ज़िंदगी बहुत ही खूबसूरत है इसलिए हमेशा खुश रहिए और हर पल मुस्कुराते रहिए। हम आपके लिए लेकर आए हैं खूबसूरत जिंदगी शायरी जिसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, Whatsapp status लगा सकते हैं या सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं। हमें उम्मीद है की आपको Khoobsurat Zindagi Quotes in Hindi का यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा।
खूबसूरत जिंदगी शायरी
ये बेफिक्र सी सुबह और गुनगुनाहट शामों की
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, अगर आदत हो मुस्कुराने की..
ऐ ज़िंदगी तू तो हमेशा से खूबसूरत थी,
बस मैंने कभी तुझे ठीक से जिया ही नहीं
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।
ऐ मेरी ज़िंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो,
इसलिए मैंने तुम्हें सोचना बंद और जीना शुरू कर दिया है!
ज़िंदगी तो खूबसूरत है,
बस हमारी ख्वाहिशों ने हमें परेशान किया है
Khoobsurat Zindagi Quotes in Hindi
खूबसूरत ख़्वाब है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी,
हँसते मुस्कुराते जीते रहो इसे, पल पल का हिसाब हैं जिंदगी
ज़िंदगी का हर एक पल खूबसूरत है, इसे जी भर जियो
हमेशा खुश रहो क्या पता ज़िंदगी कल हो न हो
क्या ही शिकायत करें तुझसे ऐ जिंदगी
जो भी है सब तूने ही तो दिया है!
तू बहुत खुबसूरत है जिंदगी दाग तो जीने के तरीकों में है
धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी कितनी हसीन है किताबों को हटाकर देखो।
“ज़िन्दगी” में खूबसूरत लोग तो बहुत से टकराते हैं
लेकिन जो आपकी ज़िन्दगी को खूबसूरत बना दें वही लोग सबसे खूबसूरत होते हैं
दिल में जो मोहब्बत की रौशनी नहीं होती,
इतनी ख़ूबसूरत ये ज़िंदगी नहीं होती!
जिंदगी हमें बहुत खूबसूरत दोस्त देती है,
लेकिन अच्छे दोस्त हमें खूबसूरत जिंदगी देते हैं।
एक खूबसूरत एहसास है जिंदगी, एक खुली किताब है जिंदगी,
इसे जरा सही से जी कर तो देखो, एक हसीन ख्वाब है जिंदगी।
जिस प्रकार बारिश और धूप दोनों के मिलने से इंद्रधनुष बनता है,
इसी प्रकार खूबसूरत जिंदगी के लिए सुख और दुःख दोनों ही जरूरी हैं !
जिंदगी एक खूबसूरत ग़ज़ल सी है
जब तक सासों की लय है गुनगुनाते रहो
ज़िंदगी बहुत ख़ूबसूरत है कभी अकेले जी कर देखना
ये दोस्ती , ये प्यार , ये मीठी बातें सब धोखा है
मेरी ज़रूरत नहीं,फ़िक्र हो तुम…
मेरी ज़िंदगी का, सबसे खूबसूरत जिक्र हो तुम….!
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है सब कहते थे
जिस दिन तुझे देखा यकीन भी हो गया..!!
जितना ही कम दुनिया से वास्ता होगा..
उतना ही खूबसूरत जिंदगी का रास्ता होगा..
एक खूबसूरत जिंदगी यूं ही नहीं बन जाती।
इसका निर्माण प्रतिदिन प्रार्थना, विनम्रता, त्याग और प्रेम से होता है।
जिंदगी तब खूबसूरत दिखती है जब हमारा नजरिया बेहतरीन होता है
ज़िंदगी एक खूबसूरत किताब है ,
जितना पढ़ोगे उतना बेहतर समझ पाओगे।
ख्वाहिशें ना होती तो कितनी खूबसूरत होती ज़िन्दगी…
खूबसूरत सोच ही… एक खूबसूरत जिंदगी को जन्म देती है
बेवजह दिल पे बोझ न भारी रखिये,
ज़िन्दगी एक खूबसूरत जंग है इसको जारी रखिये
मुस्कुराओ ऐसे कि लगे मुस्कुराहट जिंदगी की जरुरत है!
जब कोई आपको देखे तो कहे “वाह ! ज़िन्दगी क्या खूबसूरत है।”
आज हम लेकर आये हैं 1 लाइन स्टेटस जिंदगी, 1 Line Zindagi Shayari, 1 line life quotes in Hindi, जिंदगी पर motivational shayari, 1 line zindagi Love status, attitude status आदि। हमें उम्मीद है की आपको ज़िन्दगी पर लिखी गई ये खूबसूरत शायरियां जरुर पसंद आएँगी। आप इन्हें Whatsapp status बना सकते हैं या सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।
1 लाइन स्टेटस जिंदगी
जो पास है उनमें खुशियाँ ढूंढो, जिंदगी खूबसूरत लगेगी
गुम से हो गए ज़िन्दगी की थकान में, हम जिसे सुकून कहते थे।
जिंदगी छोटी है, खुल कर जिओ।
चेहरों को बेनक़ाब करने में, ए बुरे वक़्त तेरा हज़ार बार शुक्रिया
तेरे बाद मैंने मोहब्बत को, जब भी लिखा गुनाह लिखा ।
जख्म कहाँ-कहाँ से मिले छोड़ इन बातों को, जिंदगी तू तो यह बता सफर कितना बाकी है
बस खामोश हूं मगर कुछ भूला नहीं हूं…
पैसे कमाने में कभी इतने वयस्त मत हो जाना, की ज़िंदगी जीना ही भूल जाओ
काश खुशियों की कोई दुकान होती,काश हमें उसकी पहचान होती।
जिंदगी जीने के लिए मिली थी। लोगो ने सोचने में ही गुजार दी।
1 Line Zindagi Shayari
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।
लौटकर यादे आती है साहब, गुजरी हुई ज़िन्दगी नहीं।
इतनी बद-सलूकी न कर ए जिंदगी, हम कौन सा यहाँ बार बार आने वाले हैं
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो, ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।
सब ज़िन्दगी के दौड़ में आगे निकल गए मैं दूसरों को राह दिखाने में रह गया
ज़िन्दगी में बहुत कम मिली हैं वो चीजें, जिसे शिद्दत से चाहा मैंने
अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट, हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।
ज़िन्दगी ने तो एक बात सीखा दी, की हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते।
चलो बिखरने देते हैं ज़िंदगी को अब, सभालने की भी तो एक हद होती है
1 लाइन स्टेटस जिंदगी Attitude
ज़िन्दगी में पैसा कमाना सीखो.. सब इज़्ज़त करेंगे
मुश्किल वक्त को पीछे छोड़ने का बस एक ही तरीका… बस आगे बढ़ते रहो!
