Author name: vivek

Bewafa-Shayari

[Best 100+] Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

आज हम लेकर आये हैं Bewafa Shayari in Hindi, बेवफा शायरी इन हिंदी दिल टूटने वाली, प्यार में धोखा खाने वालों के लिए और जिनका प्यार अधूरा रह जाता है ऐसे लोगों के लिए ये बेवफा शायरी लिखी गयी है। आप इन दर्द भरी बेवफा शायरी को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। इन bewafa shayari images को आप Whatsapp, Facebook, Instagram पर status की तरह उपयोग कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को दोस्तों तक पहुंचा सकते हैं।

Bewafa Shayari Hindi

Bewafa Shayari Hindi

तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुशनसीब समझने लगे।

सुलूक-ए-बेवफाई तो हम भी कर सकते है ,
जान …पर तू रोये ये हमे गवारा नही।

इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए।

नाजुक लगते थे जो हसीन लोग
वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले

अपना बना कर भुला रहा है कोई, ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई,
मर जाएँगे बिन उनके हम, यह जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई…

बहुत भीड़ हो गयी है तेरे दिल में,

अच्छा हुआ जो हम ठीक वक़्त पर निकल गए 

चाहते हैं वो हर रोज नया चाहने वाला.
ऐ खुदा मुझे रोज इक नई सूरत दे दे।

मोहब्बत सच्ची रही और सनम बेवफा ना निकला,

ये कहानी कुछ अधूरी सी लगती है !!

 ज़्यादा कुछ तो नहीं माँगा था हमने तुमसे,

एक साथ ही तो माँगा था वो भी ना दे पाए तुम

उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।

दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है बेवफाई मेहबूब से मिलती है ,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है।

तेरे बाद ना रखी किसी से भी मोहब्बत की आस

एक तजुर्बा ही काफी था जो सब कुछ सिखा गया 

 बेवफा लोगों को मुझसे बेहतर और कौन जान सकता है,

मैं तो वो दीवाना हूँ जिसने किसी की नफ़रत से भी मोहब्बत की है

अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे कहने लगी है,

इश्क़ मुझसे करलो मैं बेवफा नहीं हूँ 

मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हज़ार थे

हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

बेवफा शायरी इन हिंदी

दो शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।

मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है,

जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है

कितना दर्द है दिल में दिखाया नही जाता
उस बेवफा की यादो को अब इस दिल से भुलाया नही जाता

मैं क्यों सोच कर अपने दिल को मायूस करूँ,

उसकी जितनी औकात थी उसने उतनी ही वफ़ा की 

तेरी बेवफाई पे लिखूंगा ग़ज़लें,

सुना है हुनर को हुनर काटता है

मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता 

वो बेवफ़ा है तो क्या, मत कहो बुरा उसको
कि जो हुआ सो हुआ, ख़ुश रखे ख़ुदा उसको

नज़र न आए तो उसकी तलाश में रहना
कहीं मिले तो पलट कर न देखना उसको

– Naseer Turabi

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी

तुम बदले तो मजबूरियाँ थी,
हम बदले तो बेवफ़ा हो गए।

रोये कुछ इस तरह से मेरे जिस्म से लिपट
के ऐसा लगा के जैसे कभी बेवफा न थे वो

Bewafa Shayari Status

Bewafa Shayari Status

उसने जी भर के मुझको चाहा था,
फ़िर हुआ यूँ के उसका जी भर गया।

किसी को इतना मत चाहो कि भूल ना सको क्योकि
जिंदगी इंसान और मोहब्बत तीनों ही बेवफा है

फर्क तुममे और मुझमे बस इतना रहा,

मेरी आँखे भरी रही और तुम्हारा दिल।

जिंदगी मे प्यार का पौधा लगाने से पहले जमीन परख
लेना क्योंकि हर मिट्टी की फितरत में वफ़ा नहीं होती!

पहले इश्क फिर धोखा फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से उसने मुझे तबाह किया।

काश तेरी तरह तेरी यादे दगाबाज हो जाती
हर पल इन्हे फिर से जीकर मैं तन्हा तो नही हो पाती

भूखा पेट ,खली जेब और झूठा प्यार

इंसान को बहुत कुछ सिखा देता है।

सच्चे प्यार की ना तो कदर होती हैं और ना ही कोई
समझता हैं इसलिए सच्चा प्यार अक्सर अधुरा रह जाता हैं

बहुत ही अजीब रिश्ता है,

दिल आज भी धोखे में है और धोखेबाज़ दिल में है 

जिस से पूछे तेरे बारे में यही कहता है
खूबसूरत है, वफ़ादार नहीं हो सकता

-Abbas Tabish

माना कि मोहब्बत की ये भी एक हकीकत है

फिर भी जितना तुम बदले हो उतना भी नही बदला जाता

वो कुछ ऐसे लोगों में से निकले,

जो बस हमारे सामने ही हमारे थे।

बेवफा वक़्त था? तुम थे? या मुकद्दर था मेरा?
बात इतनी ही है कि अंजाम जुदाई निकली।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

अब क्या गिला शिकवा करूँ उसकी बेरुखी का,

दिल ही तो था उसका शायद अब भर गया होगा

हम से बिछड़ के फिर किसी के भी न हो सकोगे,
तुम मिलोगे सब से मगर हमारी ही तलाश में।

ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे किस्से,

दूसरी मोहब्बत में तुम्हें इनकी फिर ज़रूरत पड़ेगी!

उसकी बेवफाई पे भी फ़िदा होती है जान अपनी,
अगर उस में वफ़ा होती तो क्या होता खुदा जाने।

गिला नहीं कि मेरे हाल पर हँसी दुनिया
गिला तो ये है कि पहली हँसी तुम्हारी थी

-Subhan Asad

तुम मेरी दुनिया में सबसे ऊपर थे,

मगर तुम्हारी दुनिया में हम कही नहीं थे।

मोहब्बत का नतीजा दुनिया मे हमने बुरा देखा
जिन्हे दावा था वफा का उन्हे भी हमने बेवफा देखा 

जानते थे तोड़ दोगे तुम फिर
भी दिल तुम्हेँ देना अच्छा लगा

मालूम तो था हमें मोहब्बत में नुकसान ज़रूर होगा,

लेकिन ये नहीं मालूम था कि सारा हमारा ही होगा 

मेरा प्यार गलत नहीं था बस

जिससे हुआ वो इंसान गलत था।

ये याद नहीं किस बात पर रूठी थी वो या मैं रूठा था,

बस इतना याद है हमारा साथ बहुत छोटी से बात पर छूटा था

न कोई मज़बूरी है न तो लाचारी है,
बेवफाई उसकी पैदायशी बीमारी है।

शायद मैं उन पर बोझ बन गया था,

तभी तो उन्होंने मुझे गिरा दिया।

ऐ बेवफा तेरी बेवफाई में दिल बेक़रार ना करू
अगर तू कह दे तो तेरा इन्तेजार ही ना करूँ

मोहब्बत से भरी कोई ग़ज़ल हमें पसंद नहीं,
बेवफाई के हर शेर पे हम दाद दिया करते हैं।

बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज

डर लगता है अब प्यार करने से,

लोग थोड़ा देकर सब ले जाते है।

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से

हमारी तरफ अब वो कम देखते हैं,
ये वो नजरें नहीं जिनको हम देखते हैं।

कहता था तू ना मिली मुझे तो मैं मर जाऊँगा वो
आज भी जिन्दा हैं यही बात किसी और से कहने के लिए

ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं वफ़ा
करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते हैं

डर लगता है उन लोगों से,

जिनके दिल में भी दिमाग होता है।

दिल भी गुस्ताख हो चला था बहुत,
शुक्र है कि यार ही बेवफा निकला।

खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।

लग जाए जमाने की हवा जाने कब किसको,
वो शख्स भी इंसान है कुछ कह नहीं सकते।

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे-धीरे,

एक शहर अब इनका भी होना चाहिए।

सीने पर जो ज़ख्म है सब फूलों के गुच्छे है,

हमें पागल ही रहने दो हम पागल ही अच्छे है।

दर्द क्या होता है वो बेवफा क्या जाने,
उसे तो हर कदम पर वफा ही मिलती है !!

