खूबसूरत जिंदगी शायरी | Khoobsurat Zindagi Quotes in Hindi
ज़िंदगी बहुत ही खूबसूरत है इसलिए हमेशा खुश रहिए और हर पल मुस्कुराते रहिए। हम आपके लिए लेकर आए हैं खूबसूरत जिंदगी शायरी जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, Whatsapp status लगा सकते हैं या सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। हमें उम्मीद है की आपको Khoobsurat Zindagi Quotes in Hindi का यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा।
खूबसूरत जिंदगी शायरी
ये बेफिक्र सी सुबह और गुनगुनाहट शामों की
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, अगर आदत हो मुस्कुराने की..
ऐ ज़िंदगी तू तो हमेशा से खूबसूरत थी,
बस मैंने कभी तुझे ठीक से जिया ही नहीं
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।
ऐ मेरी ज़िंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो,
इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद और जीना शुरू कर दिया है!
ज़िंदगी तो खूबसूरत है,
बस हमारी ख्वाहिशों ने हमें परेशान किया है
Khoobsurat Zindagi Quotes in Hindi
खूबसूरत ख़्वाब है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी,
हँसते मुस्कुराते जीते रहो इसे, पल पल का हिसाब हैं जिंदगी
ज़िंदगी का हर एक पल खूबसूरत है, इसे जी भर जियो
हमेशा खुश रहो क्या पता ज़िंदगी कल हो न हो
क्या ही शिकायत करें तुझसे ऐ जिंदगी
जो भी है सब तूने ही तो दिया है!
तू बहुत खुबसूरत है जिंदगी दाग तो जीने के तरीकों में है
धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी कितनी हसीन है किताबों को हटाकर देखो।
“ज़िन्दगी” में खूबसूरत लोग तो बहुत से टकराते हैं
लेकिन जो आपकी ज़िन्दगी को खूबसूरत बना दें वही लोग सबसे खूबसूरत होते हैं
दिल में जो मोहब्बत की रौशनी नहीं होती,
इतनी ख़ूबसूरत ये ज़िंदगी नहीं होती!
जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत जिंदगी देते हैं।
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी,
इसे जरा सही से जी कर तो देखो, एक हसीन ख्वाब है जिंदगी।
जिस प्रकार बारिश और धूप दोनों के मिलने से इंद्रधनुष बनता है,
इसी प्रकार खूबसूरत जिंदगी के लिए सुख और दुःख दोनों ही जरूरी हैं !
जिंदगी एक खूबसूरत ग़ज़ल सी है
जब तक सासों की लय है गुनगुनाते रहो
ज़िंदगी बहुत ख़ूबसूरत है कभी अकेले जी कर देखना
ये दोस्ती , ये प्यार , ये मीठी बातें सब धोखा है
मेरी ज़रूरत नहीं,फ़िक्र हो तुम…
मेरी ज़िंदगी का, सबसे खूबसूरत जिक्र हो तुम….!
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा यकीन भी हो गया..!!
जितना ही कम दुनिया से वास्ता होगा..
उतना ही खूबसूरत जिंदगी का रास्ता होगा..
एक खूबसूरत जिंदगी यूं ही नहीं बन जाती।
इसका निर्माण प्रतिदिन प्रार्थना, विनम्रता, त्याग और प्रेम से होता है।
जिंदगी तब खूबसूरत दिखती है जब हमारा नजरिया बेहतरीन होता है
ज़िंदगी एक खूबसूरत किताब है ,
जितना पढ़ोगे उतना बेहतर समझ पाओगे।
ख्वाहिशें ना होती तो कितनी खूबसूरत होती ज़िन्दगी…
खूबसूरत सोच ही… एक खूबसूरत जिंदगी को जन्म देती है
बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये,
ज़िन्दगी एक खूबसूरत जंग है इसको जारी रखिये
मुस्कुराओ ऐसे कि लगे मुस्कुराहट जिंदगी की जरुरत है!
जब कोई आपको देखे तो कहे “वाह ! ज़िन्दगी क्या खूबसूरत है।”
आगे पढ़ें:
आपको ज़िंदगी पर लिखी गई खूबसूरत शायरी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं।
खूबसूरत जिंदगी शायरी | Khoobsurat Zindagi Quotes in Hindi Read More »