50+ कोई किसी का नही होता शायरी | Koi Kisi Ka Nahi Hota Status Quotes
कोई किसी का नही होता शायरी और स्टेटस पढने के लिए आप बिलकुल सही जगह आये हैं। आज हम आपको Koi Kisi Ka Nahi Hota Status और quotes देने वाले हैं जिन्हें आप Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दोस्तों बात बिलकुल सच है की इस दुनिया में कोई किसी का नही होता और कोई अपना नही होता। जो अपने होते हैं वो भी पराये हो जाते हैं, जिन्हें दिल में बसा कर रखते हैं वो भी एक दिन हमें छोड़ जाते हैं। इन्ही भावनाओं को दर्शाती हुई कुछ लाइनें निचे लिखी गयी हैं जो शायद आप पंसद आएँगी।
कोई किसी का नही होता शायरी
सभी बातें तो करते हैं अपनेपन की
लेकिन असल में यहाँ कोई किसी का नहीं होता
मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोखा भी वही देता है, जिस पर भरोसा होता है।
छोड़ जाता है साथ यहाँ हर कोई एक दिन
वो जो दिल में बसते हैं न, वो भी अपने नही होते
ऐ मतलब तुझे सलाम करता हूँ,
तूने आज दो बिछड़े दोस्तों को फिर से मिला दिया।
बस मतलब मिलना चाहिए यहाँ
लोग तुम्हे खुद ब खुद ढूंढ लेंगे
मतलब की दुनिया में कौन किसका होता है,
लाख निभाओ रिश्ते यहाँ कोई किसी का नहीं होता है।
जरूरत पड़ने पर हर कोई याद करेगा,
बिना मतलब के यहाँ कोई किसी का नही होता
Koi Kisi Ka Nahi Hota Status
इस दुनिया में कोई किसी नहीं होता ये जान लो,
तुम ही तुम्हारे हो कोई तुम्हारा नहीं ये बात मान लो।
यहाँ दोस्त भी मतलबी, रिश्तेदार भी मतलबी
ये मतलबी दुनिया है साहब यहाँ कोई किसी का नही होता।
यूँ ही नहीं उसे मेरा नाम याद आया था,
मैं नहीं उसे मुझसे कोई काम याद आया था।
वक्त बताता है, यहाँ कौन अपना है और कौन पराया है
बातें तो सब अच्छे-अच्छी कर लेते हैं।
कोई किसी का नहीं सब झूठ है सपने है,
जब तक भरी है जेब आपकी तब तक सब अपने है।
तुम खुद अपने बन जाओ, तुम्हारे लिए अच्छा होगा
क्योंकि यहाँ कोई अपना नही होता
रिश्ता दोनों और से ही मंज़ूर था साहब बस गलती यहाँ हुई
की हम मोहब्बत से जुड़े थे और वो मतलब से।
बस अपनों से ही मिलकर पता चलता है
की यहाँ कोई अपना नही होता
भ्रम पाल रखा था मैंने की बहुत लोग है अपने,
बुरा वक्त आया तो यह भ्रम भी टूट गया
जिंदगी जोकर सी हो गई है
कोई अपना भी नहीं कोई पराया भी नहीं
बुरे वक़्त में जो साथ दे वो ही अपना होता है,
बाकी सब एक झूठा सपना होता है।
कोई किसी का नहीं होता सब मतलबी हैं,
ये जो साथ खड़े है ना ये भी अपने नही हैं।
कोई अपना नहीं होता शायरी
दुनिया स्वार्थी और लालची लोगों से भरी पड़ी है
ऐ दोस्त यहाँ कोई अपना नही होता सब मतलबी होते हैं
मतलब पूरा होने दो, वो भी चले जायेंगे
जिन्हें तुमने अपने दिल में संभाल रखा है
जब तक जेब में पैसे हो
तब तक अपनों की कमी नही होती
अपने ही अपनों से करते हैं अपनेपन की अभिलाषा
पर अपनों ने ही बदल रखी है अपनेपन की परिभाषा
छोड़ जायेगा वो भी तुम्हें एक दिन… ये दावा है मेरा
जो सबसे प्यारा और करीबी है तेरा
ये जो दौर है ये मतलबियों का ज़माना है,
यहाँ मतलब से ही आना है और मतलब से ही जाना है।
दुखी होने की बात नही है यारों
जाने वालों को जाने दो, यहाँ कोई अपना नही होता
चार दिन की ज़िन्दगी है, किस बात की चिंता
कोई नही है अपना, कोई हमें अपनों में नही गिनता
अब खुद ही खुद के सगे रहें इसमें क्या हर्ज़ है,
जब अपने परायों से भी ज्यादा खुदगर्ज़ है।
तेरी खामोशी देखकर लगता है तेरा भी अपना कोई था
इतना बेदर्दी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता।
आगे पढ़ें:
- किसी के लिए कितना भी करो शायरी
- Bewafa Shayari in Hindi
- दोगले लोगों पर शायरी
- एहसान फरामोश शायरी
- झूठे लोग शायरी
हमें उमीद है को आपको यह Koi Kisi Ka Nahi Hota Status और कोई अपना नहीं होता शायरी पसंद आई होगी। इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
50+ कोई किसी का नही होता शायरी | Koi Kisi Ka Nahi Hota Status Quotes Read More »