दिल जब टूट जाता है तो दर्द बहुत होता है। टूटे दिल का हाल बताना भी मुश्किल होता है। ऐसे मे शायरी हमारी मदद कर सकती है अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए। आज हम दर्द भरी शायरी और टूटे दिल की शायरी लेकर आए हैं जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या status लगा सकते हैं।
टूटे दिल की शायरी दो लाइन
ऐ -दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
चल दोनों मिलकर उसे भूल जाते है!
काश तुम लौट आओ और गले लगाकर कहो,
की खुश तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना !
दिल धोखे में था और धोखेबाज दिल में था!
दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे,
पर आज तो दिल ही टूट गया !
जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो
कुछ हार गया मुक्कदर, कुछ टूट गये सपने कुछ गैरों ने किया बर्बाद, कुछ रूठ गये अपने..
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !
ना ज़ख्म भरे,ना शराब सहारा हुई.. ना वो वापस लौटीं, ना मोहब्बत दोबारा हुई।
करूंगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता
-ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line
वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उन को क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया
मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो , बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो
जाने क्या बात झलकती है मेरे चेहरे से हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है
बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए
पहले इतने वादे किए मुझे पाने के लिए, अब एक ही बहाना काफी हो गया मुझसे दूर जाने के लिए?
फसलों का एहसास तो तब हुआ,
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ… और उसने मान लिया
कुछ मिला और कुछ मिलते मिलते छूट गया .. शायद एक सपना था जो आंखे खुलते खुलते टूट गया
तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है,
हां मैं गलत हूँ और तू सही है !
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं
मै उस हालात से गुजर रहा हूँ
जहां लगता है मौत जरूरी है..
कब ठहरेगा दर्द ऐ दिल कब रात बसर होगी सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी
क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो, कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो।
कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें
उदास होने का कोई सबब नहीं होता
तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया
ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही, बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही।
बहुत दिनों से तड़प रहा था दिल किसी की याद में,
अच्छा हुआ आज इसका काम तमाम हो गया!
दिल का बस इतना ही कसूर था मेरे, हमने उसे अपना समझा जो कभी था ही नहीं मेरा
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ, कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं !
ये जो हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।
पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।
वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,
अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा।
– गुलज़ार
वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है, उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया।
इस दुनिया मे अजनबी रहना ही ठीक है, लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर
तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता..
अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था
जिसके लिए सारी हदें पार कर दी मैने, आज उसी ने हद में रहना सिखा दिया
दिल टूटने वाली शायरी हमारे दर्द और भावनाओं को बयां करने का एक तरीका है। ये शायरियां दिल के जज्बातों को इस तरह से पेश करती हैं कि हम अपने दर्द को समझ और महसूस कर सकें। चाहे आप खुद दर्द में हों या किसी और का दर्द समझना चाहें, ये 2 लाइन की शायरी आपके दिल की बात को बयां करने का सुंदर तरीका है।
उम्मीद है कि इस लेख में दी गई बेवफा शायरियां आपको पसंद आई होंगी और आपके दिल को छू गई होंगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई, तो कृपया इसे शेयर करें और अपने विचार हमारे साथ कमेंट्स में साझा करें। धन्यवाद!
कोई किसी का नही होता शायरी और स्टेटस पढने के लिए आप बिलकुल सही जगह आये हैं। आज हम आपको Koi Kisi Ka Nahi Hota Status और quotes देने वाले हैं जिन्हें आप Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दोस्तों बात बिलकुल सच है की इस दुनिया में कोई किसी का नही होता और कोई अपना नही होता। जो अपने होते हैं वो भी पराये हो जाते हैं, जिन्हें दिल में बसा कर रखते हैं वो भी एक दिन हमें छोड़ जाते हैं। इन्ही भावनाओं को दर्शाती हुई कुछ लाइनें निचे लिखी गयी हैं जो शायद आप पंसद आएँगी।
कोई किसी का नही होता शायरी
सभी बातें तो करते हैं अपनेपन की लेकिन असल में यहाँ कोई किसी का नहीं होता
मतलब की दुनिया में कौन किसी का होता है, धोखा भी वही देता है, जिस पर भरोसा होता है।
छोड़ जाता है साथ यहाँ हर कोई एक दिन
वो जो दिल में बसते हैं न, वो भी अपने नही होते
ऐ मतलब तुझे सलाम करता हूँ,
तूने आज दो बिछड़े दोस्तों को फिर से मिला दिया।
बस मतलब मिलना चाहिए यहाँ
लोग तुम्हे खुद ब खुद ढूंढ लेंगे