कोई जब दगा देता है किसी को,
तो तुम्हारी याद और भी आती है !

वो बेवफा हर बात पे देता है परिंदो की मिसाल
साफ- साफ नहीं कहता मेरा शहर छोड़ दो !

मैं तेरे बाद कोई तेरे जैसा ढूँढता हूँ
जो बेवफ़ाई करे और बेवफ़ा न लगे

Abbas Tabish

अब शायद किसी और के लिए ही सही,

लेकिन तेरे मुस्कुराने का अंदाज़ आज भी वैसा ही है 

Bewafa Shayari

Bewafa Shayari

महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है मोहब्बत न समझ लेना।

जब कहा मैंने ना छोड़ो मुझे मैं मर जाऊँगा,

बड़े ग़ुरूर से कहा उसने हज़ारों मरते हैं एक तुम भी सही

हर कोई तेरे आशियाने का पता पूछता है,
न जाने किस किस से वफा के वादे किये है तूने !!

कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो दोस्त,
बेवफाई तो सबने की है मज़बूरी के नाम पर।

हम भी क्या ज़िन्दगी गुज़ार गए
दिल की बाज़ी लगा के हार गए

खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,

मेरे तो न सही, किसी के दिल में बसे तो सही।

उसकी टीस नहीं जाती है सारी उम्र
पहला धोखा पहला धोखा होता है

Shariq Kaifi

लगता है उनके शहर में ज़िंदगी 4 दिन की होती है,

क्यूंकि वो वादा पूरी ज़िन्दगी निभाने का करते थे।

वो हमसे फुर्सत में इश्क़ करते थे
हमे उनसे इश्क़ करने से फुर्सत ना थी!

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं

मुझे गम नहीं तेरी बेवफाई का,
मैं मायूस हूँ बस अपनी वफ़ा से

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी
बेवफा तुझे दिल से भुलाया नही अभी

हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते

-Rahat Indori

मजबूरी में जब कोई जुदा होता हैं, जरूरी नहीं की वो बेवफा होता हैं,
देकर वो आपकी आँखों में आंसू, अकेले में आपसे ज्यादा रोता हैं

तेरी बेवफाई में मैं ऐसे जीने लगा हूं
हर रोज तेरी जुदाई में दर्द सहने लगा हूं..!

ला तेरे पैरों पर मरहम लगा दूं

कुछ चोट तुझे भी आई होगी मेरे दिल को ठोकर मारकर

Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend

bewafa-shayari-2-line

मैं खुश हूँ की उसकी नफरत का अकेला वारिस हूँ,

मोहब्बत तो उनको बहुत लोगों से है

चलो ये जिन्दगी भी तुम्हारे नाम करते है,
सूना है बेवफा की बेवफा से खूब बनती है

कोई मिला ही नही जिसको वफ़ा देते

हर एक ने दिल तोडा किस-किस को सज़ा देते

मुझे बातें नहीं तेरी मोहब्बत चाहिए थी
मुझे अफ़सोस है ये मुझ को कहना पड़ रहा है

Ali Zaryoun

जब तक न लगे बेवफ़ाई की ठोकर दोस्त,

हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है।

अक्सर लोग वफ़ा तब तक करते हैं,

जब तक उनका मक़सद पूरा नहीं होता

मेरा दिल तोड़कर तुम खुश ना रह पाओगे
अपने दिल से तुम मुझे कैसे भूलाओगे

हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी
हमको पत्थर से भी मारा गया, फिर ज़हर से भी

Azm Shakri

लगता है खुदा मुझे बुलाने वाला है

रोज़ मेरी झूठी कसमे खा रही है वो

क्या कुसूर है इसमें मेरा,

कि उनका दिल पत्थर और मोम-सा था चेहरा।

अगर आँसुओ की क़ीमत लगाई जाती तो,

आज भी मेरा तकिया लाखों में बिकता

नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है
मैं ख़ुश नहीं हूँ मगर देख कर लगेगा नहीं

Umair Najmi

ये जिंदगी बड़े-बड़े इम्तिहान लेती है
किसी का सुकून छीन लेती है तो किसी की जान लेती है

मेरी मोहब्बत सच्ची है इसलिए तेरी याद आती है
अगर तेरी बेवफाई सच्ची है तो अब याद मत आना !

आगे पढ़ें:

[Best] 2 Line Bewafa Shayari in Hindi – दो लाइन बेवफा शायरी

[Best 100+] Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी दिल टूटने वाली Read More »

44+ सुप्रभात शायरी | गुड मॉर्निंग शायरी – Good Morning Status in Hindi

आज हम लेकर आये हैं आपके लिए सुप्रभात शायरी, गुड मॉर्निंग शायरी स्टेटस, आप इन सुप्रभात शायरी इमेज को अपने दोस्तों की भेज सकते हैं या Whatsapp status बना सकते हैं. आप निचे दिए गये प्यार भरी सुप्रभात शायरी को अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं और प्रेरणादायक सुप्रभात शायरी अपने दोस्तों को अपने सहकर्मियों को भी भेज सकते हैं. उम्मीद है आपको यह सुप्रभात सन्देश पसंद आएगी.

सुप्रभात शायरी

सुप्रभात शायरी

जिसकी सुबह अच्छी, उसका दिन अच्छा;

जिसकी शाम अच्छी, उसकी रात अच्छी;

जिसका दोस्त अच्छा, उसकी पूरी जिंदगी अच्छी।

सुप्रभात!

ऐ सुबह तुम जब भी आना, सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना, हर आँगन में फूल खिलाना।
– सुप्रभात

जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है; उन्हें रात छोटी लगती है;

और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है; उन्हें दिन छोटा लगता है।

– सुप्रभात!

चांदनी रात अलविदा कह रही है; एक ठंडी सी हवा दस्तक दे रही है;

उठकर देखो नजारों को एक प्यारी सी सुबह आपको; “गुड मॉर्निंग कह रही है!”

– सुप्रभात!

फिर सुबह एक नई रोशन हुई, फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा, अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता।
सुप्रभात!

सुबह की शुद्ध हवाओं के साथ, सूरज की किरण, भीनी-भीनी खुशबु के साथ

मुबारक और आपको एक नये सुन्दर और कामयाब दिन की शुरुआत।

सुप्रभात!

जिंदगी कितनी खूबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है,

जहाँ हम अपनी आँखें खोल लें, वहीं हम इसे देख सकते हैं।

गुड मॉर्निंग!

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ।
– शुभ प्रभात 

रात के बाद सुबह को आना ही था, गम के बाद ख़ुशी को आना ही था

क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे, पर हमारा गुड मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।

सुप्रभात!

सुप्रभात शायरी दो लाइन

सुप्रभात शायरी दो लाइन

जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्तें लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम, कुछ तजुर्बे देकर जाती है!!

सुप्रभात!

पलक झुकाकर सलाम करते हैं, दिल की दुआ आपके नाम करते हैं

कुबूल हो अगर तो मुस्कुरा देना, हम यह प्यार सा दिन आपके नाम करते हैं।

सुप्रभात!

वादियों से सूरज निकल आया है, फिजाओं में नया रंग छाया है,

खामोश क्यों हो अब तो मुस्कुराओ, आपकी मुस्कान देखने नया सवेरा आया है।

सुप्रभात!

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश ना करो

खुद अच्छे बन जाओ शायद आपसे मिलकर किसी की तलाश पूरी हो जाए।

सुप्रभात!

रिश्ते बेशक कम बनाइये, लेकिन उन्हें दिल से निभाइए!

अक्सर लोग बेहतर की तलाश में, बेहतरीन को खो देते है!!

