yaad bhari shayri

Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Long Distance Relationship Quotes in Hindi | लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी और कोट्स ऐसे लोगों के लिए है जो एक दुसरे से बहुत दूर हैं पर उनके बीच बेहद प्यार है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आसान नही होती बीच की दूरियां और उनकी यादें बहुत तकलीफ और दर्द देती हैं। इन्ही सब भावनाओं को शायरी के रूप में बयाँ किया है। आप भी Long Distance Relationship Quotes in Hindi के इस पोस्ट से शायरी कॉपी कर Whatsapp स्टेटस लगा सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं।

Long Distance Relationship Quotes in Hindi

Long Distance Relationship Quotes in Hindi

हमारी सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जायेगी,
इस पतझड़ के मौसम के बाद एक बार फिर बहार आयेगी

उसे याद करने के हज़ार बहाने हैं,

मगर उसके पास जाने का एक भी नहीं 

दूरियों का भी अपना मजा है,
दर्द और अहमियत की
अच्छी सीख जो दे जाता है।

न जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम,
पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रह हैं हम।

हम दूर हैं तो क्या हुआ,

दिलों में नजदीकियां हमेशा रहेंगी

थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,

किसी के इतने करीब भी न जाओ, की वो दूर चला जाये

वो क़रीब बहुत है, मगर दूरियों के साथ…
हम दोनों जी तो रहे हैं, मगर मजबूरियों के साथ

एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूं,
तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूं।

जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें,
तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।

सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जाएंगी,
पतझड़ के मौसम के बाद, जीवन में फिर बहार आएगी।

रहते थे पनाहों में जिनकी, उनसे अब मीलों की दूरी है,

प्यार के रास्ते में हो गए यूं जुदा, ये कैसी हमारी मजबूरी है।

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी

ये दूरियां कहां मायने रखती हैं इश्क में ,
दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।

प्यार के लिए नज़दीक होना ज़रूरी नहीं है,
नज़दीकियां होना ज़रूरी है।

चाहे कितने भी दूर क्यू न हो तुम
मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम

बड़ी तलब है तेरे दीदार की मेरी बेचैन निगाहों को

किसी शाम चले आओ आँखों में रात का ख्वाब बन कर

ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई,
कैसे जिंदा हो तुम, कैसे जी रहे है हम।

तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है,
मीलों की दूरियां है और,
धड़कन कितना करीब है

इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,

दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,

ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,

बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये

इन फसलों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता

वो कल भी हमारे हैं और आज भी हमारे हैं

कल भी तुम्हारा इंतज़ार था,
आज भी तुम्हारा इंतज़ार है,
और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।

इक पल गुज़रता नहीं था तेरे बिना,
इक उम्र कट रही है तेरे इंतज़ार में।

Long Distance Relationship Shayari in Hindi

Long Distance Relationship Shayari in Hindi

माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,

तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है

तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं,
दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं।

मीलों की दूरियां पर धड़कनों के क़रीब हैं,
देखो दूर होके भी हम कितने नज़दीक हैं।

माना तुमसे दूर हूँ मैं,
पर मेरा दिल तो तुम्हारे पास ही है।

न घर, न गली, न शहर एक,
फिर भी लगता है कि तुम दिल के पास हो,
शायद इसलिए कि हमारा आसमां एक है।

तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने,
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने।

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है,
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।

लौट आओ और मिलो उसी तड़प से,
अब तो मुझे मेरी वफाओं का सिला दे दो,
देखे है बहुत इसने तन्हाई के मौसम,
अब तो मेरे दिल को अपने दिल से मिला दो।

नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की,
तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की आपको यह Long Distance Relationship Quotes in Hindi पसंद आई होगी आप इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।

Long Distance Relationship Quotes in Hindi | लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी Read More »

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज

[Best 40+] अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी | Adhura Pyar Shayari 2 Line

