Feeling Alone

50+ कोई किसी का नही होता शायरी | Koi Kisi Ka Nahi Hota Status Quotes

कोई किसी का नही होता शायरी और स्टेटस पढने के लिए आप बिलकुल सही जगह आये हैं। आज हम आपको Koi Kisi Ka Nahi Hota Status और quotes देने वाले हैं जिन्हें आप Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दोस्तों बात बिलकुल सच है की इस दुनिया में कोई किसी का नही होता और कोई अपना नही होता। जो अपने होते हैं वो भी पराये हो जाते हैं, जिन्हें दिल में बसा कर रखते हैं वो भी एक दिन हमें छोड़ जाते हैं। इन्ही भावनाओं को दर्शाती हुई कुछ लाइनें निचे लिखी गयी हैं जो शायद आप पंसद आएँगी।

कोई किसी का नही होता शायरी

कोई किसी का नही होता शायरी

सभी बातें तो करते हैं अपनेपन की
लेकिन असल में यहाँ कोई किसी का नहीं होता

मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोखा भी वही देता है, जिस पर भरोसा होता है।

छोड़ जाता है साथ यहाँ हर कोई एक दिन

वो जो दिल में बसते हैं न, वो भी अपने नही होते

ऐ मतलब तुझे सलाम करता हूँ,

तूने आज दो बिछड़े दोस्तों को फिर से मिला दिया।

बस मतलब मिलना चाहिए यहाँ

लोग तुम्हे खुद ब खुद ढूंढ लेंगे

मतलब की दुनिया में कौन किसका होता है,
लाख निभाओ रिश्ते यहाँ कोई किसी का नहीं होता है।

जरूरत पड़ने पर हर कोई याद करेगा,

बिना मतलब के यहाँ कोई किसी का नही होता

Koi Kisi Ka Nahi Hota Status

Koi Kisi Ka Nahi Hota Status

इस दुनिया में कोई किसी नहीं होता ये जान लो,
तुम ही तुम्हारे हो कोई तुम्हारा नहीं ये बात मान लो।