– गुड मॉर्निंग

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो, पहली किरण में चिडियों की चहक हो!

जब भी खोलो तुम अपनी पलकें, उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो!!

सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है, हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी, सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

प्रेरणादायक सुप्रभात शायरी

प्रेरणादायक सुप्रभात शायरी

शुरूआत करने के लिए महान होने की जरुरत नही,
पर महान होने के लिए शुरुआत करनी पड़ती है,
उठो, और जोश के साथ इस नए दिन की शुरुआत करो

नया सवेरा नई किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ;

आपको नया दिन मुबारक हो; ढ़ेर सारी दुआओं के साथ।

गुड मॉर्निंग!

आसमां में मत ढूंढ अपने सपनों को, सपनों के लिए ज़मीं भी जरुरी है.!
सब कुछ मिल जाए तो जीने का मज़ा ही क्या, जीने के लिये एक कमी भी जरुरी है.!
सुप्रभात

परिन्दों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की..
वो खुद ही तय करते हैं मंजिल आसमानों की..
रखते हैं जो होसला आसमां को छूने का..
उनको नहीं होती परवाह गिर जाने की.

जन्म अपने हाथ में नहीं मरना अपने हाथ में नहीं

पर जीवन को अपने तरीके से जीना अपने हाथ में होता है

मस्ती करो मुस्कुराते रहो; सबके दिलों में जगह बनाते रहो।

गुड मॉर्निंग!

आसमां पे ठिकाने,किसी के नहीं होते,
जो ज़मीं के नहीं होते, वो कही के नहीं होते।

गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है, चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख, तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है

ऊँची उड़ान और खुला आसमान कितना ही सुन्दर क्यूँ ना हो,
सुखद और सुकून से भरा तो अपना छोटा सा बसेरा ही है।

प्यार भरी सुप्रभात शायरी

प्यार भरी सुप्रभात शायरी

काश कोई ऐसा भी सवेरा मेरी जिन्दगी में आये

मेरी आँखे नींद से खुलते ही आपका दीदार हो जाये।

फूलों के खिलने का वक्त हो गया, सूरज के निकलने का वक्त हो गया

मीठी सी नींद से जागो सपनों से, हकीकत में आने का वक्त हो गया।

गुड मॉर्निंग!

मेरी हर ख़ुशी के पीछे इतनी सी बात हैं,
हर पल हर दिन हर सुबह तू मेरे साथ हैं

चाहत है हर सुबह उठायें तुमको, प्यार से सीने से लगायें तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम, अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.

फोन करके सुबह में जब तुम जगाती हो,
ऐसा लगता है कि चुपके से कोई परी आती है.

आज भी लोग पूछते है मोहब्बत में नशा कितना है,
जो ख़ुद मदहोश है वो कैसे बताये कि होश कितना है.

रात का पता नीं चलता है सुबह हो जाती हैं,
इस कदर आपकी हमें याद आती हैं

आपका जिक्र कुछ इस कदर चला कि

सवेरे से कब शाम हुई पता नहीं चला।

जीवन गुजरे हँसते-हँसते, प्यार और खुशियां मिले रस्ते-रस्ते,

मुबारक हो आपको नया सवेरा कबूल करें मेरा सलाम-नमस्ते।

सुप्रभात!

हर रात ख्व़ाब तेरा होता है, हर सुबह ख्याल तेरा होता है,

मेरी आँखें खुलने से पहले लबों पर नाम तेरा होता है।

– गुड मोर्निंग

सुबह शुरू हुई हो गया खुशियों का मेला, ना लोगों का फिक्र और ना दुनिया वालों का झमेला,

पंछियों का संगीत बोल रही है मुबारक हो आपको ये नया सवेरा।

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है आपको सुप्रभात शायरी पसंद आई होगी.

44+ सुप्रभात शायरी | गुड मॉर्निंग शायरी – Good Morning Status in Hindi Read More »

गुड मॉर्निंग शायरी 2 लाइन हिंदी

गुड मॉर्निंग शायरी २ लाइन | 2 Line Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात शायरी दो लाइन

हम आपके लिए लाये हैं दो लाइन गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी में, 2 Line Good Morning Shayari in Hindi, आप इन सुप्रभात शायरी को अपने दोस्तों को भेज सकते हैं। आप इसे सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं या Whatsapp status भी बना सकते हैं।

गुड मॉर्निंग शायरी २ लाइन

गुड मॉर्निंग शायरी 2 लाइन हिंदी

जिंदगी वही जो आज हम जी रहे हैं,

कल जो जियेंगे वो सिर्फ उमीदें होगी!

– सुप्रभात

बस इतना-सा ही ख्वाब पूरा चाहिए,

हर सुबह तू मुझे मेरे साथ चाहिए।

संघर्ष की रात जितनी अँधेरी होती है,

सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है।

सपनों के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद-तारों को अब कह कर अलविदा, इस नए दिन की ख़ुशियों मे खो जाओ।

गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं, 

लेकिन सीख हमेशा सही देकर जाते हैं।

र दिन अच्छा नहीं हो सकता,

मगर कुछ अच्छा तो हर दिन में होता है।

2 Line Good Morning Shayari in Hindi

2 Line Good Morning Shayari in Hindi

उफ़ मेरी चाय आज फिर मीठी हो गयी,

कितनी बार कहा हैं सुबह-सुबह याद आया ना करो

दो पल की ज़िन्दगी है इसे जीने के दो उसूल बना लो

रहो तो फूलो की तरह और बिखरो तो खुशबू की तरह।

विकल्प मिलेंगे बहुत मार्ग भटकाने के लिए,

संकल्प एक ही काफी है मंज़िल तक जाने के लिए।

बिन बुलाये ना जाने क्यों

सुबह चाय के साथ तेरी यादें भी चली आती है।

उठ जाओ मेरे दोस्त सपनो में खोने का वक़्त नहीं

सपनो को सच करने का वक़्त है

वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,

दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !

Good Morning

सुप्रभात शायरी दो लाइन

साँस तो लेने दिया करो,

आँख खुलते ही याद आ जाते हो।

हर फूल आपको अरमान दे, हर सुबह आपको सलाम दे
एक ही मांग है मेरी भगवान से की, वो आपके जीवन में खुशियों का वरदान दे।

सपने तब तक आपकी पलकों पे चुभते रहेंगे ,

जब तक आप उन्हें पूरे होते देख नहीं लेते।

नयी सुबह, नया विश्वास, नयी रौशनी, नयी उर्जा,

उठों प्रगति के पथ पर चल पड़ो….

हर सुबह एक नई उम्मीद लेकर आती है,

उठो आगे बढ़ चलो मंजिल अभी बाकी है

हर अँधेरी रात के बाद एक उजला सबेरा जरुर आता है,

संघर्ष की रात कितनी भी अँधेरी हो सफलता का उजाला भी आएगा

नया सवेरा है नयी सुबह है, नए दिन की उमंग बहुत है

खोल दो आँखें अब तुम भी जल्दी से, बिन तेरे हर लम्हा मुश्किल है

जिन खुशियों की चाह है वो आपके दर पर हो,

हर वो चिजक मिले आपको जो आपके ख्वाबों में हो

– सुप्रभात

आगे पढ़ें:

आपको यह दो लाइन गुड मॉर्निंग शायरी, सुप्रभात शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

गुड मॉर्निंग शायरी २ लाइन | 2 Line Good Morning Shayari in Hindi | सुप्रभात शायरी दो लाइन Read More »

One-Line-Caption-in-Hindi

130+ One Line Caption in Hindi | 1 लाइन स्टेटस इन हिंदी Instagram & Whatsapp bio

आज हम लेकर आये हैं One Line Caption in Hindi for Instagram and Whatsapp bio, आप इन 1 लाइन स्टेटस इन हिंदी को इंस्टाग्राम कैप्शन, व्हाट्सएप अबाउट स्टेटस और Whatsapp status बना सकते हैं। निचे हमने कई खूबसूरत एक लाइन शायरी और 1 liner quote दिए हैं जो आपको जरुर पसंद आयेंगे। आप इन one line quotes in Hindi Images को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

One Line Caption in Hindi

One Line Caption in Hindi

कम बोलो, काम की बात बोलो।

भीड़ का हिस्सा नही भीड़ की वजह बनो

जो तूफान में पलते हैं, वो ही दुनिया बदलते हैं

ज्यादा कुछ नहीं बदला उम्र बढ़ने के साथ, बस बचपन की ज़िद अब समझौतों में बदल जाती है

कोशिश करो हल निकलेगा, आज नही तो कल निकलेगा

ज़िंदगी तुम्हें बार-बार मौका देती है बस इन्हें पहचानने की ज़रूरत है।

मैं अपनी जिंदगी का खुद हीरो हूँ

सिर्फ सुनो मत सुना भी दो, कोई हद पार करे तो उड़ा भी दो..!!

