दोस्तों 4 दिन की जिंदगी है जैसा चाहो वैसा जी लो, समय कब गुजर जाए पता भी नही चलता। अगर कुछ सपने हैं तो उन्हें पाने की कोशिश करो, जिंदगी में सुख और दुःख आयेंगे पर इनमे तुम न उलझो। वक्त कम है कभी किसी से रूठना, झगड़ना नही। अपनों के संग प्रेम और ख़ुशी से रहो ये जिंदगी कब कट जाएगी पता भी नही चलेगा। आइये चार दिन की जिंदगी पर लिखी गयी कुछ शायरियां पढ़ते हैं।
चार दिन की जिंदगी शायरी
ज़िन्दगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ हैं
कहीं रूठने मनाने में ना निकल जाए
गलती की है तो माफ़ कर मगर यूँ ना नज़रंदाज़ कर।
चार दिन की ज़िन्दगी, मै किस से कतरा के चलू, खाक हु, मै खाक पर क्या खाक इतरा के चलू
जिंदगी चार दिन की थी मगर हम अनजान थे
ऐसे लोगो पर फिदा हुए जो बेजान थे
रखते रहे पर्दा हम उनकी बेवफाई पर
वही क़ातिल निकल जिस पर हम मेहरबान थे।
यूं माना ज़िंदगी है चार दिन की, बहुत होते हैं यारों, चार दिन भी।।
ख्वाहिशें तो हजारों है साहब
पर सुना है ज़िन्दगी सिर्फ़ चार दिन की है।।
कभी है ढेरो खुशियां तो कभी गम बेहिसाब है, चार दिन की जिंदगी
है बड़ी लाजवाब।।
जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की
उसे ऐसे जियो जैसे जिंदगी तुम्हें नहीं जिंदगी को तुम मिले हो!
चार दिन है ये जि़न्दगी, इसे हंसी -खुशी में काट ले मत किसी का दिल तु दुखा, दर्द सबके बाँट ले कुछ नही हैं साथ जाना, एक नेकी के सिवा, कर भला हो भला, गाँठ में ये बांध ले.!!
इस चार दिन की जिंदगी में, हम अकेले रह गए, मौत का इंतजार करते करते, अकेलेपन से मोहब्बत कर गए।
जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की उसे ऐसे जियो जैसे जिंदगी तुम्हें नहीं जिंदगी को तुम मिले हो!
चार दिन की जिंदगी है, हंस के जियो, भूल के गम सारे,दिल से जिओ अपने लिए न सही,अपनों के लिए जिओ
चार दिन की जिंदगी, चार दिन का मेला है, आया तू अकेला जग में, जाए भी अकेला है
जिंदगी का सच तो यही है यहाँ कभी गम तो कभी ख़ुशी है, कोई ख़ुशी से खिलखिला रहा है, कोई अपने गमों को बाँट रहा है तो कोई तन्हाई में किसी की यादों के संग रातें काट रहां है। सब की अपनी जिंदगी है, सबके अपने मायने हैं।
जिंदगी का सच शायरी
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब.
जिंदगी का सच बस यही है, हर कोई आया है बस जाने के वास्ते
कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी, मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी !
धीरे धीरे उम्र कट जाती है, जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है,
कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है…
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता
आँखों को अश्क का पता न चलता दिल को दर्द का एहसास न होता कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता
जिंदगी बहुत ही हसीन है, जिंदगी हर दिन कुछ न कुछ सिखाती है, कभी हंसाती है तो कभी सताती है। जब भी निराशा और हताशा के बादल छायें, याद रखिए जो आप जिंदगी जी रहे हैं वह कई लोगों को नसीब नहीं होती।
चाहे परिस्थिति जैसी भी हो हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए। “जी लो जिंदगी” पर कुछ शायरियां दी गई है जो आपको जरुर पसंद आएंगे।
जी लो जिंदगी शायरी
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है, जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह, जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है
चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर क्यूकि ज़िन्दगी कैसे भी है, है तो अपनी ही
जब जीना ही हैं जिन्दगी को तो क्यूँ पल-पल आँसू बहाये एक बार हँसकर गले तो लगाओ गम को ये गम आने से ही शरमाये
शिकायतें कम किया कीजिए जनाब आप जो जिंदगी जी रहे हो वो जिंदगी भी किसी के लिए सपना है
छोटी सी जिन्दगी है हंस के जियो , भुला के गम सारे, दिल से जियो, उदासी में क्या रखा है, मुस्कुरा के जियो, अपने लिए न सही अपनो के लिए जियो।
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो, जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो, राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें, रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो..
छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो जो चेहरा पास ना हो उसकी आवाज में खुश रहो कोई रूठा हो आपसे उसके अंदाज़ में खुश रहो जो लौट के नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहो कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है
जिंदगी क्या है शायरी
धूप में निकलो, घटाओं में नहाकर देखो, ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटाकर देखो। – निदा फ़ाज़ली
कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी, मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी
ज़िन्दगी की राहों में.. ऐसा अक्सर होता है फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है
सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे,
और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।
ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे है
शुक्रिया ज़िन्दगी शायरी
शुक्रिया ज़िन्दगी…जीने का हुनर सिखा दिया, कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया, अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया, शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।
जिन्दगी एक किताब हैं जिनमे कोरे पन्नो का सैलाब हैं कोई भरता हैं इसे रंगीन शब्दों से कोई लिखता हैं इसे काले अक्षरों से
जिंदगी तू हर पल सिखाती हैं कभी डाट कर कभी प्यार से समझाती हैं गलती से सिखना ही असल जिन्दगी हैं वरना ये जिन्दगी काटों पर भी सुलाती हैं
नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से। बस जिंदगी के सफर की शुरुआत, वहीं से होती है।
ऐ जिन्दगी एक नयी शुरुआत करते हैं तुझे कुछ और भी ख़ास करते हैं साथ अपनों का छुटा तो गम नहीं, प्यार जो मिला था वो तो कम नहीं, चलो खुशियों की मिठास भरते हैं
ये जिन्दगी एक नयी शुरुआत करते हैं
खुद को पढ़ते है, फिर छोड़ देते है। एक पन्ना जिंदगी का, हम रोज मोड़ देते है।
जिंदगी कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, किसी के लिए जिंदगी हसीन है तो किसी के लिए दर्द से भरी हुई। जिंदगी बड़ी अनमोल है और आज हम आपके लिए जिंदगी पर दो लाइन शायरी लेकर आये हैं आप इन two line zindagi shayari को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है ये जिंदगी शायरी आपके दिल को छू लेंगी।
दो लाइन जिंदगी शायरी
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे है चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा…
ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते.
खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए, कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना। – गालिब
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो।
फिसलती ही चली गई, एक पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी
जिंदगी में बडी शिद्दत से निभाओ अपना किरदार,
कि परदा गिरने के बाद भी तालीयाँ बजती रहे….।।
जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
कभी हंसती है तो कभी रुलाती है,
पर जो हर हाल में खुश रहते है, जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।
ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे खैर छोडिये… कहाँ पहेली दफा है
रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है
हमें उम्मीद है की आपको ये दो लाइन ज़िन्दगी शायरी (Two Line Shayari on Zindagi) और short status on life in Hindi के बारे में लिखे गये ये two line shayari in Hindi on life quotesपसंद आये होंगे। ये सभी Zindagi Quotes, ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में वाकई खूबसूरत हैं आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।