आज हम लेकर आये हैं अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी। दोस्तों अक्सर कहा जाता है की सच्ची मोहब्बत वही होती है जो कभी पूरी नही होती। लेकिन अधूरा प्यार दर्द और तकलीफ बहुत देता है। बिछड़ने के बाद यादें बहुत आती हैं। आप अपने दिल के एहसास को शायरी के माध्यम से बयाँ कर सकते हैं। हम लेकर आये हैं मेरी अधूरी कहानी शायरी, Adhura Pyar Shayari 2 Line, अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज भी दिए गये हैं जिन्हें आप Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी

बिखरा वज़ूद टूटे ख़्वाब सुलगती तन्हाईयाँ,

कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत।

ए खुदा अगर तेरे कलम की स्याही खत्म हो

तो मेरा लहू लेले, पर यूँ कहानियां अधूरी न लिखा कर

याद है हमको अपने सारे ग़ुनाह

मोह्ब्बत कर ली थी मैंने

तुमसे कर ली थी और बेपनाह कर ली थी।

उसकी आंखे इतनी गहरी थी की
तैरना तो आता था मगर डूब जाना अच्छा लगा

वो जिन्हें मिलना नहीं होता,
वो फिर मिलते ही क्यों हैं

जो मेरे हर दुआ में शामिल थी
वह बिन मांगे किसी और को मिल गई।

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी

अब दो हिस्सों में बंट गए मेरे सारे अरमान,

कुछ तुझे पाने निकले, और कुछ मुझे समझाने।

दुआ करो उनको मोहब्बत मिल जाए
क्योंकि अधूरी मोहब्बत बहुत रुलाती है।

सुनो… तुम लौट कर मत आना

हम पहले जैसी मोह्ब्बत

फ़िर से नहीं कर पाएंगे।

इश्क़ अधूरा रह जाए तो नाज़ करना,
सच्चा प्यार मुकम्मल नहीं होता

जिस दिल में तेरा नाम बसा था
हमने वो दिल तोड़ दिया
ना होने दिया बदनाम तुझे
तेरा नाम ही लेना छोड़ दिया

Adhura Pyar Shayari 2 Line

अधूरी मोहब्बत शायरी

मत पूछ कैसी गुजर रही ज़िन्दगी,

उस दौर से गुजर रहा जो दौर गुजरता ही नही

भले ही ये मोहब्बत अधूरी रह जाए मग़र
कभी ख़त्म नहीं हो सकती।

मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है

वो जा चुके हैं मुझे छोड़कर

पर दिल अब भी मानता नही

रोज़ ये रंज की तु मेरा ना हो सका,

रोज़ ये मलाल कि कोई और तुझे छूता होगा।

जिंदगी देने वाले मरता छोड़ गये,

अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,

जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,

वो जो साथ चलने वाले थे रास्ता मोड़ गये

लैला नहीं थामती अब किसी बेरोजगार का हाथ,

मजनू को गर इश्क़ हो तो कमाने लग जाए।

सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,

दोस्ती इश्क़ और दुआ में,

बस नियत साफ़ रखना।

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज

मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज

सच कहा था किसी ने, अकेला जीना सीख लो
मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों न हो धोखा दे जाती है

उन्होंने बस महबूब ही तो बदला है इसका गिला क्या करना

लोग दुआ कुबूल न हो तो खुदा तक बदल देते हैं

याद उसकी अभी भी आती है,

बुरी आदतें इतनी आसानी से कहां जाती हैं

अधूरी ख्वाइस पूरी हो जाए,

मुझे याद करना उनकी मज़बूरी हो जाए,

ऐ खुदा कुछ ऐसी तकदीर बना दे मेरी, 

की उनकी हर ख़ुशी हमारे बिना अधूरी हो जाए।

ज़िंदगी में मोहब्बत का पौधा लगाने से पहले ज़मीन परख लेना
हर एक मिटटी की फितरत में वफ़ा नहीं होती

तुम्हारा दिया हुआ इंतजार तुम्हें सौप जाएंगे,
हम चले जाएंगे तुम्हें इंतजार में छोड़कर..