मतलब की दुनिया में कौन किसका होता है, लाख निभाओ रिश्ते यहाँ कोई किसी का नहीं होता है।
जरूरत पड़ने पर हर कोई याद करेगा,
बिना मतलब के यहाँ कोई किसी का नही होता
Koi Kisi Ka Nahi Hota Status
इस दुनिया में कोई किसी नहीं होता ये जान लो, तुम ही तुम्हारे हो कोई तुम्हारा नहीं ये बात मान लो।
यहाँ दोस्त भी मतलबी, रिश्तेदार भी मतलबी
ये मतलबी दुनिया है साहब यहाँ कोई किसी का नही होता।
यूँ ही नहीं उसे मेरा नाम याद आया था,
मैं नहीं उसे मुझसे कोई काम याद आया था।
वक्त बताता है, यहाँ कौन अपना है और कौन पराया है
बातें तो सब अच्छे-अच्छी कर लेते हैं।
कोई किसी का नहीं सब झूठ है सपने है, जब तक भरी है जेब आपकी तब तक सब अपने है।
तुम खुद अपने बन जाओ, तुम्हारे लिए अच्छा होगा
क्योंकि यहाँ कोई अपना नही होता
रिश्ता दोनों और से ही मंज़ूर था साहब बस गलती यहाँ हुई
की हम मोहब्बत से जुड़े थे और वो मतलब से।
बस अपनों से ही मिलकर पता चलता है
की यहाँ कोई अपना नही होता
भ्रम पाल रखा था मैंने की बहुत लोग है अपने,
बुरा वक्त आया तो यह भ्रम भी टूट गया
जिंदगी जोकर सी हो गई है
कोई अपना भी नहीं कोई पराया भी नहीं
बुरे वक़्त में जो साथ दे वो ही अपना होता है, बाकी सब एक झूठा सपना होता है।
कोई किसी का नहीं होता सब मतलबी हैं, ये जो साथ खड़े है ना ये भी अपने नही हैं।
आज हम आपके लिए लाये हैं इंतज़ार शायरी, Intezaar Shayari Hindi, इंतज़ार शायरी 2 लाइन, इंतज़ार शायरी दर्द भरी। ये शायरियां आपके दिल को छू लेंगी। अगर आप भी किसी का इंतजार कर रहे हैं तो आप भी इन शायरियों को Whatsapp Status की तरह उपयोग कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं।
Intezaar Shayari Hindi
कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें, कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहता है
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है।
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है …
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन, उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी, इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।
आँखों को इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया चाहा था
इक शख़्स को जाने किधर चला गया
तुम देखना यह इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर, एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगा ज़रूर।
तुमसे मिलने की उम्मीद भी नहीं है कैसे कहूं फिर भी तुम्हारा “इंतजार” है
इंतज़ार तो कर लेंगे कयामत तक, पहले तेरे आने की तारीख तो मंजूर हो।
इंतज़ार शायरी 2 लाइन
उसकी जरूरत उसका इंतजार और अकेलापन,
थक कर मुस्कुरा देता हूँ, मैं जब रो नहीं पाता
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले, लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम, फिर भी आखिरी साँस तक तेरा इंतजार करेंगे।
जी भर गया है तो बता दो….
हमें इनकार पसंद है…. इंतजार नहीं…
किसी के इंतज़ार में वक्त ज़ाया ना कर,
या तो इश्क़ कर, या तो अपने काम से इश्क़ कर।
उनके खत का आरजू हैं उनकि आमद का ख्याल, किस कदर फैला है कारोबार ऐ इंतजार
तमाम रात मेरे घर का एक दर खुला रहा, मैं राह देखती रही वो राह बदल गया
इंतजार ही इंतजार है
इश्क बड़ा पेचीदा कारोबार है
किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी, इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।
तुझे ना हासिल कर के भी ये सुकून तो रहा,
कम से कम तेरे इंतज़ार में समय तो नहीं गवायाँ।
कदर नही होती जब मिल जाता है सब आसानी से बहुत जरूरी है जिंदगी में इंतजार होना
Intezaar Shayari 2 lines in Hindi
उनकी अपनी मरजी हो, तो वो हमसे बात करते है, और हमारा पागलपन देखो क़ि सारा दिन उनकी मरजी का इंतजार करते है।
कहीं वो आ के मिटा दें न इंतिज़ार का लुत्फ़ कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी
गज़ब किया तेरे वादे पे ऐतबार किया,
तमाम रात कमायत का इंतज़ार किया
ये आँखे दिनभर कुछ तलाशती रहती हैं, कोई तो है… जिस का इन्हे इंतजार है।
बीत गयी ज़िन्दगी तेरे इंतज़ार में
तू आया नही, मेरे जाने का वक्त आ गया
तू भी कभी अपने होठों पर मेरा नाम रख के देख,
तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार कर के देख।
जिनका कर रहा था इंतज़ार,
अब वो बन चुका है किसी और का प्यार
एक तरफ है खामोशी, एक तरफ इंतज़ार है।
फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है।
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का, पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।
ख़्वाब सजाकर उसका इंतज़ार करता रहा मैं…
इसी तरह एक बेवफ़ा से प्यार करता रहा मैं
लौट कर नहीं आता कब्र से कोई लेकिन प्यार करने वालों को इंतज़ार रहता है
इश्क़ में इंतज़ार की हद नहीं होती
बस सुबह कहीं होती शाम कहीं होती
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़ किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे
-गुलज़ार
इंतज़ार शायरी दर्द भरी
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी, इंतज़ार तेरा…मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।
आँखों से नूर बह गया किसी के इंतज़ार का, पथराई आँखों में अब ग़म भी नहीं प्यार का।
बिखरा पड़ा है मेंरे ही घर में तेरा वजूद,
बेकार महफ़िलों में मैं तुझे ढूंढता हूँ
इंतजार अगर लंबा हो तो चलता है पर इंतजार अगर एक तरफा हो तो सिर्फ तकलीफ देता है