परेशान ना हुआ करो लोगों की बातों से कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए होते हैं।
जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे, उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो
पैसा आने के बाद जो glow आता हैं न.. वो मुझे चाहिए।
अलग जरूर हूँ पर गलत बिलकुल नहीं।
दुनिया क्या सोचेगी, मैंने कभी नहीं सोचा।
Attitude नहीं है बस जहाँ मन ना लगे वहां बात करने की आदत नहीं।
ज़िन्दगी मुश्किल है हर मोड़ पर, जीत मिलती है अपने ज़ोर पर।
जिंदगी में वही मिलेगा जो दूसरों को दोगे।
क्या मज़ा जीने में … जब तक आग ना लगे दुश्मन के सीने में..
हम जलते नही जलाते हैं …कुछ इसी अन्दाज में जिन्दगी बीताते हैं
1 लाइन स्टेटस जिंदगी Sad
हसता तो रोज हूँ पर खुश हुए जमाना हो गया
खो गये वो रिश्ते भी जिन्हें हद से ज़्यादा संभाल कर रखा
खुद की उलझने सुलझाने में लगे है, फुर्सत में करेंगे हिसाब तुमसे ए – ज़िंदगी।
तू मेरी ज़िंदगी में नहीं है मगर, फिर भी तू मेरी ज़िन्दगी है
कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी, बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते।
भूल जाने का मशवरा और जिंदगी बनाने की सलाह, ये कुछ तोहफे मिले थे उनसे आखिरी मुलाकात मे।
खामोशियां बेवजह नहीं है यार कुछ दर्द ने मेरी आवाज छीन ली है
अकेले ही गुजरती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते हैं पर साथ नहीं.
धोखा देने के लिए शुक्रिया, तुम ना मिलते तो ज़िन्दगी समझ में ना आती।
इश्क़ अधूरा रहा तो क्या हुआ, हम तो पूरे बर्बाद हुए।
वक़्त के एक तमाचे की देर है साहेब, मेरी फकीरी भी किया तेरी अमेरि भी किया
सुलगती ज़िन्दगी से मौत आ जाये तो बहतर है, हम से दिल के अरमानो का अब मातम नहीं होता
बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त, जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता
हर रोज़ खा जाते थे वो कसम मेरे नाम की , आज पता चला की जिंदगी धीरे धीरे ख़त्म क्यों हो रही है।
1 लाइन स्टेटस जिंदगी Love
जिंदगी से यही गिला है मुझे, तू बहुत देर से मिला है मुझे.
लड़ – झगड़ कर ही सही, तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है
शुक्रिया जिंदगी तूने जितना दिया, बहुत दिया…
छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ, कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी
मेरी जान हो तुम, मेरा सारा जहान हो तुम।
मन को खाली रखा करो, ताकि ज़िंदगी खुशियों से भर सके।
ना सुख की चिंता ना दुःख की फिक्र हो, हर हाल में खुश रहे बस ऐसा आपका चरित्र हो।
सब को प्यारी है ज़िन्दगी लेकिन तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे लगते हो
पूछते हो कि क्या पसंद है आपको, खुद जवाब होकर ये सवाल करते हो।
तुम्हारे चेहरे पर, ये जो मुस्कान है क्या कहें यही तो हमारी जान है।
जब खामोश आँखो से बात होती है ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।
तुम्हारा मिलना इतेफाक नहीं, हमने सुबह शाम खुदा से तुम्हें मांगा है
काश ऐसी भी हवा चले, कौन किसका है पता तो चले।
भुला तो देता कब का पर उसके लौट कर आने की उम्मीद बाकी है
1 लाइन स्टेटस जिंदगी Motivational
काम करने से ज़िन्दगी बदलती है, चिंताओं से नही!
जिंदगी वही है जो आज हम जी रहे हैं, कल जो जियेंगे वो तो सिर्फ उमीदें हैं
समय अच्छा जरूर आता है मगर समय आने पर।
संघर्ष है तो ज़िन्दगी है।
कब तक ज़िंदगी गुजारोगे, जीने की तैयारी में।
संघर्ष की रात जितनी अँधेरी होती है, सफलता का सूरज उतना ही तेज चमकता है।
याद रखना बुरा वक्त आपको कुछ, अच्छे लोगो से जरूर मिलाता है
जिसने अपने मन को भगवान में उलझा लिया है , उसने अपना जीवन हमेशा के लिए सुलझा लिया है।
अगर आपके लिए कोई रास्ता नहीं बचा है, तो अपना रास्ता कुछ बना लो।।
कभी अकेला चलना पड़े तो डरिये मत, क्योकि श्मशान, शिखर और सिंघासन पर इंसान अकेला ही होता है।।
जो चीज आपको आपको challenge करती है, वही आपको change करती है।
आशा है की आपको 1 लाइन स्टेटस जिंदगी, 1 Line Zindagi Shayari पर लिखी गयी यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. आप निचे कमेंट करके अपने विचार जरुर साझा करें. इसी तरह स्टेटस और शायरी के लिए QuoteLyrics.com पर आते रहें.
दुनिया ऐसे लोगों से भरी हुई है जो आप से काम करा लेते हैं, आपका इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब आपको उनकी जरुरत पड़ती है तो वे आपकी मदद नही करते। ऐसे लोगों को एहसान फरामोश कहते हैं। आज हम एहसान फरामोश शायरी और स्टेटस लेकर आये हैं आप इन quotes को Whatsapp status की तरह भी उपयोग कर सकते हैं और ऐसे धोखेबाज और एहसान फरामोश लोगों तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
एहसान फरामोश शायरी
हर वक्त काम आता रहा मैं जिनके
मेरे वक्त पे वो एहसान फरामोश निकले
मेरी जिंदगी के कई सारे लम्हे बेमिसाल दिये थे
मैंने उस एहसान फरामोश को अपने कई साल दिये थे
उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे।
वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे
आज की दुनिया में किसी के लिए कुछ करो
तो बदले में उससे कोई उम्मीद न करो
दिया हमने अपना सब कुछ उनको
बदले में मिली सिर्फ एहसान फरामोशी
मेरी अच्छाई का अच्छा सिला दिया उसने, मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने।
हम उम्मीदें नही रखते किसी से की कोई हमारे लिए कुछ करे,
पर अच्छाई के बदले बुराई ही मिले तो तकलीफ जरुर होती है
एहसान फरामोश स्टेटस
मेरी जुबां पर हर वक्त उसका ही नाम आया,
लेकिन, मेरे बुरे वक्त में उसने साथ नहीं निभाया।
लुटा दिया सब कुछ जिन्हें अपना समझकर
मेरे बुरे वक्त पर उन्होंने ने मुझे गैर बना दिया
मैंने जो किया वो एहसान नही मेरी फितरत थी,
पर तूने जो किया वो एहसान फरामोशी से कम नही
अब उम्मीद नही रखता किसी से की अच्छे के बदले अच्छा मिले,
समझ गया हूँ की ये दुनिया एहसान फरामोशों की है
अच्छे लोगों की कदर नहीं दुनिया को
दुनिया तो बस लोगों का इस्तेमाल जानती है।
Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi
एहसान फरामोश लोग जल्दी पहचान नही आते
जब तक उनका काम न हो जाए वे अपना असली चेहरा छुपा कर रखते हैं
प्यार मोहब्बत के रास्ते पर एहसान फरामोश लोग अक्सर पाए जाते हैं
हमें उम्मीद है की आपको यह एहसान फरामोश शायरी और Ehsaan Faramosh Quotes in Hindi पसंद आई होगी. ऐसे ही अन्य शायरी और कोट्स के लिए QuoteLyrics.com पर विजिट करते रहें.
