Two line Shayari in Hindi

खूबसूरत जिंदगी शायरी | Khoobsurat Zindagi Quotes in Hindi

ज़िंदगी बहुत ही खूबसूरत है इसलिए हमेशा खुश रहिए और मुस्कुराते रहिए। हम आपके लिए लेकर आए हैं खूबसूरत जिंदगी शायरी जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, Whatsapp status लगा सकते हैं या सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। हमें उम्मीद है की आपको Khoobsurat Zindagi Quotes in Hindi का यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा।

खूबसूरत जिंदगी शायरी

खूबसूरत जिंदगी शायरी

ये बेफिक्र सी सुबह और गुनगुनाहट शामों की

जिंदगी बहुत खूबसूरत है, अगर आदत हो मुस्कुराने की..

ऐ ज़िंदगी तू तो हमेशा से खूबसूरत थी,

बस मैंने कभी तुझे ठीक से जिया ही नहीं

जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,

कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।

खूबसूरत-जिंदगी-शायरी-2-लाइन

ऐ मेरी ज़िंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो,

इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद और जीना शुरू कर दिया है!

ज़िंदगी तो खूबसूरत है,

बस हमारी ख्वाहिशों ने हमें परेशान किया है

Khoobsurat Zindagi Quotes in Hindi

khoobsurat zindagi quotes in hindi

खूबसूरत ख़्वाब है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी,

हँसते मुस्कुराते जीते रहो इसे, पल पल का हिसाब हैं जिंदगी

क्या ही शिकायत करें तुझसे ऐ जिंदगी

जो भी है सब तूने ही तो दिया है!

तू बहुत खुबसूरत है जिंदगी दाग ​​तो जीने के तरीकों में है

धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,

जिंदगी कितनी हसीन है किताबों को हटाकर देखो।

“ज़िन्दगी” में खूबसूरत लोग तो बहुत से टकराते हैं

लेकिन जो आपकी ज़िन्दगी को खूबसूरत बना दें वही लोग सबसे खूबसूरत होते हैं

दिल में जो मोहब्बत की रौशनी नहीं होती,

इतनी ख़ूबसूरत ये ज़िंदगी नहीं होती!

जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,

लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत जिंदगी देते हैं।

एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी,

इसे जरा सही से जी कर तो देखो, एक हसीन ख्वाब है जिंदगी।

जिस प्रकार बारिश और धूप दोनों के मिलने से इंद्रधनुष बनता है,

इसी प्रकार खूबसूरत जिंदगी के लिए सुख और दुःख दोनों ही जरूरी हैं !

जिंदगी एक खूबसूरत ग़ज़ल सी है

जब तक सासों की लय है गुनगुनाते रहो

ज़िंदगी बहुत ख़ूबसूरत है कभी अकेले जी कर देखना

ये दोस्ती , ये प्यार , ये मीठी बातें सब धोखा है

मेरी ज़रूरत नहीं,फ़िक्र हो तुम…

मेरी ज़िंदगी का, सबसे खूबसूरत जिक्र हो तुम….!

ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है सब कहते थे

जिस दिन तुझे देखा यकीन भी हो गया..!!

जितना ही कम दुनिया से वास्ता होगा..

उतना ही खूबसूरत जिंदगी का रास्ता होगा..

khoobsurat zindagi status

एक खूबसूरत जिंदगी यूं ही नहीं बन जाती।

इसका निर्माण प्रतिदिन प्रार्थना, विनम्रता, त्याग और प्रेम से होता है।

जिंदगी तब खूबसूरत दिखती है जब हमारा नजरिया बेहतरीन होता है

ज़िंदगी एक खूबसूरत किताब है ,

जितना पढ़ोगे उतना बेहतर समझ पाओगे।

ख्वाहिशें ना होती तो कितनी खूबसूरत होती ज़िन्दगी…

खूबसूरत सोच ही… एक खूबसूरत जिंदगी को जन्म देती है

बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये,

ज़िन्दगी एक खूबसूरत जंग है इसको जारी रखिये

मुस्कुराओ ऐसे कि लगे मुस्कुराहट जिंदगी की जरुरत है!