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया
-गुलज़ार
हर पल दिल बेक़रार रहता है, यु ही रोज तेरा इंतजार रहता है
काश तू ये समझ सके की चुप रहने वाले को भी किसी से प्यार होता है
मिलने वाले कभी इंतजार नही कराते,
और इंतज़ार कराने वाले कभी मिलते नही
दिल की उम्मीदों का… हौंसला तो देखो, इंतजार उसका जिसको अहसास तक नहीं।
मिली है किसी को बिन मांगे वो, हमें तो इबादत के बाद भी इंतज़ार ही मिला।
पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार, जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है
ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती है।
एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के
हमें उम्मीद है की यह इंतजार शायरी, Intezaar Shayari Hindi, इंतज़ार शायरी 2 लाइन, इंतज़ार शायरी दर्द भरी आपको जरुर पसंद आयेगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
आज की दुनिया मतलबी लोगों से भरी पड़ी है, आप किसी के लिए कितना भी अच्छा कर लो लोग आपकी कदर नही करते। इसीलिए आज हम लेकर आये हैं “किसी के लिए कितना भी कर लो शायरी कोट्स” जो की मतलबी लोगों के लिए लिखे गये हैं। हमें उम्मीद है की आपको यह kisi ke liye kitna bhi karo quotes in Hindi पसंद आएगी। आप इसे स्टेटस की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।
किसी के लिए कितना भी करो शायरी
किसी के लिए कितना भी कर लो अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा
की आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।
किसी के लिए आप कितना भी कुछ कर लो,
लेकिन आपकी अहमियत उन्हें बुरे वक्त पर ही पता चलती है
आज के दौर में किसी से उम्मीद मत रखो।
अपना समझ कर क्या कुछ नही किया उनके लिए
पर अब मैं ही उनके लिए पराया हो गया
उम्मीदें तो थी की इक दिन वो हमें समझ पाएंगे
पर अफ़सोस, शायद वो दिन कभी नही आयेंगे
जिंदगी में धोखे ऐसे ही नहीं मिलते साहब
इसके लिंए भी लोगों को भला करना पड़ता है
किसी के लिए कुछ भी करो
तो बदले में उनसे कुछ उम्मीदें मत रखना
इस दुनिया में किसी के लिए कितनी भी करो
मगर वो आपका अपना नही होता है.
किसी के लिए कितना भी करो कम ही लगता है, मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है
कभी इधर कभी उधर भटकता है, तेरा दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है
ज़रा संभल कर चलना इस दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब
अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे।
जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
लेकिन वाकई अपना कौन है ये तो समय बताता है।
मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई तभी देखता है
जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है।
किसी के लिए कितना भी करो कम है,
तुम सिर्फ अपनों के लिए करो, कभी कम या ज्यादा नहीं लगेगा
Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi
तुमसे क्या गलती हो गई थी ये सब याद रखते हैं
पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं।
भूल जाते है लोग अक्सर उन्हे भी , जिसका हाथ थाम कर वे कभी चला करते थे ।
बर्बाद होने का सबसे आसान तरीका है कि
आप एहसान फरामोस लोगों पर एहसान करते जाइये
कुछ लोगों को हम कितना भी अपना बनाने की कोशिश क्यों ना करले
आखिर में वो साबित कर देते हैं कि वो गैर ही हैं
उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे।
वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे।
भूल जाते है अक्सर वो लोग भी हमें , जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते है।
ऐसा नहीं की हमने ही उन्हें अपना सब दिया है
उन्होंने भी हमे ये कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द दिया है।
आज हम लेकर आये हैं अकेलापन शायरी, अकेली जिंदगी शायरी, Alone shayari in Hindi. ये अकेलापन दर्द भरी शायरी उन लोगों के लिए है जो अकेले हैं और अकेलापन महसूस करते हैं। इन शायरियों के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं। आप इसे Whatsapp status के रूप में भी उपयोग कर सकते और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
अकेलापन शायरी
अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे, बस डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।
कौन कहता हैं हम अकेले हैं,
मेरे साथ तो तनहाई हैं।
इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं,
दिखावे की नज़दीकीयां से तो हकीक़त की दूरिया अच्छी हैं।
बारिश के बाद तार पर टंगी आखरी बूँद से पूछना, क्या होता है अकेलापन
यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा, शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा।
जिंदगी अकेले रह कर जीना हैं,
मतलब हर पल तुझे मरना हैं।
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने
जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां, जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।
मुझे मेरा अकेलापन ही कुछ ज्यादा भाता है, इन खोखले बनावटी रिश्तों के बीच दिल घबराता है।
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी, हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
उफ़, अकेलापन ये कितना बढ़ गया है
सबके मोबाइल में केवल सेल्फ़ियाँ हैं।
गुजर जाती है जिंदगी, यूँ ही गुजर रहे हैं पल,
कोई हमसफ़र मिले ना मिले, तू अकेला ही चल।
महोब्बत की दुनिया में एक किस्सा मशहूर है,
जो दिल के करीब है वो नजरो से दूर है.
सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है, ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे, हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे।
अकेलापन शायरी 2 Line
जो कभी मेरी जिंदगी का हिस्सा हुआ करते थे,
आज उन्हें मेरे अकेलेपन का अहसास तक नहीं है।
अकेलापन अब हमे सताता है, दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।
अब सहारे की तो बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी, मेरा अकेलापन ही काफी है मेरा सहारा देने के लिए।
कल भी हम तेरे थे, आज भी हम तेरे है, बस फर्क इतना है, पहले अपनापन था, अब अकेलापन है।
कौन कहता है जनाब ये अकेलापन खलता है, जब जिंदगी की समझ हो जाए तो खुद का साथ भी भाता है।
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे, अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।
सुन क्यूं तू मुझे हर मोड़ पर मिल जाती है, थोड़ी दूर साथ चल कर फिर तू अकेला छोड़ जाती है।
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ ही जाते है
किसी की आरजू के सहारे नही जी रहे है
हम अकेले है और अकेले ही जिन्दगी गुजार रहे है।
कभी कभी चुप रहना ही ठीक होता है
क्योंकि कई बार शब्द भी आपके अकेलेपन को बयां नहीं कर पाते।
मैं वो हूँ जिसे हर किसी ने समय आने पर अकेला छोड़ा है।
तन्हाई में चलते चलतेअब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,अब अकेले चलें जा रहे हैं।
Alone Shayari in Hindi
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है, और एक लम्हा भी तेरे बगैर गुजरता नहीं।
जिंदगी की राहों पर कभी यूँ भी होता है, जब इंसान खुद को पढ़ता है अकेले में।
कभी सोचा नहीं था वो भी मुझे तनहा कर जाएगी
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी मैं हूँ ना
अजीब सा है मेरा अकेलापन, अब ना किसी के आने की खुशी है
और ना किसी के जाने का डर।
आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने, क्यों चलते हो साथ मेरे,
साफ़ कह दिया उसने हंसके, और कोई है साथ तेरे!
शौक नही था हमें भी अकेलेपन का ये भी सच्ची मुहब्बत की सजा थी
पता नही क्यों लेकिन ये टुटा दिल आज भी कहता है की कोई न कोई बड़ी वजह थी।
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है, सवाल भी खुद के होते है और जवाब भी खुद के।
मेरी जंग थी वक्त के साथ, फिर वक्त ने ऐसी चाल चली, मैं अकेला होता गया।
जिसको जिन्दगी में हमेशा धोखा और बेवफाई ही मिली हो,
उसका तो अकेलेपन ही पक्का साथी होता है.
अकेलापन दर्द शायरी
अकेले कैसे रहा जाता है, कुछ लोग यही सिखाने…
हमारी ज़िन्दगी में आते है
घिरा हुआ हूं लोगो से,फिर भी अकेला हूँ मैं।
खुशियां ना जाने जिंदगी से कहां खो गई,
तनहाई में रहने की अब हमें आदत सी हो गई है।
बनावटी रिश्तों से तो बेहतर ही है… अकेलापन।
मुझे अकेले रहना पसंद है,
मैं हमेशा अपने लिए मौजूद रहता हूँ।
मैं हूँ दिल है तन्हाई है तुम भी होते अच्छा होता
किसी के साथ रहकर दुखी होने से बेहतर है, अकेलापन।
अकेले मर जाना ए दोस्त पर किसी पे भरोसा मत करना
मैं लोगों से नफरत नहीं करता,
बस अकेलापन अच्छा लगता है।
तन्हाइयों से मेरी पहचान लगती है मुझे महफिलें भी वीरान लगती है
कभी कभी आपके आस पास लोग होते हैं,
फिर भी अकेलापन लगता है।
महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया
मैं कभी अकेला महसूस नहीं करता क्योंकि मेरा अकेलापन हमेशा मेरे साथ है।
कभी कभी चेहरे की मुस्कान के पीछे अकेलेपन का दर्द छुपा होता है।
किस से कहु अपनी तन्हाई का आलम लोग चेहरे के हसी देख बहुत खुश समझते हैं
एक दौर था जब मेरे भी अपने हुआ करते थे,
फिर इश्क हुआ और हम भीड़ में भी तन्हा हो गये
जिंदगी में अकेलापन शायरी
अकेलापन वो है जब आपके पास
ये बताने को कोई न हो कि आप अकेले हो।
अकेलेपन से कोई मर नहीं जाता,
लेकिन जीने का अंदाज़ जरूर बदल जाता है।
अब तो याद भी उसकी आती नही कितनी तनहा हो गई तन्हाईयाँ
तुम क्या जानो हम अपने आपमें कितने अकेले है,
पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है के खुदा के लिए आज तो सो जाओ।
आज हम आपके लिए लाये हैं दर्द भरी शायरी दो लाइन में, प्यार-मोहब्बत और जिंदगी से जुडी कुछ दिल छू लेने वाली दर्द शायरी। हमें उम्मीद है आपको ये दर्द भरी शायरी हिंदी में, Dard Bhari Shayari 2 Line in Hindi जरुर पसंद आएगी। निचे हमने शायरी के साथ dard shayari images भी दिए हैं जिन्हें आप Whastapp status लगा सकते हैं या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
दर्द भरी शायरी
आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती मुस्कुराना पड़ता है।
ना मेरा दिल बुरा था, ना उसमे कोई बुराई थी। बस नसीब का खेल है, क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।
जिंदगी तू भी कच्ची पेंसिल की तरह है,
हर रोज थोड़ी कम होती जा रही है।
कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में, हर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है।
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से, जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।
तेरे वादें तू ही जाने, मेरा तो आज भी वही कहना है।
जिस दिन सांस टूटेगी, उस दिन आस छुटेगी।
नसीहत अच्छी देती है दुनिया, अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।
चाह थी हर खुशी नसीब हो, हर मंज़िल दिल के करीब हो; वहां ख़ुदा भी क्या करे, जहाँ इंसान ही बदनसीब हो.
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा, न चुभेगा न दिखेगा बस महसूस होगा।
जा और कोई दुनिया तलाश कर ऐ इश्क़
हम तो अब तेरे क़ाबिल नहीं रहे.