आज हम चाय पर शायरी लेकर आये हैं। भारत में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती। सुबह की चाय हो या शाम की, सर्दी की हो या गर्मी की, चाय से प्यार कभी कम नही होती। चाय हमारे जीवन का हिस्सा है तो क्यों न इसपर भी कुछ शायरी हो जाए। निचे हमने चाय पर शायरी 2 लाइन, चाय और दोस्ती शायरी, इश्क और चाय शायरी दी है जो आपको जरुर पसंद आयेगी।
चाय पर शायरी
मुझे अफसोस नहीं, आज जहाँ हूँ मैं, चाय साथ है, अकेला कहाँ हूँ मैं।
एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है, एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है
दो चीजें जिंदगी में अच्छी लगती है लहजे नरम, चाय गरम
लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है
मिलो कभी इस ठंड में, चाय पर कुछ किस्से बुनेंगे.. तुम खामोशी से कहना, और हम चुपचाप सुनेंगे
चाय से हमारी मोहब्बत को कोई क्या जाने, हर घूंट को महसूस करते हैं हम बड़ी तस्सली से।
दुनिया का हर नशा चैन की नींद सुलाता है, एक चाय ही ऐसा नशा है जो होश में लाता है।
एक कप अच्छी चाय, तीन ब्रेकअप का गम मिटा देती है..
उसका पहला प्यार चाय था, हम ये सुनते ही उनसे इश्क कर बैठे।
हम तो निकले थे मोहब्बत की तलाश में, सर्दी बहुत लगी चाय पीकर वापस आ गये।
वो कितनी खूबसूरत है और उसकी बातें कितनी मीठी, कभी-कभी हम साथ में उसके फीकी चाय तक पी जाते हैं।
तीन ही शौक थे मेरे इक चाय इक शायरी और तुम
चाय सिर्फ चाय नहीं ये दवा है
दु:ख की दर्द की मोहब्बत की..
मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम, मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह
रजाई में हैं हम और उनकी यादें हैं सीने में, ऐसी सर्द सुबह का मजा तो है गर्मागर्म चाय पीने में।
सर्दियों के बस दो ही जलवे, तुम्हारी याद और चाय
चाय और चरित्र जब भी गिरते है, दाग दे ही जाते है
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार, चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.
कड़क ठंडक में कड़क चाय का मजा शराबी क्या जाने ? चाय का नशा
उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा हमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये
ज़रूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम,
थोड़ी सावंली हो, पर चीज़ कमाल
हो तुम।
चाय पर शायरी 2 लाइन
चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर, हम भी हर घूँट का आनंद शौक़ से लेंगे
पहले चाय पर तुझसे बातें होती थीं अब चाय संग तेरी बातें होती हैं।
क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी हैं, सामने बैठ के फीकी चाय पीता रहता हूँ
ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर, तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं?
हर घुट में तेरी याद बसी है कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं
सर्दी में चाय सा है, आपका प्यार,
जितना मिले, कम ही लगता है..
किस हक से तुझे चाय पर बुलाऊं,
तुम मेरे होने का कभी दावा तो करो।
चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ, मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता
दूध से ज्यादा शौकीन देखे हैं मैंने चाय के, जमाना कद्रदान है अभी भी रूहानियत का।
ये सर्दियों का मौसम कोहरे का नजारा,
चाय के दो कप, बस इन्तजार तुम्हारा
अपनी जिंदगी का यही फलसफा है, एक कप चाय और बाकि नाम ए वफा है।
ज़िन्हे चाय से लगाव होता है उसके दिल में जरूर घाव होता हैं
तेरी मोहब्बत का नशा है मुझे चाय की तरह, सुबह उठते ही सबसे पहले तेरी याद आती है।
कुछ इस तरह से हम शक्कर को बचा लिया करते हैं, पीते हैं जब चाय, तो यादों में महबूब को बिठा लिया करते हैं।
अंदाजा नहीं है तुम्हें हमारी मोहब्बत का, जब रूठ जाते हो तुम, तो चाय में मिठास नहीं रहती।
आज फिर उसकी यादों में ही खोए रह गए, चाय तो पी ली पर बिस्किट धरे के धरे रह गए।
ढलते सूरज को देखकर हम अपनी ख्वाहिश बयां कर देते हैं, महबूब से कहकर दो-तीन कप चाय और बनवा लेते हैं।
माना कि जिंदगी तेरे बिना भी ठीक से गुजर जाती है, पर आज भी चाय की हर चुस्की में तेरी कमी महसूस होती है।
अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की, थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी
सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं
मेरी चाय आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई,
कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो।
इश्क और चाय शायरी
चाय भी इश्क़ जैसी है.. जिसकी आदत पड गयी वो कभी छुटती ही नही
जनाब! चाय और इश्क़ नहीं… “चाय से ही इश्क़ है” यह कहिए
वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है,
जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है
चाय सा इश्क किया है तुम लोगों से
ना मिलो तो सर में दर्द सा रहता है
मोहब्बत हो या चाय..
एकदम कड़क होनी चाहिए
हाथ में चाय और यादों में आप हो, फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।
अजी दफा करो मोहब्बत को, चलो बैठकर चाय पीते हैं, मिलेगा गम जब मोहब्बत में, तो चाय ही काम आएगी।
मेरी चाय की चीनी और खाने का नमक हो तुम, कैसे तुम्हे समझाऊं की मेरे दिल की धडक हो तुम।
महकती थी जो कभी सुबह की चाय वो अब बेस्वाद हो गई, जब से तेरे मेरे बीच ये दूरियां आम हो गई।
ज़िन्हे चाय से लगाव होता है, उसके दिल में जरूर घाव होता हैं।
वो चाय बहुत अच्छी बनाती है, एक यही वजह काफी है,उससे मोहब्बत करने के लिए।
सुनो मेहबूबा, एक राय है, तुमसे बेहतर तो मेरी चाय है।
जैसे जैसे इन सर्दियों में कोहरा हुआ
चाय के साथ मेरा इश्क़ और गहरा हुआ।
चाय और दोस्ती शायरी
हम ज़िन्दगी को बड़े ही जिन्दादिली से जीते है, मजा तब आता है जब चाय दोस्तों के संग पीते है
ना इश्क़, मोहब्ब्त और प्यार, और ना ही किसी का दीदार,
हमे तो पसन्द है अपने दोस्तों के साथ वो कुल्हड़ वाली चाय।
मैं तुम और एक कप चाय , ख्याल कैसा हैं।
चाय तो वो मरहम की पट्टी है दोस्त जो इश्क़ के घाव को भर देती है
गम-ए-इश्क़ को कुछ इस कदर भुला आया, मैं पुराने दोस्तों के साथ अदरक वाली गर्म चाय पी आया
महफ़िल में रंग बिखेर जाती है ..
वो चाय ही है जनाब..
