जिंदगी शायरी

चार दिन की जिंदगी शायरी | Char Din ki Zindagi Quotes

दोस्तों 4 दिन की जिंदगी  है जैसा चाहो वैसा जी लो, समय कब गुजर जाए पता भी नही चलता। अगर कुछ सपने हैं तो उन्हें पाने की कोशिश करो, जिंदगी में सुख और दुःख आयेंगे पर इनमे तुम न उलझो। वक्त कम है कभी किसी से रूठना, झगड़ना नही। अपनों के संग प्रेम और ख़ुशी से रहो ये जिंदगी कब कट जाएगी पता भी नही चलेगा। आइये चार दिन की जिंदगी पर लिखी गयी कुछ शायरियां पढ़ते हैं।

चार दिन की जिंदगी शायरी

ज़िन्दगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ हैं 

कहीं रूठने मनाने में ना निकल जाए

गलती की है तो माफ़ कर मगर यूँ ना नज़रंदाज़ कर।

चार दिन की ज़िन्दगी,
मै किस से कतरा के चलू,
खाक हु, मै खाक पर
क्या खाक इतरा के चलू

जिंदगी चार दिन की थी मगर हम अनजान थे 

ऐसे लोगो पर फिदा हुए जो बेजान थे 

रखते रहे पर्दा हम उनकी बेवफाई पर 

वही क़ातिल निकल जिस पर हम मेहरबान थे।

यूं माना ज़िंदगी है चार दिन की,
बहुत होते हैं यारों, चार दिन भी।।

ख्वाहिशें तो हजारों है साहब 

पर सुना है ज़िन्दगी सिर्फ़ चार दिन की है।।

कभी है ढेरो खुशियां तो
कभी गम बेहिसाब है,
चार दिन की जिंदगी 

है बड़ी लाजवाब।।

जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की

उसे ऐसे जियो जैसे जिंदगी तुम्हें नहीं जिंदगी को तुम मिले हो!

चार दिन है ये जि़न्दगी, इसे हंसी -खुशी में काट ले
मत किसी का दिल तु दुखा, दर्द सबके बाँट ले
कुछ नही हैं साथ जाना, एक नेकी के सिवा,
कर भला हो भला, गाँठ में ये बांध ले.!!

इस चार दिन की जिंदगी में,
हम अकेले रह गए,
मौत का इंतजार करते करते,
अकेलेपन से मोहब्बत कर गए।

जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की
उसे ऐसे जियो जैसे जिंदगी तुम्हें नहीं
जिंदगी को तुम मिले हो!

चार दिन की जिंदगी है, हंस के जियो,
भूल के गम सारे,दिल से जिओ
अपने लिए न सही,अपनों के लिए जिओ

चार दिन की जिंदगी,
चार दिन का मेला है,
आया तू अकेला जग में,
जाए भी अकेला है

चार दिन की ज़िन्दगी में सबक हजार मिले,

शुक्रिया ज़िन्दगी तूने मौके हजार दिए

आगे पढ़ें:

चार दिन की जिंदगी शायरी | Char Din ki Zindagi Quotes Read More »

Zindagi ka sach shayari

[Best] जिंदगी का सच शायरी | zindagi ka sach shayari

जिंदगी का सच तो यही है यहाँ कभी गम तो कभी ख़ुशी है, कोई ख़ुशी से खिलखिला रहा है, कोई अपने गमों को बाँट रहा है तो कोई तन्हाई में किसी की यादों के संग रातें काट रहां है। सब की अपनी जिंदगी है, सबके अपने मायने हैं।  

जिंदगी का सच शायरी

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब.

zindagi ka sach shayari

जिंदगी का सच बस यही है,
हर कोई आया है बस जाने के वास्ते

कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी !      

धीरे धीरे उम्र कट जाती है,  जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है, 

कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है  और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है…

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता

आँखों को अश्क का पता न चलता
दिल को दर्द का एहसास न होता
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता

ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं,

ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया

कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए
– यूसुफ़ बहजाद

मेरी जिंदगी का सच क्या है 

मेरी जिंदगी का सच क्या है चलती सांसें,

धडकता दिल और बस तेरी यादों का सिलसिला है 

meri zindagi ka sach shayari

जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो
बस इतना ख्याल रखना कि,
आपकी मंजिल का रास्ता कभी
लोगों के दिलों को तोड़ता हुआ न जाए

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से

फिर कोई मोड़ लेने वाली है ज़िन्दगी शायद …
अब के फिर हवाओं में, एक बे-करारी है

ये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रही,
कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँ

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में…
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है.

जिंदगी का कडवा सच 

जीते जी यहाँ कोसते हैं लोग…
आदमी अच्छा था ये सुनने के लिए मरना पडता है।

आईने के सामने सजता सवरता हैं हर कोई
मगर आईने की तरह साफ दिल रखता नहीं कोई

सुबह तो खुशनुमा थी,  क्यों शाम मुझे फिर तनहा छोड़ गयी, 

मंजिल दिखी ही थी, कि ज़िन्दगी फिर रास्ता मोड़ गयी..!!