जब कोई आपको देखे तो कहे “वाह ! ज़िन्दगी क्या खूबसूरत है।”

आगे पढ़ें:

आपको ज़िंदगी पर लिखी गई खूबसूरत शायरी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं।

खूबसूरत जिंदगी शायरी | Khoobsurat Zindagi Quotes in Hindi Read More »

अकेलापन-शायरी-2-Line

70+ अकेलापन शायरी | Alone Shayari in Hindi

आज हम लेकर आये हैं अकेलापन शायरी, अकेली जिंदगी शायरी, Alone shayari in Hindi. ये अकेलापन दर्द भरी शायरी उन लोगों के लिए है जो अकेले हैं और अकेलापन महसूस करते हैं। इन शायरियों के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं। आप इसे Whatsapp status के रूप में भी उपयोग कर सकते और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

अकेलापन शायरी

अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे,
बस डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।

कौन कहता हैं हम अकेले हैं,

मेरे साथ तो तनहाई हैं।

इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं,

दिखावे की नज़दीकीयां से तो हकीक़त की दूरिया अच्छी हैं।

बारिश के बाद तार पर टंगी आखरी बूँद से पूछना, क्या होता है अकेलापन 

यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा,
शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा।

जिंदगी अकेले रह कर जीना हैं,

मतलब हर पल तुझे मरना हैं।

मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना
बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने

जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां,
जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।

मुझे मेरा अकेलापन ही कुछ ज्यादा भाता है,
इन खोखले बनावटी रिश्तों के बीच दिल घबराता है।

कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।

उफ़, अकेलापन ये कितना बढ़ गया है

सबके मोबाइल में केवल सेल्फ़ियाँ हैं।

गुजर जाती है जिंदगी, यूँ ही गुजर रहे हैं पल,

कोई हमसफ़र मिले ना मिले, तू अकेला ही चल।

महोब्बत की दुनिया में एक किस्सा मशहूर है,

जो दिल के करीब है वो नजरो से दूर है.

सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है,
ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।

चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे, 
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे।

अकेलापन शायरी 2 Line

अकेलापन शायरी 2 Line

जो कभी मेरी जिंदगी का हिस्सा हुआ करते थे,

आज उन्हें मेरे अकेलेपन का अहसास तक नहीं है।

अकेलापन अब हमे सताता है,
दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।

अब सहारे की तो बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी,
मेरा अकेलापन ही काफी है मेरा सहारा देने के लिए।

कल भी हम तेरे थे, आज भी हम तेरे है,
बस फर्क इतना है,
पहले अपनापन था, अब अकेलापन है।

कौन कहता है जनाब ये अकेलापन खलता है,
जब जिंदगी की समझ हो जाए तो खुद का साथ भी भाता है।

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।

सुन क्यूं तू मुझे हर मोड़ पर मिल जाती है,
थोड़ी दूर साथ चल कर फिर तू अकेला छोड़ जाती है।

खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब

सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ ही जाते है

किसी की आरजू के सहारे नही जी रहे है

हम अकेले है और अकेले ही जिन्दगी गुजार रहे है।

कभी कभी चुप रहना ही ठीक होता है

क्योंकि कई बार शब्द भी आपके अकेलेपन को बयां नहीं कर पाते।

मैं वो हूँ जिसे हर किसी ने समय आने पर अकेला छोड़ा है।

तन्हाई में चलते चलतेअब पैर लडखडा रहे हैं,

कभी साथ चलता था कोई,अब अकेले चलें जा रहे हैं।

Alone Shayari in Hindi

एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है,
और एक लम्हा भी तेरे बगैर गुजरता नहीं।

एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है,
और एक लम्हा भी तेरे बगैर गुजरता नहीं।

जिंदगी की राहों पर कभी यूँ भी होता है,
जब इंसान खुद को पढ़ता है अकेले में।

कभी सोचा नहीं था वो भी मुझे तनहा कर जाएगी

जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी मैं हूँ ना

अजीब सा है मेरा अकेलापन, अब ना किसी के आने की खुशी है

और ना किसी के जाने का डर। 

आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने, क्यों चलते हो साथ मेरे,

साफ़ कह दिया उसने हंसके, और कोई है साथ तेरे! 