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!
जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें उस शहर को बारिश की ज़रुरत नहीं होती
ख्वाहिशो का गला घोटा,
तब जाके हलक से साँसे उतरी।
दुआ करना दम भी उसी दिन निकले, जिस दिन तेरे दिल से हम निकले
अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई, इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई…
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी, ना तुझे पाने की, ना तुझे भुलाने की।
Dard Bhari Shayari 2 Line in Hindi
अब बेचैन नहीं रहता मैं किसी के बिना,
क्यूंकि सच यही है कि कोई नहीं है मेरा मेरे सिवा।
ना किया कर अपने दर्द को शायरी में बयान ऐ दिल, कुछ लोग टूट जाते हैं इसे अपनी दास्तान समझकर।
मुझे क़बूल है हर दर्द, हर तकलीफ़ तेरी चाहत में, सिर्फ़ इतना बता दे, क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है?
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये, मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।
ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक, न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।
एक वो था बदल गया, एक में था बिखर गया, एक वक़्त था गुज़र गया।
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली, जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं।
इस तरह से लोग रूठ गए मुझसे, जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नही।
जो कभी न भर पाएं ऐसा भी एक घाव है,
जी हाँ…उसका नाम लगाव है!!
जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में
लुटा दी हमने अपना सब हासिल-ज़िन्दगी सिकंदर से फ़क़ीर हुए एक यार की खातिर
ना शिकवा है गैरों से, मगर उम्मीद अब अपनो से भी नही रही।
नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊं की
तु जिसे खोना नहीं चाहता. वो तेरा होना नहीं चाहता
Dard Bhari Shayari in Hindi
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं, थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।
न सीरत नज़र आती है, न सूरत नज़र आती है, यहाँ हर इंसान को बस, अपनी ज़रूरत नज़र आती है।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी मोहब्बत,
मगर जिससे हुई हम उसके काबिल न थे
कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसे, मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।
यक़ीन कीजिये साहब यक़ीन ने ही मारा है
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए, किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।
खामोशिया कर देती बयान तो अलग बात है, खुछ दर्द है जो लफ्ज़ो में उतारे नहीं जाते।
हमारा हाल बस उनके एक सवाल से ठीक हो जाएगा,
बस वो पूछ ले “कैसे हो आप?
बड़े ही खुशनुमा वहम में थे, कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे
जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा
और जो दर्द ना समझ सके वो हमदर्द कैसा…
जब-जब इन रिश्तो की तलब लगती है,
ये ज़हर का घूँट पिला देते है।
कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसम , देखो तुम भी ज़िंदा हो मैं भी ज़िंदा हूँ।
एहसान वो किसी का रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया…
Dard Bhari Shayari 2 Line
ना आंसूओं से छलकते हैं ना काग़ज़ पर उतरते हैं, दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस भीतर ही भीतर पलते हैं…
खुशी मिली तो हंस न सके गम मिला तो रो न सके
ज़िन्दगी का यही दस्तूर है जिसे चाहा उसे पा न सके
और जिसे पाया उसे चाह न सके
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है, सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।
कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ I
बहुत आसान है दर्द को छुपाना, पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।
सोचता हूं की दूर चला जाऊं उसके शहर से, पर क्या करूं उसकी यादें पीछा नही छोड़ती।
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर..!!
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े, हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
मीठे लोगों से मिला करो आप जान जाओगे कड़वे लोग सच्चे होते हैं
झुकना वहा चाहिए जहा आपकी ज़रूरत हो,
ना की वहा जहा आपकी औकात दिखाई जाए।
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर, हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।
ज़िन्दगी तुहि बता कैसे तूझे प्यार करूं तेरी हर एक सुबह मुझे अपनों से दूरी का एहसास देती है
कुछ घाव दिखाई ना देते हुए भी
दिन-ब-दिन और गहरे हो जाते है।
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे, हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।
दर्द भरी शायरी 2 लाइन
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा, वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा..!!
खुद पर बस इतनी मेहरबानी करना,
चाहे सब हार जाओ मगर कभी हिम्मत मत हारना।
आईना आज फिर से रिशवत लेते पकड़ा गया, दिल में दर्द था और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया।
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी, अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है।
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है I
आज एक ख़्वाब ने मुझसे पूछा.. “पूरा करोगे या टूट जाऊँ”
ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है,
चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके।
हम जरा ख़फा क्या हो गए, आप तो बेवफा हो गए।
वक़्त के एक तमाचे की देर है साहेब मेरी फकीरी भी क्या तेरी अमीरी भी क्या
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है?
वो जिसकी याद में खर्च कर दी ज़िन्दगी हमने वो ही शख्स आज हमें गरीब कहकर चला गया
माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे. पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में.
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे । उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
शायद अब लौट ना पाऊं कभी खुशियों के बाजार में, गम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे…
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है!
अब और इस ज़िंदगी में कुछ ना चाहना है,
तमन्ना ये है बस कि उस रब को पाना है।
तुमसे वो आखिरी मुलाकात रह गई, दिल में दबी वो बात रह गई।
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे, मजबूर इतने हुए कि दो बूंद आँसूओं ने डुबो दिया।
तेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गयी
Dard Bhari Shayari Status
कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल कर, वो बदल गया अचानक, मेरी ज़िन्दगी बदल कर
अनपढ़ सा मैं, दो लफ्ज़ लिखने लगा हूं,
मोहब्बत से मैं घायल बहुत हुआ हूं।
ये ज़िन्दगी आजकल मुझसे नाराज़ रहती है
लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत खराब ही रहती हैं….