जो लोगो को एक साथ बिठाती है
न चाय से हुई, न कॉफ़ी से हुई, हमारी दोस्ती की शुरुआत टॉफ़ी से हुई.
बस चंद बातें … और एक कप चाय खुशनुमा जिन्दगी
महंगी गाड़ी में भी.. सस्ती ‘चाय’ पीया करते है..
अपनी ख्वाबो की दुनिया में.. हम इस तरह जीया करते है
चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं…
सब काम छोडो… पहले चाय पी लेते हैं
जाने-अनजाने में भी किसी का दिल नहीं दुखाते है, अक्सर हम चाय पर अपने दोस्तों को घर बुलाते है
सुबह की चाय शायरी
सुबह की चाय और बड़ों की राय लेते रहना चाहिए
रोज सुबह लेकर बैठता हूं एक कप चाय, और बाल्टी भर यादेँ।
यादों में आप और हाथ में चाय हो..
फिर उस सुबह की क्या बात हो
इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं, हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी
लोगों को मिलता होगा सुकून इश्क से, हमें तो सुबह की चाय के बिना चैन नहीं।
सुबह की चाय और माँ की दुआँऐ, खुशनसीबों को ही मिलती हैं…
जब सुबह-सुबह.. तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ
लब मुस्कुराते है.. जब चाय का कप उठाता हूँ
आज भी याद है, वो सर्द-सुबह चाय की प्याली, उसकी आँखों का काजल बातें मतवाली
हर रोज़ होता है मुझे इश्क़ तुमसे, तुम मेरी सुबह की पहली चाय से हो गए हो।
इश्क तो निकम्मा है गालिब ….. तन्हाईयो की ये प्यास तो…. चाय ही बुझाती है
शाम की चाय शायरी
कैसे कहे कोई नहीं है हमारा, शाम की चाय रोज बेसब्री से इंतज़ार जो करती है।
ये दिसंबर का महीना और ये सर्द शाम तुम पास होती तो एक एक कप चाय पीते
उफ्फ! ये इश्क और ये तन्हा शाम, एक हाथ में चाय की प्याली, और लबों पर अभी भी उसका नाम।
आखिर एक शाम हमने पूछ ही लिया उनसे, सुनो कैसी लगती है वो चाय जो मेरे बगैर पीते हो।
अक्सर तन्हाई में गुजर जाया करती हैं शामें मेरी, दिल कहता है काश कोई शाम की चाय पर बुला ले मुझे।
शाम की इक चाय तुम्हारी, इक चाय हमारी, कुछ किस्से तुम्हारे और कुछ किस्से हमारे।
चलो एक ख्वाब देखते है तुम और मैं एक साथ देखते है घर के छत चाय के कप के साथ हर एक शाम देखते है
काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाए, किसी शाम एक कप चाय आपके साथ हो जाए
कुल्हड़ वाली चाय शायरी
कुल्हड़ वाली चाय और भी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाती है, मेरी भारत की मिट्टी की खुश्बू जो उसमे घुल जाती है।
ना इश्क़, मोहब्ब्त और प्यार, और ना ही किसी का दीदार,
हमे तो पसन्द है अपने दोस्तों के साथ वो कुल्हड़ वाली चाय।
न उस से पहले न उसके बाद किसी का होता है, कुल्हड़ का जन्म तो बस चाय के लिए होता है।
जलाकर अपना कलेजा.. चाय को बांहों में भरता है..
कुल्हड़ जैसा इश्क़.. भला कौन करता है
जाकर उसकी बाहों में वो उसके रंग में खो जाती है चाय भी अपना नाम बदल कर कुल्हड़ वाली हो जाती है।
पीकर कप में या गिलास में कहाँ मज़ा वो आता है, चाय को लेकर बाहों में कुल्हड़ जो स्वाद दिलाता है।
आज हम आपके लिए लाये हैं Zindagi shayari in Hindi और इस पोस्ट में जिंदगी पर शायरी दी गयी है। ज़िन्दगी भी बड़ी कमाल की चीज है हमें कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, कभी गम देती है तो कभी खुशियाँ। अगर ज़िन्दगी संवर जाए तो जन्नत है नही तो बस एक तमाशा है। आइये ज़िन्दगी शायरी के इस पोस्ट में हम ज़िन्दगी के बारे में लिखी गयी कुछ शायरियां देखते हैं। आप इन्हें अपने status की तरह भी उपयोग कर सकते हैं और दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
Zindagi Shayari in Hindi
मेरी ज़िन्दगी का मकसद पूछते है लोग
सुनो बेवजह भी जीते हैं हम जैसे लोग
अनजान राहों पर चल रहा था,
ज़िंदगी से मुलाकात हो गई।
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही, कुछ इस तरह ज़िन्दगी निखरती रही।
ना जिंदगी की चाह है ना जिंदगी से अब कोई उम्मीद है फिर भी जाने क्यों गुमशुदा रास्तों पर किसकी तलाश है
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए, तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए !
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है, और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है.
कभी तो मुस्कुराकर मुझसे भी मिल ए-जिंदगी शायद मुस्कुराहट मेरे होठों पर भी अच्छी दिखे
बदनाम तो बहुत हूं मैं इस जमाने में, तू बता तेरे सुनने में कौन सा किस्सा आया है।
ज़िदगी से क्या शिकायत करें हम हमें तो मौत ने भी भुला दिया है…
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको, ऐ ज़िंदगी, मुझे रोज-रोज तमाशा न बनाया कर।
बिजी हो गया हूं अपनी जिंदगी में तुझे भुलाने के लिए लौट के ना आना फिर से मुझे मनाने के लिए
गुज़ार दी ये जिंदगी हमने दूसरों को खुश करते करते, अब कुछ वक़्त चाहिए खुद के साथ बिताने के लिए
जिंदगी शायरी
सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
खवाहिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है,
साथ तुम्हारा हो और जिन्दगी कभी खत्म न हो !
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया, जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।
जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन, ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ।
ज़माना बड़े शौक़ से सुन रहा था
हमीं सो गए दास्तां कहते-कहते
– साकिब लखनवी
हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब, इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।
अपने ही घर में मेहमान बन कर आना जाना हुआ,
जब से शहर में शुरू कमाना हुआ।
सब कुछ हासिल नहीं होता ज़िन्दगी में यहां किसी का काश, तो किसी का अगर, छूट ही जाता है
खुश रहने से ही जिंदगी साकार है, वरना यूं तो जिंदगी का हर पल बेकार है
नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब, ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।
जिन्दगी तू ही बता कैसे तुझसे प्यार करू ! तेरी हर एक सुबह मेरी उम्र कम कर देती है !
परवाह करने की आदत ने तो परेशां कर दिया, गर बेपरवाह होते तो सुकून-ए-ज़िंदगी में होते।
मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों, पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।
ऐ गम-ए-जिंदगी न हो नाराज,
मुझको आदत है मुस्कुराने की !
जिंदगी बहुत खूबसूरत है, जिंदगी से प्यार करो, अगर हो रात तो, सुबह का इंतजार करो, वो पल भी आएगा जिसका तुझे इंतेज़ार है, बस उस खुदा पर भरोसा और वक्त पर ऐतवार करो।
एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो, ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।
Zindagi Shayari Sad
ऐ ज़िन्दगी मुझे कुछ मुस्कुराहटें उधार दे दे !