हम अफसोस क्यूं करे की कोई हमे नहीं मिला

अफसोस तो वह करे जिन्हे हम नहीं मिले

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है

जीना चाहते हैं मगर ज़िन्दगी रास नहीं आती!

मरना चाहते हैं मगर मौत पास नहीं आती!

बहुत उदास हैं हम इस ज़िन्दगी से!

उनकी यादें भी तो तड़पाने से बाज़ नहीं आती!

दुआ है कि तुझे हर कोई प्यार करे

पर बद्दुआ ये भी है कि कोई मेरी तरह ना करे

मेरी अधूरी कहानी शायरी

कोई वादा नहीं फिर भी तेरा इंतज़ार है, जुदाई के बाद भी तुम से प्यार है!
तेरे चेहरे की उदासी बता रही है, मुझसे मिलने के लिये तू भी बेकरार है!

कुछ रिश्ते कितने खूबसूरत होते हैं फिर भी टूट जाया करते हैं

जब दिल भर जाता है न लोगो का तो वो अक्सर रुठ जाया करते हैं।

अदा निराली है इश्क़ करने की

शिकायतों में भी तुम ही हो

और दुआ में भी तुम हो

कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको,चलो ऐसा करो भूला दो मुझको,
तुमसे बिछडु तो मौत आ जाये दिल की गहराई से ऐसी दुआ दो मुझको

जब हो जाए इश्क़ तो बता देना
अभी तुम्हारी बातों में वो बात नही..

वक्त कम था बात अधूरी रह गयी,
अच्छे लोगो से मुलाकात अधूरी रह गयी
उसके जाने के बाद हम रोये बहुत,
कौन कहता है बरसात अधूरी रह गयी

कुछ लोग कभी हमारे नहीं होते बस
वक़्त कुछ पल के लिए उन्हें हमारे पास ले आते हैं

मुझे भूल कर तो देखो, हर ख़ुशी रूठ जाएगी,

जब अकेले तुम बैठोगी, खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी

एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है

उन्हें हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं

तेरे जाने के बाद कुछ ऐसी हैं
कहानी मेरी हर कोई पूछता रहता है,
कहाँ गयी तेरी वो दीवानी

हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो
गम मिलते है, इसलिए अब
हम हर शख्स से कम मिलते है

आगे पढ़ें:

[Best 40+] अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी | Adhura Pyar Shayari 2 Line Read More »

फासलों का एहसास तब हुआ जब… – Hindi Sad Status

faslo-ka-ehsaas-tab-hua-sad status

फासलों का एहसास तो तब हुआ… 
जब मैंने कहा
मै ठीक हूँ और उसने मान लिया !!  
— 

राते सिर्फ सर्दियोँ मेँ ही लंबी नहीँ होती…
किसी को शक है तो इश्क करके देख लेँ…!!!
— 

आँसूं तब नहीं आते जब आप किसी को खो देते हो…,
आँसूं तब आते है जब खुद को खोकर भी किसी को पा नहीं सकते..  
आज भी एक सवाल छिपा है.. दिल के किसी कोने मैं..
की क्या कमी रह गई थी तेरा होने में.

फासलों का एहसास तब हुआ जब… – Hindi Sad Status Read More »

तेरे इश्क़ का ये कितना हसीन एहसास हैं

तेरे इश्क़ का ये कितना हसीन एहसास हैं,
लगता है जैसे तू हर पल मेरे पास हैं,
मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी,

और अब ज़िंदगी की आरज़ू सिर्फ़ तुम्हारे साथ है.
———–

Tere ishq ka ye kitna haseen ehsaas hain,

Lagta hai jaise tu har pal mere paas hain,

Mohabbat teri deewangi ban chuki hai meri,

Aur ab zindagi ki aarzoo sirf tumhare sath hai.