जब-जब ‘मुझे’ लगा मैं तेरे लिये खास हूं, तेरी बेरूख़ी ने ये समझा दिया, मैं झूठी “आस” में हूं…
जबसे तन्हाई ने हाथ थामा है, एक अरसा सा हो गया मुस्कराए हुए।
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल, उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,, क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए.!!
इस छोटे से दिल में, किस-किस को जगह दूं मैं, गम रहे…दम रहे…फरियाद रहे…या तेरी याद..!!
मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी…
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है, मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है..
मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती
दर्द भरी शायरी इन हिंदी
लोगो से सुना है मोहब्बत आँखों से शुरू होती है वो लोग भी दिल तोड़ जाते है जो पल्खें तक नहीं उठाते
शिकवा करूं भी तो करूं किस से, दर्द भी मेरा, और दर्द देने वाला भी मेरा।
बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया हद में रहना!
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं, काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
जख्म तो आज भी ताज़ा हैं पर वो निशान चला गया मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया
एक उम्र बीत चली हैं, तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर हैं, कल की तरह
बहुत हसरत रही है की तेरे साथ चलें हम.. बस तेरी और से ही कभी इशारा ना हुआ…
गुजरती है जो दिल पर वो जुबान पर लाकर क्या होगा..
न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर, मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।
बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं,
यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं…!
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमेँ
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर… एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर
इश्क़ के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया, तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया…
मन्नते और मिन्नते कुछ काम नही आता, चले ही जाते हैं वो जिन्हे जाना होता है।
लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर, इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह..!!
कौन सीखता है सिर्फ बातों से,
सबको एक हादसा ज़रूरी है
कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं, कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं।
दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया, खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया।
आज हम लेकर आये हैं अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी। दोस्तों अक्सर कहा जाता है की सच्ची मोहब्बत वही होती है जो कभी पूरी नही होती। लेकिन अधूरा प्यार दर्द और तकलीफ बहुत देता है। बिछड़ने के बाद यादें बहुत आती हैं। आप अपने दिल के एहसास को शायरी के माध्यम से बयाँ कर सकते हैं। हम लेकर आये हैं मेरी अधूरी कहानी शायरी, Adhura Pyar Shayari 2 Line, अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज भी दिए गये हैं जिन्हें आप Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी
बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।
ए खुदा अगर तेरे कलम की स्याही खत्म हो
तो मेरा लहू लेले, पर यूँ कहानियां अधूरी न लिखा कर
याद है हमको अपने सारे ग़ुनाह
मोह्ब्बत कर ली थी मैंने
तुमसे कर ली थी और बेपनाह कर ली थी।
उसकी आंखे इतनी गहरी थी की तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा
वो जिन्हें मिलना नहीं होता, वो फिर मिलते ही क्यों हैं
जो मेरे हर दुआ में शामिल थी वह बिन मांगे किसी और को मिल गई।
मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी
अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान,
कुछ तुझे पाने निकले, और कुछ मुझे समझाने।
दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है।
सुनो… तुम लौट कर मत आना
हम पहले जैसी मोह्ब्बत
फ़िर से नहीं कर पाएंगे।
इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना, सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता
जिस दिल में तेरा नाम बसा था हमने वो दिल तोड़ दिया ना होने दिया बदनाम तुझे तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया
Adhura Pyar Shayari 2 Line
मत पूछ कैसी गुजर रही ज़िन्दगी,
उस दौर से गुजर रहा जो दौर गुजरता ही नही
भले ही ये मोहब्बत अधूरी रह जाए मग़र कभी ख़त्म नहीं हो सकती।
मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है
वो जा चुके हैं मुझे छोड़कर
पर दिल अब भी मानता नही
रोज़ ये रंज की तु मेरा ना हो सका,
रोज़ ये मलाल कि कोई और तुझे छूता होगा।
जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले थे रास्ता मोड़ गये
लैला नहीं थामती अब किसी बेरोजगार का हाथ,
मजनू को गर इश्क़ हो तो कमाने लग जाए।
सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,
दोस्ती इश्क़ और दुआ में,
बस नियत साफ़ रखना।
मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज
सच कहा था किसी ने, अकेला जीना सीख लो मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों न हो धोखा दे जाती है
उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है इसका गिला क्या करना
लोग दुआ कुबूल न हो तो खुदा तक बदल देते हैं
याद उसकी अभी भी आती है,
बुरी आदतें इतनी आसानी से कहां जाती हैं
अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए,
मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए,
ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी,
की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए।
ज़िंदगी में मोहब्बत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती
तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे, हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर..
हम अफसोस क्यूं करे की कोई हमे नहीं मिला
अफसोस तो वह करे जिन्हे हम नहीं मिले
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है
जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!
मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!
बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!
उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!
दुआ है कि तुझे हर कोई प्यार करे
पर बद्दुआ ये भी है कि कोई मेरी तरह ना करे
मेरी अधूरी कहानी शायरी
कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है, जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है! तेरे चेहरे की उदासी बता रही है, मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!
कुछ रिश्ते कितने खूबसूरत होते हैं फिर भी टूट जाया करते हैं
जब दिल भर जाता है न लोगो का तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं।
अदा निराली है इश्क़ करने की
शिकायतों में भी तुम ही हो
और दुआ में भी तुम हो
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,चलो ऐसा करो भूला दो मुझको, तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको
जब हो जाए इश्क़ तो बता देना अभी तुम्हारी बातों में वो बात नही..
