते है उनसे प्यार नहीं होता
और जिससे हमे प्यार हो जाता है वह तकदीर में नहीं होताजय श्रीराधे
एक बार बाँसुरी की मधुर तान सुनादे कान्हा,
एक छोटी सी आस लगा रखे हैं।
बैकुंठ में भी ना मिले जो वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं।
मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा कहीं लगता ही नही।
जब प्रेम का सुरूर मेरे दिल पर छाता है,
मेरा हृदय चारों तरफ राधा-कृष्ण को ही पाता है।
कान्हा हरदम मेरे साथ है फिर क्या कमी है,
विरह में नहीं, प्रेम की वजह से आखों में नमी है.
आगे पढ़ें:
- प्यार-मोहब्बत रोमांटिक शायरी – One Line Love Shayari
- Whatsapp About Lines in Hindi Love
- Love Good Night Shayari in Hindi
आपको राधा कृष्णा शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।