आज हम आपके लिए लाये हैं इंतज़ार शायरी, Intezaar Shayari Hindi, इंतज़ार शायरी 2 लाइन, इंतज़ार शायरी दर्द भरी। ये शायरियां आपके दिल को छू लेंगी। अगर आप भी किसी का इंतजार कर रहे हैं तो आप भी इन शायरियों को Whatsapp Status की तरह उपयोग कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं।
Intezaar Shayari Hindi
कितने अनमोल होते है अपनों के रिश्तें, कोई याद ना करे तो भी इंतज़ार रहता है
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है।
यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है …
हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन, उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी, इंतज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे।
आँखों को इंतज़ार का दे कर हुनर चला गया चाहा था
इक शख़्स को जाने किधर चला गया
तुम देखना यह इंतज़ार रंग लायेगा ज़रूर, एक रोज़ आँगन में मौसम-ए-बहार आएगा ज़रूर।
तुमसे मिलने की उम्मीद भी नहीं है कैसे कहूं फिर भी तुम्हारा “इंतजार” है
इंतज़ार तो कर लेंगे कयामत तक, पहले तेरे आने की तारीख तो मंजूर हो।
इंतज़ार शायरी 2 लाइन
उसकी जरूरत उसका इंतजार और अकेलापन,
थक कर मुस्कुरा देता हूँ, मैं जब रो नहीं पाता
बस यूँ ही उम्मीद दिलाते हैं ज़माने वाले, लौट के कब आते हैं छोड़ कर जाने वाले।
अब तेरी मोहब्बत पर मेरा हक तो नहीं सनम, फिर भी आखिरी साँस तक तेरा इंतजार करेंगे।
जी भर गया है तो बता दो….
हमें इनकार पसंद है…. इंतजार नहीं…
किसी के इंतज़ार में वक्त ज़ाया ना कर,
या तो इश्क़ कर, या तो अपने काम से इश्क़ कर।
उनके खत का आरजू हैं उनकि आमद का ख्याल, किस कदर फैला है कारोबार ऐ इंतजार
तमाम रात मेरे घर का एक दर खुला रहा, मैं राह देखती रही वो राह बदल गया
इंतजार ही इंतजार है
इश्क बड़ा पेचीदा कारोबार है
किसी रोज़ होगी रोशन मेरी भी ज़िंदगी, इंतज़ार सुबह का नहीं तेरे लौट आने का है।
किन लफ्जों में लिखूँ मैं अपने इन्तजार को तुम्हें, बेजुबां है इश्क़ मेरा ढूँढता है खामोशी से तुझे।
तुझे ना हासिल कर के भी ये सुकून तो रहा,
कम से कम तेरे इंतज़ार में समय तो नहीं गवायाँ।
कदर नही होती जब मिल जाता है सब आसानी से बहुत जरूरी है जिंदगी में इंतजार होना
Intezaar Shayari 2 lines in Hindi
उनकी अपनी मरजी हो, तो वो हमसे बात करते है, और हमारा पागलपन देखो क़ि सारा दिन उनकी मरजी का इंतजार करते है।
कहीं वो आ के मिटा दें न इंतिज़ार का लुत्फ़ कहीं क़ुबूल न हो जाए इल्तिजा मेरी
गज़ब किया तेरे वादे पे ऐतबार किया,
तमाम रात कमायत का इंतज़ार किया
ये आँखे दिनभर कुछ तलाशती रहती हैं, कोई तो है… जिस का इन्हे इंतजार है।
बीत गयी ज़िन्दगी तेरे इंतज़ार में
तू आया नही, मेरे जाने का वक्त आ गया
तू भी कभी अपने होठों पर मेरा नाम रख के देख,
तू भी तो कभी मेरा इंतज़ार कर के देख।
जिनका कर रहा था इंतज़ार,
अब वो बन चुका है किसी और का प्यार
एक तरफ है खामोशी, एक तरफ इंतज़ार है।
फिर भी ये मोहब्बत अपने आप में ही कमाल है।
उल्फ़त के मारों से ना पूछो आलम इंतज़ार का, पतझड़ सी है ज़िन्दगी और ख्याल है बहार का।
ख़्वाब सजाकर उसका इंतज़ार करता रहा मैं…
इसी तरह एक बेवफ़ा से प्यार करता रहा मैं
लौट कर नहीं आता कब्र से कोई लेकिन प्यार करने वालों को इंतज़ार रहता है
इश्क़ में इंतज़ार की हद नहीं होती
बस सुबह कहीं होती शाम कहीं होती
कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़ किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे
-गुलज़ार
इंतज़ार शायरी दर्द भरी
किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी, इंतज़ार तेरा…मुझे पूरा मरने भी नहीं देता।
आँखों से नूर बह गया किसी के इंतज़ार का, पथराई आँखों में अब ग़म भी नहीं प्यार का।
बिखरा पड़ा है मेंरे ही घर में तेरा वजूद,
बेकार महफ़िलों में मैं तुझे ढूंढता हूँ
इंतजार अगर लंबा हो तो चलता है पर इंतजार अगर एक तरफा हो तो सिर्फ तकलीफ देता है
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया
-गुलज़ार
हर पल दिल बेक़रार रहता है, यु ही रोज तेरा इंतजार रहता है
काश तू ये समझ सके की चुप रहने वाले को भी किसी से प्यार होता है
मिलने वाले कभी इंतजार नही कराते,
और इंतज़ार कराने वाले कभी मिलते नही
दिल की उम्मीदों का… हौंसला तो देखो, इंतजार उसका जिसको अहसास तक नहीं।
मिली है किसी को बिन मांगे वो, हमें तो इबादत के बाद भी इंतज़ार ही मिला।
पल भर का प्यार और बरसों का इंतज़ार, जैसे कोई अपना ही अपने घर को लूट रहा है
ज़िंदगी तो मौत के इंतज़ार में रहती है,
फिर भी जाने क्यों ये किसी और को ढूंढती है।
एक रात वो गया था जहाँ बात रोक के, अब तक रुका हुआ हूँ वहीं रात रोक के
हमें उम्मीद है की यह इंतजार शायरी, Intezaar Shayari Hindi, इंतज़ार शायरी 2 लाइन, इंतज़ार शायरी दर्द भरी आपको जरुर पसंद आयेगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी और कोट्स ऐसे लोगों के लिए है जो एक दुसरे से बहुत दूर हैं पर उनके बीच बेहद प्यार है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आसान नही होती बीच की दूरियां और उनकी यादें बहुत तकलीफ और दर्द देती हैं। इन्ही सब भावनाओं को शायरी के रूप में बयाँ किया है। आप भी Long Distance Relationship Quotes in Hindi के इस पोस्ट से शायरी कॉपी कर Whatsapp स्टेटस लगा सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी भावनाओं को प्रकट कर सकते हैं।
Long Distance Relationship Quotes in Hindi
हमारी सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जायेगी, इस पतझड़ के मौसम के बाद एक बार फिर बहार आयेगी
उसे याद करने के हज़ार बहाने हैं,
मगर उसके पास जाने का एक भी नहीं
दूरियों का भी अपना मजा है, दर्द और अहमियत की अच्छी सीख जो दे जाता है।
न जाने किस तरह का इश्क निभा रहे हैं हम, पास रह नहीं सकते फिर भी साथ निभा रह हैं हम।
हम दूर हैं तो क्या हुआ,
दिलों में नजदीकियां हमेशा रहेंगी
थोड़ी दूरियाँ भी ज़रूरी है,ज़िन्दगी में,
किसी के इतने करीब भी न जाओ, की वो दूर चला जाये
वो क़रीब बहुत है, मगर दूरियों के साथ… हम दोनों जी तो रहे हैं, मगर मजबूरियों के साथ
एक मुलाक़ात की आस में मैं ज़िंदगी गुज़ार लूं, तुम हां तो कहो तुम्हारे लिए उम्र भर इंतज़ार करूं।
जरूरी तो नहीं है कि तुझे आँखों से ही देखें, तेरी याद का आना भी तेरे दीदार से कम नहीं।
सच्ची मोहब्बत के आगे ये दूरियां भी हार जाएंगी, पतझड़ के मौसम के बाद, जीवन में फिर बहार आएगी।
रहते थे पनाहों में जिनकी, उनसे अब मीलों की दूरी है,
प्यार के रास्ते में हो गए यूं जुदा, ये कैसी हमारी मजबूरी है।
लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी
ये दूरियां कहां मायने रखती हैं इश्क में , दिल-ए-मुस्कुराहट के लिए तेरी याद ही काफी है।
प्यार के लिए नज़दीक होना ज़रूरी नहीं है, नज़दीकियां होना ज़रूरी है।
चाहे कितने भी दूर क्यू न हो तुम मेरे दिल के सबसे करीब हो तुम
बड़ी तलब है तेरे दीदार की मेरी बेचैन निगाहों को
किसी शाम चले आओ आँखों में रात का ख्वाब बन कर
ये दूरियां ये तन्हाई, ये ग़म-ए-जुदाई, कैसे जिंदा हो तुम, कैसे जी रहे है हम।
तेरा मेरा दिल का रिश्ता भी अजीब है, मीलों की दूरियां है और, धड़कन कितना करीब है
इन दूरियों की ना परवाह कीजिये,
दिल करे जब हमे पुकार लीजिये,
ज्यादा दूर नहीं हैं हम आपसे,
बस एक कॉल करके हमे बुला लीजिये
इन फसलों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारे हैं और आज भी हमारे हैं
कल भी तुम्हारा इंतज़ार था, आज भी तुम्हारा इंतज़ार है, और हमेशा तुम्हारा ही इंतज़ार रहेगा।
इक पल गुज़रता नहीं था तेरे बिना, इक उम्र कट रही है तेरे इंतज़ार में।
Long Distance Relationship Shayari in Hindi
माना की दूरियां कुछ बढ़ सी गई है लेकिन,
तेरे हिस्से का वक्त आज भी तन्हा ही गुजरता है
तेरी तस्वीरों को ही सीने से लगा लेते हैं, दूरियों को हम कुछ इस तरह मिटा लेते हैं।
मीलों की दूरियां पर धड़कनों के क़रीब हैं, देखो दूर होके भी हम कितने नज़दीक हैं।