अपने आ रहे है मिलने की रश्म निभानी है
रोक कर बैठा हूँ ज़िन्दगी को कि तुम आओगी तो जीना शुरू कर देंगे
हर रोज एक नया फलसफा जिन्दगी का पीछे देखा तो एक कारवां सा बन गया
मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में, जिसने ज़िन्दगी दी है, उसने भी कुछ तो सोचा होगा !
जाने क्यूँ अधुरी-सी लगती है जिन्दगी !
जैसे खुद को किसी के पास भूल आये हो
फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की, जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।
कल की बात क्यों करे अगर आज सुहाना है, हसना है और हसाना है जिंदगी का यही फसाना है
ये ना पूछना जिन्दगी खुशी कब देती है, क्योंकि शिकायतें उन्हे भी है जिन्हें जिन्दगी सब देती है।
इस ज़िन्दगी में परेशानियां हमे भी है साहब,
पर मुस्कराने में क्या जाता है
ज़िन्दगी में कभी कभी अपनों से हारना सीखो,
देख लेना जित जाओगे तुम…
इन हसरतों को इतना भी क़ैद में न रख ए-ज़िंदगी !
ये दिल भी थक चुका है इनकी ज़मानत कराते कराते !!
बहुत कुछ खो चुका हूँ ऐ जिंदगी तुझे सवारने की कोशिश में, अब बस ये जो कुछ लोग मेरे है इन्हे मेरा ही रहने दे।
ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ चाह सकते है
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब, सँभालने की भी तो एक हद होती है।
कहती है मुझे जिंदगी कि मैं आदतें बदल लूँ, बहुत चला मैं लोगों के पीछे, अब थोड़ा ख़ुद के साथ चल लूँ।
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं, हम नादान थे एक शाम की मुलाकात को ..जिंदगी समझ बैठे
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली, ज़िंदगी को तुम मिले हो
मेरी ज़िंदगी से खेलना तो हर एक की आदत बन गयी काश खिलौना बन कर बिकते तो किसी एक के होते.
जिन्दगी जख्मो से भरी हैं, वक़्त को मरहम बनाना सिख लें हारना तो है मोत के सामने, फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सिख लें
कुछ लोग जिंदगी में सिर्फ एक ही बार आते हैं
उनके बाद, उनसे बेहतर फिर कोई नहीं मिलता
सबक वो हमको पढ़ाए हैं ज़िन्दगी ने कि हम, हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।
हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी, हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।
Zindagi Sad Shayari
रखा करो नजदीकियां जिन्दगी का कुछ भरोसा नही फिर मत कहना चले भी गऐ और बताया भी नही
जिन्दगी तेरे इश्क़ में कितनी दूर हम चल चुके, कहीं सुकूं मिला नहीं, कितने शहर बदल चुके।
थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी, मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।
दुआएँ जमा करने में लग जाओ साहब, खबर पक्की है दौलत और शोहरत साथ नहीं जायेंगे।
आज कल सच कहो तो इंसान खफा होता है,
और झूठ कहो तो लफ़्ज़ों को दर्द होता है।
ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है, ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए।
ज़िंदगी में लोग दर्द के सिवा दे भी क्या सकते हैं मरने के बाद दो गज़ कफ़न देते हैं वो भी रो रो कर
ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है, क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।
चुपचाप गुज़ार देंगे तेरे बिना भी ये जिन्दगी, लोगो को सिखा देंगे मुहब्बत ऐसे भी होती हैं
ज़िदगी जीने के लिये मिली थी, लोगों ने सोचने में ही गुज़ार दी…
जिन्दगी देने वाले मुझे मरता छोड़ गये, अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये।
ज़िन्दगी जिसको तेरा प्यार मिला वो जाने हम तो नाकाम ही रहे चाहने वालों की तरह
कभी जो जिंदगी में थक जाओ, तो किसी को कानो कान खबर भी न होने देना, क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं।
क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी, सब कुछ तो गिरवी पड़ा है, ज़िम्मेदारी के बाजार में।
जिंदगी में एक बात तो तय है, कि तय कुछ भी नहीं है।
मालूम है मुझे वो ना मेरी थी ना कभी होगी
बस इक शौक था उसके पीछे जिदंगी बर्बाद करने की
जिंदगी हो या व्हाट्सएप, लोग सिर्फ स्टेटस देखते हैं
जिन्दगी तेरी भी, अजब परिभाषा है ! सँवर गई तो जन्नत, नहीं तो सिर्फ तमाशा है
जिन्दगी शायरी हिंदी
आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी, ज़िन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी।
मुझे पतझड़ की कहानियां सुना के उदास न कर ऐ-जिंदगी…. नए मौसम का पता बता,जो गुज़र गया वो गुज़र गया !!
ये जिंदगी है या कोई पहेली कुछ समझ नही आता कभी गम में हंसते हैं तो कभी खुशी में रोते है
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता है
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है। क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा सकता।
जिन्दगी की जिम्मेदारियों ने कम कर दी हमारी शरारते और लोग समझते हैं कि हम समझदार हो गये
यूँ तो ऐ जिन्दगी तेरे सफ़र से शिकायते बहुत थी, मगर दर्द जब दर्ज कराने पँहुचे तो कतारे बहुत थी।
जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा
कल घर से निकले थे, माँ के हाथो के बने पराठे खा कर… आज सड़क किनारे चाय तलाश रही है जिंदगी.
समझ ना आया ऐ जिंदगी तेरा ये फलसफा, एक तरफ कहती है सबर का फल मीठा होता है और दूसरी तरफ कहती है वक़्त किसी का इंतजार नही करता
कुछ इस तरह मैंने ज़िन्दगी को आसान कर लिया किसी से मांग ली माफ़ किसी को माफ़ कर दिया
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए, ऐ ज़िन्दगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।
माना कि बहुत कीमती हूँ मैं इन दुनिया वालों के लिए पर चंद लम्हों से ज़्यादा कोई ना रोयेगा मेरे गुज़र जाने के बाद
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना, ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।
मेरी यह ज़िन्दगी है कि मरना पड़ा मुझे, एक और ज़िन्दगी की तमन्ना लिए हुए।
काश नासमझी में ही बीत जाए ये ज़िन्दगी समझदारी ने तो बहुत कुछ छीन लिया
धूप में निकलो, घटाओं में नहाकर देखो, ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटाकर देखो। – निदा फ़ाज़ली
दिलों में खोट है ज़ुबां से प्यार करते हैं बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं
जिन्दगी शायरी इन हिंदी
हासिल-ए-ज़िन्दगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं, ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।
लोग मौत को तो युही बदनाम करते है, तकलीफ़ तो जिन्द्गी देती है
ज़िन्दगी कबकी खामोश हो गयी,
दिल तो बस आदतन धड़कता है
जब कुछ सेकंड की मुस्कराहट से तस्वीर अच्छी आ सकती है, तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से ज़िन्दगी अच्छी क्यू नहीं हो सकती
कुछ इस तरह से गुज़ारी है ज़िन्दगी जैसे, तमाम उम्र किसी दूसरे के घर में रहा।
जिन्दगी तो बस बिता दी हमने वहीँ
जहाँ चार कदम तेरे संग चले थे
ज़िंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है,
जो आपके प्यार में हम’पर चढ़ता है
शिकायतें कम किया कीजिए जनाब आप जो जिंदगी जी रहे हो वो जिंदगी भी किसी के लिए सपना है
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है, तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।
छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको, ज़िन्दगी इतना बता कितना सफर बाकी है।
जहाँ-जहाँ कोई ठोकर है मेरी किस्मत में, वहीं-वहीं लिए फिरती है मेरी ज़िन्दगी मुझको।
जब नादान थे तो जिंदगी के मजे लेते थे समझदार हुये तो जिंदगी मजे ले रही है
जिन्द्गी के कुछ और पैमाने तय करो
बस जी लेना ही ज़िन्दगी नहीं
में भी मुसाफिर हूँ तेरी कश्ती का ए ज़िन्दगी…
तू जहा मुझसे कहेगी, में वही उतर जाऊंगा.