तेरे इश्क़ का ये कितना हसीन एहसास हैं Read More »

रिश्ता शायरी

खूबसूरत रिश्ते शायरी | Rishte Shayari in Hindi

कभी रिश्ते खुशियाँ देते हैं तो कभी यही रुलाते भी हैं, कभी बुरे वक्त में साथ देते हैं तो कभी साथ छोड़ जाते हैं। चाहे जो भी हो हर रिश्ते अपनेआप में अनमोल होते हैं इनके बिना तो ज़िन्दगी अधूरी है। आज हम इन्ही खूबसूरत रिश्ते पर शायरी, गहरा रिश्ता शायरी, अधूरा रिश्ता शायरी लेकर आये हैं हमें उम्मीद है ये Rishte Shayari in Hindi आपको जरुर पसंद आयेंगे।

खूबसूरत रिश्ते शायरी

कुछ रिश्ते इस जहाँ में ख़ास होते हैं,

हवा के रुख़ से जिनके एहसास होते हैं,

ये दिल की कशिश नही तो और क्या है,

दूर रहके भी वो दिलके इतने पास होते हैं।

कुछ टूटे तो उसे सजाना सीखो, 

कोई रूठे तो उसे मनाना सीखो,

रिश्ते तो मिलते हैं नसीब से,

बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो !!

जहाँ यार याद न आए वो तन्हाई किस काम की, 

बिगड़े रिश्ते न बने तो खुदाई किस काम की, 

बेशक अपनी मंज़िल तक जाना है दोस्त, 

पर जहाँ से अपने ना दिखे वो ऊंचाई किस काम की।

हजारों से रिश्ता रखना कोई कमाल नहीं है,

एक रिश्ते को भी सच्चाई से निभाना मिसाल है।

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं

पलकों पर आँसू छोड जाते हैं 

कल कोई और मिले तो हमें ना भूलना 

क्योंकि कुछ रिश्ते जिंदगी भर निभाए जाते हैं।

मित्रता, प्यार और रिश्ते हर जगह पाये जाते हैं,

परन्तु ये ठहरते वही हैं जहाँ इन्हें विश्वास और आदर मिलता है।

Rishte Shayari in Hindi

“मतलब” का वजन बहुत ज्यादा होता है, 

तभी तो “मतलब” निकलते ही रिश्ते हल्के हो जाते है.”

वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते, 

कसूर हर बार गलतियों का नहीं होता.!

ये शीशे, ये धागे, ये सपने, ये रिश्ते, 

किसे क्या खबर की कहाँ टूट जाये।

चाहे कसूर किसी का भी हो लेकिन 

रिश्ते में आँसू हमेशा बेक़सूर के ही बहते हैं।

रिश्ते मोती की तरह होते हैं, 

अगर कोई मोती टूट कर गिर भी जाएं 

तो उसे झुककर उठा लेना चाहिए।

रिश्‍ते कभी भी कुदरती मौत नहीं मरते,

इनके हमेशा क़त्‍ल किये जाते हैं,

गलतफ़हमी से, नफ़रत से, नज़रअंदाजी से, तो कभी अभिमान से।

कभी कभी मजबूत हाथों से पकड़ी हुई उँगलियाँ भी छूट जाती है,

क्योकि रिश्ते ताकत से नहीं, दिल से निभाये जाते।

एक उम्र गुजार दी हमने रिश्तों का मतलब समझने में साहेब,

और लोग मशरूफ हैं यहाँ मतलब के रिश्ते बनाने में !