यहाँ दोस्त भी मतलबी, रिश्तेदार भी मतलबी

ये मतलबी दुनिया है साहब यहाँ कोई किसी का नही होता।

यूँ ही नहीं उसे मेरा नाम याद आया था,

मैं नहीं उसे मुझसे कोई काम याद आया था।

वक्त बताता है, यहाँ कौन अपना है और कौन पराया है

बातें तो सब अच्छे-अच्छी कर लेते हैं।

कोई किसी का नहीं सब झूठ है सपने है,
जब तक भरी है जेब आपकी तब तक सब अपने है।

तुम खुद अपने बन जाओ, तुम्हारे लिए अच्छा होगा

क्योंकि यहाँ कोई अपना नही होता

रिश्ता दोनों और से ही मंज़ूर था साहब बस गलती यहाँ हुई

की हम मोहब्बत से जुड़े थे और वो मतलब से।

बस अपनों से ही मिलकर पता चलता है

की यहाँ कोई अपना नही होता

भ्रम पाल रखा था मैंने की बहुत लोग है अपने,

बुरा वक्त आया तो यह भ्रम भी टूट गया

जिंदगी जोकर सी हो गई है

कोई अपना भी नहीं कोई पराया भी नहीं

बुरे वक़्त में जो साथ दे वो ही अपना होता है,
बाकी सब एक झूठा सपना होता है।

कोई किसी का नहीं होता सब मतलबी हैं,
ये जो साथ खड़े है ना ये भी अपने नही हैं।

कोई अपना नहीं होता शायरी

कोई अपना नहीं होता शायरी

दुनिया स्वार्थी और लालची लोगों से भरी पड़ी है

ऐ दोस्त यहाँ कोई अपना नही होता सब मतलबी होते हैं

मतलब पूरा होने दो, वो भी चले जायेंगे

जिन्हें तुमने अपने दिल में संभाल रखा है

जब तक जेब में पैसे हो

तब तक अपनों की कमी नही होती

अपने ही अपनों से करते हैं अपनेपन की अभिलाषा

पर अपनों ने ही बदल रखी है अपनेपन की परिभाषा

छोड़ जायेगा वो भी तुम्हें एक दिन… ये दावा है मेरा

जो सबसे प्यारा और करीबी है तेरा

ये जो दौर है ये मतलबियों का ज़माना है,

यहाँ मतलब से ही आना है और मतलब से ही जाना है।

दुखी होने की बात नही है यारों

जाने वालों को जाने दो, यहाँ कोई अपना नही होता

चार दिन की ज़िन्दगी है, किस बात की चिंता

कोई नही है अपना, कोई हमें अपनों में नही गिनता

अब खुद ही खुद के सगे रहें इसमें क्या हर्ज़ है,

जब अपने परायों से भी ज्यादा खुदगर्ज़ है।

 तेरी खामोशी देखकर लगता है तेरा भी अपना कोई था

इतना बेदर्दी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता।

आगे पढ़ें:

हमें उमीद है को आपको यह Koi Kisi Ka Nahi Hota Status और कोई अपना नहीं होता शायरी पसंद आई होगी। इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

50+ कोई किसी का नही होता शायरी | Koi Kisi Ka Nahi Hota Status Quotes Read More »

100+ जिंदगी शायरी दो लाइन | Zindagi 2 Line Shayari in Hindi

जिंदगी कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, किसी के लिए जिंदगी हसीन है तो किसी के लिए दर्द से भरी हुई। जिंदगी बड़ी अनमोल है और आज हम आपके लिए जिंदगी पर दो लाइन शायरी लेकर आये हैं आप इन two line zindagi shayari को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है ये जिंदगी शायरी आपके दिल को छू लेंगी।

Two Line Shayari on Zindagi

दो लाइन जिंदगी‬ शायरी

कल‬ न ‪हम‬ होंगे न कोई गिला होगा, 

सिर्फ ‪सिमटी‬ हुई ‪यादों‬ का ‪सिलसिला‬ होगा,

जो लम्हे है चलो ‪हंसकर‬ बिता लें,

जाने कल ‎जिंदगी‬ का क्या फैसला होगा…       

ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है, 

तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते.      

खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए,
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।
– गालिब

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,

जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो।

two line shayari on zindagi

फिसलती ही चली गई, एक  पल, रुकी भी नहीं, 

अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी    

जिंदगी‬ में बडी ‎शिद्दत‬ से निभाओ अपना ‪किरदार‬,

कि ‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे….।।  

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,

कभी हंसती है तो कभी रुलाती है, 

पर जो हर हाल में खुश रहते है, जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे
खैर छोडिये… कहाँ पहेली दफा है

रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है

यह भी पढ़ें:

Zindagi 2 Line Shayari in Hindi

zindagi shayri status hindi

जिंदगी‬ में जो चाहो ‪हासिल‬ कर लो,

बस इतना ‪ख्याल‬ रखना कि .. आप की ‪मंजिल‬ का रास्ता,

लोगो के ‪दिलों‬ को ‪तोड़ता‬ हुआ न गुजरे..!!        ‎

जिंदगी‬ के किसी भी मोड पर.. ‪अगर‬ हम बुरे लगे……तो दोस्तों….. ‪

जमाने‬ को बताने से पहले… ‪एक‬ बार हमें जरुर बता देना..       

भले ही छूलो आसमां, पर इस जमीं को मत भूल जाना

जी भर के जीलो ‪जिंदगी‬, पर अपनों को मत भूल जाना

आसमां से फिसल कर जमीं पर ही आना है दोस्तो,  

जी भर के उड़ लो मगर, इस हक़ीकत को मत भूल जाना         

zindagi shayari two line sad

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

परछाइयाँ रह जाती , रह जाती निशानी है..!!

ज़िन्दगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है..    