माना तुमसे दूर हूँ मैं, पर मेरा दिल तो तुम्हारे पास ही है।
न घर, न गली, न शहर एक, फिर भी लगता है कि तुम दिल के पास हो, शायद इसलिए कि हमारा आसमां एक है।
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुजारा मैंने, ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल-पल पुकारा मैंने।
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है, यह वो गुनाह है जो हम बार बार करते है।
लौट आओ और मिलो उसी तड़प से, अब तो मुझे मेरी वफाओं का सिला दे दो, देखे है बहुत इसने तन्हाई के मौसम, अब तो मेरे दिल को अपने दिल से मिला दो।
नहीं फुर्सत यकीं मानो हमें कुछ और करने की, तेरी यादें तेरी बातें बहुत मसरूफ़ रखती हैं।
हमें उम्मीद है की आपको यह Long Distance Relationship Quotes in Hindi पसंद आई होगी आप इस लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप शायरी को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
दुनिया ऐसे लोगों से भरी हुई है जो आप से काम करा लेते हैं, आपका इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब आपको उनकी जरुरत पड़ती है तो वे आपकी मदद नही करते। ऐसे लोगों को एहसान फरामोश कहते हैं। आज हम एहसान फरामोश शायरी और स्टेटस लेकर आये हैं आप इन quotes को Whatsapp status की तरह भी उपयोग कर सकते हैं और ऐसे धोखेबाज और एहसान फरामोश लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
एहसान फरामोश शायरी
हर वक्त काम आता रहा मैं जिनके
मेरे वक्त पे वो एहसान फरामोश निकले
मेरी जिंदगी के कई सारे लम्हे बेमिसाल दिये थे
मैंने उस एहसान फरामोश को अपने कई साल दिये थे
उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे।
वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे
आज की दुनिया में किसी के लिए कुछ करो
तो बदले में उससे कोई उम्मीद न करो
दिया हमने अपना सब कुछ उनको
बदले में मिली सिर्फ एहसान फरामोशी
मेरी अच्छाई का अच्छा सिला दिया उसने, मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने।
हम उम्मीदें नही रखते किसी से की कोई हमारे लिए कुछ करे,
पर अच्छाई के बदले बुराई ही मिले तो तकलीफ जरुर होती है
एहसान फरामोश स्टेटस
मेरी जुबां पर हर वक्त उसका ही नाम आया,
लेकिन, मेरे बुरे वक्त में उसने साथ नहीं निभाया।
लुटा दिया सब कुछ जिन्हें अपना समझकर
मेरे बुरे वक्त पर उन्होंने ने मुझे गैर बना दिया
मैंने जो किया वो एहसान नही मेरी फितरत थी,
पर तूने जो किया वो एहसान फरामोशी से कम नही
अब उम्मीद नही रखता किसी से की अच्छे के बदले अच्छा मिले,
समझ गया हूँ की ये दुनिया एहसान फरामोशों की है
अच्छे लोगों की कदर नहीं दुनिया को
दुनिया तो बस लोगों का इस्तेमाल जानती है।
Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi
एहसान फरामोश लोग जल्दी पहचान नही आते
जब तक उनका काम न हो जाए वे अपना असली चेहरा छुपा कर रखते हैं
प्यार मोहब्बत के रास्ते पर एहसान फरामोश लोग अक्सर पाए जाते हैं
हमें उम्मीद है की आपको यह एहसान फरामोश शायरी और Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi पसंद आई होगी. ऐसे ही अन्य शायरी और कोट्स के लिए QuoteLyrics.com पर विजिट करते रहें.
आज की दुनिया मतलबी लोगों से भरी पड़ी है, आप किसी के लिए कितना भी अच्छा कर लो लोग आपकी कदर नही करते। इसीलिए आज हम लेकर आये हैं “किसी के लिए कितना भी कर लो शायरी कोट्स” जो की मतलबी लोगों के लिए लिखे गये हैं। हमें उम्मीद है की आपको यह kisi ke liye kitna bhi karo quotes in Hindi पसंद आएगी। आप इसे स्टेटस की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।
किसी के लिए कितना भी करो शायरी
किसी के लिए कितना भी कर लो अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा
की आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।
किसी के लिए आप कितना भी कुछ कर लो,
लेकिन आपकी अहमियत उन्हें बुरे वक्त पर ही पता चलती है
आज के दौर में किसी से उम्मीद मत रखो।
अपना समझ कर क्या कुछ नही किया उनके लिए
पर अब मैं ही उनके लिए पराया हो गया
उम्मीदें तो थी की इक दिन वो हमें समझ पाएंगे
पर अफ़सोस, शायद वो दिन कभी नही आयेंगे
जिंदगी में धोखे ऐसे ही नहीं मिलते साहब
इसके लिंए भी लोगों को भला करना पड़ता है
किसी के लिए कुछ भी करो
तो बदले में उनसे कुछ उम्मीदें मत रखना
इस दुनिया में किसी के लिए कितनी भी करो
मगर वो आपका अपना नही होता है.
किसी के लिए कितना भी करो कम ही लगता है, मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है
कभी इधर कभी उधर भटकता है, तेरा दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है
ज़रा संभल कर चलना इस दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब
अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे।
जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
लेकिन वाकई अपना कौन है ये तो समय बताता है।
मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई तभी देखता है
जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है।
किसी के लिए कितना भी करो कम है,
तुम सिर्फ अपनों के लिए करो, कभी कम या ज्यादा नहीं लगेगा
Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi
तुमसे क्या गलती हो गई थी ये सब याद रखते हैं
पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं।
भूल जाते है लोग अक्सर उन्हे भी , जिसका हाथ थाम कर वे कभी चला करते थे ।
बर्बाद होने का सबसे आसान तरीका है कि
आप एहसान फरामोस लोगों पर एहसान करते जाइये
कुछ लोगों को हम कितना भी अपना बनाने की कोशिश क्यों ना करले
आखिर में वो साबित कर देते हैं कि वो गैर ही हैं
उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे।
वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे।
भूल जाते है अक्सर वो लोग भी हमें , जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते है।
ऐसा नहीं की हमने ही उन्हें अपना सब दिया है
उन्होंने भी हमे ये कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द दिया है।
आज हम चाय पर शायरी लेकर आये हैं। भारत में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती। सुबह की चाय हो या शाम की, सर्दी की हो या गर्मी की, चाय से प्यार कभी कम नही होती। चाय हमारे जीवन का हिस्सा है तो क्यों न इसपर भी कुछ शायरी हो जाए। निचे हमने चाय पर शायरी 2 लाइन, चाय और दोस्ती शायरी, इश्क और चाय शायरी दी है जो आपको जरुर पसंद आयेगी।
चाय पर शायरी
मुझे अफसोस नहीं, आज जहाँ हूँ मैं, चाय साथ है, अकेला कहाँ हूँ मैं।
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है, एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है
दो चीजें जिंदगी में अच्छी लगती है लहजे नरम, चाय गरम
लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है
मिलो कभी इस ठंड में, चाय पर कुछ किस्से बुनेंगे.. तुम खामोशी से कहना, और हम चुपचाप सुनेंगे
चाय से हमारी मोहब्बत को कोई क्या जाने, हर घूंट को महसूस करते हैं हम बड़ी तस्सली से।
दुनिया का हर नशा चैन की नींद सुलाता है, एक चाय ही ऐसा नशा है जो होश में लाता है।
एक कप अच्छी चाय, तीन ब्रेकअप का गम मिटा देती है..
उसका पहला प्यार चाय था, हम ये सुनते ही उनसे इश्क कर बैठे।
हम तो निकले थे मोहब्बत की तलाश में, सर्दी बहुत लगी चाय पीकर वापस आ गये।
वो कितनी खूबसूरत है और उसकी बातें कितनी मीठी, कभी-कभी हम साथ में उसके फीकी चाय तक पी जाते हैं।
तीन ही शौक थे मेरे इक चाय इक शायरी और तुम
चाय सिर्फ चाय नहीं ये दवा है
दु:ख की दर्द की मोहब्बत की..
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम, मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह
रजाई में हैं हम और उनकी यादें हैं सीने में, ऐसी सर्द सुबह का मजा तो है गर्मागर्म चाय पीने में।
सर्दियों के बस दो ही जलवे, तुम्हारी याद और चाय
चाय और चरित्र जब भी गिरते है, दाग दे ही जाते है
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार, चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.