वक्त कम था बात अधूरी रह गयी, अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गयी उसके जाने के बाद हम रोये बहुत, कौन कहता है बरसात अधूरी रह गयी
कुछ लोग कभी हमारे नहीं होते बस वक़्त कुछ पल के लिए उन्हें हमारे पास ले आते हैं
मुझे भूल कर तो देखो, हर ख़ुशी रूठ जाएगी,
जब अकेले तुम बैठोगी, खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी
एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है
उन्हें हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं
तेरे जाने के बाद कुछ ऐसी हैं कहानी मेरी हर कोई पूछता रहता है, कहाँ गयी तेरी वो दीवानी
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो गम मिलते है, इसलिए अब हम हर शख्स से कम मिलते है
दिन तो गुजर जाता है अक्सर रातों में नींद नही आती, शाम ढलते ही कुछ अपनों की यादें जरुर आती हैं। आज हम दर्द भरी गुड नाईट शायरी लेकर आये हैं, ये शायरियां उन लोगों के लिए हैं जो तन्हा हैं, दुखी हैं और किसी अपनों की याद में खोये हुए हैं। इस दर्द भरी शायरी से आप अपने दिल का हाल बयां कर सकते हैं। उम्मीद है ये शायरियां आपको पसंद आएँगी।
दर्द भरी गुड नाईट शायरी
तेरी याद कुछ इस तरह आती है नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए, ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
सो जाने दे मुझे नींद की गहराईयों में, जीने नहीं देती उसकी यादें तन्हाईयों में.
रात की तन्हाई शायरी
दिन तो कट जाता है शहर की रौऩक में
पर कुछ लोग बहुत याद आते हैं शाम ढल जाने के बाद
रात का क्या है, वो तो कट ही जाएँगी तेरे बिन,
बस जो नहीं कटता वो वक़्त है मेरा।
इस सफ़र में नींद ऐसी खो गई, हम न सोए रात थक कर सो गई.
हम नींद के शौक़ीन ज्यादा तो नहीं लेकिन, तेरे ख्वाब न देखूं तो गुज़ारा नहीं होता
शुभ रात्री
नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं रात भर, कसूर तो उस चेहरे का है, जो सोने नही देता
कभी कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोच
और कभी छोटी सी बात से इन्सान बिखर जाता है
गुड नाईट!
ख़्वाब आंखों से गयी, नींद रातों से गई वो गयी तो ऐसा लगा जिंदगी हाथों से गई
Dard Bhari Good Night Shayari in Hindi
यू खाली पलकें झुका देने से नींद नहीं आती, सोते वही लोग है, जिनके पास किसी की याद नहीं होती
तुम्हारे ख्वाबों को गिरवी रखके तकिये से रोज़ रात थोड़ी नींद उधार लेता हूँ
गुड नाईट
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को! शुभ रात्रि.
कौन कहता है कि दिल सिर्फ लफ्जों से तोड़ा जाता है?
तेरी ख़ामोशी भी कभी कभी आँखें नम कर देती है।
गुनाह किये होते, तो माफ भी हो जाते साहिब,
ख़ता तो मुझसे ये हुई,कि उनसे इश्क़ हो गया।
अब तो आदत बन चुकी है,
तुम दर्द दो और हम मुस्कुराएंगे।
जागते रहने से ज्यादा मुझे नींद प्यारी हैं, क्योकि हकीकत में न सही पर सपनों में तो वो हमारी हैं.
जाने कितनी रातो की नींदे ले गया वो जो पल भर मोहब्बत जताने आया था
काश कोई एक रात ऐसी भी आ जाये, नींद आ जाये पर तेरी याद न आये.
एक बार भी नहीं रोका उसने मुझे,
शायद उसे मेरे चले जाने का इंतज़ार था।
मैंने इश्क़ किया है या कोई कसूर कर दिया है, इन आँखों ने खुद से नींद को दूर कर दिया है.
दोस्तों जिंदगी हंसने मुस्कुराने की है और हम सभी खुश रहना चाहते हैं लेकिन हमेशा ऐसा नही होता। जीवन में उतार-चढाव आते रहते हैं, खुशियों के दौर में तो हर कोई हंस के जी लेता है लेकिन जब गम आये तो हम उदास हो जाते हैं। कभी-कभी हम अपने उदास मन की बात किसी से कह नही पाते लेकिन सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर अपनी उदासी जाहिर कर सकते हैं।
आज हम ऐसे उदास मन की शायरी लेकर आये हैं आप इन शायरी, Udas quotes in Hindi को अपने WhatsApp, फेसबुक आदि में sad status की तरह लगा सकते हैं।
उदास मन शायरी | Udas Shayari in Hindi
जिंदगी मुझे कहती है कि हर वक्त उदास मत रहा कर, मैं कहती हूँ कि मुझे एक वजह तो दे मुस्कुराने की
उदास मन को और उदास मत कर ये जिंदगी बड़े काम की है,
इसे बर्बाद मत कर।
अपने ही लोगो से रूठ गया हूँ,
ऐ जिंदगी तेरे उसूलों से मैं उब गया हूँ।
मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें, कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।
तुम से नहीं अपने आप से नाराज हूँ मै, बस इसलिए आज तन्हा और उदास हूँ मै.