ऐ ज़िन्दगी जा ढूढ़ कोई खो गया है मुझ से
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही

कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर
वो बदल गए अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के

जो गुज़ारी न जा सकी हम से,
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।
 – जौन एलिया

Two Line Shayari in Hindi on Life

quotes on life in hindi

कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी सेआज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की         

पर सच तो यह है किखुद के सिवा कोई अपना नहीं होता        

इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,

तो ये खूबसूरत जिन्दगी भी एक जंग हो जाती हैं।        

एक बात हमेशा याद रखना ज़िन्दगी के सारे महंगे सबक अक्सर सस्ते लोग ही सिखाते हैं  

सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने,

लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी

अपने आप में खुश रहना, और किसी से कोई उम्मीद ना करना!

रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दिया मैंने,

जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा

जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए?

एक बाजी के सिवा क्या निकली,
ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली।

अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया,
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया।

Two Line Life Quotes in Hindi

zindagi shayri status

ज्यादा ख्वाहिशें तो नही ऐ जिंदगी तुझसे 

बस जिंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहतरीन हो        

तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी… 

जो भी है सब तूने ही तो दिया है!        

बहुत से सवालों के हमे जवाब नही चाहिए

सुकूँ चाहिए जिंदगी का हिसाब नही चाहिए        

ऐ ज़िन्दगी ये तेरी खरोचें हैं मुझपर 

या यु मुझे तराशने की कोशिश में है      

जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जी लिया

वही दिन आपका है,बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं        

एक बन्दे ने पूछा क्या है ज़िन्दगी

दुसरे बंदे ने खूबसूरत जवाब दिया..

ना सुख जिंदगीना दुःख जिंदगी

ना गम जिंदगीना ख़ुशी ज़िन्दगी 

अपने-अपने कर्मो का हिसाब है जिंदगी!    

क्या बेचकर हम खरीदे हैं फुर्सत… है जिंदगी…

सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में

जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए

जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए!

ज़िंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियाँ, मजबूरियाँ, तन्हाइयाँ।

ज़िन्दगी 2 लाइन शायरी

सबक तो बहुत ‪सिखाये‬ तूने ए ‪जिंदगी‬, ‪

शुक्रिया‬ तेरा कि किसी का ‪दिल‬ ‪दुखाना‬ नहीं सिखाया…    

शुक्रिया ज़िन्दगी… अपनों ने भी साथ छोड़ दिया

पर तू आज भी मेरे साथ है  

shukriya zindagi shayari two line

मुझे आजमाने के लिए तेरा शुक्रिया ज़िन्दगी, 

मेरी काबिलियत निखरी है तेरी हर आजमाइश के बाद!!   

तेरा लाख शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी…

हर राह, हर मोड़ पर साथ निभाया तूने    

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
                  – बशीर बद्र

धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी कितनी हसीन है किताबों को हटाकर देखो।

कुछ अन्य हिंदी शायरियां :

हमें उम्मीद है की आपको ये दो लाइन ज़िन्दगी शायरी (Two Line Shayari on Zindagi) और short status on life in Hindi के बारे में लिखे गये ये two line shayari in Hindi on life quotes पसंद आये होंगे। ये सभी Zindagi Quotes, ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में वाकई खूबसूरत हैं आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। 

100+ जिंदगी शायरी दो लाइन | Zindagi 2 Line Shayari in Hindi Read More »

फासलों का एहसास तब हुआ जब… – Hindi Sad Status

faslo-ka-ehsaas-tab-hua-sad status

फासलों का एहसास तो तब हुआ… 
जब मैंने कहा
मै ठीक हूँ और उसने मान लिया !!  
— 

राते सिर्फ सर्दियोँ मेँ ही लंबी नहीँ होती…
किसी को शक है तो इश्क करके देख लेँ…!!!
— 

आँसूं तब नहीं आते जब आप किसी को खो देते हो…,
आँसूं तब आते है जब खुद को खोकर भी किसी को पा नहीं सकते..  
आज भी एक सवाल छिपा है.. दिल के किसी कोने मैं..
की क्या कमी रह गई थी तेरा होने में.