अधूरा रिश्ता शायरी

ये रिश्ते भी बड़े नाजुक हैं जनाब,

कुछ कहो तो टूट जाते हैं

कुछ न कहो तो छूट जाते हैं।।

वो मेरे दिल में रहें और महफ़ूज़ ना हों,

ऐसे रिश्ते ही क्या, जो मज़बूत ना हों

मत कीजिए यकीन यहाँ पलभर की मुलाकात पर,

जरुरत ना हो तो लोग यहाँ सालों के रिश्तें भूल जाते हैं…!!

पतझड़ भी हिस्सा है जिंदगी के मौसम का फ़र्क सिर्फ इतना है…

कुदरत में पत्ते सूखते हैं… जिंदगी में रिश्ते !!

कुछ रूठे हुए लम्हें कुछ टूटे हुए रिश्ते,

हर कदम पर काँच बन कर जख्म देते है..

रिश्ते अगर बंधे होते दिल की डोरी से,

हम दूर नहीं होते, किसी भी मज़बूरी से

Rishte Quotes in Hindi

रिश्ते वो बड़े नही होते जो जन्म से जुड़े होते हैं

रिश्ते वो बड़े होते जो दिल से जुड़े होते हैं। 

कुछ रिश्ते दरवाज़े खोल जाते है या तो दिल के या तो आँखों के…

खुद के इस हुनर को जरूर आजमाना,
जब जंग हो अपनों से तो हार जाना…

खामोश चहरे पर हजारो पहरे होते हैं, 

हँसती आँखों में भी जख्म गहरे होते हैं, 

जिनसे अक्सर रूठ जाते हैं हम, 

असल में उनसे ही रिश्ते ज्यादा गहरे होते हैं।

हम झुकते है क्यूंकि हमें रिश्ते निभाने का शौक है, 

वरना गलत तो हम कल भी नहीं थे और आज भी नहीं है।

रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हे तोङना मत,

क्योकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो

अगर प्यास नही बुझा सकता वो आग तो बुझा सकता है।

कुछ खूबसूरत पल याद आते हैं

पलकों पर आँसू छोड जाते हैं 

कल कोई और मिले तो हमें ना भूलना 

क्योंकि कुछ रिश्ते जिंदगी भर निभाए जाते हैं।

गहरा रिश्ता शायरी

रिश्तो में गहरा प्यार उसकी जिंदगी बढ़ा देता है,
वरना दुआओं में अपनों के लिए खुशियां कोई ना मांगता।

कुछ गहरे रिश्ते थोड़े अजीब होते हैं,
सब अपने-अपने हिस्से वाले नसीब होते हैं,
वो अक्सर निगाहो से दूर होते हैं
वही है जो दिल के करीब होते हैं।

झुकने से रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ,

पर हर बार आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ।

जो रिश्ता हमें रुला दे उससे गहरा रिश्ता कोई और नही,

जो रिश्ता हमें रोता हुआ छोड़ दे उससे कमजोर रिश्ता कोई और नही

जितना गहरा रिश्ता, उतनी ज्यादा उम्मीद

जितनी ज्यादा उम्मीद, उतनी गहरी चोट

रिश्ता गहरा हो न हो

भरोसा गहरा होना चाहिए

अधूरा रिश्ता शायरी

नसीब में कुछ रिश्ते अधूरे लिखे होते हैं
लेकिन उन की यादें बहुत खूबसूरत होती है

कोई भी रिश्ता अधूरा नही होता,

बस निभाने की चाहत दोनों तरफ होनी चाहिए!!