कड़क ठंडक में कड़क चाय का मजा शराबी क्या जाने ? चाय का नशा
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा हमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये
ज़रूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम,
थोड़ी सावंली हो, पर चीज़ कमाल
हो तुम।
चाय पर शायरी 2 लाइन
चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर, हम भी हर घूँट का आनंद शौक़ से लेंगे
पहले चाय पर तुझसे बातें होती थीं अब चाय संग तेरी बातें होती हैं।
क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी हैं, सामने बैठ के फीकी चाय पीता रहता हूँ
ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर, तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं?
हर घुट में तेरी याद बसी है कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं
सर्दी में चाय सा है, आपका प्यार,
जितना मिले, कम ही लगता है..
किस हक से तुझे चाय पर बुलाऊं,
तुम मेरे होने का कभी दावा तो करो।
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ, मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता
दूध से ज्यादा शौकीन देखे हैं मैंने चाय के, जमाना कद्रदान है अभी भी रूहानियत का।
ये सर्दियों का मौसम कोहरे का नजारा,
चाय के दो कप, बस इन्तजार तुम्हारा
अपनी जिंदगी का यही फलसफा है, एक कप चाय और बाकि नाम ए वफा है।
ज़िन्हे चाय से लगाव होता है उसके दिल में जरूर घाव होता हैं
तेरी मोहब्बत का नशा है मुझे चाय की तरह, सुबह उठते ही सबसे पहले तेरी याद आती है।
कुछ इस तरह से हम शक्कर को बचा लिया करते हैं, पीते हैं जब चाय, तो यादों में महबूब को बिठा लिया करते हैं।
अंदाजा नहीं है तुम्हें हमारी मोहब्बत का, जब रूठ जाते हो तुम, तो चाय में मिठास नहीं रहती।
आज फिर उसकी यादों में ही खोए रह गए, चाय तो पी ली पर बिस्किट धरे के धरे रह गए।
ढलते सूरज को देखकर हम अपनी ख्वाहिश बयां कर देते हैं, महबूब से कहकर दो-तीन कप चाय और बनवा लेते हैं।
माना कि जिंदगी तेरे बिना भी ठीक से गुजर जाती है, पर आज भी चाय की हर चुस्की में तेरी कमी महसूस होती है।
अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की, थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं
मेरी चाय आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई,
कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो।
इश्क और चाय शायरी
चाय भी इश्क़ जैसी है.. जिसकी आदत पड गयी वो कभी छुटती ही नही
जनाब! चाय और इश्क़ नहीं… “चाय से ही इश्क़ है” यह कहिए
वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है,
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है
चाय सा इश्क किया है तुम लोगों से
ना मिलो तो सर में दर्द सा रहता है
मोहब्बत हो या चाय..
एकदम कड़क होनी चाहिए
हाथ में चाय और यादों में आप हो, फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।
अजी दफा करो मोहब्बत को, चलो बैठकर चाय पीते हैं, मिलेगा गम जब मोहब्बत में, तो चाय ही काम आएगी।
मेरी चाय की चीनी और खाने का नमक हो तुम, कैसे तुम्हे समझाऊं की मेरे दिल की धडक हो तुम।
महकती थी जो कभी सुबह की चाय वो अब बेस्वाद हो गई, जब से तेरे मेरे बीच ये दूरियां आम हो गई।
ज़िन्हे चाय से लगाव होता है, उसके दिल में जरूर घाव होता हैं।
वो चाय बहुत अच्छी बनाती है, एक यही वजह काफी है,उससे मोहब्बत करने के लिए।
सुनो मेहबूबा, एक राय है, तुमसे बेहतर तो मेरी चाय है।
जैसे जैसे इन सर्दियों में कोहरा हुआ
चाय के साथ मेरा इश्क़ और गहरा हुआ।
चाय और दोस्ती शायरी
हम ज़िन्दगी को बड़े ही जिन्दादिली से जीते है, मजा तब आता है जब चाय दोस्तों के संग पीते है
ना इश्क़, मोहब्ब्त और प्यार, और ना ही किसी का दीदार,
हमे तो पसन्द है अपने दोस्तों के साथ वो कुल्हड़ वाली चाय।
मैं तुम और एक कप चाय , ख्याल कैसा हैं।
चाय तो वो मरहम की पट्टी है दोस्त जो इश्क़ के घाव को भर देती है
गम-ए-इश्क़ को कुछ इस कदर भुला आया, मैं पुराने दोस्तों के साथ अदरक वाली गर्म चाय पी आया
महफ़िल में रंग बिखेर जाती है ..
वो चाय ही है जनाब..
जो लोगो को एक साथ बिठाती है
न चाय से हुई, न कॉफ़ी से हुई, हमारी दोस्ती की शुरुआत टॉफ़ी से हुई.
बस चंद बातें … और एक कप चाय खुशनुमा जिन्दगी
महंगी गाड़ी में भी.. सस्ती ‘चाय’ पीया करते है..
अपनी ख्वाबो की दुनिया में.. हम इस तरह जीया करते है
चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं…
सब काम छोडो… पहले चाय पी लेते हैं
जाने-अनजाने में भी किसी का दिल नहीं दुखाते है, अक्सर हम चाय पर अपने दोस्तों को घर बुलाते है
सुबह की चाय शायरी
सुबह की चाय और बड़ों की राय लेते रहना चाहिए
रोज सुबह लेकर बैठता हूं एक कप चाय, और बाल्टी भर यादेँ।
यादों में आप और हाथ में चाय हो..
फिर उस सुबह की क्या बात हो
इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं, हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी
लोगों को मिलता होगा सुकून इश्क से, हमें तो सुबह की चाय के बिना चैन नहीं।
सुबह की चाय और माँ की दुआँऐ, खुशनसीबों को ही मिलती हैं…
जब सुबह-सुबह.. तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ
लब मुस्कुराते है.. जब चाय का कप उठाता हूँ
आज भी याद है, वो सर्द-सुबह चाय की प्याली, उसकी आँखों का काजल बातें मतवाली
हर रोज़ होता है मुझे इश्क़ तुमसे, तुम मेरी सुबह की पहली चाय से हो गए हो।
इश्क तो निकम्मा है गालिब ….. तन्हाईयो की ये प्यास तो…. चाय ही बुझाती है
शाम की चाय शायरी
कैसे कहे कोई नहीं है हमारा, शाम की चाय रोज बेसब्री से इंतज़ार जो करती है।
ये दिसंबर का महीना और ये सर्द शाम तुम पास होती तो एक एक कप चाय पीते
उफ्फ! ये इश्क और ये तन्हा शाम, एक हाथ में चाय की प्याली, और लबों पर अभी भी उसका नाम।
आखिर एक शाम हमने पूछ ही लिया उनसे, सुनो कैसी लगती है वो चाय जो मेरे बगैर पीते हो।
अक्सर तन्हाई में गुजर जाया करती हैं शामें मेरी, दिल कहता है काश कोई शाम की चाय पर बुला ले मुझे।
शाम की इक चाय तुम्हारी, इक चाय हमारी, कुछ किस्से तुम्हारे और कुछ किस्से हमारे।
चलो एक ख्वाब देखते है तुम और मैं एक साथ देखते है घर के छत चाय के कप के साथ हर एक शाम देखते है
काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाए, किसी शाम एक कप चाय आपके साथ हो जाए
कुल्हड़ वाली चाय शायरी
कुल्हड़ वाली चाय और भी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाती है, मेरी भारत की मिट्टी की खुश्बू जो उसमे घुल जाती है।
ना इश्क़, मोहब्ब्त और प्यार, और ना ही किसी का दीदार,
हमे तो पसन्द है अपने दोस्तों के साथ वो कुल्हड़ वाली चाय।
न उस से पहले न उसके बाद किसी का होता है, कुल्हड़ का जन्म तो बस चाय के लिए होता है।
जलाकर अपना कलेजा.. चाय को बांहों में भरता है..
कुल्हड़ जैसा इश्क़.. भला कौन करता है
जाकर उसकी बाहों में वो उसके रंग में खो जाती है चाय भी अपना नाम बदल कर कुल्हड़ वाली हो जाती है।
पीकर कप में या गिलास में कहाँ मज़ा वो आता है, चाय को लेकर बाहों में कुल्हड़ जो स्वाद दिलाता है।
आज हम लेकर आये हैं अकेलापन शायरी, अकेली जिंदगी शायरी, Alone shayari in Hindi. ये अकेलापन दर्द भरी शायरी उन लोगों के लिए है जो अकेले हैं और अकेलापन महसूस करते हैं। इन शायरियों के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं। आप इसे Whatsapp status के रूप में भी उपयोग कर सकते और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
अकेलापन शायरी
अकेलेपन से कोई बैर नही है मुझे, बस डरता हूँ की कोई याद ना आ जाये मुझे।
कौन कहता हैं हम अकेले हैं,
मेरे साथ तो तनहाई हैं।
इस अकेलेपन ने एक बात तो सीखा दी हैं,
दिखावे की नज़दीकीयां से तो हकीक़त की दूरिया अच्छी हैं।
बारिश के बाद तार पर टंगी आखरी बूँद से पूछना, क्या होता है अकेलापन
यूँ ही बेवजह न मुझे वो खोजता होगा, शायद उसे भी ये अकेलापन नोचता होगा।
जिंदगी अकेले रह कर जीना हैं,
मतलब हर पल तुझे मरना हैं।
मेरी तन्हाई को मेरा शौक न समझना बहुत प्यार से दिया है ये तोहफा किसी ने
जनाब कैसे मुकम्मल हो उस इश्क़ की दास्तां, जिसकी फितरत में ही अकेलापन होता है।
मुझे मेरा अकेलापन ही कुछ ज्यादा भाता है, इन खोखले बनावटी रिश्तों के बीच दिल घबराता है।
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी, हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
उफ़, अकेलापन ये कितना बढ़ गया है
सबके मोबाइल में केवल सेल्फ़ियाँ हैं।
गुजर जाती है जिंदगी, यूँ ही गुजर रहे हैं पल,
कोई हमसफ़र मिले ना मिले, तू अकेला ही चल।
महोब्बत की दुनिया में एक किस्सा मशहूर है,
जो दिल के करीब है वो नजरो से दूर है.