फासलों का एहसास तब हुआ जब… – Hindi Sad Status Read More »

रिश्ता शायरी

खूबसूरत रिश्ते शायरी | Rishte Shayari in Hindi

कभी रिश्ते खुशियाँ देते हैं तो कभी यही रुलाते भी हैं, कभी बुरे वक्त में साथ देते हैं तो कभी साथ छोड़ जाते हैं। चाहे जो भी हो हर रिश्ते अपनेआप में अनमोल होते हैं इनके बिना तो ज़िन्दगी अधूरी है। आज हम इन्ही खूबसूरत रिश्ते पर शायरी, गहरा रिश्ता शायरी, अधूरा रिश्ता शायरी लेकर आये हैं हमें उम्मीद है ये Rishte Shayari in Hindi आपको जरुर पसंद आयेंगे।

खूबसूरत रिश्ते शायरी

कुछ रिश्ते इस जहाँ में ख़ास होते हैं,

हवा के रुख़ से जिनके एहसास होते हैं,

ये दिल की कशिश नही तो और क्या है,

दूर रहके भी वो दिलके इतने पास होते हैं।

कुछ टूटे तो उसे सजाना सीखो, 

कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

रिश्ते तो मिलते हैं नसीब से,

बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो !!

जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की, 

बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की, 

बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है दोस्त, 

पर जहाँ से अपने ना दिखे वो ऊंचाई किस काम की।

हजारों से रिश्ता रखना कोई कमाल नहीं है,

एक रिश्ते को भी सच्चाई से निभाना मिसाल है।

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं

पलकों पर आँसू छोड जाते हैं 

कल कोई और मिले तो हमें ना भूलना 

क्योंकि कुछ रिश्ते जिंदगी भर निभाए जाते हैं।

मित्रता, प्यार और रिश्ते हर जगह पाये जाते हैं,

परन्तु ये ठहरते वही हैं जहाँ इन्हें विश्वास और आदर मिलता है।

Rishte Shayari in Hindi

“मतलब” का वजन बहुत ज्यादा होता है, 

तभी तो “मतलब” निकलते ही रिश्ते हल्के हो जाते है.”

वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते, 

कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता.!

ये शीशे, ये धागे, ये सपने, ये रिश्ते, 

किसे क्या खबर की कहाँ टूट जाये।

चाहे कसूर किसी का भी हो लेकिन 

रिश्ते में आँसू हमेशा बेक़सूर के ही बहते हैं।

रिश्ते मोती की तरह होते हैं, 

अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं 

तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए।

रिश्‍ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते,

इनके हमेशा क़त्‍ल किये जाते हैं,

गलतफ़हमी से, नफ़रत से, नज़रअंदाजी से, तो कभी अभिमान से।

कभी कभी मजबूत हाथों से पकड़ी हुई उँगलियाँ भी छूट जाती है,

क्योकि रिश्ते ताकत से नहीं, दिल से निभाये जाते।

एक उम्र गुजार दी हमने रिश्तों का मतलब समझने में साहेब,

और लोग मशरूफ हैं यहाँ मतलब के रिश्ते बनाने में !

अधूरा रिश्ता शायरी

ये रिश्ते भी बड़े नाजुक हैं जनाब,

कुछ कहो तो टूट जाते हैं

कुछ न कहो तो छूट जाते हैं।।

वो मेरे दिल में रहें और महफ़ूज़ ना हों,

ऐसे रिश्ते ही क्या, जो मज़बूत ना हों

मत कीजिए यकीन यहाँ पलभर की मुलाकात पर,

जरुरत ना हो तो लोग यहाँ सालों के रिश्तें भूल जाते हैं…!!