शौक नही था हमें भी अकेलेपन का ये भी सच्ची मुहब्बत की सजा थी

पता नही क्यों लेकिन ये टुटा दिल आज भी कहता है की कोई न कोई बड़ी वजह थी।

अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है,
सवाल भी खुद के होते है और जवाब भी खुद के। 

मेरी जंग थी वक्त के साथ, फिर वक्त ने ऐसी चाल चली, मैं अकेला होता गया। 

जिसको जिन्दगी में हमेशा धोखा और बेवफाई ही मिली हो,

उसका तो अकेलेपन ही पक्का साथी होता है.

अकेलापन दर्द शायरी

अकेलापन दर्द शायरी

अकेले कैसे रहा जाता है, कुछ लोग यही सिखाने…

हमारी ज़िन्दगी में आते है

घिरा हुआ हूं लोगो से,फिर भी अकेला हूँ मैं।

खुशियां ना जाने जिंदगी से कहां खो गई, 

तनहाई में रहने की अब हमें आदत सी हो गई है। 

बनावटी रिश्तों से तो बेहतर ही है… अकेलापन।

मुझे अकेले रहना पसंद है,

मैं हमेशा अपने लिए मौजूद रहता हूँ।

मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते अच्छा होता

किसी के साथ रहकर दुखी होने से बेहतर है, अकेलापन।

अकेले मर जाना ए दोस्त
पर किसी पे भरोसा मत करना

मैं लोगों से नफरत नहीं करता,

बस अकेलापन अच्छा लगता है।

तन्हाइयों से मेरी पहचान लगती है
मुझे महफिलें भी वीरान लगती है

कभी कभी आपके आस पास लोग होते हैं,

फिर भी अकेलापन लगता है।

महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया
सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया

मैं कभी अकेला महसूस नहीं करता क्योंकि मेरा अकेलापन हमेशा मेरे साथ है।

कभी कभी चेहरे की मुस्कान के पीछे अकेलेपन का दर्द छुपा होता है।

किस से कहु अपनी तन्हाई का आलम
लोग चेहरे के हसी देख बहुत खुश समझते हैं

एक दौर था जब मेरे भी अपने हुआ करते थे,

फिर इश्क हुआ और हम भीड़ में भी तन्हा हो गये

जिंदगी में अकेलापन शायरी

जिंदगी में अकेलापन शायरी

अकेलापन वो है जब आपके पास

ये बताने को कोई न हो कि आप अकेले हो।

अकेलेपन से कोई मर नहीं जाता,

लेकिन जीने का अंदाज़ जरूर बदल जाता है।

अब तो याद भी उसकी आती नही
कितनी तनहा हो गई तन्हाईयाँ

तुम क्या जानो हम अपने आपमें कितने अकेले है,

पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है के खुदा के लिए आज तो सो जाओ। 

मैं किसी का दिल तोड़ नहीं सकता

शायद इसलिए मैं अकेला हूँ ..

क्या करेंगे महफिलों में हमे बता,

मेरा दिल रहता है काफिलों में अकेला। 

नफ़रतों के शहर में अकेला सा हूँ मैं,

मुझे अच्छे लोगों कि नहीं, अच्छे वक़्त कि तलाश है। 

मैं लोगों से नफरत नहीं करता,

बस अकेलापन अच्छा लगता है।

जो लोग सिर्फ सच्चा प्यार करना जानते हैं, 

उन्हें बस अकेलेपन का साथ मिलता है। 

अजीब मेरा अकेलापन है,

तेरी चाहत भी नहीं और तेरी जरूरत भी है

किसी ने दिल जीत लिया, किसी ने दिल हारा था,

जो अकेला रह गया, बस वो दिल हमारा था। 

आगे पढ़ें:

आपको यह अकेलापन शायरी कैसा लगा हमें जरुर बताएं। आप इस Alone Shayari in Hindi को अपने दोस्तों से साथ Whatsapp status लगा सकते हैं या शेयर कर सकते हैं।

70+ अकेलापन शायरी | Alone Shayari in Hindi Read More »

गुड मॉर्निंग शायरी 2 लाइन हिंदी

गुड मॉर्निंग शायरी २ लाइन | 2 Line Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात शायरी दो लाइन

हम आपके लिए लाये हैं दो लाइन गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में, 2 Line Good Morning Shayari in Hindi, आप इन सुप्रभात शायरी को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। आप इसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं या Whatsapp status भी बना सकते हैं।

गुड मॉर्निंग शायरी २ लाइन

गुड मॉर्निंग शायरी 2 लाइन हिंदी

जिंदगी वही जो आज हम जी रहे हैं,

कल जो जियेंगे वो सिर्फ उमीदें होगी!

