संघर्ष हौसला पर शायरी – Struggle Shayari in Hindi | संघर्ष शायरी 2 लाइन
हर किसी की जिंदगी संघर्ष से भरी हुई है हर कोई अपनी मंजिल को पाने के लिए यहाँ struggle कर रहा है। इस सफ़र में कई बार हम निराश और हताश हो जाते हैं, कई बार हमारा आत्मविश्वास कम हो जाता है। संघर्ष के समय हौसला रखना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए।
हम यह कभी नही भूलना चाहिए की हम अकेले नही हैं जो संघर्ष से जूझ रहे हैं। हमें तो शुक्रगुजार होना चाहिए उपरवाले का की हमें मौका मिला है अपनी जिंदगी खुद बनाने का। आज हम संघर्ष पर शायरी और Struggle Shayari in Hindi लेकर आये हैं, संघर्षशील शायरी 2 लाइन से आपका हौसला बढेगा।
संघर्ष पर शायरी
खुशियाँ लौट आएँगी मेरे घर,
एक दफा ये संघर्ष की
रात तो ढलने दो।
जीत की होड़ में तो सब लगे है
मगर संघर्ष भरी दौड़ में कोई हिस्सा नहीं लेना चाहता।
सफलता का आशीर्वाद केवल उन्हें ही मिलता है
जिन्होंने कभी संघर्ष के क़दमों को स्पर्श किया हो।
खुशनसीब हो तुम जो तुम्हे संघर्ष का मौका मिला है,
उपरवाला हर किसी को अपना भाग्य बनाने के मौका नही देता
संघर्ष की अहमियत को जब जान जाओगे
सच कहता हूँ जिन्दगी के हर पलों को पहचान जाओगे।
आज का संघर्ष ही तुझे कल बड़ा बनायेगा
वरना तू पैरों की धूल बनकर ही रह जायेगा।
यूँ इस कदर खुद को निराश ना करो
क्योंकि संघर्ष हर जीवन का हिस्सा है
जीवन में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का उदाहरण न देना पड़े
संघर्षशील शायरी 2 लाइन
आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।
संघर्ष आपके बुरे कर्मों की वजह से नहीं
आपके आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आते है।
खुद संघर्ष करना सीख लो क्योंकि
सहारे कितने भी भरोसेमंद क्यों न हो
एक दिन साथ छोड ही देते हैं
बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दौर आएगा,
चलते रहना रास्ते पर बिना डगमगाए
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।
अपने संघर्ष छुपाकर रखना
जब तक तुम जीत नही जाते
कोशिश किए बिना कभी सुधार नहीं होते
संघर्ष और प्रयत्न कभी बेकार नहीं होते
कड़ी मेहनत से बदलती हैं किस्मत की रेखाएँ
रातों-रात कोई चमत्कार नहीं होते
संघर्ष शायरी 2 लाइन
अगर कोई रास्ता आपको डरा रहा है तो समझ लेना
आगे बहुत बड़ी सफलता आपका इंतेजार कर रही है।
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया
या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।
बिना संघर्ष किए क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफान रुक जाया करते है जब आग लगी हो सीने में।
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है
छोटी-छोटी बुंदे मिलती है तब जाकर समुद्र बनते हैं
इसीलिए छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करते रहने से
ज़िंदगी में कुछ बड़ा किया जा सकता है’
अपने आप को दुर्भाग्यशाली समझना सही नहीं है क्यूंकि आप अकेले नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं।
Related:
Struggle Shayari in Hindi
जो पैरों के कांटे गिनने बैठ जाता है
वह संघर्ष की दौड़ पर पीछे छूट जाता है
संघर्षशील व्यक्ति के आगे हर मुसीबत का
घमंड टूट जाता है
ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना
फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का परम सत्य है।
अच्छे की उम्मीद हर कोई करता है मगर
अच्छे के लिए संघर्ष कोई कोई ही करता है
आप मुसीबत की लहरों को नहीं रोक सकते
पर आप तैरना ज़रूर सीख सकते है।
ज़िंदगी की रेस बहुत लंबी है, यहाँ यह मायने नहीं रखता आप कितना तेज भागते है
मायने रखता है कि आप कितनी देर तक भाग सकते है।
बिना संघर्ष के जो मिल जाए उसकी कोई अहमियत नही होती,
खैरात पाकर कोई महान नही बनता।
संघर्ष हौसला पर शायरी
बेशक संघर्ष के दिन मेरे लम्बे हैं,
पर मेरा हौसलें भी बुलंद हैं
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा
जिंदगी की राह मुश्किल है मैं जानता हूँ,
पर तेरे साथ से हौसले बढ़ते है
ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं
रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं
हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यही मिलेगी
आगे पढ़ें:
- हौंसला बुलंद शायरी | जुनून भरी शायरी
- दो लाइन Attitude शायरी हिंदी में
- नई जिंदगी की शुरुआत शायरी
- जी लो जिंदगी शायरी
संघर्ष शायरी और हौसला शायरी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं. हमेशा खुश रहें और मुश्किल समय में हौसला बनाये रखें.
संघर्ष हौसला पर शायरी – Struggle Shayari in Hindi | संघर्ष शायरी 2 लाइन Read More »