पतझड़ भी हिस्सा है जिंदगी के मौसम का फ़र्क सिर्फ इतना है…

कुदरत में पत्ते सूखते हैं… जिंदगी में रिश्ते !!

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,

हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है..

रिश्ते अगर बंधे होते दिल की डोरी से,

हम दूर नहीं होते, किसी भी मज़बूरी से

Rishte Quotes in Hindi

रिश्ते वो बड़े नही होते जो जन्म से जुड़े होते हैं

रिश्ते वो बड़े होते जो दिल से जुड़े होते हैं। 

कुछ रिश्ते दरवाज़े खोल जाते है या तो दिल के या तो आँखों के…

खुद के इस हुनर को जरूर आजमाना,
जब जंग हो अपनों से तो हार जाना…

खामोश चहरे पर हजारो पहरे होते हैं, 

हँसती आँखों में भी जख्म गहरे होते हैं, 

जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम, 

असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं।

हम झुकते है क्यूंकि हमें रिश्ते निभाने का शौक है, 

वरना गलत तो हम कल भी नहीं थे और आज भी नहीं है।

रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोङना मत,

क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो

अगर प्यास नही बुझा सकता वो आग तो बुझा सकता है।

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं

पलकों पर आँसू छोड जाते हैं 

कल कोई और मिले तो हमें ना भूलना 

क्योंकि कुछ रिश्ते जिंदगी भर निभाए जाते हैं।

गहरा रिश्ता शायरी

रिश्तो में गहरा प्यार उसकी जिंदगी बढ़ा देता है,
वरना दुआओं में अपनों के लिए खुशियां कोई ना मांगता।

कुछ गहरे रिश्ते थोड़े अजीब होते हैं,
सब अपने-अपने हिस्से वाले नसीब होते हैं,
वो अक्सर निगाहो से दूर होते हैं
वही है जो दिल के करीब होते हैं।

झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,

पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।

जो रिश्ता हमें रुला दे उससे गहरा रिश्ता कोई और नही,

जो रिश्ता हमें रोता हुआ छोड़ दे उससे कमजोर रिश्ता कोई और नही

जितना गहरा रिश्ता, उतनी ज्यादा उम्मीद

जितनी ज्यादा उम्मीद, उतनी गहरी चोट

रिश्ता गहरा हो न हो

भरोसा गहरा होना चाहिए

अधूरा रिश्ता शायरी

नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे लिखे होते हैं
लेकिन उन की यादें बहुत खूबसूरत होती है

कोई भी रिश्ता अधूरा नही होता,

बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए!!

जरूरी नही सब मुकम्मल हो,

कुछ रिश्ते अधूरे ही खूबसूरत होते हैं

पता नहीं हमारे दरमियाँ कौन सा रिश्ता है,

लगता है सालों पुराना कोई किस्सा है

आगे पढ़ें:

आपको ये खूबसूरत रिश्ते शायरी, Rishte shayari in Hindi, status, shayri, Quote कैसे लगे हमें जरुर बताएं।

खूबसूरत रिश्ते शायरी | Rishte Shayari in Hindi Read More »

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है – Akashvani Shayari

humne-jo-ki-thi-mohabbat-aaj-bhi-hai-lyrics



हमने जो की थी मोहब्बत, आज भी है
तेरी ज़ुल्फो के साये की चाहत आज भी है,


रात कटती है आज भी ख़यालो मे तेरे
दीवानो सी वो मेरी हालत आज भी है,

किसी और के तसवुर को उठती नई
बेईमान आँखो मे थोड़ी सी शराफ़त आज भी है,

चाह के एक बार चाहे फिर छोड़ देना तू, 

तुझे दिल तोड़ जाने की इजाज़त, आज भी है…..