– सुप्रभात

बस इतना-सा ही ख्वाब पूरा चाहिए,

हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए।

संघर्ष की रात जितनी अँधेरी होती है,

सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है।

सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की ख़ुशियों मे खो जाओ।

गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं, 

लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।

र दिन अच्छा नहीं हो सकता,

मगर कुछ अच्छा तो हर दिन में होता है।

2 Line Good Morning Shayari in Hindi

2 Line Good Morning Shayari in Hindi

उफ़ मेरी चाय आज फिर मीठी हो गयी,

कितनी बार कहा हैं सुबह-सुबह याद आया ना करो

दो पल की ज़िन्दगी है इसे जीने के दो उसूल बना लो

रहो तो फूलो की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह।

विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,

संकल्प एक ही काफी है मंज़िल तक जाने के लिए।

बिन बुलाये ना जाने क्यों

सुबह चाय के साथ तेरी यादें भी चली आती है।

उठ जाओ मेरे दोस्त सपनो में खोने का वक़्त नहीं

सपनो को सच करने का वक़्त है

वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,

दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !

Good Morning

सुप्रभात शायरी दो लाइन

साँस तो लेने दिया करो,

आँख खुलते ही याद आ जाते हो।

हर फूल आपको अरमान दे, हर सुबह आपको सलाम दे
एक ही मांग है मेरी भगवान से की, वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे।

सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे ,

जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते।

नयी सुबह, नया विश्वास, नयी रौशनी, नयी उर्जा,

उठों प्रगति के पथ पर चल पड़ो….

हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है,

उठो आगे बढ़ चलो मंजिल अभी बाकी है

हर अँधेरी रात के बाद एक उजला सबेरा जरुर आता है,

संघर्ष की रात कितनी भी अँधेरी हो सफलता का उजाला भी आएगा

नया सवेरा है नयी सुबह है, नए दिन की उमंग बहुत है

खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से, बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है

जिन खुशियों की चाह है वो आपके दर पर हो,

हर वो चिजक मिले आपको जो आपके ख्वाबों में हो

– सुप्रभात

आगे पढ़ें:

आपको यह दो लाइन गुड मॉर्निंग शायरी, सुप्रभात शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

गुड मॉर्निंग शायरी २ लाइन | 2 Line Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात शायरी दो लाइन Read More »

दोस्त की नाराजगी पर शायरी

अक्सर दोस्तों के बीच में गलतफहमियां हो जाती हैं और दूरियां बढ़ जाती हैं। कई बार हमारी कुछ गलतियों की वजह से दोस्त नाराज हो जाते हैं इससे हमें कई बार दुःख और पछतावा भी होता है। इन्ही भावनाओं को व्यक्त करने के लिए आज हम दोस्त की नाराजगी पर शायरी लेकर आये हैं। आप इन स्टेटस और शायरियों के माध्यम से अपनी feelings को जाहिर कर सकते हैं।

दोस्त की नाराजगी पर शायरी

dost ki narazgi shayari

दोस्त की नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं,
समझने समझाने से नहीं।

किस बात पर खफा हो,
यह जरूर बता देना मेरे दोस्त,
अक्सर दिल में छुपी नाराजगी से,
रिश्तों की डोर कमजोर हो जाती है।

naraj dost shayari

मुझे पता है की तुम नाराज़ हो मेरे दोस्त,
पर नाराजगी में हमारी दोस्ती न भूल जाना।

मुद्दतों से था जो नाराज़ मुझसे,
आज वही मुझसे मेरी नाराजगी की वजह पूछता है।

अजीब शख्स है नाराज हो
के हंसता है मैं चाहता हूँ
खफा हो तो खफा ही लगे!

नाराजगी स्टेटस इन हिंदी

नाराजगी स्टेटस इन हिंदी

जैसे मैं तुम्हारी हर नाराजगी समझता हूं,
काश वैसे ही तुम मेरी सिर्फ एक मजबूरी समझते।

नाराज हूँ मैं उससे उसने मनाया भी नहीं,
वो लोगों से कहता फिरता है बेवफा हूँ मैं।

चेहरे अजनबी हो जाये तो कोई
बात नही लेकिन रवैये अजनबी
हो जाये तो बडी तकलीफ देते है!