सुबह से रात और रात से यु ही सुबह हो जाती है, ये अकेलापन खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है।
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे, हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे।
अकेलापन शायरी 2 Line
जो कभी मेरी जिंदगी का हिस्सा हुआ करते थे,
आज उन्हें मेरे अकेलेपन का अहसास तक नहीं है।
अकेलापन अब हमे सताता है, दिन मे सपने ओर रातो को जागता है।
अब सहारे की तो बात मत कर ऐ जालिम जिंदगी, मेरा अकेलापन ही काफी है मेरा सहारा देने के लिए।
कल भी हम तेरे थे, आज भी हम तेरे है, बस फर्क इतना है, पहले अपनापन था, अब अकेलापन है।
कौन कहता है जनाब ये अकेलापन खलता है, जब जिंदगी की समझ हो जाए तो खुद का साथ भी भाता है।
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे, अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।
सुन क्यूं तू मुझे हर मोड़ पर मिल जाती है, थोड़ी दूर साथ चल कर फिर तू अकेला छोड़ जाती है।
खुद में काबलियत हो तो भरोसा कीजिये साहिब
सहारे कितने भी अच्छे हो साथ छोड़ ही जाते है
किसी की आरजू के सहारे नही जी रहे है
हम अकेले है और अकेले ही जिन्दगी गुजार रहे है।
कभी कभी चुप रहना ही ठीक होता है
क्योंकि कई बार शब्द भी आपके अकेलेपन को बयां नहीं कर पाते।
मैं वो हूँ जिसे हर किसी ने समय आने पर अकेला छोड़ा है।
तन्हाई में चलते चलतेअब पैर लडखडा रहे हैं,
कभी साथ चलता था कोई,अब अकेले चलें जा रहे हैं।
Alone Shayari in Hindi
एक उम्र है जो तेरे बगैर गुजारनी है, और एक लम्हा भी तेरे बगैर गुजरता नहीं।
जिंदगी की राहों पर कभी यूँ भी होता है, जब इंसान खुद को पढ़ता है अकेले में।
कभी सोचा नहीं था वो भी मुझे तनहा कर जाएगी
जो परेशान देख कर अक्सर कहती थी मैं हूँ ना
अजीब सा है मेरा अकेलापन, अब ना किसी के आने की खुशी है
और ना किसी के जाने का डर।
आज परछाई से पूछ ही लिया मैंने, क्यों चलते हो साथ मेरे,
साफ़ कह दिया उसने हंसके, और कोई है साथ तेरे!
शौक नही था हमें भी अकेलेपन का ये भी सच्ची मुहब्बत की सजा थी
पता नही क्यों लेकिन ये टुटा दिल आज भी कहता है की कोई न कोई बड़ी वजह थी।
अकेले रोना भी क्या खूब कारीगरी है, सवाल भी खुद के होते है और जवाब भी खुद के।
मेरी जंग थी वक्त के साथ, फिर वक्त ने ऐसी चाल चली, मैं अकेला होता गया।
जिसको जिन्दगी में हमेशा धोखा और बेवफाई ही मिली हो,
उसका तो अकेलेपन ही पक्का साथी होता है.
अकेलापन दर्द शायरी
अकेले कैसे रहा जाता है, कुछ लोग यही सिखाने…
हमारी ज़िन्दगी में आते है
घिरा हुआ हूं लोगो से,फिर भी अकेला हूँ मैं।
खुशियां ना जाने जिंदगी से कहां खो गई,
तनहाई में रहने की अब हमें आदत सी हो गई है।
बनावटी रिश्तों से तो बेहतर ही है… अकेलापन।
मुझे अकेले रहना पसंद है,
मैं हमेशा अपने लिए मौजूद रहता हूँ।
मैं हूँ दिल है तन्हाई है तुम भी होते अच्छा होता
किसी के साथ रहकर दुखी होने से बेहतर है, अकेलापन।
अकेले मर जाना ए दोस्त पर किसी पे भरोसा मत करना
मैं लोगों से नफरत नहीं करता,
बस अकेलापन अच्छा लगता है।
तन्हाइयों से मेरी पहचान लगती है मुझे महफिलें भी वीरान लगती है
कभी कभी आपके आस पास लोग होते हैं,
फिर भी अकेलापन लगता है।
महफ़िल से दूर मैं अकेला हो गया सूना सूना मेरे लिए हर मेला हो गया
मैं कभी अकेला महसूस नहीं करता क्योंकि मेरा अकेलापन हमेशा मेरे साथ है।
कभी कभी चेहरे की मुस्कान के पीछे अकेलेपन का दर्द छुपा होता है।
किस से कहु अपनी तन्हाई का आलम लोग चेहरे के हसी देख बहुत खुश समझते हैं
एक दौर था जब मेरे भी अपने हुआ करते थे,
फिर इश्क हुआ और हम भीड़ में भी तन्हा हो गये
जिंदगी में अकेलापन शायरी
अकेलापन वो है जब आपके पास
ये बताने को कोई न हो कि आप अकेले हो।
अकेलेपन से कोई मर नहीं जाता,
लेकिन जीने का अंदाज़ जरूर बदल जाता है।
अब तो याद भी उसकी आती नही कितनी तनहा हो गई तन्हाईयाँ
तुम क्या जानो हम अपने आपमें कितने अकेले है,
पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है के खुदा के लिए आज तो सो जाओ।
आज हम आपके लिए लाये हैं Zindagi shayari in Hindi और इस पोस्ट में जिंदगी पर शायरी दी गयी है। ज़िन्दगी भी बड़ी कमाल की चीज है हमें कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, कभी गम देती है तो कभी खुशियाँ। अगर ज़िन्दगी संवर जाए तो जन्नत है नही तो बस एक तमाशा है। आइये ज़िन्दगी शायरी के इस पोस्ट में हम ज़िन्दगी के बारे में लिखी गयी कुछ शायरियां देखते हैं। आप इन्हें अपने status की तरह भी उपयोग कर सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
Zindagi Shayari in Hindi
मेरी ज़िन्दगी का मकसद पूछते है लोग
सुनो बेवजह भी जीते हैं हम जैसे लोग
अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई।
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही, कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही।
ना जिंदगी की चाह है ना जिंदगी से अब कोई उम्मीद है फिर भी जाने क्यों गुमशुदा रास्तों पर किसकी तलाश है
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए, तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है, और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है.
कभी तो मुस्कुराकर मुझसे भी मिल ए-जिंदगी शायद मुस्कुराहट मेरे होठों पर भी अच्छी दिखे
बदनाम तो बहुत हूं मैं इस जमाने में, तू बता तेरे सुनने में कौन सा किस्सा आया है।
ज़िदगी से क्या शिकायत करें हम हमें तो मौत ने भी भुला दिया है…
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको, ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर।
बिजी हो गया हूं अपनी जिंदगी में तुझे भुलाने के लिए लौट के ना आना फिर से मुझे मनाने के लिए
गुज़ार दी ये जिंदगी हमने दूसरों को खुश करते करते, अब कुछ वक़्त चाहिए खुद के साथ बिताने के लिए
जिंदगी शायरी
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो !
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन, ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।
ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था
हमीं सो गए दास्तां कहते-कहते
– साकिब लखनवी
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
अपने ही घर में मेहमान बन कर आना जाना हुआ,
जब से शहर में शुरू कमाना हुआ।
सब कुछ हासिल नहीं होता ज़िन्दगी में यहां किसी का काश, तो किसी का अगर, छूट ही जाता है
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है, वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब, ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।
जिन्दगी तू ही बता कैसे तुझसे प्यार करू ! तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है !
परवाह करने की आदत ने तो परेशां कर दिया, गर बेपरवाह होते तो सुकून-ए-ज़िंदगी में होते।
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों, पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो, अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है, बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो, ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।
Zindagi Shayari Sad
ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुस्कुराहटें उधार दे दे !
अपने आ रहे है मिलने की रश्म निभानी है
रोक कर बैठा हूँ ज़िन्दगी को कि तुम आओगी तो जीना शुरू कर देंगे
हर रोज एक नया फलसफा जिन्दगी का पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में, जिसने ज़िन्दगी दी है, उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
जाने क्यूँ अधुरी-सी लगती है जिन्दगी !
जैसे खुद को किसी के पास भूल आये हो
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है, हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है
ये ना पूछना जिन्दगी खुशी कब देती है, क्योंकि शिकायतें उन्हे भी है जिन्हें जिन्दगी सब देती है।
इस ज़िन्दगी में परेशानियां हमे भी है साहब,
पर मुस्कराने में क्या जाता है
ज़िन्दगी में कभी कभी अपनों से हारना सीखो,
देख लेना जित जाओगे तुम…
इन हसरतों को इतना भी क़ैद में न रख ए-ज़िंदगी !