Humne jo ki thi mohabbat, aaj bhi hai
Teri zulfo ke saaye ki chahat aaj bhi hai

Raat kat ti hai aaj bhi khayalo me tere
Deewano si woh meri halat aaj bhi hai

Kisi aur ke tasawwur ko uthati nai
Beimaan aankho me thodi si sharafat aaj bhi hai

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है – Akashvani Shayari Read More »

Do baate unse ki Dil Ghayal Tanha aur Ajeeb ho gaya

दो बाते उनसे की दिल घायल तन्हा और मंज़र अजीब हो गया
लोगो ने हमसे पूछा यह आज तुम्हे क्या हो गया
हम बेकरार ‪आँखों‬ से सिर्फ़ रो पाए
ये भी ना कह सके की हमारा
प्यार‬ किसी और का हो गया ..

Do baate unse ki Dil Ghayal Tanha aur Manzar Ajeeb ho gaya
Logo ne Hume puchha Yeh Aaj tumhe kya ho gaya
Hum bekarar Ankhon‬ se Sirf Ro paye
Ye bhi naa keh sake ki Hamara
‪Pyar‬ kisi aur ka ho gaya ..

Do baate unse ki Dil Ghayal Tanha aur Ajeeb ho gaya Read More »

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली-Broken-Heart-Shayri

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली,
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो,
हम ने बर्बाद ज़िन्दगी कर ली.
हिसाब अपनी मोहब्बत का मै क्या दूँ?
टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता
इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता
ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता
के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता …

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली-Broken-Heart-Shayri Read More »

Humne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake

Bewafai-sad-love-judai-shayri-on_www.HindismsShayri.blogspot.com
हमने चाहा बहुत पर इज़हार कर ना सके,
कट गई उमर पर ‪‎प्यार‬ कर ना सके,
उसने माँगी भी तो हमसे जुदाई माँगी,
और हम थे की इनकार कर ना सके….
Hum Ne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake,
Kat Gai Umar Par Pyar Kar Na Sake,
Usne Mangi Bhi To Humse Judai Mangi,
Aur Hum The Ke Inkar Kar Na Sake….

Humne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake Read More »

रातों का मंज़र ‪‎अज़ीब‬ लगता है

रातों का मंज़र ‪‎अज़ीब‬ लगता है……
साया तेरी यादों का करीब लगता है,

लहरें आकर वापिस हो जाती है,
वो साहिल ‪‎तन्हा‬ अज़ीब लगता है.

उसको ‪‎यादों‬ की कीमत का पता है,
तभी तो वो दिल का ‪‎मरीज़‬ लगता है.

वो ‪‎सनम‬ मायूस है तो क्या हुआ,
फिर भी वो मेरा ‪‎हबीब‬ लगता है…
 —

Raaton Ka Manzar ‪Azeeb‬ Lagta Hai
Saya Teri Yaadon Ka Kareeb Lagta Hai,

Lahrein Aakar Waapis Ho Jaati Hai
Woh Sahil ‪Tanha‬ Azeeb Lagta Hai

Usko ‪‎Yaadon‬ Ki Keemat Ka Pata Hai
Tabhi Toh Woh Dil Ka Mareez‬ Lagta Hai

Woh ‪‎Sanam‬ Maayus Hai Toh Kya Hua
Fir Bhi Woh Mera habeeb‬ Lagta Hai…

रातों का मंज़र ‪‎अज़ीब‬ लगता है Read More »

लहरो मे डूबते रहे किनारा ना मिला : Hindi Shayri

sad-whatsapp-status-in-hindi
लहरो मे डूबते रहे किनारा ना मिला,
उससे बिछड़ के फिर कोई वैसा न मिला,
कुछ लोग थोड़ी देर अच्छे तो लगे मगर
हम जिसके हो सकें कोई वैसा न मिला…

—-
Lehro me Dubte Rahe kinara Na Mila,
Usse Bichhad ke Phir Koi Waisa Nahi Mila,
Kuch Log Thodi Der To Ache Lage Magar
Hum Jiske Ho Sake Koi Waisa Na Mila…

लहरो मे डूबते रहे किनारा ना मिला : Hindi Shayri Read More »

Scroll to Top