दोस्त नाराज है शायरी

आज मौसम कमबख्त खुशमिज़ाज है,
पर क्या करे अब हमारा दोस्त थोड़ा नाराज है।

सुनो… मुझसे नाराज़ हो क्या
जो हमसे नज़रे चुराते हो
वो कौनसी ऐसी बात है
जो होंठों में अपनी दबाते हो !

एक नाराज़गी सी है जहन में जरुर,
पर मैं खफ़ा किसी से नहीं।

तुझसे नही तेरे वक़्त से नाराज हूँ,

जो कभी तुझे मेरे लिए नही मिला

ज़िन्दगी का ये हूनर भी आज़माना चाहिए
जंग अगर अपनो से हो तो हार जाना चाहिए !

उसकी हर गलती भूल जाता हूँ जब वो मासूमियत
से पूछता है नाराज है क्या?

हम बेबस हैं बे-परवाह नहीं हम उदास है
खफ़ा नहीं कदर करते है दोस्तो की दिल
से हम जिंदगी में मजबूर तो हो सकते है
लेकिन बेवफ़ा नही !

gussa shayari

यही सोचकर कोई सफाई
नही दी हमने कि इल्जाम झूठे
भले है पर लगाये तो तुमने है!

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !!

आगे पढ़ें:

आपको नाराज दोस्त की यह शायरी कैसे लगी हमें जरुर बताएं।

दोस्त की नाराजगी पर शायरी Read More »

हौसला-शायरी-हिंदी

हौसला पर शायरी | हौंसला बुलंद शायरी | जुनून भरी शायरी

हौसला पर शायरी: जिंदगी में कई बार ऐसे मुकाम आते हैं जहाँ से आगे बढने के लिए हमें हौसले की जरुरत पड़ती है। इतिहास गवाह है की हर सफल इंसान के जीवन में कठिनाइयाँ आई हैं, रुकावटें आई हैं लेकिन वो आज सफल हैं क्यूँ की उनके हौंसले बुलंद थे। अगर आप भी अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं तो आपको भी हौसला रखना होगा। आज हम हौसला बढाने वाली हौंसला बुलंद शायरी लेकर आये हैं।

हमें उम्मीद है की ये हौसला बढाने वाली शायरी, स्टेटस, जूनून भरी शायरी आपको पसंद आएगी। ये हौसला शायरी आपके हौसले को बढ़ाएंगी और आपके इरादे को मजबूत करेंगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

हौसला पर शायरी

hausla shayari in hindi

रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं

गैरों पर किया विश्वास हौसला तोड़ देता है,
ख़ुद पर किया विश्वास तो हौसला रिकार्ड तोड़ देता है.

डर मुझे भी लगा फासला देखकर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।

हौसला पर शायरी

वो अक्सर कुछ न कुछ कर लेता है,

जो डर को बाहर फेंक अंदर हौंसला भर लेता है।

हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया.

हौंसला बुलंद शायरी

जुनून भरी शायरी

जुनून, हौसला और पागलपन आज भी वही हैं

मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं

तूफान में ताश का घर नहीं बनता,

रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।

दुनिया को जीतने का हौसला रखो,

एक हार से कोई फ़क़ीर और

एक जीत से कोई सिकन्दर नही बनता ।

जुनून भरी शायरी

न तकलीफ, न ही संघर्ष तो ख़ाक मज़ा है जीने में,

थम जाते हैं बड़े बड़े तूफ़ान, जब आग लगी हो सीने में।

हौसला शायरी 4 लाइन

जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला,
तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला.

मुश्किलें बहुत हैं रास्ते पर मैं जानता हूँ,

पर हौसलें मेरे बुलंद हैं यह भी मानता हूँ

hausla par shayari

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा.

2 लाइन हौसला शायरी

हौसला शायरी हिंदी

आसानी से मिलते नहीं तमन्नाओं के शहर,

मंज़िल को पाने के लिए हौसला भी जरूरी है

सच होते हैं उनके सपने, जिनके सपनों में जान होती है

कुछ नहीं होता पँखो से, हौंसलो से उड़ान होती है।

hausla shayari

ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम हैं,
मुझे यकीन है कि ये आसमान कुछ कम हैं.