आँखों में आंसू होंठों पे मुस्कान वाह रे ज़िन्दगी यही तो है तेरी पहचान
सिंगल लाइफ शायरी के इस पोस्ट में आपको मिलेगा, Best Single Life Shayari in Hindi, Attitude, Sad shayari.
सिंगल होना बुरी बात नही है, लेकिन सिंगल होने पर अपनेआप को कोसना बुरी बात है। सिंगल लाइफ बेस्ट लाइफ है, आप अकेले बहुत खुश रह सकते हो, आजादी से रह सकते हो। खुश रहने के लिए आपको किसी सहारे की जरुरत नही है। अपनी सिंगल लाइफ को enjoy कीजिये।
Single Life Shayari in Hindi
सिंगल रहने का अपना मज़ा है
न किसी के जाने का डर,
न किसी के आने की उम्मीद
कोई तो है जो हमे दुआ मे माँग रहा है,
वरना ऐसे ही थोडी हम Single है।
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे,
अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे।
हाँ, मैं Single हूँ,
क्योकि मुझे अपने माँ-बाप से,
झूठ बोलना नहीं आता
सीधी-सादी ज़िन्दगी सीधे-सादे हम,
फिर भी कोई मानता ही नहीं की सिंगल है हम।
Single लोगो के पास कुछ हो या ना हो,
लेकिन सुकून भरी नीद जरुर होती है
इस दुनिया में रिस्ते इतने भी कहाँ सच्चे हैं,
इसलिए हम तो सिंगल ही अच्छे हैं।
प्यार करो तो सच्चा, वरना सिंगल ही रहना अच्छा
आपको जिससे खुशी मिलें आप उसी से बात करो हमारा क्या है हम कल भी अकेले थे और आज भी अकेले है
हाँ, सिंगल हूँ
पर खाली नही हूँ
सिंगल हूँ, आजादी का जश्न रोज मनाता हूँ
जिसे पूरी शिद्दत से चाहा वो नहीं मिली,
शायद इसलिए आज भी मै Single हूँ
सिंगल लाइफ बेस्ट लाइफ शायरी
किसी गलत व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में रहने से बेहतर है सिंगल रहना।
बस, Single ही सच बोलते है,
Relationship तो झूठ से चलते है
बस, Single ही सच बोलते है,
Relationship तो झूठ से चलते है
न किसी का बाबु-सोना,
न किसी का जादू-टोना
सिंगल रहना हमारी मर्जी है,
वरना हमें चाहने वालों की कहाँ कोई कमी है
माँ की दुआएं हमेशा साथ हैं,
किस्मत से कह दो हम अकेले नही हैं
इश्क,प्यार,मोहब्बत के मामले में हम अभी कच्चे हैं दुनिया चाहे जो भी कहे पर हम सिंगल ही अच्छे हैं।
सिंगल रहना एक कला है,
और मैं इस कला का प्रोफ़ेसर हूं।
सिंगल होने का दुख नहीं है गम इस बात का है कि साला कोई यकीन नहीं करता हैं
Single life Shayari Attitude
सिंगल रहने का अपना अलग ही मज़ा है
न बाबु-शोना, न रोना-धोना
बस खाना और सोना
हम सिंगल लोग है साहब हमारा Online आने का मक़सद सिर्फ़ 1.5 GB डाटा ख़त्म करना होता है।
सिंगल लोगों का भी अलग ऐटिटूड होता है माँ-बाप के अलावा किसी के बाप की नहीं सुनते
ये प्यार खुशियाँ कम, दर्द ज्यादा देती हैं
शुक्र है की हम सिंगल है
कोई प्यार नहीं, कोई दर्द नहीं,
कोई फायदा नहीं, कोई नुकसान नहीं,
सिंगल रहो, मस्त रहो.
इश्क,प्यार,मोहब्बत के मामले में हम अभी कच्चे हैं दुनिया चाहे जो भी कहे पर हम single ही अच्छे हैं।
सिंगल लोगों का एक अपना ही Attitude है। अपने मां बाप के अलावा किसी की गुलामी नही करते।
हम single है जनाब ना किसी के दिल में आते है, ना दिमाग में बस खाते-पीते हैं और मोबाइल चलाकर सो जाते हैं।
Single Life Sad Shayari
अकेला तो पहले भी था मैं , पर न जाने क्यों अकेलापन महसूस हुआ तेरे जाने के बाद
प्यार करके भी Single रह गए हम वो आज भी हमको याद आते हैं
अकेले आए थे अकेले ही जाना है तो फिर अकेले रहने में क्या बुरा है
Single Life इतनी भी आसान नही
हर वक्त अपनी तन्हाई से लड़ना पड़ता है
इस बार अकेलेपन से मोहब्बत हो जाए
तो फिर जमाने में कुछ भी हो कोई फर्क नही पड़ता
आपको Single Life shayari in Hindi का यह पोस्ट कैसा लगा? हमें कमेंट करके जरुर बताएं।
ख्वाहिश शायरी, 2 Line Khwahish shayari in Hindi के इस पोस्ट में आपको ख्वाहिशों पर शायरी पढने को मिलेंगे। इंसान की ख्वाहिशों की लिस्ट कभी छोटी नही होती। कुछ ख्वाहिशें ऐसी होती हैं जो इंसान के जीना का मकसद बन जाती हैं तो कुछ ख्वाब ऐसे होते हैं जिनके पीछे भागते-भागते उम्र तमाम हो जाती है।
हर इंसान यहाँ ख्वाहिशों के पीछ भाग रहा है, कुछ पूरी हो भी जाएँ तो उनकी जगह नही ख्वाहिशे पैदा हो जाती हैं। किसी शायर ने क्या खूब कहा है “मेरी ख्वाहिशें मुझे जीने नही देती और मैं उन्हें मरने नही देता“।
2 लाइन ख्वाहिश शायरी
एक अजीब रिश्ता है मेरे और ख्वाहिशों के दरमियां वो मुझे जीने नहीं देती और में उन्हें मरने नहीं देता
हजारों ख्वाहिशें ऐसी कि हर ख्वाहिश पे दम निकले बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
कुछ ख्वाहिशें है अधूरी, कुछ अधूरे से हम वक्त बीता उम्र बीती, ना ख्वाहिशें हो सकी पूरी ना पूरे हुए हम.