जरूरी नही सब मुकम्मल हो,

कुछ रिश्ते अधूरे ही खूबसूरत होते हैं

पता नहीं हमारे दरमियाँ कौन सा रिश्ता है,

लगता है सालों पुराना कोई किस्सा है

आगे पढ़ें:

आपको ये खूबसूरत रिश्ते शायरी, Rishte shayari in Hindi, status, shayri, Quote कैसे लगे हमें जरुर बताएं।

खूबसूरत रिश्ते शायरी | Rishte Shayari in Hindi Read More »

बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है

Sad-girl-quote
बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है,
यह साँस भी जैसे मुझ से ख़फ़ा लगती है ।
तड़प उठती हूँ दर्द के मारे,
ज़ख्मों को जब तेरे शहर की हवा लगती है ।
अगर उम्मीद-ए-वफ़ा करूँ तो किस से करूँ,
मुझ को तो मेरी ज़िंदगी भी बेवफ़ा लगती है।

बिछड़ के तुम से ज़िंदगी सज़ा लगती है Read More »

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है – Akashvani Shayari

humne-jo-ki-thi-mohabbat-aaj-bhi-hai-lyrics



हमने जो की थी मोहब्बत, आज भी है
तेरी ज़ुल्फो के साये की चाहत आज भी है,


रात कटती है आज भी ख़यालो मे तेरे
दीवानो सी वो मेरी हालत आज भी है,

किसी और के तसवुर को उठती नई
बेईमान आँखो मे थोड़ी सी शराफ़त आज भी है,

चाह के एक बार चाहे फिर छोड़ देना तू, 

तुझे दिल तोड़ जाने की इजाज़त, आज भी है…..

Humne jo ki thi mohabbat, aaj bhi hai
Teri zulfo ke saaye ki chahat aaj bhi hai

Raat kat ti hai aaj bhi khayalo me tere
Deewano si woh meri halat aaj bhi hai

Kisi aur ke tasawwur ko uthati nai
Beimaan aankho me thodi si sharafat aaj bhi hai

हमने जो की थी मोहब्बत आज भी है – Akashvani Shayari Read More »

उसके इंतजार के मारे है हम

तुझे चाहते हैं बेईन्तहा , पर चाहना नही आता…
ये कैसी मोहब्बत हैँ कि ,
हमे कहना नही आता…
जिन्दगी मेँ आ जाओ,
हमारी जिन्दगी बन कर,
कि तेरे बिन हमे जिन्दा रहना नही आता…
हर पल तुझे बस तुझे दुआओं मे मांगते हैँ ,
क्या करे की तुम्हारे सिवा कुछ मांगना नही आता…
—-
उसके इंतजार के मारे है हम.. 
बस उसकी यादों के सहारे है हम… 
दुनियाँ जीत के कहना क्या है अब.
जिसे दुनियाँ से जीतना था आज उसी से हारे है हम..

उसके इंतजार के मारे है हम Read More »

Do baate unse ki Dil Ghayal Tanha aur Ajeeb ho gaya

दो बाते उनसे की दिल घायल तन्हा और मंज़र अजीब हो गया
लोगो ने हमसे पूछा यह आज तुम्हे क्या हो गया
हम बेकरार ‪आँखों‬ से सिर्फ़ रो पाए
ये भी ना कह सके की हमारा
प्यार‬ किसी और का हो गया ..

Do baate unse ki Dil Ghayal Tanha aur Manzar Ajeeb ho gaya
Logo ne Hume puchha Yeh Aaj tumhe kya ho gaya
Hum bekarar Ankhon‬ se Sirf Ro paye
Ye bhi naa keh sake ki Hamara
‪Pyar‬ kisi aur ka ho gaya ..

Do baate unse ki Dil Ghayal Tanha aur Ajeeb ho gaya Read More »

Humne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake

Bewafai-sad-love-judai-shayri-on_www.HindismsShayri.blogspot.com
हमने चाहा बहुत पर इज़हार कर ना सके,
कट गई उमर पर ‪‎प्यार‬ कर ना सके,
उसने माँगी भी तो हमसे जुदाई माँगी,
और हम थे की इनकार कर ना सके….
Hum Ne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake,
Kat Gai Umar Par Pyar Kar Na Sake,
Usne Mangi Bhi To Humse Judai Mangi,
Aur Hum The Ke Inkar Kar Na Sake….

Humne Chaha Bahut Par Izhar Kar Na Sake Read More »

Scroll to Top