राहें खुश्क हों कितनीं भी कदम मेरा हर चुस्त होगा,

नज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया मेरा दुरुस्त होगा।

हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं

अपने हौंसलों की आग ऐसी रखनी होगी,

की कामियाबी का लोहा पिघल जाए।

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी.

वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,

हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है।

ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं ,
गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.

कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं,
न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं.

हौसला बढ़ाने वाली शायरी

एक सपने के टूटकर
चकनाचूर हो जाने के बाद ,
दूसरा सपना देखने के
हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं।

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,

ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।

वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गये आसमान से

इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है

सीखा है मैंने दिये से खुद को बचाए रखना,

आंधी और अँधेरों में भी होंसला बनाए रखना।

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,

मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।

हौसला शायरी 4 लाइन

यूँ हीं नहीं मिलती राही को मंजिल,

एक जुनून सा दिल में जगाना होता है।

पूछा चिङिया से कैसे बनाया आशियाना

बोली,भरनी पङती है उङान बार-बार,

तिनका तिनका उठाना होता है।

अपने हौसले को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
अपने परेशानी को ये बताओ कि
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा हैं.

मेरी मंजिल मेरे करीब हैं,
इसका मुझे एहसास हैं,
गुमाँ नहीं मुझे इरादों पर अपने,
ये मेरी सोच और हौसलों का विश्वास हैं.

तू रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,

प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा।

थक हार के न रुकना ए मंजिल के मुसाफिर,

मंजिल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आयेगा ।

हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,

तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा।

बढ़ कर अकेला तू पहल कर,

देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।

हौसला शायरी

hausla shayari

डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्या
तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं,
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं

हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया

न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला कभी भी,
ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

मंज़िल भी ज़िद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं!
देखते है कल किया होगा
इरादे भी जिद्दी हैं!

संघर्ष की रात हमने काट दी है,

बहुत जल्द सफलता का उजाला निकलेगा

संघर्ष की घटाओं ने हमें आसमान पर ला दिया है,

अब मेरे हौसले की उड़ान जमाना देखेगा

आपके लिए कुछ अन्य बेहतरीन शायरियां:

उत्साह और हौसला बढाने वाली शायरी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं। हौसला पर शायरी, हौंसला बुलंद शायरी, जुनून भरी शायरी के बारे में आपके क्या विचार हैं हमें जरुर बताएं।

हौसला पर शायरी | हौंसला बुलंद शायरी | जुनून भरी शायरी Read More »

two line dard shayri

दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi

two line dard shayri

दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi

अब तेरे वास्ते लाऊँ कहां से उसको… 

वो जो मैं था… उसे दफनाए हुए अरसा हो गया  

फ़क़त एक चांद गवाह था मेरी बेगुनाही का,

और अदालत ने पेशी अमावस की रात मुकर्रर कर दी..!


सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना

मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना…

rishte shayri image

रिश्ते तो बहुत होते हैं 

लेकिन जो दर्द बांटे वही सच्चा रिश्ता है

मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है..!!   ️

जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है..!!  

   
उन लम्हों का हिसाब नहीं चाहिए, जो तुम पर ख़र्च हुए…

बस वो वक़्त लौटा दो, जो तुम्हारे साथ बीता.  

यह भी पढ़ें: फासलों का एहसास तब हुआ जब… – Hindi Sad Status

breakup quote hindi

अंत में हम दो ऐसे अजनबी थे,

जो एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे     

काँच की चूड़ियां लेकर जब तक मैं लौटा …. 

उसके हाथ में सोने के कंगन थे …!!      

Two Line Dard Shayari in Hindi

two line status image hindi

तबियत ठीक नही रहती अब बिल्कुल भी

जबसे तुमने हाल पूछना बन्द किया है  

आज मुद्दत बाद उसे देखा था …… दिल तो नहीं भरा मगर आँख भर आयी  

कीमत मैं अदा करने को तैयार हूँ,

कोई मुझे वो पत्थर ला दो… जो जुदाई में लोग दिल पर रख लेते हैं….!!

यह भी पढ़ें: तेरी ‪‎डोली‬ उठी मेरी ‪‎मैय्यत‬ :Sad Shayri in Hindi

kuch aisa kar lete hai

चलो कुछ ऐसा कर लेते हैं, खुद को तुम्हारे जैसा कर लेते है

मैं उसकी जिंदगी का वो मील का पत्थर था

जहां बैठकर उसने अपनी थकान उतारी थी  

जाते जाते ही सही ये मलाल रह गया क्या उसे भी मुहब्बत थी ..? ‌ ये सवाल रह गया ….  