ख्वाहिशों का क्या है वह हर वक्त मचलती रहती है मजा तो तब है जब तुम आओ और वो पूरी हो जाए
कुछ यूँ बिखरी पड़ी है मेरी ख्वाहिशें जैसे सितारे, ना जाने क्यों पर अपने भी अब हमें नही लगते हमारे.
उम्र बड़ी लम्बी होती है मोहब्बत की, हमने सारी उम्र उनकी ख्वाहिश में गुजार दी
ख्वाहिश नहीं है कि टूट कर चाहो तुम मुझे, ख्वाहिश बस इतनी है कि टूटने न देना मुझे.
ख्वाहिशों के बाजार सस्ते होते है, गरीब मुस्कुराहट यूँ ही खरीद लेते है.
ज़िन्दगी तो पूरी कट जाती है पर कुछ ख्वाहिशें अधूरी ही दम तोड़ देती है
ख्वाहिशों से भरा पड़ा है घर इस कदर रिश्ते जरा सी जगह को तरसते हैं
गुलज़ार
हजार ख्वाहिशें हमने एक साथ तौल कर देखी उफ्फ तेरी ये चाहत फिर भी सब पर भारी निकली
Khwahish Shayari in Hindi
कुछ मुकदमे दायर होने चाहिए हम पर भी अपनी ख्वाहिशों का कत्ल किए बैठे हैं हम
ख्वाहिश तो बस अब यही है आंख खुले तो तेरा साथ हो आंखे अगर बन्द हो तो तेरा ही ख्वाब हो
छोटे थे तब हर ख्वाहिश ख़ुशी में बदल जाती थी, बड़े हुए तबसे हर ख्वाहिश दर्द ही देती है
ज़ख्म बहुत गहरे थे फिर भी मुस्कराते रहे हम हर पल ख्वाहिशें पूरी करने को मरते रहे हम
जख्म बहुत मिले पर हँसते रहे हम, ख्वाहिश पूरी करने को मरते रहे हम.
मेरे अपनों के चेहरे पर उदासी न आ जाएँ, मैंने कुछ ख्वाहिशों को दिल में दफन कर दिया
तकदीर का ही खेल है सब पर ख्वाहिशें है की समझती ही नहीं
कोशिशों के बाद भी जो मुकम्मल ना हो सके तेरा नाम भी उन्हीं ख्वाहिशों में शामिल है
मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं पर जिंदा रहने के लिए गलतफहमियां भी जरूरी हैं
पूरी जिन्दगी न जाने मैं क्या चाहता रहा, कुछ अधूरी ख्वाहिशों को मैं पालता रहा
एक ख्वाहिश है मेरी, लम्बी सड़क, हल्की बारिश, बहुत सारी बातें, और बस हम और तुम
ज़िन्दगी ने मेरे मर्ज का एक कारगर इलाज बताया वक़्त को दवा कहा और ख्वाहिशो का परहेज़ बताया
Khwahish Shayari 2 Line
मेरे टूटने की वजह मेरे जोहरी से पूछो
उस की ख्वाहिश थी कि मुझे थोडा और तराशा जाये.!!
अब तो नहीं कोई ख्वाहिश लेकिन
जब कोई पूछता है तेरी आखिरी ख्वाहिश क्या है
तो मेरी जुबा पर तेरा ही नाम आता है।
छोटी छोटी खुशियाँ ही जीने का सहारा बनती है ख्वाहिशों का क्या है वह तो हर पल बदलती रहती है
कहने को दिल में तो बहुत से बाते हैं,
मुख़्तसर लफ़्ज़ों में मेरी आखरी ख्वाहिश हो तुम
ये ख्वाहिश कभी मेरी अधूरी ना रहे हम दोनों मैं कभी दूरी ना रहे
ख्वाहिशें कुछ कुछ यूँ भी अधूरी रही, पहले उम्र नही थी, अब उम्र नही रही
चहरे पर कभी उदासी ना रहे तुम्हारी इसलये कुछ ख्वाहिशें मैंने अपने दिल मे दफना दिए
चाहे दुनिया कितनी भी खिलाफ हो ख्वाहिश है मेरी हमेशा तुम मेरे साथ हो
रस्सी जैसी जिंदगी तने तने हालात एक सिरे पर ख्वाहिश है दूसरे पर औकात
ख्वाहिश तो थी इश्क़ के दरिया में उतरने की, पर हिम्मत न जुटा सका खुद को बर्बाद करने की
मेंरी हर ख्वाहिश पूरी हो गई
जब से वो मेरी हो गयी
ख़्वाहिश ये नहीं की तारीफ़ हर कोई करे
कोशिश ये ज़रूर है की कोई बुरा ना कहे
उम्र भारी है पर ख्वाहिशे सारी है ख्वाहिशो के आगे अक्सर उमर हारी है
मन ख्वाहिशों में अटका रहा और जिंदगी हमें जी कर चली गई
हर एक इन्सान के जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं, कभी न कभी एक ऐसा दौर आता है जब हम परेशानियों से घिर जाते हैं, ऐसे समय पर हमें हौसला बनाये रखना चाहिए। इस पोस्ट में कठिन जीवन पर शायरी और लाइन दी गयी हैं जो बताती हैं की हमें अपने बुरे दौर को जिंदगी का एक पड़ाव समझना चाहिए। जब भी परेशानी आये, मन बेचैन हो जाए, कुछ भी समझ न आये तो यह याद रखना जीवन में कुछ भी स्थाई नही है, समय आता है और चला जाता है ये बुरा वक्त भी गुजर ही जाएगा।
कठिन जीवन पर शायरी
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं
कठिन समय में अपनी उम्मीदें न खोना,
जल्द ही एक नई सुबह आपके जीवन को नयी चमक देगी।
यूँ तो आसान नहीं है ख्वाब टूटने पर नये ख्वाबों को सजाना, पर इतना कठिन भी नहीं है जीवन की चुनौतियों के सामने मुस्कुराना
जिंदगी बड़ी दिलचस्प है, आखिर में आपके जीवन की कठिनाइयाँ और दर्द ही आपको मजबूत बना देती हैं.
बुरे दिन का भी एक दिन बुरा वक्त आता है, सब्र रखो!
जीवन में कठिनाइयाँ जितनी भी हो,
आपके पास जो भी है उनमे खुशियाँ ढूंढो!
कुदरत ने हमें हीरा बनाया है,
बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा
मंजिल दूर हो सकती हैं नामुमकिन नहीं
वक्त बुरा हो सकता है पूरी जिन्दगी बुरी नहीं।
शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है
जीवन में कठिनाइयाँ तो बहुत हैं, पर मेरे हौसले बुलंद हैं
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं…
संघर्ष की रात जितनी लम्बी होगी,
सफलता का उजाला उतना ही चमकदार होगा
किताबें नही जिन्दगी जीना ठोंकरे ही सीखाती हैं
सफलता ऐसे ही नही मिलती इसे मेहनत ही दिलाती हैं..!!