भरोसा रख उस रब पर, वो यहाँ तक लाया है तो आगे भी ले जायेगा..!!

अगर तुम अपनी ज़िंदगी अपने तरीके से नहीं जियोगे तो लोग अपने तरीके तुम पर थोप देंगे।

खाली जेब, भूखा पेट और झूठा प्रेम, ये सब इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाती हैं..!!

गुरू बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ

जहाँ अहंकार होता है, वहाँ ज्ञान लुप्त हो जाता है

इस दुनिया में कुछ अच्छा रहने दो, बच्चों को बस, बच्चा रहने दो..!!

शायर तो हम दिल से है, कमबख्त दिमाग ने व्यापारी बना दिया.

1 लाइन स्टेटस इन हिंदी

 One Line Caption in Hindi

मैंने भी बदल दिए हैं अपनी ज़िन्दगी के उसूल, अब जो याद करेगा सिर्फ वही याद रहेगा.

भूख रिश्तों को भी लगती है, एक बार प्यार परोस कर तो देखिए.

खूबसूरती से धोखा ना खाइये जनाब, तलवार कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो, मांगती तो हमेशा खून ही है.

मैथ में कमजोर जरूर हूँ, लेकिन उसका नंबर अभी भी याद है।

न कहा करो हर बार की हम छोड़ देंगे तुमको, न हम इतने आम हैं और ना ये तेरे बस की बात है.

अपनी ज़िंदगी परखने के लिए नहीं, समझने के लिए खर्च करो

जितनी भीड़ बढ़ रही है ज़माने में, लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं 

वक्त, विश्वास और इज्जत ऐसे परिंदे हैं, जो उड़ जाये तो वापस नहीं आते।

 सालो बाद मिले थे, हम एक दूसरे से,उसकी गाडी बड़ी थी और मेरी दाढ़ी

जहा मोहब्बत छूट जाये,वहा दोस्ती सहारा बनती है

आइना कोई ऐसा बना दे ऐ खुदा जो, इंसान का चेहरा नहीं किरदार दिखा दे

क्यों हम भरोसा करें गैरों पर, जबकि हमें चलना है अपने ही पैरों पर

One Line Status on Life in Hindi

One Line Caption in Hindi

जिस रफ़्तार से तु निकल रही है न जिंदगी, एक चालान तो तेरा भी बनता है

समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।

अब कटेगी ज़िन्दगी सुकून से, अब हम भी मतलबी हो गए हैं

यदि आपके पास जो कुछ है उससे आप संतुष्ट हो, और खुश हो तो आप बहुत अमीर हो..

घमंड में मत रहिए, अर्श से फर्श तक आने में, वक़्त भी नहीं लगता

ज़िन्दगी एक ही बार मिलती है इसलिए बाबू शोना के चक्कर में बर्बाद मत करो।

गुम से हो गए ज़िन्दगी की थकान में, हम जिसे सुकून कहते थे।

जिंदगी में वही मिलेगा जो दूसरों को दोगे।

जब तुम हस्ते हो तो ज़िन्दगी और भी खूबसूरत लगने लगती है।

जिंदगी छोटी है, खुल कर जिओ

ज़िन्दगी रंग बिरंगी चाहिए थी, भगवान ने सारे गिरगिट ही भेज दिए।

हर कल ज़िन्दगी जीने का दूसरा मौका होता है

इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ए-ज़िन्दगी, चलने का ना सही मगर संभलने का हुनर तो आ ही गया।

इंसान तो हर घर में पैदा होता है पर इंसानियत कहीं-कहीं पैदा होती है।

One Line Caption in Hindi for Instagram

 One Line Caption in Hindi

तब तक काम करो जब तक आपको अपना परिचय न देना पड़े।

दोस्तों से ही तो दुनिया बनती है

जो विनम्र होते हैं वाही मजबूत होते हैं

दुनिया आपके काम से बदलती है, आपके राय से नही…!!

तुम बोलो न बोलो तुम्हारा काम बोलना चाहिए

जिन्दगी छोटी है इसे कैप्शन पढने में बर्बाद मत कीजिये

स्टेटस पढो मत स्टेटस बनाओ

जिन्दगी में इतना काबिल बनो की तुम्हारा status Whatsapp पर नही गूगल पर दिखे

छोटी बातों में बड़ा होना ही सच्चा बड़प्पन है

ज़िंदगी एक मौका है उससे फायदा लेना सीखो

मेरे बारे में इतना मत सोचो, पागल हो जाओगे

कहाँ मिलता है कोई समझने वाला, सभी समझा कर चले जाते हैं।

सादगी अगर हो लफ़्ज़ों में तो “इज़्ज़त ” बेपनाह और “बेमिसाल ” दोस्त मिल ही जाते हैं।

One Line Quotes in Hindi

One Line Caption in Hindi

वक्त दिखाई नहीं देता है पर, दिखा बहुत कुछ देता है

सपने पूरे करने हैं तो पहले सपने देखो।

गुम से हो गए ज़िन्दगी की थकान में, हम जिसे सुकून कहते थे।

लफ्ज़ तो दिल से निकलते हैं, दिमाग से तो मतलब निकलते हैं

पैसा कमाओ.. सब इज़्ज़त करेंगे

हाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब, रात दिन चाकू की नोंक पे रहते है

कितनी छोटी रात हुआ करती थी, जब बातें हमारी रोज हुआ करती थी

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं

मुझे समझना तेरे बस की बात नही, सोच बुलंद कर या सोचना छोड़ 

आगे पढ़ें:

आपको यह one line caption in Hindi कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

130+ One Line Caption in Hindi | 1 लाइन स्टेटस इन हिंदी Instagram & Whatsapp bio Read More »

Gangster-Shayari-2-Line-in-Hindi

Gangster Shayari 2 Line | गैंगस्टर शायरी 2 लाइन Attitude Status

आज हम लेकर आये हैं Best गैंगस्टर शायरी 2 लाइन, Latest Gangster Shayari, बदमाशी स्टेटस, Gangster Attitude Shayari, किसी को जलाने वाली एटीट्यूड शायरी, आप यहाँ से गैंगस्टर शायरी इमेज डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने सोशल मीडिया, Whatsapp, Instagram में status या DP के रूप में लगा सकते हैं। हमें उम्मीद है आपको ये gangster status in Hindi पसंद आएंगे।

Gangster Shayari 2 Line

Gangster Shayari 2 Line

मेरी औकात देखने के लिए
तेरी भी औकात होनी जरुरी है

कमियाँ तो बहुत है मुझमें,

पर कोई निकाल कर तो देखे

हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,

वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है

खुश रहो या खफा रहो,
हमसे दूर और दफा रहो

Gangster Shayari 2 Line in Hindi

सुन… हमसे कायदे में रहोंगे,

तो फायदे में रहोगे

गली के कुत्ते…पहले भोकते हैं फिर काटने लगते हैं

अगर कुछ काम होगा तो चाटने लगते हैं

हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,

ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं

सिरफिरा लड़का हूँ मैं,

ज़रुरत पड़ने पर हर किसी से भिड़ सकता हूँ

तुम जलन बरकरार रखना,
हम जलवे बरकरार रखेंगे।

गैंगस्टर शायरी 2 लाइन

Gangster Shayari 2 Line in Hindi

रास्ते मुश्किल हैं पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे,

ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी हैं इसे भी ज़रूर हरायेंगे

माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,

हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते हैं।

तुम मेरा Status copy कर सकते हो
पर मेरा Attitude नहीं..!!!

हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,

ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे

बादशाह नहीं टाइगर हूँ मैं,

इसलिए लोग इज्ज़त से नहीं मेरी इजाज़त से मिलते हैं।

मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है,

लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता

Gangster Shayari 2 Line

दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,

खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे

जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।

दोस्ती दिल से करोगे तो जान भी देने के लिए तैयार हूँ लेकिन,

दुश्मनी गलती से भी की, तो जान भी लेने के लिए तैयार हूँ

मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है

ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं

याद रखना युही मैंने हवा मे तीर नहीं चलाये हैं,

जो मेरे से औकात की बात करते थे, उन्हे उनकी सही जगह भी दिखाई हैं

काटने की औकात न हो तो
भोंका भी मत करो

गैंगस्टर शायरी 2 Line

Gangster Shayari 2 Line

शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये

तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है

ये खून ज़रा अभिमानी है,
क्योंकि हम बन्दे खानदानी है

दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,

लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते हैं,

जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती हैं

जंगल में कितने भी शेर पैदा हो जाए,

लेकिन राज हमेशा पुराने शेर का ही रहता है

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

काम 25 हैं .. नाम 25 हैं
मेरे जैसा एक.. तेरे जैसे 36 हैं।

मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता,

मोहब्बत हो या नफ़रत जो भी करता हू 100% करता हूँ

गलतिया इतनी भी ना करो,

की संभालने का मौका ही ना मिले

बहोत शरीफ हूँ मै

जब तक कोई ऊँगली ना करे

गैंगस्टर शायरी 2 Line Attitude

Gangster Shayari 2 Line

टक्कर की बात मत करो

जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।

तेवर न दिखाओ.. तो लोग..
आँख दिखाने लगते हैं

लोग आग से कम
हम से ज्यादा जलते है।

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी,
जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके।

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ ।
किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है

मुझे अपनी हद में रहना पसंद है,
लोग इसे मेरा गुरुर समझते हैं.

जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है।

तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,

कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

तमीज में रहना जनाब
इज्जत फ्री में दूँगा

शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म
अब जैसी दुनिया वैसे हम

Gangster Shayari 2 Line

हमसे बात करना ध्यान से
वरना जाओगे तुम जान से

प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है।

चुप थे तो जिंदगी चल रही थी लाजवाब,
खामोशियाँ बोलने लगी तो बवाल हो गया।

हमारा अपना भी एक रूतवा है जनाब,

आप कोई भी हो हमें घंटा फर्क नहीं पड़ता।

चुप हूँ चुप रहने दे
मेरे बोल थोड़े कड़वे है।

तुम मेरे लिए बहुत अहम हो
तो अभी भी तुम वहम में हो

तेरा ‪Attitude मेरे सामने ‪‎चिल्लर है
क्योकि मेरा Style ही उतना ‪‎Killer है

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है आपको यह गैंगस्टर शायरी 2 लाइन attitude status पसंद आई होगी।

Gangster Shayari 2 Line | गैंगस्टर शायरी 2 लाइन Attitude Status Read More »

One-Line-Status-in-Hindi-Motivational

[Best 70+] One Line Status in Hindi Motivational | Whatsapp About Lines in Hindi Motivational

आज हम आपके लिए लाये हैं One line motivational status in Hindi, एक लाइन मोटिवेशनल शायरी और Whatsapp About Lines in Hindi Motivational जिन्हें आप अपने Whatsapp bio, Instagram bio या Instagram caption की तरह उपयोग कर सकते हैं।

ये One Line Motivational Quotes in Hindi आपको हमेशा आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित करेंगी। हमें उम्मीद है की आपको ये motivational सुविचार पसंद आयेंगे। आप इन्हें Whatsapp status बना सकते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

One Line Status in Hindi Motivational

One Line Status in Hindi Motivational

कुछ अच्छा बोलने से बेहतर है कि हम कुछ अच्छा करें

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो

घायल तो यहां हर परिंदा है. मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है

ग़म की चादर हटाओ और ज़रा देखो बाहर, औरों के दर्द से तो तुम्हारा दर्द कम है

दुनिया को दिखाकर जाओ देखकर मत जाओ

अक्सर अकेलेपन से वहीं गुजरता है जो ज़िंदगी में सही फैंसलों को चुनता है।

थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंगा

ज़िंदगी सँवारने को तो ज़िंदगी पड़ी है, वो लम्हाँ सँवार लो जहाँ ज़िंदगी खड़ी है।

मेहनत की चाबी से ही सफलता का ताला खुलता है 

जिंदगी के खेल में जीतने वाले खिलाड़ी बनो

हज़ारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िंदगी चलते रहिए जनाब- गुलज़ार

भीड़ का हिस्सा तो सब बनते है, भीड़ की वजह बनो।

सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट अक्सर ज़िन्दगी मीठी कर दिया करते है.

काफिला भी तेरे पीछे होगा, तू अकेले चलना शुरू कर तो सही

अपनी मेहनत और विश्वास से अपनी किस्मत खुद लिखें

असली जीवन वही जिसमे संघर्ष है

इंसान अपनी लाइफ का हीरो खुद ही होता है।

किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते हैं, पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है

आपके और आपकी सफलता के बीच में आपकी सोच खड़ी है।

जब थक जाओ तो आराम कर लो, पर हार मत मानो.

हर छोटा बदलाव एक बड़ी कामयाबी का हिस्सा होता है

Whatsapp About Lines in Hindi Motivational

अनुभव तभी मिलेगा जब जिंदगी में आप कुछ करोगे

Whatsapp About Lines in Hindi Motivational

कुछ ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ए-ज़िंदगी तुझसे, बस मेरा अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो

बीते वक्त का चौकीदार ना बन इस लम्हे का कर्ज अदा कर.

गहरी चोट के बाद ही इंसान गहरा सोचना शुरू करता है।

जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है

हजारों ख्वाब टूटते है, तब कहीं एक सुबह होती है.

अतीत और भविष्य से अच्छा अपने वर्तमान पर फोकस करो।

हर दिन एक ऐसी चीज करें जो आपको डराती है 

अँधेरे से मत ड़रो, सितारे अँधेरे में ही चमकते हैं

साहस है तो जिससे डरते हो उसका सामना करो।

तैयारी ही सफलता है।

रास्ते बदलो मत, रास्ते बनाओ

मंजिलें सिर्फ़ उन्हें ही मिलती हैं, जिनके आखों में उसे पाने का जुनून पलता है

वक्त को अपना वक्त बनाने में वक्त लगती हैI

गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं

जब लोग बदल सकते हैं तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं

अवसर की प्रतीक्षा में मत बैठो। आज का अवसर ही सर्वोत्तम है।

रफ़्तार मेरी धीमी ही सही, लेकिन उड़ान बहुत लंबी हो

One Line Motivational Quotes in Hindi

One Line Motivational Quotes in Hindi

बुरा वक्त रुलाता है, मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है

प्रशंसा से पिघलना मत और आलोचना से उबलना मत

अगर हारने से डर लगता है तो, जितने की इच्छा कभी मत रखना

बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, जो दिया जलेगा उसी में तो उजाला होगा !!

महानता कभी न गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है

नशा मेहनत का करो ताकि आपको बिमारी भी success वाली लगें.