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं, उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है, अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं।
बहुत उदास था उस दिन मगर हुआ क्या था, हर एक बात भली थी तो फिर बुरा क्या था.
उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम, कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है तेरे बात न करने से
ख़ुशी के दौर तो मेहमाँ थे आते जाते रहे,
उदासी थी कि हमेशा हमारे घर में रही।
कहने को तो बहुत अपने होते हैं, पर जब मन उदास हो तब पूछने वाला कोई नहीं होता
मेरे मरने का एलान हुआ तो उसने भी यह कह दिया,
अच्छा हुआ मर गया बहुत उदास रहता था।
जो कभी डरा नहीं मुझे खोने से, वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने से.
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या?
बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन, नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन, अँधेरा हो या हो उजाला, आता नहीं कुछ भी रास तेरे बिन
Udas Status in Hindi
जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं
वो उदासी की वजह पूछ रहा है,
और मुझको तो बहाने भी बनाने नही आते।
निशानी क्या बताऊँ तुझे अपने घर की, जहां की गलियां उदास लगे वही चले आना
उदास तो बहुत रहे, मगर कभी जा़हिर ना किया, सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया
उदास शाम शायरी
शाम होते ही यह दिल उदास होता है, सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है, आप को बहुत याद करते है हम, यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है।
“उदास” कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे।
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने,
हमारे साथ जो होता है बस ‘अच्छा’ नहीं होता।
ये हर रोज नए दर्दों का मेरे घर आना कैंसे हो रहा है
लगता है कोई मेरा पता ग़मों के दफ्तर में भूल आया है
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।
जो जरा किसी ने छेड़ा तो छलक पड़ेंगे आँसू, कोई मुझसे यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है?
कभी कभी हमारा मूड ख़राब हो जाता है तब हम कई बार अपने दिल की भावनाओं को स्टेटस के माध्यम से लोगो को बताने की कोशिश करते हैं इससे दिल हल्का हो जाता है। आज हम आपके लिए मूड ऑफ स्टेटस और मूड ऑफ शायरी हिंदी में लेकर आये हैं। इन मूड ऑफ कोट्स का उपयोग आप मूड ख़राब होने पर कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इसे शेयर कर सकते हैं।
मूड ऑफ स्टेटस शायरी इन हिंदी – Status on Sad Mood in Hindi
अब तो जब हिचकियाँ आती हैं, तो पानी पी लेते हैं, क्योंकि अब ये वहम नही रहा की तुम याद करते हो।
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की
तन्हाई बेहतर है मतलबी लोगों से
खामोश रहना ही बेहतर है लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में.. की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।
जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं करके सबका भला… अब बुरा बन चुका हूं मैं
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने, धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।
सब कुछ हासिल नहीं होता है ज़िंदगी में यहाँ , किसी का “काश ” तो किसी का “अगर ” रह ही जाता है।
बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो, फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।
अकेले रहने का भी एक अलग सुकून है
ना किसी के वापस आने की उम्मीद,
ना किसी के छोड़ जाने का डर
दिल में है जो दर्द वो किसे सुनाएँ, हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ, कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब, पर नसीब की दास्ताँ किसे सुनाएँ।
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम , चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है
मूड ऑफ कोट्स इन हिंदी
आज परछाई से पूछ ही लिया, क्यों चलते हो.. मेरे साथ..
उसने भी हंसके कहा ,और कौन है…तेरे साथ !!
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है, उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है
जख्म कहां-कहां से मिले छोड़ इन बातों को, जिंदगी तू यह बता सफर कितना बाकी.
बस दिल उदास है वैसे तो ठीक हूँ मैं
काश आज मेरी साँस रुक जाए,
सुना है की साँस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है।
वो कहतें हैं , बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की, वो साफ़ लफ़्ज़ों में , ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहते.
Whatsapp status on sad mood in Hindi
क्या इतने दूर निकल आये हैं हम, कि तेरे ख्यालों में भी नही आते ?
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।
कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है , औरकुछ लोग भरोसा करके रोते है
फिर से निकलूंगा तलाश -ए-जिन्दगी में, दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो.
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं. जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं.
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे, कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।
वो रोइ जरूर होगी खाली कागज़ देख कर , ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए, ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत ना समझ लेना.
#Mujhe भी शामिल करो गुनहगारों की महफ़िल में,
#Mai भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का,
#Maine भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है।
तेरे बाद हम जिसके होंगे,उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा
किसी दिन तुम्हारी याद ना आये तो, मुझे मतलबी ना समझ लेना दोस्तों, क्या करूँ इस छोटी से उम्र में परेशानी बहुत है.
बहुत दिनों से #Mahsoos कर रहे है तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही,
अगर हम #Badal गए तो याद रखना हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की
Sad Mood off Status in Hindi
एहसान वो किसी का लेते, नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना भी खाया था नमक, मेरे ज़ख़्मों पर लगा दिया।
जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता.. कसम से.. मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती
वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए
तो वो कदर नहीं अफ़सोस कहलाता है
दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले जो उसे कभी रोने ना दे
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे, एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।
धोखा देने के लिए शुक्रिया
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!
बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो, फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी.. किसी और दुनियाँ में इधर तो हम पर जो गुज़री है.. हम ही जानते हैं..
आगे पढ़ें:
दर्द भरी ज़िन्दगी शायरी दो लाइन | Zindagi Sad Shayari 2 Line