मुश्किल वक्त पर शायरी
आज कमाई से ज्यादा मेहनत करता हूँ,
कल मेहनत से ज्यादा कमाई करूँगा.
वक्त रहते अपना वक्त बदल लो,
नही तो वक्त तुम्हें बदलेगा तो तकलीफ बहुत होगी
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं सकता कोई इंसान,
जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा
जब हौंसला टूटने लगे तो बस इतना याद रखना,
बिना मेहनत के तख़्तो ताज हासिल नहीं होते,
ढूढ़ लेते हैं जुगनू अंधेरों में भी मंज़िल को
क्यूँकि वो कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं, रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं…
बदल लो ख़ुद को वक़्त के साथ या फिर वक़्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को कोसों मत हर हाल में चलना सीखो
चुनौतियां आएँगी मगर तू डरना नहीं,
इन चुनौतियों के आगे कभी झुकना नही
कोशिश करते रहना कभी रुकना नहीं,
हालत बुरे होंगे पर फिर भी उनके आगे झुकना नही।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा
सीढ़ियाँ सिर्फ उनके लिए बनी हैं जिन्हें छत पर जाना है, जिनकी मंज़िल आसमान हो उनको तो रास्ता ख़ुद बनाना पड़ता है
मुश्किलें ही सबको अजमाएगी,
ठान लिया तो दिल मे बस जाएगी,
गिरकर भी हम को संभलना होगा,
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी..!!
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं
जीवन में कई बार हम बहुत कुछ खो देते हैं, ऐसे समय पर दर्द बहुत होता है और इंसान हताश हो जाता है। जब सब ख़तम हो जाए तो हमें अपने जीवन की नयी शुरुआत करनी चाहिए। जो बुरा हुआ उसे भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए।
जो खो दिया उसे भुला कर एक नयी जिंदगी के लिए आशाएं और सपने संजोना चाहिए। निचे दी गयी जीवन की नयी शुरुआत शायरी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
जिंदगी की नई शुरुआत शायरी
जो खोया उसका गम नही,
जो पाया वो कम नही,
अब जीवन में कुछ नया करते हैं,
चल जिंदगी अब आगे बढ़ते हैं…
मंजिल की तलाश है, आंखों ने देखे ख्वाब हैं,
शुरूआत करने की देर है, हाथों में जीत का ताज है।
हर बार झडकर नए पत्ते लौट आते हैं पेड़ों में,
पतझड़ में वृक्ष निराश नही होते
चाहे सब कुछ खत्म कर दे तू ऐ जिंदगी,
हर बार नई शुरुआत करूँगा ये मेरी भी जिद है
चल जिंदगी नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद दूसरो से की थी वो अब खुद से करते हैं।
जीवन की नयी शुरुआत शायरी
फूल खिलते हैं ,गिरते हैं ,पेड़ नहीं सूखा करते,
गम को देख कर खुशियों की आशाये नहीं छोड़ा करते
चलो फिर से बहारों का आगाज करते हैं ,
ये ज़िन्दगी एक नयी सुरुआत करते हैं
बढ़ा दिया है हौसला जिंदगी के इन उतार चढाओं ने
अब जब भी गिरूंगा, फिर से उठूँगा
Jeevan
सब छोड़ गये, सब खो गया
पर जिंदगी अभी बाकी है,
मेरे लिए मेरा साथ ही काफी है,
बढ़ चलूँगा जीवन पथ पर,
मेरा हौसला अभी बाकी है
इक दिन आंधी आनी है परिंदा भी जानता है,
जब भी उजड़ेगा घर, नया घरौंदा बनाएगा वो,
दर्द होता है उसे पर निराश होना नही जानता है
सुनो जब चले गये हो तो लौट के मत आना,
मेरी नयी जिंदगी में पुराने जख्मों के लिए जगह नही है
चलो जिंदगी एक नई शुरुआत करते हैं,
भूलकर उसे खुद से मुलाकात करते हैं.
कुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरी, इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नही होता,
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है
ज़िन्दगी की राहों में.. ऐसा अक्सर होता है फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है
शुरवात करने के लिए महान होने की जरुरत नही है,
लेकिन महान बनने के लिए शुरुआत करना जरुरी है,
पूरे जोश और जूनून से जिंदगी की नई शुरुआत करो
सबकुछ भुला दो,
एक नयी शुरुआत करो,
नई उम्मीदों का सागर भरो,
चलो अब कुछ अच्छा काम करो
चल जिंदगी एक नयी शुरुआत करते हैं,
जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं.
जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप हैं, जिंदगी में हालात जो भी हों लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।
जिंदगी में कभी खुशियाँ तो कभी गम मिलते हैं। जिंदगी बड़ी अनमोल है और हम किस्मत वालें हैं की हमें ऐसी जिंदगी मिली है। अगर आप तकलीफ में हैं तो अपनी जिंदगी को कोसने के बजाय जो भी आपको मिला है उसके लिए जिंदगी का शुक्रिया करें। यकीन मानिए आपको जीवन में कई सारी ऐसी चीजें मिली होंगी जो शायद किसी और के पास नही हैं, आपको उन सभी के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए। आइये शुक्रिया जिंदगी शायरी के जरिये हम ज़िन्दगी को धन्यवाद कहें. आपको ये Thank you zindagi quotes कैसे लगे हमें जरुर बताएं।
शुक्रिया जिंदगी शायरी
सबक तो तूने बहुत सिखायें ऐ जिंदगी,
मगर शुक्रिया तेरा, तूने किसी का दिल तोड़ना नहीं सिखाया।
इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,
चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया।
शुक्रिया जिंदगी तूने वो सिखाया जो किताबों के बस का नही था।।
शुक्रिया जिंदगी तू हर दिन सिखाता है, कभी हसाता है तो कभी रुलाता है, कभी गिराता है तो कभी उठाता है, कभी हराता है तो कभी खुद हार जाता है, ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया
जिंदगी तेरा शुक्रिया शायरी
ज़िंदगी चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू कल की सुबह जो दीया हम ने हंस के लिया ऐ ज़िन्दगी तेरा चल शुक्रिया
शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी पर चुप इसलिये हूँ
कि जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता.
शुक्रिया जिंदगी!!
ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।
शुक्रिया जिंदगीतूने जितना दिया, बहुत दिया…
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
शुक्रिया जिंदगी तूने जिंदगी जीना सिखाया,
ठोकरें दे कर ही सही, तूने मुझे आगे बढाया,
बुरे वक्त में अपनों का चेहरा दिखाया,
हर मोड़ पर मेरा हौसला बढाया
ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया!
टूट कर हर चोट पर बिखरते गए,
बिखर-बिखर कर और निखरते गए,
शुक्रिया ऐ ज़िंदगी तेरे इम्तिहानों का,
तू जितना मुश्किल होती गई,
हम उतना और संवरते गए।।
कभी मुस्कान कभी आंखों में नमीं…कभी खुशियाँ कभी दर्द