बुरी संगति से अकेलापन सौ गुना बेहतर है।

तब तक अपने काम पर काम करें जब तक की आप सफल नहीं हो जातेI

अच्छे दिनों के लिए, बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है।

मुश्किलें भी उन्ही की ज़िंदगी में आती है जो कुछ कर गुजरने का जज़्बा रखते है।

अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो, तो तरीके बदलो इरादे नहीं

इतने बड़े बनो कि जब आप खड़े हों तो कोई बैठा न रहे।

1 लाइन स्टेटस इन हिंदी motivational

1 लाइन स्टेटस इन हिंदी motivational

तरक्की का सिर्फ एक ही रास्ता है, कभी पीछे मुड़के न देखना।

जो कुछ भी करो एक जूनून के साथ करो वरना मत करो

अगर खुद पर यकीन हैं तो, अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.

नशा दौलत का नहीं कामयाबी का रखो, जिद मोहब्बत की नहीं मंजिल की रखो !!

जितना ज्यादा अभ्यास करोगे, उतना ही चमकोगे

जो भी करो उसपे जी-जान लगा दो

वक्त से हारा या जीता नही जाता, केवल सीखा जाता हैं।

बातें नहीं काम बड़े करो, क्योंकि लोगों को सुनाई कम दिखाई ज्यादा देता है.

अगर खुद पर यकीन हैं तो,अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.

बेहद कठिन है उस व्यक्ति को गिराना, जिसने चलना ही ठोकरों से सिखा हो

अगर आप खुद ही खुद पर भरोसा नहीं करोगे तो कोई और क्यों और करेगाI

अगर सूरज की तरह चमकना है तो आग की तरह तपना पड़ेगा

अपनी तुलना कभी किसी और से मत करना क्योंकि ईश्वर ने तुम्हें उनसे अलग बनाया है

शौक हमारे भी उचे है, पर जिम्मेदारी से बढ़कर नहीं

जिंदगी को सफल बनाने के लिए, बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है

अगर खुद पर यकीन हैं तो, अँधेरे में भी रास्ते मिल जाते हैं.

चीजें खुद नहीं होतीं, उन्हें करना पड़ता है

गलतियों से सीख लेना है सबसे बड़ी सीख है।

जिनके पास इरादे होतें हैं, उनके पास बहाने नहीं हुआ करते !!

तुम एक हीरा हो जितना घिसोगे उतना चमकोगे

आगे पढ़ें:

[Best 70+] One Line Status in Hindi Motivational | Whatsapp About Lines in Hindi Motivational Read More »

Single-Life-Shayari-in-Hindi

Single Life Shayari in Hindi | सिंगल लाइफ बेस्ट लाइफ शायरी

सिंगल लाइफ शायरी के इस पोस्ट में आपको मिलेगा, Best Single Life Shayari in Hindi, Attitude, Sad shayari.

सिंगल होना बुरी बात नही है, लेकिन सिंगल होने पर अपनेआप को कोसना बुरी बात है। सिंगल लाइफ बेस्ट लाइफ है, आप अकेले बहुत खुश रह सकते हो, आजादी से रह सकते हो। खुश रहने के लिए आपको किसी सहारे की जरुरत नही है। अपनी सिंगल लाइफ को enjoy कीजिये।

Single Life Shayari in Hindi

Single Life Shayari in Hindi

सिंगल रहने का अपना मज़ा है

न किसी के जाने का डर,

न किसी के आने की उम्मीद

कोई तो है जो हमे दुआ मे माँग रहा है, 

वरना ऐसे ही थोडी हम ‪Single है।

कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,

अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।

हाँ, मैं Single हूँ, 

क्योकि मुझे अपने माँ-बाप से,

झूठ बोलना नहीं आता

सीधी-सादी ज़िन्दगी सीधे-सादे हम,

फिर भी कोई मानता ही नहीं की सिंगल है हम।

Single लोगो के पास कुछ हो या ना हो,

लेकिन सुकून भरी नीद जरुर होती है

इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं,

इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं।

प्यार करो तो सच्चा,
वरना सिंगल ही रहना अच्छा

आपको जिससे खुशी मिलें आप उसी से बात करो
हमारा क्या है हम कल भी अकेले थे और आज भी अकेले है

हाँ, सिंगल हूँ

पर खाली नही हूँ

सिंगल हूँ, आजादी का जश्न रोज मनाता हूँ

जिसे पूरी शिद्दत से चाहा वो नहीं मिली,

शायद इसलिए आज भी मै Single हूँ

सिंगल लाइफ बेस्ट लाइफ शायरी

सिंगल लाइफ बेस्ट लाइफ शायरी

किसी गलत व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप
में रहने से बेहतर है सिंगल रहना।

बस, Single ही सच बोलते है,

Relationship तो झूठ से चलते है

बस, Single ही सच बोलते है,

Relationship तो झूठ से चलते है

न किसी का बाबु-सोना,

न किसी का जादू-टोना

सिंगल रहना हमारी मर्जी है,

वरना हमें चाहने वालों की कहाँ कोई कमी है

माँ की दुआएं हमेशा साथ हैं,

किस्मत से कह दो हम अकेले नही हैं

इश्क,प्यार,मोहब्बत के मामले में
हम अभी कच्चे हैं दुनिया चाहे जो
भी कहे पर हम सिंगल ही अच्छे हैं।

सिंगल रहना एक कला है,

और मैं इस कला का प्रोफ़ेसर हूं।

सिंगल होने का दुख नहीं है
गम इस बात का है कि साला
कोई यकीन नहीं करता हैं

Single life Shayari Attitude

Single life Shayari Attitude

सिंगल रहने का अपना अलग ही मज़ा है

न बाबु-शोना, न रोना-धोना

बस खाना और सोना

हम सिंगल लोग है साहब
हमारा Online आने का मक़सद
सिर्फ़ 1.5 GB डाटा ख़त्म करना होता है।

सिंगल लोगों का भी अलग ऐटिटूड
होता है माँ-बाप के अलावा किसी
के बाप की नहीं सुनते

ये प्यार खुशियाँ कम, दर्द ज्यादा देती हैं

शुक्र है की हम सिंगल है

कोई प्यार नहीं, कोई दर्द नहीं,

कोई फायदा नहीं, कोई नुकसान नहीं,

सिंगल रहो, मस्त रहो.

इश्क,प्यार,मोहब्बत के मामले में
हम अभी कच्चे हैं
दुनिया चाहे जो भी कहे
पर हम single ही अच्छे हैं।

सिंगल लोगों का एक अपना
ही Attitude है।
अपने मां बाप के अलावा
किसी की गुलामी नही करते।

हम single है जनाब
ना किसी के दिल में आते है, ना दिमाग में
बस खाते-पीते हैं और मोबाइल चलाकर सो जाते हैं।

Single Life Sad Shayari

Single Life Sad Shayari

अकेला तो पहले भी था मैं ,
पर न जाने क्यों अकेलापन महसूस हुआ
तेरे जाने के बाद

प्यार करके भी Single रह गए हम
वो आज भी हमको याद आते हैं

अकेले आए थे अकेले ही जाना है
तो फिर अकेले रहने में क्या बुरा है

Single Life इतनी भी आसान नही

हर वक्त अपनी तन्हाई से लड़ना पड़ता है

इस बार अकेलेपन से मोहब्बत हो जाए

तो फिर जमाने में कुछ भी हो कोई फर्क नही पड़ता

आपको Single Life shayari in Hindi का यह पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरुर बताएं।

आगे पढ़ें:

Single Life Shayari in Hindi | सिंगल लाइफ बेस्ट लाइफ शायरी Read More »

2-Line-Romantic-Shayari-in-Hindi

Best 2 Line Romantic Shayari in Hindi | २ लाइन रोमांटिक शायरी

आज हम लेकर आये हैं 2 लाइन रोमांटिक शायरी, प्यार-मोहब्बत शायरी, Best 2 Line Romantic Shayari in Hindi. प्यार करने वालों की भावनाओं को समेटे हुए बेहतरीन 2 लाइन लव शायरी आपको जरुर पसंद आएगी। आप इन रोमाटिक शायरी इमेज को Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

2 Line Romantic Shayari in Hindi

2 Line Romantic Shayari in Hindi

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,

लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही।

ऐसा क्या लिखूँ की तेरे दिल को तस्सली हो जाए,
क्या ये बताना काफी नहीं की मेरी ज़िन्दगी हो तुम

क्या बताऊं यार तुझको प्यार मेरा कैसा है,
चांद सा नही है वो चांद उसके जैसा है।

चलो सिक्का उछाल के कर लेते हैं फैसला आज,
चित आये तो तुम मेरे, और पट आये तो हम तेरे

तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है,

के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है जहाँ
दिल किसी और को चाहे तो गुनाह सा लगता है

लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा?

मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा।

कितनी खूबसूरत हो जाती है दुनिया

जब कोई अपना कहता है के तुम बहुत याद आ रहे हो

कहने को तो मेरा दिल एक है,

लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।

तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो
शाम से,ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।

हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,

बस एक ‘तुम’ मिले और ज़िन्दगी हसीन हो गई

तुम ही से डरते हैं, तुम्ही पे मरते हैं,
तुम ही जिंदगी ही हमारी, तुम्ही से हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं.

२ लाइन रोमांटिक शायरी

२ लाइन रोमांटिक शायरी

ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पर…
और तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी।

तुम रख ना सकोगे मेरा तौफ़ा संभालकर;
वरना मैं अभी दे दूं जिस्म से रूह निकाल कर।

थाम लूँ तेरा हाथ और‪ तुझे‬ इस दुनिया से दूर ले जाऊँ,
जहाँ तुझे देखने वाला‪ मेरे सिवा‬ कोई और ना हो।

तेरे इश्क़ में में इस तरह नीलाम हो जाऊ

आख़री हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ!

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा

तुम मेरी वो स्माइल हो,जिसे देखकर,

सब घर वाले मुझ पर शक करते हैं

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।

एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,

वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है

जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख
लो अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो।

तेरा ख्याल भी है क्या गजब,
जो न आये तो आफत,
और जो आ जाए तो कयामत.

Best Romantic Shayari in Hindi

Best Romantic Shayari in Hindi

मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं।

यूँ सामने आकर आप बेठा न कीजिये,
ये सबर हर बार नहीं होता जनाब

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
जब आप होते हैं तो होश कहाँ होते हैं।­

बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ़ तेरे वास्ते।

मुझे तो दुआओं में आना है,
सपनों में तो हर कोई आ जाता है…

इस कश्मकश में सारा दिन गुज़र जाता है
की उससे बात करू या उसकी बात करू

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,

जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा

तेरा हाथ पकड़कर घूमने का मन करता है
फिर चाहे वो हकीकत में हो या ख्वाबों में।

यूँ सामने आकर आप बेठा न कीजिये,

ये सबर हर बार नहीं होता जनाब

वो आँखों ही आँखों में करती है ऐसे बातें,

के कानों कान किसी को खबर नही होती।

लौट जाती है उधर को भी नज़र क्या कीजे,
अब भी दिलकश है तेरा हुस्न मगर क्या कीजे।

कैसे कह दू इश्क़ नहीं है तुमसे
मेरे लिए इश्क़ का मतलब ही तुम हो!!!

चलो मर जाते है तुम पर,
बताओ दफ़्नाओगे अपने सीने मै!!

2 line love shayari in hindi

2 line love shayari in hindi

जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये

वो खूबसूरत एहसास हो तुम!!

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी

किसी से प्यार करो तो इतना करो कि वो,

आपको छोड़ के जाए तो किसी का हो न पाए।

चलो उस मोड़ से शुरू करें फिर से जिंदगी,
हर शाम हो जहाँ नई सी और हम हो अज़नबी।

हमें तो कबूल है हर दर्द… हर तकलीफ़ तेरी चाहत में,

बस इतना बता दे क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है ?

उनका इतना सा किरदार है मेरे जीने में,
की उनका धड़कता है मेरे सीने में।

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है

लगता है मोहब्ब-ए-एहसास हो रहा है

दूर होकर भी जो शख्स समाया है मेरी रूह में,

पास वालों पर वो कितना असर रखता होगा।

आपको 2 line romantic shayari in Hindi कैसी लगी? हमें जरुर बताएं।

आगे पढ़ें:

Best 2 Line Romantic Shayari in Hindi | २ लाइन रोमांटिक शायरी Read More »

khwahish-shayari-2-line

2 लाइन ख्वाहिश शायरी | Khwahish Shayari in Hindi

ख्वाहिश शायरी, 2 Line Khwahish shayari in Hindi के इस पोस्ट में आपको ख्वाहिशों पर शायरी पढने को मिलेंगे। इंसान की ख्वाहिशों की लिस्ट कभी छोटी नही होती। कुछ ख्वाहिशें ऐसी होती हैं जो इंसान के जीना का मकसद बन जाती हैं तो कुछ ख्वाब ऐसे होते हैं जिनके पीछे भागते-भागते उम्र तमाम हो जाती है।

हर इंसान यहाँ ख्वाहिशों के पीछ भाग रहा है, कुछ पूरी हो भी जाएँ तो उनकी जगह नही ख्वाहिशे पैदा हो जाती हैं। किसी शायर ने क्या खूब कहा है “मेरी ख्वाहिशें मुझे जीने नही देती और मैं उन्हें मरने नही देता“।

2 लाइन ख्वाहिश शायरी

2 लाइन ख्वाहिश शायरी

एक अजीब रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के दरमियां
वो मुझे जीने नहीं देती और में उन्हें मरने नहीं देता

हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले 
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले

कुछ ख्वाहिशें है अधूरी, कुछ अधूरे से हम
वक्त बीता उम्र बीती, ना ख्वाहिशें हो सकी पूरी
ना पूरे हुए हम.

ख्वाहिशों का क्या है वह हर वक्त मचलती रहती है
मजा तो तब है जब तुम आओ और वो पूरी हो जाए

कुछ यूँ बिखरी पड़ी है मेरी ख्वाहिशें जैसे सितारे,
ना जाने क्यों पर अपने भी अब हमें नही लगते हमारे.

उम्र बड़ी लम्बी होती है मोहब्बत की,
हमने सारी उम्र उनकी ख्वाहिश में गुजार दी

ख्वाहिश नहीं है कि टूट कर चाहो तुम मुझे,
ख्वाहिश बस इतनी है कि टूटने न देना मुझे.

ख्वाहिशों के बाजार सस्ते होते है,
गरीब मुस्कुराहट यूँ ही खरीद लेते है.

ज़िन्दगी तो पूरी कट जाती है पर
कुछ ख्वाहिशें अधूरी ही दम तोड़ देती है

ख्वाहिशों से भरा पड़ा है घर इस कदर
रिश्ते जरा सी जगह को तरसते हैं

गुलज़ार

हजार ख्वाहिशें हमने एक साथ तौल कर देखी
उफ्फ तेरी ये चाहत फिर भी सब पर भारी निकली

Khwahish Shayari in Hindi

Khwahish Shayari in Hindi

कुछ मुकदमे दायर होने चाहिए हम पर भी
अपनी ख्वाहिशों का कत्ल किए बैठे हैं हम

ख्वाहिश तो बस अब यही है आंख खुले
तो तेरा साथ हो
आंखे अगर बन्द हो तो तेरा ही ख्वाब हो

छोटे थे तब हर ख्वाहिश ख़ुशी में बदल जाती थी,
बड़े हुए तबसे हर ख्वाहिश दर्द ही देती है

ज़ख्म बहुत गहरे थे फिर भी मुस्कराते रहे हम
हर पल ख्वाहिशें पूरी करने को मरते रहे हम 

जख्म बहुत मिले पर हँसते रहे हम,
ख्वाहिश पूरी करने को मरते रहे हम.