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है

मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है
ज़िन्दगी की लेकिन सिर्फ सांसें लेने को `जीना` तो नहीं कहते!

जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ

मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।

मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते

शिकायत तो बहुत है तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
पर चुप इसलिए हूं कि जो दिया तूने वो भी बहुतों को नसीब नहीं होता

ज़िन्दगी की राहों में.. ऐसा अक्सर होता है..
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है..!!

सही वक़्त पर पिए गए “कड़वे घूंट”
अक़्सर ज़िन्दगी “मीठी” कर दिया करते है”

आगे पढ़ें:

[Best] जिंदगी का सच शायरी | zindagi ka sach shayari Read More »

जी लो जिंदगी शायरी | जिंदगी क्या है शायरी

जिंदगी बहुत ही हसीन है, जिंदगी हर दिन कुछ न कुछ सिखाती है, कभी हंसाती है तो कभी सताती है। जब भी निराशा और हताशा के बादल छायें, याद रखिए जो आप जिंदगी जी रहे हैं वह कई लोगों को नसीब नहीं होती।

चाहे परिस्थिति जैसी भी हो हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए। “जी लो जिंदगी” पर कुछ शायरियां दी गई है जो आपको जरुर पसंद आएंगे।

जी लो जिंदगी शायरी 

jee lo jindagi shayari

यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है,
जिसमें न तो आज और न ही कल है,

जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह,
जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है

चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर
क्यूकि  ज़िन्दगी कैसे भी है, है तो अपनी ही

जब जीना ही हैं जिन्दगी को
तो क्यूँ पल-पल आँसू बहाये
एक बार हँसकर गले तो लगाओ गम को
ये गम आने से ही शरमाये    

जी लो जिंदगी शायरी

शिकायतें कम किया कीजिए जनाब
आप जो जिंदगी जी रहे हो
वो जिंदगी भी किसी के लिए सपना है

छोटी सी जिन्दगी है हंस के जियो ,
भुला के गम सारे,
दिल से जियो,
उदासी में क्या रखा है,
मुस्कुरा के जियो,
अपने लिए न सही अपनो के लिए जियो।    

आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो..

छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो
जो चेहरा पास ना हो उसकी आवाज में खुश रहो
कोई रूठा हो आपसे उसके अंदाज़ में खुश रहो
जो लौट के नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहो
कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो    

जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना
ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है    

जिंदगी क्या है शायरी 

धूप में निकलो, घटाओं में नहाकर देखो,
ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटाकर देखो।
– निदा फ़ाज़ली    

कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी    

ज़िन्दगी की राहों में.. ऐसा अक्सर होता है
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है  

सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे, 

और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो।    

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।    

ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है,
शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे है    

शुक्रिया ज़िन्दगी शायरी

शुक्रिया ज़िन्दगी…जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।  

जिन्दगी एक किताब हैं
जिनमे कोरे पन्नो का सैलाब हैं
कोई भरता हैं इसे रंगीन शब्दों से
कोई लिखता हैं इसे काले अक्षरों से

जिंदगी तू हर पल सिखाती हैं
कभी डाट कर कभी प्यार से समझाती हैं
गलती से सिखना ही असल जिन्दगी हैं
वरना ये जिन्दगी काटों पर भी सुलाती हैं

जिंदगी हर पल सिखाती है

नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से।
बस जिंदगी के सफर की शुरुआत,
वहीं से होती है।

ऐ जिन्दगी एक नयी शुरुआत करते हैं
तुझे कुछ और भी ख़ास करते हैं
साथ अपनों का छुटा तो गम नहीं,
प्यार जो मिला था वो तो कम नहीं,
चलो खुशियों की मिठास भरते हैं


ये जिन्दगी एक नयी शुरुआत करते हैं  

खुद को पढ़ते है, फिर छोड़ देते है।
एक पन्ना जिंदगी का, हम रोज मोड़ देते है।    

कुछ और भी खूबसूरत शायरियां सिर्फ आपके लिए:

जी लो जिंदगी शायरी | जिंदगी क्या है शायरी Read More »

जिंदगी शायरी दो लाइन | Zindagi Shayari in Hindi 2 Line | Life Quotes in Hindi

जिंदगी कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, किसी के लिए जिंदगी हसीन है तो किसी के लिए दर्द से भरी हुई। जिंदगी बड़ी अनमोल है और आज हम आपके लिए जिंदगी पर दो लाइन शायरी लेकर आये हैं आप इन two line zindagi shayari को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है ये जिंदगी शायरी आपके दिल को छू लेंगी।

Two Line Shayari on Zindagi

दो लाइन जिंदगी‬ शायरी – Two Line Shayari on Zindagi

कल‬ न ‪हम‬ होंगे न कोई गिला होगा, 

सिर्फ ‪सिमटी‬ हुई ‪यादों‬ का ‪सिलसिला‬ होगा,

जो लम्हे है चलो ‪हंसकर‬ बिता लें,

जाने कल ‎जिंदगी‬ का क्या फैसला होगा…       

ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है, 

तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते.      

खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए,
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।
– गालिब

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,

जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो।

two line shayari on zindagi

फिसलती ही चली गई, एक  पल, रुकी भी नहीं, 

अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी    

जिंदगी‬ में बडी ‎शिद्दत‬ से निभाओ अपना ‪किरदार‬,

कि ‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे….।।  

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,

कभी हंसती है तो कभी रुलाती है, 

पर जो हर हाल में खुश रहते है, जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे
खैर छोडिये… कहाँ पहेली दफा है

रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है

यह भी पढ़ें:

2 लाइन स्टेटस जिंदगी

zindagi shayri status hindi

जिंदगी‬ में जो चाहो ‪हासिल‬ कर लो,

बस इतना ‪ख्याल‬ रखना कि .. आप की ‪मंजिल‬ का रास्ता,

लोगो के ‪दिलों‬ को ‪तोड़ता‬ हुआ न गुजरे..!!        ‎

जिंदगी‬ के किसी भी मोड पर.. ‪अगर‬ हम बुरे लगे……तो दोस्तों….. ‪

जमाने‬ को बताने से पहले… ‪एक‬ बार हमें जरुर बता देना..       

भले ही छूलो आसमां, पर इस जमीं को मत भूल जाना

जी भर के जीलो ‪जिंदगी‬, पर अपनों को मत भूल जाना

आसमां से फिसल कर जमीं पर ही आना है दोस्तो,  

जी भर के उड़ लो मगर, इस हक़ीकत को मत भूल जाना         

zindagi shayari two line sad

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

परछाइयाँ रह जाती , रह जाती निशानी है..!!

ज़िन्दगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है..    

ऐ ज़िन्दगी जा ढूढ़ कोई खो गया है मुझ से
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही

कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर
वो बदल गए अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के

जो गुज़ारी न जा सकी हम से,
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।
 – जौन एलिया

Two Line Shayari in Hindi on Life

quotes on life in hindi

कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी सेआज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की         

पर सच तो यह है किखुद के सिवा कोई अपना नहीं होता        

इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,

तो ये खूबसूरत जिन्दगी भी एक जंग हो जाती हैं।        

एक बात हमेशा याद रखना ज़िन्दगी के सारे महंगे सबक अक्सर सस्ते लोग ही सिखाते हैं  

सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने,

लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी

अपने आप में खुश रहना, और किसी से कोई उम्मीद ना करना!

रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दिया मैंने,

जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा

जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए?

एक बाजी के सिवा क्या निकली,
ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली।

अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया,
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया।

Two Line Life Quotes in Hindi

zindagi shayri status

ज्यादा ख्वाहिशें तो नही ऐ जिंदगी तुझसे 

बस जिंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहतरीन हो        

तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी… 

जो भी है सब तूने ही तो दिया है!        

बहुत से सवालों के हमे जवाब नही चाहिए

सुकूँ चाहिए जिंदगी का हिसाब नही चाहिए        

ऐ ज़िन्दगी ये तेरी खरोचें हैं मुझपर 

या यु मुझे तराशने की कोशिश में है      

जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जी लिया

वही दिन आपका है,बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं        

एक बन्दे ने पूछा क्या है ज़िन्दगी

दुसरे बंदे ने खूबसूरत जवाब दिया..

ना सुख जिंदगीना दुःख जिंदगी

ना गम जिंदगीना ख़ुशी ज़िन्दगी 

अपने-अपने कर्मो का हिसाब है जिंदगी!    

क्या बेचकर हम खरीदे हैं फुर्सत… है जिंदगी…

सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में

जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए

जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए!

ज़िंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियाँ, मजबूरियाँ, तन्हाइयाँ।

शुक्रिया ज़िन्दगी शायरी

सबक तो बहुत ‪सिखाये‬ तूने ए ‪जिंदगी‬, ‪

शुक्रिया‬ तेरा कि किसी का ‪दिल‬ ‪दुखाना‬ नहीं सिखाया…    

शुक्रिया ज़िन्दगी… अपनों ने भी साथ छोड़ दिया

पर तू आज भी मेरे साथ है     ——-    

shukriya zindagi shayari two line

मुझे आजमाने के लिए तेरा शुक्रिया ज़िन्दगी, 

मेरी काबिलियत निखरी है तेरी हर आजमाइश के बाद!!   

तेरा लाख शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी…

हर राह, हर मोड़ पर साथ निभाया तूने    

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
                  – बशीर बद्र

धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी कितनी हसीन है किताबों को हटाकर देखो।

कुछ अन्य हिंदी शायरियां :

हमें उम्मीद है की आपको ये दो लाइन ज़िन्दगी शायरी (Two Line Shayari on Zindagi) और short status on life in Hindi के बारे में लिखे गये ये two line shayari in Hindi on life quotes पसंद आये होंगे। ये सभी Zindagi Quotes, ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में वाकई खूबसूरत हैं आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। 

जिंदगी शायरी दो लाइन | Zindagi Shayari in Hindi 2 Line | Life Quotes in Hindi Read More »

Scroll to Top