Two Line Sad Status in Hindi

sad love shayari hindi image

मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है..!!️

जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है..!!  

कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है, बढ़ रही है जो दूरियां, उन दूरियों को मिटाते हैं…!  

अकेलेपन का अपना भी एक “मज़ा” है,

मैंने ख़ुद को पा लिया तेरी राह देखते देखते…

यह भी पढ़ें: बेवफ़ाई शायरी – Hindi Sad Shayri Collection

badal gaye status in hindi

  मै चाहूँ तो उन्हें मना सकता हूँ, पर वो रूठे नही, बदल गये हैं  

मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो , 

बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो  

Two Line Sad Status in Hindi Images

two line breakup shayari

  कांच के जैसे रिश्ता था मेरा,

इक आहट से सब टूट गया,

तू जो बदला  बदला जमाना,

मेरा खुदा भी रूठ गया।  

intezaar shayari in hindi

  तेरे एक ख़त के इंतज़ार में  हमने

आजतक … अपना पता नही बदला

जाने वाले को आवाज़ नहीं दी हमने वो भी मुझसा था… उसने भी मुड़कर नहीं देखा…!!

यह भी पढ़ें: Haa Mujhe Usse Pyar Ho Gaya: Hindi Sad SMS

apna paraya shayari

उन्हें अपना समझने से क्या फायदा  जिनके अंदर आपके लिए कोई अपनापन ही न हो…  

मुकम्मल ना सही तो अधूरा ही रहने दे,ऐ सितमगर….!!

ये इश्क है कोई मकसद तो नही….!!

दो लाइन दर्द शायरी 

akelapan status in hindi

  बारिश के बाद तार पर टंगी आखरी बूँद से पूछना, क्या होता है अकेलापन 

मुझे लगा … वो तबाह हो जाएगी मुझसे बिछड़कर ,

उसके चेहरे पे सुकून देखा तो सारे अफसोस मिट गए…  

ये मोहब्बत का गणित है यारों 

यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता…  

narajgi ka mujhe haq nhi

मै खफा हु खुद से  तुझसे नाराजगी का हक़ नही

मै तो शामिल था तेरे गैरों में, नादान था मै समझा ही नही  

लिखवा के आया हूँ मैं थाने में यह रिपोर्ट,

मुझको तेरी याद से, खतरा है “जान” का      

दुनिया मतलबी है यारों, यहां किसी को फर्क नहीं पड़ेगा

ग़म तुम्हारा है, तुमको ही सहना पड़ेगा।।  

आखरी ‪मुलाकात शायरी ‬: Hindi Facebook Status Collection

fasle shayari image

फासले आखिर जीत ही गये, हमने भी कोई ऐतराज नही किया


मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं 

क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं  

अब कोई दर्द दर्द नही लगता

एक ही दर्द ने कमाल कर दिया ।।  

bhool gye shayri

वो जो कहते थे तुमसे बिछड़ कर वीरान हो जायेंगे, उनके शहर में गये तो सबसे रोशन उन्ही का घर था।।  

दर्द भरी शायरी दो लाइन

हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हें, 
नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है.    

bhool jau ya intajar karu

  कम से कम इतना तो बता दो, भूल जाऊं तुम्हें… या इंतजार करूं…  

तेरी नीयत ही नहीं थी साथ चलने की..!  

वरना निभाने वाले रास्ते देखा नहीं करते..!

हँसता तो रोज हूँ, पर खुश हुए जमाना हो गया     

जिस कहानी को हम हमारी कहानी समझते थे, 

वो अब सिर्फ मेरी कहानी बन कर रह गयी…!

दो लाइन जिंदगी‬ शायरी – Two Line Shayari on Zindagi

bewafa shayri hindi

  हम उसकी गलती थे साहब,

उसने गलती सुधर ली  हमने जिंदगी उजाड़ ली  

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी 

जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी  

इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी 

इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं  

यह भी पढ़ें:

  आपको Two line sad status (दो लाइन दर्द शायरी )  two line sad quotes कैसी लगी? हमे जरुर बताएं।    

दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi Read More »

Scroll to Top