Long Distance Relationship Quotes in Hindi | लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी और कोट्स ऐसे लोगों के लिए है जो एक दुसरे से बहुत दूर हैं पर उनके बीच बेहद प्यार है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आसान नही होती बीच की दूरियां और उनकी यादें बहुत तकलीफ और दर्द देती हैं। इन्ही सब भावनाओं को शायरी के रूप में बयाँ किया है। आप भी Long Distance Relationship Quotes in Hindi के इस पोस्ट से शायरी कॉपी कर Whatsapp स्टेटस लगा सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं।
Long Distance Relationship Quotes in Hindi
हमारी सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जायेगी,
इस पतझड़ के मौसम के बाद एक बार फिर बहार आयेगी
उसे याद करने के हज़ार बहाने हैं,
मगर उसके पास जाने का एक भी नहीं
दूरियों का भी अपना मजा है,
दर्द और अहमियत की
अच्छी सीख जो दे जाता है।
न जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम,
पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रह हैं हम।
हम दूर हैं तो क्या हुआ,
दिलों में नजदीकियां हमेशा रहेंगी
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ, की वो दूर चला जाये
वो क़रीब बहुत है, मगर दूरियों के साथ…
हम दोनों जी तो रहे हैं, मगर मजबूरियों के साथ
एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूं,
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूं।
जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।
सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जाएंगी,
पतझड़ के मौसम के बाद, जीवन में फिर बहार आएगी।
रहते थे पनाहों में जिनकी, उनसे अब मीलों की दूरी है,
प्यार के रास्ते में हो गए यूं जुदा, ये कैसी हमारी मजबूरी है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी
ये दूरियां कहां मायने रखती हैं इश्क में ,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।
प्यार के लिए नज़दीक होना ज़रूरी नहीं है,
नज़दीकियां होना ज़रूरी है।
चाहे कितने भी दूर क्यू न हो तुम
मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम
बड़ी तलब है तेरे दीदार की मेरी बेचैन निगाहों को
किसी शाम चले आओ आँखों में रात का ख्वाब बन कर
ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई,
कैसे जिंदा हो तुम, कैसे जी रहे है हम।
तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है,
मीलों की दूरियां है और,
धड़कन कितना करीब है
इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,
ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये
इन फसलों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारे हैं और आज भी हमारे हैं
कल भी तुम्हारा इंतज़ार था,
आज भी तुम्हारा इंतज़ार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।
इक पल गुज़रता नहीं था तेरे बिना,
इक उम्र कट रही है तेरे इंतज़ार में।
Long Distance Relationship Shayari in Hindi
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,
तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है
तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,
दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं।
मीलों की दूरियां पर धड़कनों के क़रीब हैं,
देखो दूर होके भी हम कितने नज़दीक हैं।
माना तुमसे दूर हूँ मैं,
पर मेरा दिल तो तुम्हारे पास ही है।
न घर, न गली, न शहर एक,
फिर भी लगता है कि तुम दिल के पास हो,
शायद इसलिए कि हमारा आसमां एक है।
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने।
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।
लौट आओ और मिलो उसी तड़प से,
अब तो मुझे मेरी वफाओं का सिला दे दो,
देखे है बहुत इसने तन्हाई के मौसम,
अब तो मेरे दिल को अपने दिल से मिला दो।
नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।
आगे पढ़ें:
हमें उम्मीद है की आपको यह Long Distance Relationship Quotes in Hindi पसंद आई होगी आप इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
Long Distance Relationship Quotes in Hindi | लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी Read More »