ये दिल भी थक चुका है इनकी ज़मानत कराते कराते !!
बहुत कुछ खो चुका हूँ ऐ जिंदगी तुझे सवारने की कोशिश में, अब बस ये जो कुछ लोग मेरे है इन्हे मेरा ही रहने दे।
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब, सँभालने की भी तो एक हद होती है।
कहती है मुझे जिंदगी कि मैं आदतें बदल लूँ, बहुत चला मैं लोगों के पीछे, अब थोड़ा ख़ुद के साथ चल लूँ।
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं, हम नादान थे एक शाम की मुलाकात को ..जिंदगी समझ बैठे
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली, ज़िंदगी को तुम मिले हो
मेरी ज़िंदगी से खेलना तो हर एक की आदत बन गयी काश खिलौना बन कर बिकते तो किसी एक के होते.
जिन्दगी जख्मो से भरी हैं, वक़्त को मरहम बनाना सिख लें हारना तो है मोत के सामने, फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सिख लें
कुछ लोग जिंदगी में सिर्फ एक ही बार आते हैं
उनके बाद, उनसे बेहतर फिर कोई नहीं मिलता
सबक वो हमको पढ़ाए हैं ज़िन्दगी ने कि हम, हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी, हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
Zindagi Sad Shayari
रखा करो नजदीकियां जिन्दगी का कुछ भरोसा नही फिर मत कहना चले भी गऐ और बताया भी नही
जिन्दगी तेरे इश्क़ में कितनी दूर हम चल चुके, कहीं सुकूं मिला नहीं, कितने शहर बदल चुके।
थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी, मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।
दुआएँ जमा करने में लग जाओ साहब, खबर पक्की है दौलत और शोहरत साथ नहीं जायेंगे।
आज कल सच कहो तो इंसान खफा होता है,
और झूठ कहो तो लफ़्ज़ों को दर्द होता है।
ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है, ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए।
ज़िंदगी में लोग दर्द के सिवा दे भी क्या सकते हैं मरने के बाद दो गज़ कफ़न देते हैं वो भी रो रो कर
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है, क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।
चुपचाप गुज़ार देंगे तेरे बिना भी ये जिन्दगी, लोगो को सिखा देंगे मुहब्बत ऐसे भी होती हैं
ज़िदगी जीने के लिये मिली थी, लोगों ने सोचने में ही गुज़ार दी…
जिन्दगी देने वाले मुझे मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये।
ज़िन्दगी जिसको तेरा प्यार मिला वो जाने हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरह
कभी जो जिंदगी में थक जाओ, तो किसी को कानो कान खबर भी न होने देना, क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं।
क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी, सब कुछ तो गिरवी पड़ा है, ज़िम्मेदारी के बाजार में।
जिंदगी में एक बात तो तय है, कि तय कुछ भी नहीं है।
मालूम है मुझे वो ना मेरी थी ना कभी होगी
बस इक शौक था उसके पीछे जिदंगी बर्बाद करने की
जिंदगी हो या व्हाट्सएप, लोग सिर्फ स्टेटस देखते हैं
जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है ! सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है
जिन्दगी शायरी हिंदी
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी, ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।
मुझे पतझड़ की कहानियां सुना के उदास न कर ऐ-जिंदगी…. नए मौसम का पता बता,जो गुज़र गया वो गुज़र गया !!
ये जिंदगी है या कोई पहेली कुछ समझ नही आता कभी गम में हंसते हैं तो कभी खुशी में रोते है
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है। क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता।
जिन्दगी की जिम्मेदारियों ने कम कर दी हमारी शरारते और लोग समझते हैं कि हम समझदार हो गये
यूँ तो ऐ जिन्दगी तेरे सफ़र से शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पँहुचे तो कतारे बहुत थी।
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा
कल घर से निकले थे, माँ के हाथो के बने पराठे खा कर… आज सड़क किनारे चाय तलाश रही है जिंदगी.
समझ ना आया ऐ जिंदगी तेरा ये फलसफा, एक तरफ कहती है सबर का फल मीठा होता है और दूसरी तरफ कहती है वक़्त किसी का इंतजार नही करता
कुछ इस तरह मैंने ज़िन्दगी को आसान कर लिया किसी से मांग ली माफ़ किसी को माफ़ कर दिया
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए, ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।
माना कि बहुत कीमती हूँ मैं इन दुनिया वालों के लिए पर चंद लम्हों से ज़्यादा कोई ना रोयेगा मेरे गुज़र जाने के बाद
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।
मेरी यह ज़िन्दगी है कि मरना पड़ा मुझे, एक और ज़िन्दगी की तमन्ना लिए हुए।
काश नासमझी में ही बीत जाए ये ज़िन्दगी समझदारी ने तो बहुत कुछ छीन लिया
धूप में निकलो, घटाओं में नहाकर देखो, ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटाकर देखो। – निदा फ़ाज़ली
दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं
जिन्दगी शायरी इन हिंदी
हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं, ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।
लोग मौत को तो युही बदनाम करते है, तकलीफ़ तो जिन्द्गी देती है
ज़िन्दगी कबकी खामोश हो गयी,
दिल तो बस आदतन धड़कता है
जब कुछ सेकंड की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से ज़िन्दगी अच्छी क्यू नहीं हो सकती
कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िन्दगी जैसे, तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा।
जिन्दगी तो बस बिता दी हमने वहीँ
जहाँ चार कदम तेरे संग चले थे
ज़िंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है,
जो आपके प्यार में हम’पर चढ़ता है
शिकायतें कम किया कीजिए जनाब आप जो जिंदगी जी रहे हो वो जिंदगी भी किसी के लिए सपना है
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है, तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।
छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको, ज़िन्दगी इतना बता कितना सफर बाकी है।
जहाँ-जहाँ कोई ठोकर है मेरी किस्मत में, वहीं-वहीं लिए फिरती है मेरी ज़िन्दगी मुझको।
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है
जिन्द्गी के कुछ और पैमाने तय करो
बस जी लेना ही ज़िन्दगी नहीं
में भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का ए ज़िन्दगी…
तू जहा मुझसे कहेगी, में वही उतर जाऊंगा.
आँखों में आंसू होंठों पे मुस्कान वाह रे ज़िन्दगी यही तो है तेरी पहचान
आज हम सच्ची दोस्ती शायरी लेकर आये हैं जो की सच्चे और जिगरी दोस्तों पर लिखी गयी है। आप इन बेहतरीन दोस्ती शायरी को अपने सबसे करीबी दोस्तों के बीच साझा कर सकते हैं। सभी मजबूत दोस्ती शायरी और सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन में short में दी गयी हैं। आप इसे Whatsapp status या सोशल मीडिया पोस्ट की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।
सच्ची दोस्ती शायरी
बेशक रास्ते बदल गये हैं हम यारों के,
पर रिश्ते अभी भी सच्चे और पुराने हैं
सच्चा दोस्त वही है जो कभी गिरने नहीं दे, न किसी कि नजरों में, न किसी के कदमों में !
वक्त और हालात के साथ शौक तो बदल सकते है,
लेकिन रिश्ते और दोस्त बदलना मुश्किल है !!!
सारे रिश्ते जन्म से पहले ही बन जाते है एक दोस्ती का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है.
दोस्त एक ऐसा चोर होता है जो आँखों से आँसू , चेहरे से परेशानी,
दिल से मायूसी, जिंदगी से दर्द, और बस चले तो तकदीर से मौत तक चुरा ले।
बेशक दोस्त से फासला हो जाए, मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना
वक्त,दोस्त और रिश्ते, वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलते हैं मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है जब ये कही खो जाते हैं
दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये, अगर दोस्त रहे भूखा तो हमसे भी ना खाया जाये।
दोस्ती तो वो है जो तेज़ बारिश मे भी, चेहरे पर गिरे हुये आँसू पहचान लेती है
दोस्तों के दिल में रहने की इज़ाज़त नहीं मांगी जाती,
ये तो वो जगह है जहां कब्ज़ा किया जाता है
सच्ची दोस्ती शायरी 2 Line
नयी चीजें अच्छी होती हैं,
पर ऐ दोस्त तेरी पुरानी यादों से बेहतर कुछ नही
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है.. मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है..
दोस्ती का रिश्ता ही ऐसा होता है, दोस्त कमीना भी हो फिर भी सच्चा होता है
दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है, नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है, और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
खूबिया मिलती है तो शादी होती है, मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।
बेशक दोस्त से फासला हो जाए, मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।
मजबूत दोस्ती शायरी
इस दुनिया का एक ही नियम है….!! प्यार साथ दे ना दे, पर यार जरूर साथ देते हैं.
बेवजह है, तभी तो दोस्ती है.. “यार” वजह होता, तो व्यापार होता
किसी के हाथ में हीरा किसी के कान में हीरा मुझे हीरे से मतलब क्या.. मेरे तो दोस्त हीरे हैं.
मित्रता सोच समझकर करिए, पर जब कर लीजिये तो उसे मजबूती से निभाइए
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ, लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं !!
दोस्ती तो निखर जाती हैं सिर्फ़ वफ़ाओ की दौलत से..
माना आज दोस्तों की मंज़िले अलग हैं, पर यारों, हमारे बचपन के यादों के रास्ते एक हैं.
सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन
दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है वो नहीं तो हम नहीं, फिर तो बाकि क्या कहानी है…
मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते, चाहे लाख दूरियां हो जाएँ
एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों.
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी, तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !!
दोस्ती हैं तो साँसे हैं दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं
अपना तो कोई दोस्त नही है, सब साले कलेजे के टुकडे है ।।
दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे, और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे
Sachi Dosti Shayari in Hindi
एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था
यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बन के, मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत है …
पूराने साल को भले भूल जाये, पुराने यार को नही भूलेंगे
कभी-कभी हम अपने Bestie को देखकर सोचते हैं जिससे इसकी शादी होगी उसका क्या होगा!!
ये किसने कहा दोस्ती बराबरी वालो से होती है, ये तो अनमोल है, इसमे सब बराबर होता है।
बेवजह है तभी तो दोस्ती है, वजह होती तो कारोबार होता।
दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती,
जिनसे दोस्ती हो जाती है, वही लोग ही स्पेशल हो जाते है !
दोस्ती चाहे बुरी हो या अच्छी पर,
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए !
एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना, अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है!!
खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर ये कम्बख्त दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते
हम तो सीधे सादे Natural इन्सान है,
इसलिए हमारे दुश्मन कम और दोस्त ज्यादा है
सच्चा दोस्त मिलना बहोत ही मुश्किल है, मैं खुद हैरान हूँ कि तुम लोगों ने मुझे ढूढ़ कैसे लिया।
क्या खूब था वह बचपन भी जब 2 उँगलियाँ जोड़ने से दोस्ती हो जाती थी..
लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है… तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…!!
सच्ची दोस्ती शायरी Attitude
दोस्ती प्यार से बड़ी होती है,
क्योकिं दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते
अरे एक बार सच्ची दोस्ती को निभा कर तो देखो,
लोग तुम्हारा Example दिया करेंगे !
मेरी सल्तनत में देख कर कदम रखना, मेरी दोस्ती की क़ैद में ज़मानत नहीं होती।
ढल जाती है हर चीज़ वक्त पे अपने, एक दोस्ती है, जो कभी बूढ़ी नहीं होती।
हम दोस्ती करते है तो अफसाने लिखे जाते है,
और दुश्मनी करते है तो तारीखे लिखी जाती है !!
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए,
पक्की तो सड़क भी होती है !
सच्चे दोस्त कभी भी I LOVE YOU नही बोलते,
उनकी तो गलियों में भी प्यार छुपा होता है !
लड़को की दोस्ती पे कभी शक मत करना,
कमीने होते है लेकिन धोखेबाज नहीं
हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे, हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक।
दोस्ती करोगे तो जन्नत का नजारा पाओगे,
दुश्मनी करोगे तो खुद की शक्ल भी नही देख पाओगे
दुश्मन को जलाना और दोस्त के लिए,
जान की बाजी लगाना फितरत है हमारी
नोट इकट्ठे करने की बजाए दोस्त इकट्ठे किये मैंने,
इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है..
वक़्त की यारी तो हर कोई करता है, मज़ा तो तब आता है,
आज हम आपके लिए रोमांटिक शायरी लेकर आये हैं। आप इस Best Romantic Shayari in Hindi के इस पोस्ट से अपनी मनपसंद शायरी चुनकर अपनी girlfriend, wife या पार्टनर को भेज सकते हैं। आप निचे दिए गये रोमांटिक शायरी images को Whatsapp status भी बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
Best Romantic Shayari in Hindi
मुझे क्या पता था कि मुहब्बत ही हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.
पहली मुलाकात थीं और हम दोनों ही बेबस थें,
वो जुल्फ़ें न संभाल सकें और हम ख़ुद को !!
मरे तो लाखों होंगे तुझपर मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ
रिश्ता उसी से बनाना जो जानता हो उसे निभाना…
मैंने ज़ब भी जाने की इजाज़त मांगी,
उन्होने ज़ुबां से हां कह के निगाहों से रोक लिया !!
ज़िन्दगी के रास्ते चाहे कितने भी लम्बे क्यों ना हो मगर तुम हर मोड़ पर साथ चलना।
अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,
तुम आना, तुम्हें हम दिल की धडकनें सुनायेंगे
तुझे हो न हो मगर मुझे तेरी फिकर अपनी जान से भी ज्यादा है।
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ़ लिखू पानी भी जो देखे तुझे तो प्यासा हो जाये
रख लिया करो ख्याल अपना क्योंकी मेरे पास तुम जैसा और कोई नहीं।
मेरी चाहतें तुमसे अलग कब है,
दिल की बातें तुमसे छुपी कब है
सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी
पर तु मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी है
वो रब ही जाने क्यूं तुम हाथों पे मेहंदी लगाती हो,
बड़ी ना-समझ हो.. फूलों पर पत्तों के रंग चढ़ाती हो
Romantic Shayari in Hindi
मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम
तेरी याद क्यों आती है ये मालूम नहीं लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।
पूछ लेते वो बस मिज़ाज मेरा,
कितना आसान था इलाज मेरा…
बड़े परहेज़ वाले हो गऐ हो,
हमें याद करना भी गुनाह समझते हो!
जरूरी तो नहीं कि, नज़दीकियों में ही प्यार हो;
फ़ासलों में भी इश्क़ की बुलंदियाँ देखी है हमनें
प्यार के दामन में लिपटे हम, कहां तक आ गए,
हम नज़र तक़ चाहते थें, तुम तो दिल पर छा गए..
रूह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते हैं!
कोशिशें कर लो तोड़ने की, ये और भी गहरे होते हैं..
खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है, वरना हम दिल चुरा भी लेते हैं
हर कोई पूछता है, करते क्या हो तुम? जैसे मोहब्बत कोई काम ही नहीं
कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन जिसको दिल दिया वो हजारी में एक है
जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती, दिन नहीं गुजरता रात नहीं होती
हिरासत में हूं मैं तेरी हसीन बाहों की. बस दुआ है कोई ज़मानत न करा दे हमारी
मैंने जान बचा के रखी है, एक जान के लिए,
इतना इश्क कैसे हो गया? एक अनजान के लिए?
दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं, प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं
फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नहीं थी,
हम तो आये, पर शायद तुम्हें ज़रूरत नही थी!
रोमांटिक शायरी इन हिंदी
कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को दुनिया की हर खुशी मिले मेरी जान को
बड़ी लम्बी “खामोशी” से गुज़रा हूं में किसी से कुछ कहने कि “कोशिश” में।
रख लिया करो ख्याल अपना क्युकी मेरे पास तुम जैसा और कोई नहीं
क्या खूब था उनका अंदाज़-ए-मोहब्बत,
प्यार देने आए और पलकें भिगो कर चले गये..
रूह से जुड़े रिश्तों पर फरिश्तों के पहरे होते हैं!
कोशिशें कर लो तोड़ने की, ये और भी गहरे होते हैं..
सुनो ! महफूज कर लो न हमें खुद में के बिन तेरे, बेवजह बिखर रहे हैं हम
फिर ना कहना कि हमें फुर्सत नहीं थी,
हम तो आये पर शायद तुम्हें ज़रूरत नही थी!
क्या खूब था उनका अंदाज़-ए-मोहब्बत,
प्यार देने आए और पलकें भिगो कर चले गये..
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
लेकिन बातों बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया
आईना भी देखे तो देखता रहे तुम्हे ,
खूबसूरती की वो मिसाल हो तुम
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ, ऐसा मेरे नसीब में हो, वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो।
मोहब्बत तो खामोशी से हो जाती है जनाब
यह तो ख्वाहिशें है जो शोर मचा देती हैं
यूं सामने आ कर बैठा ना कीजिये,
सब्र तो सब्र ही है हर बार नहीं होता
हर तमन्ना जब दिल से रुख़सत हो गयी,
यक़ीन मानिए फुर्सत ही फुर्सत हो गयी..
उफ्फ्फ्फ़, ये हजार आहे, कुछ तेरे नाम से पहले, कुछ तेरे नाम के बाद
Romantic Shayari For GF
दिन भर की थकान दूर हो जाती है, जब तुमसे अच्छे से बात हो जाती है
काश ऐसा मुमकिन होता, में आपको सोचु और आप सामने आ जाओ
नाराजगी भी बड़ी प्यारी सी चीज है,
चंद पलो मे प्यार को दुगुना कर देती हैं
क्या जादु किया है तुमने मेरे दिल पे,
अब तो इक पल भी तुम्हारे बिना रहा नही जाता
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है,
लोग पूछ लेते है, दवा का नाम क्या है?
तुम मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते हो,
बस मुस्कुरा देते हो और अपना बना लेते हो
न कर शरारत अपनी नशीली आँखों से तुम,
मचल गया दिल- ऐ-नादान तो बड़ी मुश्किल होगी.
बेवफा कहने से पहले मेरी रग-रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे-कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना!