मेरे अपनों के चेहरे पर उदासी न आ जाएँ,
मैंने कुछ ख्वाहिशों को दिल में दफन कर दिया

तकदीर का ही खेल है सब
पर ख्वाहिशें है की समझती ही नहीं

कोशिशों के बाद भी जो मुकम्मल ना हो सके
तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में शामिल है

मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं
पर जिंदा रहने के लिए गलतफहमियां भी जरूरी हैं

पूरी जिन्दगी न जाने मैं क्या चाहता रहा,
कुछ अधूरी ख्वाहिशों को मैं पालता रहा

एक ख्वाहिश है मेरी, लम्बी सड़क, हल्की बारिश, 
बहुत सारी बातें,  और बस हम और तुम

ज़िन्दगी ने मेरे मर्ज का एक कारगर इलाज बताया
वक़्त को दवा कहा और ख्वाहिशो का परहेज़ बताया

Khwahish Shayari 2 Line

khwahish shayari 2 line

मेरे टूटने की वजह मेरे जोहरी से पूछो

उस की ख्वाहिश थी कि मुझे थोडा और तराशा जाये.!!

अब तो नहीं कोई ख्वाहिश लेकिन

जब कोई पूछता है तेरी आखिरी ख्वाहिश क्या है

तो मेरी जुबा पर तेरा ही नाम आता है।

छोटी छोटी खुशियाँ ही जीने का सहारा बनती है
ख्वाहिशों का क्या है वह तो हर पल बदलती रहती है

कहने को दिल में तो बहुत से बाते हैं,

मुख़्तसर लफ़्ज़ों में मेरी आखरी ख्वाहिश हो तुम 

ये ख्वाहिश कभी मेरी अधूरी ना रहे
हम दोनों मैं कभी दूरी ना रहे 

ख्वाहिशें कुछ कुछ यूँ भी अधूरी रही,
पहले उम्र नही थी, अब उम्र नही रही

चहरे पर कभी उदासी ना रहे तुम्हारी
इसलये कुछ ख्वाहिशें मैंने अपने दिल मे दफना दिए

चाहे दुनिया कितनी भी खिलाफ हो 
ख्वाहिश है मेरी हमेशा तुम मेरे साथ हो

रस्सी जैसी जिंदगी तने तने हालात
एक सिरे पर ख्वाहिश है दूसरे पर औकात

ख्वाहिश तो थी इश्क़ के दरिया में उतरने की,
पर हिम्मत न जुटा सका खुद को बर्बाद करने की

मेंरी हर ख्वाहिश पूरी हो गई 

जब से वो मेरी हो गयी

ख़्वाहिश ये नहीं की तारीफ़ हर कोई करे

कोशिश ये ज़रूर है की कोई बुरा ना कहे

उम्र भारी है पर ख्वाहिशे सारी है
ख्वाहिशो के आगे अक्सर उमर हारी है

मन ख्वाहिशों में अटका रहा
और जिंदगी हमें जी कर चली गई

आपको ये ख्वाहिश शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

आगे पढ़ें:

2 लाइन ख्वाहिश शायरी | Khwahish Shayari in Hindi Read More »

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज

[Best 40+] अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी | Adhura Pyar Shayari 2 Line

आज हम लेकर आये हैं अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी। दोस्तों अक्सर कहा जाता है की सच्ची मोहब्बत वही होती है जो कभी पूरी नही होती। लेकिन अधूरा प्यार दर्द और तकलीफ बहुत देता है। बिछड़ने के बाद यादें बहुत आती हैं। आप अपने दिल के एहसास को शायरी के माध्यम से बयाँ कर सकते हैं। हम लेकर आये हैं मेरी अधूरी कहानी शायरी, Adhura Pyar Shayari 2 Line, अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज भी दिए गये हैं जिन्हें आप Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी

बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँ,

कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

ए खुदा अगर तेरे कलम की स्याही खत्म हो

तो मेरा लहू लेले, पर यूँ कहानियां अधूरी न लिखा कर

याद है हमको अपने सारे ग़ुनाह

मोह्ब्बत कर ली थी मैंने

तुमसे कर ली थी और बेपनाह कर ली थी।

उसकी आंखे इतनी गहरी थी की
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा

वो जिन्हें मिलना नहीं होता,
वो फिर मिलते ही क्यों हैं

जो मेरे हर दुआ में शामिल थी
वह बिन मांगे किसी और को मिल गई।

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी

अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान,

कुछ तुझे पाने निकले, और कुछ मुझे समझाने।

दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए
क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है।

सुनो… तुम लौट कर मत आना

हम पहले जैसी मोह्ब्बत

फ़िर से नहीं कर पाएंगे।

इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना,
सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता

जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया

Adhura Pyar Shayari 2 Line

अधूरी मोहब्बत शायरी

मत पूछ कैसी गुजर रही ज़िन्दगी,

उस दौर से गुजर रहा जो दौर गुजरता ही नही

भले ही ये मोहब्बत अधूरी रह जाए मग़र
कभी ख़त्म नहीं हो सकती।

मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है

वो जा चुके हैं मुझे छोड़कर

पर दिल अब भी मानता नही

रोज़ ये रंज की तु मेरा ना हो सका,

रोज़ ये मलाल कि कोई और तुझे छूता होगा।

जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये,

अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,

जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,

वो जो साथ चलने वाले थे रास्ता मोड़ गये

लैला नहीं थामती अब किसी बेरोजगार का हाथ,

मजनू को गर इश्क़ हो तो कमाने लग जाए।

सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,

दोस्ती इश्क़ और दुआ में,

बस नियत साफ़ रखना।

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज

सच कहा था किसी ने, अकेला जीना सीख लो
मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों न हो धोखा दे जाती है

उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है इसका गिला क्या करना

लोग दुआ कुबूल न हो तो खुदा तक बदल देते हैं

याद उसकी अभी भी आती है,

बुरी आदतें इतनी आसानी से कहां जाती हैं

अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए,

मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए,

ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी, 

की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए।

ज़िंदगी में मोहब्बत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना
हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती

तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे,
हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर..

हम अफसोस क्यूं करे की कोई हमे नहीं मिला

अफसोस तो वह करे जिन्हे हम नहीं मिले

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!

मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!

बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!

उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!

दुआ है कि तुझे हर कोई प्यार करे

पर बद्दुआ ये भी है कि कोई मेरी तरह ना करे

मेरी अधूरी कहानी शायरी

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है, जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है!
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है, मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!

कुछ रिश्ते कितने खूबसूरत होते हैं फिर भी टूट जाया करते हैं

जब दिल भर जाता है न लोगो का तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं।

अदा निराली है इश्क़ करने की

शिकायतों में भी तुम ही हो

और दुआ में भी तुम हो

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको

जब हो जाए इश्क़ तो बता देना
अभी तुम्हारी बातों में वो बात नही..

वक्त कम था बात अधूरी रह गयी,
अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गयी
उसके जाने के बाद हम रोये बहुत,
कौन कहता है बरसात अधूरी रह गयी

कुछ लोग कभी हमारे नहीं होते बस
वक़्त कुछ पल के लिए उन्हें हमारे पास ले आते हैं

मुझे भूल कर तो देखो, हर ख़ुशी रूठ जाएगी,

जब अकेले तुम बैठोगी, खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी

एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है

उन्हें हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं

तेरे जाने के बाद कुछ ऐसी हैं
कहानी मेरी हर कोई पूछता रहता है,
कहाँ गयी तेरी वो दीवानी

हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो
गम मिलते है, इसलिए अब
हम हर शख्स से कम मिलते है

आगे पढ़ें:

[Best 40+] अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी | Adhura Pyar Shayari 2 Line Read More »

Scroll to Top