जिन्दगी में ‘कुछ’ चीजे भुलाई नही जा सकती मेरी जिन्दगी में सब ‘कुछ’ सिर्फ तुम ही हो
मेरी धड़कनों की राहों में खलल पड़ता है बिना बताए वो मेरे खयालों में निकल पड़ता है
चाय सा इश्क़ किया है तुमसे, सुबह शाम ना मिलो तो सर दर्द रहता है।
लफ़्ज़ों की तमहीद बाँधनी मुझे नहीं आती,
शिद्दत से याद आते हो, सीधी सी बात है…
किस तरह छुपाऊँ तुम्हें मैं,
मेरी मुस्कान में भी नजर आने लगे हो तुम
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान,
मुझे अपनी जिंदगी से भी प्यारी है
ज़िंदगी में हर साँसे मीठी लगने लगी,
जब तुमने कहा हम आप के दिल में रहते हैं
Romantic Shayari for Wife
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर;
वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है
सबकुछ खो दिया मैंने, एक तुम्हें पाने के लिये
और सब कुछ पा लिया तुम्हें पाने के बाद
गिराकर बिजली दिल पर, वो दामन बचा लेते है,
नज़रो से कतल करके, वो नज़रें ही चुरा लेते है
नन्हा सा दिल भले ही हो ,
पर उसमें जगह बहुत है तुम्हारे लिए
उसने पूछा कि हमारी चाहत में मर सकते हो हमने कहा कि हम मर गए तो तुम्हें चाहेगा कौन
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहाँ,
जिंदगी गर कुछ रहीं तो ये जवानी फिर कहाँ- ख़्वाजा मीर दर्द
वोह मेरा नहीं फिर भी मेरा है,
ये कैसी उम्मीद ने मुझे घेरा है..
भगवान का दिया सब कुछ है
बस एक सोलह सोमवार करने वाली चाहिए
कोई नाम नहीँ इस रिश्ते का मगर ,
फिर भी मेरे लिए तुम बहुत खास हो
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती वक़्त के साथ खामोश हो जाती है
तुम मोहब्बत भी मौसम की तरह निभाते हो,
कभी बरसते हो तो कभी एक बूंद को तरसाते हो
अपने हाथो में दुआओ कि तरह उठा लू तुम को, जो मिल जाओगे तो किसी खाजने कि तरह संभालू तुमको |
दूर कर दूँ मैं तुम्हारी थकावटें सारी एक बार तुम मेरी बाहों में आ तो सही
अब भी बरसात की रातों में बदन टूटता है,
जाग उठती है जब ख़्वाहिशें अंगड़ाई की..
मेरी हर बात पर हँसकर वो कह देती थी मुझे ‘पागल’
और मैं भी कह देता था कि, तुमने ही बनाया है
आज थोडा प्यार जता दूं क्या,
तुम मेरे हो सबको बता दूं क्या?
हर यादों में उसी की याद रहती है, मेरी आँखों को उसी की तलाश रहती है।
सीना तो हमने अपना लोहे जैसा रखा था,
पर तुम तो मैगनेट निकली
तुम सामने बैठे रहो और मैं तुम्हें देखता रहूँ
बातें तो हम अपने आप से भी कर लेंगे
जरुरत और ख्वाइश दोनों ही तुम हो, खुदा बड़ा मेहरबाँ हैं कोई एक तो पूरी होगी !
सिर्फ मोहब्बत ही नहीं एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की
तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद से,
तुम देर से मिले इतना नुकसान ही काफ़ी है
जिस चीज़ पे तू हाथ रखे वो चीज़ तेरी हो, और जिस से तू प्यार करे, वो तक़दीर मेरी हो
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर, तब लोग जिन्दा तो होते हैं, लेकिन किसी और के अंदर।
कोई कहता है मूरत में, कोई कहता है आसमान में रहता है,
और मुझ जाहिल को लगता था, खुदा हर इंसान में रहता है।
अगर दूरियों से फर्क ना पडे
तो समझ लेना बहुत नजदीक हो तुम !
वो मुझे अच्छा या बुरा नही लगता, वो मुझे सिर्फ मेरा लगता है
लाख अदाओं की जरूरत ही क्या है
जब हम फिदा ही तुम्हारी सादगी पर है।
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता, एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता
खुदा करे, सलामत रहें दोनों हमेशा, एक तुम और दूसरा मुस्कुराना तुम्हारा
ना जाने क्या कशिश है उनकी मदहोश निगाहो मे….. नजर अंदाज कितना भी करो नजर उनपे ही पड़ती है
हर पल बस फ़िक्र सी होती है
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा।
ये इश्क़ बनाने वाले की मैं तारीफ करता हूं मौत भी हो जाती है और क़ातिल भी पकड़ा नही जाता
तुझे क्या पता तेरे इंतजार में हमने हर लम्हा कैसे गुजारा है एक बार नहीं,
दिल में हजारों दफा तेरी तस्वीर को निहारा है
तरस गये है हम तेरे मुंह से कुछ सुनने को हम प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे
लफ्जों में कहां लिखी जाती है,यह बेचैनियां
मोहब्बत की मैंने तो हर बार तुम्हें दिल की गहराइयों से ही पुकारा है
मुझे अपने कल की फिकर आज भी नहीं है
लेकिन तुझे पाने की चाहत कयामत तक रहेगी
तुम्हारी जुल्फ़ों के साये में ही शाम कर लूंगा,
सफ़र इस उम्र का पल में ही तमाम कर लूंगा..
सुलगती रेत पर पानी की अब तलाश नहीं,
मगर ये कब कहां हमने कि हमें प्यास नहीं
हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है
मैं इश्क हूं, तू मोहब्बत है
मैं तुझ में हूं, तुम मुझ में हो
इतनी चाहत से न देखा कीजिए महफ़िल में आप,
शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी
कुछ नाम नहीं इस रिश्ते का
मगर मेरे लिए बहुत खास हो तुम
गजल और शायरी के बात तो हम रोज करते हैं
जरा पास आओ, आज दिल की बात करते हैं
तुमसे ऐसा भी क्या रिश्ता हे? दर्द कोई भी हो.. याद तेरी ही आती है।
मेरी पसंद बहुत लाजवाब होती है
अगर यकीन नहीं है तो एक बार आईना देख लो
कुछ ज्यादा नही जानते मोहब्बत के बारे में,
बस उन्हें सामने देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती है
तुम को लिख पाना, कहाँ मुमकिन है
इतने खूबसुरत तो लफ़्ज भी नहीं मेरे पास
चलो मर जाते हैं हम तुमपे,
लेकिन ये बताओ दफन बाहों में करोगे या सीने में
किस्मत की लकीरों का, तुम ताज बन जाओ
कल की बात छोड़ो, तुम मेरे आज बन जाओ..
अब हम भी कुछ मोहब्बत के गीत गुनगुनाने लगे हैं, जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।
आज हम आपके लिए लाये हैं दर्द भरी शायरी दो लाइन में, प्यार-मोहब्बत और जिंदगी से जुडी कुछ दिल छू लेने वाली दर्द शायरी। हमें उम्मीद है आपको ये दर्द भरी शायरी हिंदी में, Dard Bhari Shayari 2 Line in Hindi जरुर पसंद आएगी। निचे हमने शायरी के साथ dard shayari images भी दिए हैं जिन्हें आप Whastapp status लगा सकते हैं या अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
दर्द भरी शायरी
आँसू भी आते हैं और दर्द भी छुपाना पड़ता है ये जिंदगी है साहब यहां जबरदस्ती मुस्कुराना पड़ता है।
ना मेरा दिल बुरा था, ना उसमे कोई बुराई थी। बस नसीब का खेल है, क्योंकि किस्मत में जुदाई थी।
जिंदगी तू भी कच्ची पेंसिल की तरह है,
हर रोज थोड़ी कम होती जा रही है।
कुछ राज़ तो क़ैद रहने दो मेरी आँखों में, हर किस्से तो शायर भी नहीं सुनाता है।
तुम भी कर के देख लो मोहब्बत किसी से, जान जाओगे कि हम मुस्कुराना क्यों भूल गए।
तेरे वादें तू ही जाने, मेरा तो आज भी वही कहना है।
जिस दिन सांस टूटेगी, उस दिन आस छुटेगी।
नसीहत अच्छी देती है दुनिया, अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।
चाह थी हर खुशी नसीब हो, हर मंज़िल दिल के करीब हो; वहां ख़ुदा भी क्या करे, जहाँ इंसान ही बदनसीब हो.
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा, न चुभेगा न दिखेगा बस महसूस होगा।
जा और कोई दुनिया तलाश कर ऐ इश्क़
हम तो अब तेरे क़ाबिल नहीं रहे.
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए, ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!!
जिस शहर में दिन रात बरसती रहें आँखें उस शहर को बारिश की ज़रुरत नहीं होती
ख्वाहिशो का गला घोटा,
तब जाके हलक से साँसे उतरी।
दुआ करना दम भी उसी दिन निकले, जिस दिन तेरे दिल से हम निकले
अच्छी थी कहानी मगर अधूरी रह गई, इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई…
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी, ना तुझे पाने की, ना तुझे भुलाने की।
Dard Bhari Shayari 2 Line in Hindi
अब बेचैन नहीं रहता मैं किसी के बिना,
क्यूंकि सच यही है कि कोई नहीं है मेरा मेरे सिवा।
ना किया कर अपने दर्द को शायरी में बयान ऐ दिल, कुछ लोग टूट जाते हैं इसे अपनी दास्तान समझकर।
मुझे क़बूल है हर दर्द, हर तकलीफ़ तेरी चाहत में, सिर्फ़ इतना बता दे, क्या तुझे मेरी मोहब्बत क़बूल है?
मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी, अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी
माफ़ करना मुझे तुम्हारा प्यार नही चाहिये, मुझे मेरा हँसता खेलता दिल बापस कर दो।
ये वफ़ा की सख़्त राहें ये तुम्हारे पाँव नाज़ुक, न लो इंतकाम मुझसे मेरे साथ-साथ चल के।
एक वो था बदल गया, एक में था बिखर गया, एक वक़्त था गुज़र गया।
लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली, जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है।
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं।
इस तरह से लोग रूठ गए मुझसे, जैसे मुझसा बुरा दुनिया में कोई और नही।
जो कभी न भर पाएं ऐसा भी एक घाव है,
जी हाँ…उसका नाम लगाव है!!
जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में
लुटा दी हमने अपना सब हासिल-ज़िन्दगी सिकंदर से फ़क़ीर हुए एक यार की खातिर
ना शिकवा है गैरों से, मगर उम्मीद अब अपनो से भी नही रही।
नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊं की
तु जिसे खोना नहीं चाहता. वो तेरा होना नहीं चाहता
Dard Bhari Shayari in Hindi
अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं, थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।
न सीरत नज़र आती है, न सूरत नज़र आती है, यहाँ हर इंसान को बस, अपनी ज़रूरत नज़र आती है।
अगर खुदा ने पूछा तो कह देंगे, हुई थी मोहब्बत,
मगर जिससे हुई हम उसके काबिल न थे
कभी सोचा न था इतनी जल्दी खत्म कर दोगे रिश्ता हमसे, मिले तो यूं थे जैसे सदियों साथ निभाओगे।
यक़ीन कीजिये साहब यक़ीन ने ही मारा है
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए, किसी को लग ना जाये इसलिए सबसे दूर हो गए।
खामोशिया कर देती बयान तो अलग बात है, खुछ दर्द है जो लफ्ज़ो में उतारे नहीं जाते।
हमारा हाल बस उनके एक सवाल से ठीक हो जाएगा,
बस वो पूछ ले “कैसे हो आप?
बड़े ही खुशनुमा वहम में थे, कि हम उनकी जिंदगी में अहम थे
जो जाहिर करना पड़े वो दर्द कैसा
और जो दर्द ना समझ सके वो हमदर्द कैसा…
जब-जब इन रिश्तो की तलब लगती है,
ये ज़हर का घूँट पिला देते है।
कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसम , देखो तुम भी ज़िंदा हो मैं भी ज़िंदा हूँ।
एहसान वो किसी का रखते नहीं मेरा भी चुका दिया,
जितना खाया था नमक मेरा, मेरे जख्मों पर लगा दिया…
Dard Bhari Shayari 2 Line
ना आंसूओं से छलकते हैं ना काग़ज़ पर उतरते हैं, दर्द कुछ होते हैं ऐसे जो बस भीतर ही भीतर पलते हैं…
खुशी मिली तो हंस न सके गम मिला तो रो न सके
ज़िन्दगी का यही दस्तूर है जिसे चाहा उसे पा न सके
और जिसे पाया उसे चाह न सके
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं।
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह।
मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है, सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।
कहना और पूछना तो बहुत है तुमसे ए ज़िंदगी,
बस बयां करने का तरीका और अलफ़ाज़ ढूंढ रहा हूँ I
बहुत आसान है दर्द को छुपाना, पर नहीं आसान किसी अपने को भुलाना।
सोचता हूं की दूर चला जाऊं उसके शहर से, पर क्या करूं उसकी यादें पीछा नही छोड़ती।
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर,
जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर..!!
अब न खोलो मेरे घर के उदास दरवाज़े, हवा का शोर मेरी उलझनें बढ़ा देता है।
मीठे लोगों से मिला करो आप जान जाओगे कड़वे लोग सच्चे होते हैं
झुकना वहा चाहिए जहा आपकी ज़रूरत हो,
ना की वहा जहा आपकी औकात दिखाई जाए।
क्यों शर्मिंदा करते हो रोज़ हाल पूंछ कर, हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।
ज़िन्दगी तुहि बता कैसे तूझे प्यार करूं तेरी हर एक सुबह मुझे अपनों से दूरी का एहसास देती है
कुछ घाव दिखाई ना देते हुए भी
दिन-ब-दिन और गहरे हो जाते है।
दिल छोड़ कर और कुछ माँगा करो हमसे, हम टूटी हुई चीज़ का तोहफा नही देते है।
दर्द भरी शायरी 2 लाइन
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा, वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा..!!
खुद पर बस इतनी मेहरबानी करना,
चाहे सब हार जाओ मगर कभी हिम्मत मत हारना।
आईना आज फिर से रिशवत लेते पकड़ा गया, दिल में दर्द था और चेहरा हंसता हुआ पकड़ा गया।
तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी, अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।
ज़िंदगी बेहतर बनाने में ज़िंदगी को ही वक्त नहीं दे रहे है।
कल की परेशानी के चलते आज को जी नहीं पा रहे है I
आज एक ख़्वाब ने मुझसे पूछा.. “पूरा करोगे या टूट जाऊँ”
ज़िन्दगी पे इलज़ाम बहुत लगे हुए है,
चलो मुस्कुराले ताकि बेदाग हो सके।
हम जरा ख़फा क्या हो गए, आप तो बेवफा हो गए।
वक़्त के एक तमाचे की देर है साहेब मेरी फकीरी भी क्या तेरी अमीरी भी क्या
जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है?
वो जिसकी याद में खर्च कर दी ज़िन्दगी हमने वो ही शख्स आज हमें गरीब कहकर चला गया
माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे. पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में.
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे । उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ
शायद अब लौट ना पाऊं कभी खुशियों के बाजार में, गम ने ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया है मुझे…
तजुर्बे ने एक ही बात सिखाई है
नया दर्द ही, पुराने दर्द की दवाई है!
अब और इस ज़िंदगी में कुछ ना चाहना है,
तमन्ना ये है बस कि उस रब को पाना है।
तुमसे वो आखिरी मुलाकात रह गई, दिल में दबी वो बात रह गई।
हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे, मजबूर इतने हुए कि दो बूंद आँसूओं ने डुबो दिया।
तेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझ पर और बरस किसी और पर गयी
Dard Bhari Shayari Status
कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल कर, वो बदल गया अचानक, मेरी ज़िन्दगी बदल कर
अनपढ़ सा मैं, दो लफ्ज़ लिखने लगा हूं,
मोहब्बत से मैं घायल बहुत हुआ हूं।
ये ज़िन्दगी आजकल मुझसे नाराज़ रहती है
लाख दवाइयाँ खाऊं तबियत खराब ही रहती हैं….
जब-जब ‘मुझे’ लगा मैं तेरे लिये खास हूं, तेरी बेरूख़ी ने ये समझा दिया, मैं झूठी “आस” में हूं…
जबसे तन्हाई ने हाथ थामा है, एक अरसा सा हो गया मुस्कराए हुए।
लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है।
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल, उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको,, क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए.!!
इस छोटे से दिल में, किस-किस को जगह दूं मैं, गम रहे…दम रहे…फरियाद रहे…या तेरी याद..!!
मेरी फितरत में नहीं अपना गम बयां करना
अगर तेरे वजूद का हिस्सा हूँ तो महसूस कर तकलीफ मेरी…
कहने को तो बहुत कुछ बाकी है, मगर तेरे लिए मेरी खामोशी ही काफी है..
मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज,
जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी
ना जाने किस बात पे वो नाराज हैं हमसे,
ख्वाबों मे भी मिलता हूँ तो बात नही करती
दर्द भरी शायरी इन हिंदी
लोगो से सुना है मोहब्बत आँखों से शुरू होती है वो लोग भी दिल तोड़ जाते है जो पल्खें तक नहीं उठाते
शिकवा करूं भी तो करूं किस से, दर्द भी मेरा, और दर्द देने वाला भी मेरा।
बेहद हदें पार की थी हमने कभी किसी के लिए,
आज उसी ने सिखा दिया हद में रहना!
वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं, काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।
जख्म तो आज भी ताज़ा हैं पर वो निशान चला गया मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया
एक उम्र बीत चली हैं, तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर हैं, कल की तरह
बहुत हसरत रही है की तेरे साथ चलें हम.. बस तेरी और से ही कभी इशारा ना हुआ…
गुजरती है जो दिल पर वो जुबान पर लाकर क्या होगा..
न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर, मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।
बड़े अजीब से इस दुनिया के मेले हैं,
यूँ तो दिखती भीड़ है, पर फिर भी सब अकेले हैं…!
सुकून ऐ दिल के लिए कभी हाल तो पूँछ ही लिया करो,
मालूम तो हमें भी है कि हम आपके कुछ नहीं लगते
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने हमेँ
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुझे भी अफसोस होगा
कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर… एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर
इश्क़ के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया, तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया…
मन्नते और मिन्नते कुछ काम नही आता, चले ही जाते हैं वो जिन्हे जाना होता है।
लाख चाहूं कि तुझे याद ना करूं मगर, इरादा अपनी जगह, बेबसी अपनी जगह..!!
कौन सीखता है सिर्फ बातों से,
सबको एक हादसा ज़रूरी है
कहीं जीत तो कहीं हार के निशान हैं, कौन जाने, हम कितने दिन के मेहमान हैं।
दिल मेरा तोड़ा ऐसे वीरान भी न रहने दिया, खुद खुदा हो गया मुझे इन्सान भी न रहने दिया।