Author name: Vivek Vaishnav

बारिश शायरी 2 लाइन – Barish Shayari in Hindi

जब भी बारिश होती है मौसम बदल जाता है। कुछ लोगों के लिए यह मौसम खुशनुमा होता है तो किसी के लिए यह यादों का मौसम है। कोई बारिश का आनंद लेता है तो कोई अपने बिछड़े हुए को याद करता है। बरसात हमारे दिलों से जुड़ा हुआ है और जहां दिल की बात आती है तो वहां शायरी जरूर होती है। आज हम बरसात पर शायरी, बारिश पर शायरी लेकर आए है जो आपको पसंद जरूर आएंगे।

बारिश शायरी 2 लाइन 

barish shayari in hindi

पहले बारिश होती थी तो तुम याद आते थे ,
अब तुम याद आते हो तो बारिश होती है 

पहली बारिश का नशा ही, कुछ अलग होता है, 

पलको को छूते ही, सीधा दिल पे असर होता है।

कहीं फिसल न जाओ जरा संभल के चलना,
मौसम बारिस का भी है और मोहब्बत का भी।

बरसती बारिशों से बस इतना ही कहना है,
के इस तरह का मौसम मेरे अंदर भी रहता है।

जब भी होगी पहली बारिश, तुमको सामने पायेंगे,
वो बूंदों से भरा चेहरा तुम्हारा हम देख तो पायेंगे।

ये मौसम बारिश का अब पसंद नहीं मुझे
आंसू ही बहुत हैं मेरे भीग जाने के लिए

मेरे घर की मुफलिसी को देख कर
बदनसीबी सर पटकती रह गई

और एक दिन की मुख़्तसर बारिश के बाद
छत कई दिन तक टपकती रही रह गई.

ग़म की बारिश ने भी तेरे नक़्श को धोया नहीं
तू ने मुझ को खो दिया पर मैं ने तुझे खोया नहीं.

बारिशों के मौसम में तुम को याद करने की आदतें पुरानी हैं 
अब की बार सोचा है आदतें बदल डालें 
फिर ख्याल आया के आदतें बदलने से बारिशें नहीं रूकती 

बालकनी से बाहर आकर कर देखो ए-हसीना..
मौसम तुम से मेरे दिल की बात कहने आया है

सहमी हुई है झोपडी बारिश के ख़ौफ से 
महलो की आरज़ू है के बरसात तेज़ हो

Barish Shayari in Hindi

barish shayari 2 line

काश कोई इस तरह भी वाक़िफ़ हो मेरी ज़िन्दगी से
के मैं बारिश मे भी रोऊ और वो मेरे आंसू पढ़ ले

गुल तेरा रंग चुरा लाए हैं गुलज़ारों में
जल रहा हूँ भरी बरसात की बौछारो में.

बारिश सुहानी और मोहब्बत पुरानी
जब भी मिलती हैं नयी सी लगती हैं

भीगी मौसम की भीगी सी रात, भीगी सी याद भुली हुई बात, 

भुला हुआ वक्त वो भीगी सी आँखें, वो बीता हुआ साथ, 

मुबारक हो आपको साल की पहली बरसात।

मुझे ऐसा ही ज़िन्दगी का एक पल चाहिए, 

प्यार से भरी बारिश और संग तू चाहिए।

कभी बेपहां बरसी कभी ग़ुम सी है 

ये बारिश भी कुछ -कुछ तुम सी है

Barish Quotes, Status in Hindi

अब कौन घटाओं को, घुमड़ने से रोक पायेगा,
ज़ुल्फ़ जो खुल गयी तेरी, लगता है सावन आयेगा.

एक रात हुई बरसात बहुत
मैं रोया सारी रात बहुत
हर गम था जमाने का लेकिन
मैं तन्हा था उस रात बहुत
फिर आँख से एक सावन बरसा
जब सहर हुई तो ख्याल आया
वो बादल कितना तन्हा था
जो बरसा सारी रात बहुत

मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल 

वरना शौक तो आज भी है  बारिशो में भीगने का

एक हम हैं जो इश्क़ कि बारिश करते है, 

एक वह हैं जो भीगने को तैयार ही नहीं।

याद भरी बारिश शायरी

बारिश में चलने से एक बात याद आती है 
फिसलने के डर से वो मेरा हाथ थाम लेता था 

पूछते थे ना कितना प्यार है तुम्हे हमसे
लो अब गिन लो बारिश की ये बूँदें 

ऐ बारिश जरा थम के बरस
जब वो आ जाये तो जम के बरस
पहले न बरस के वो आ न सके
फिर इतना बरस के वो जा न सके

वो मेरे रु-बा-रु आया भी तो बरसात के मौसम में,
मेरे आँसू बह रहे थे और वो बरसात समझ बैठा।

खुद भी रोता है मुझे भी रुला देता है
ये बारिश का मौसम उसकी याद दिला देता है

बादलों से कह दो ज़रा सोच समझ कर बरसे 
अगर मुझे उनकी याद आ गयी
तो मुकाबला बराबरी का होगा 

कुछ तो चाहत होगी इन बूंदो की भी 
वर्ना कौन छूता है इस ज़मीन को 

उस आस्मां से टूट कर 

जिनके पास सिर्फ सिक्के थे, वो मजे से भीगते रहे बारिश में, 

जिनके जेब में नोट थे, वो छत तलाशते रह गए।

इन बादलों का मिज़ाज भी
मेरे महबूब जैसा है
कभी टूट के बरसता है
कभी बेरुखी से गुजर जाता है

आज आई बारिश तो याद आया वो जमाना, 

वो तेरा छत पे रहना और मेरा सडको पे मंडराना

काफी अरसा बीत गया, जाने अब वो कैसा होगा
वक़्त की सारी कड़वी बातें, चुप चाप सहता होगा 
अब भी बारिश में वो, बन के छतरी चलता होगा
मुझसे बिछड़े अरसा बीता, अब वो किस से लड़ता होगा 
अच्छा था जो साथ ही रहती, बाद में उस ने सोचा होगा
अपने दिल की सारी बातें खुद से खुद ही करता होगा

कितनी जल्दी  ज़िन्दगी गुज़र जाती है 

प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है
तेरी याद कुछ इस तरह आती है
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है 

मेरे दिल की जमीन बरसों से बंजर पडी है.
मै तो आज भी बारिश का इन्तेजार कर रहा हूँ.

कभी जी भर के बरसना
कभी बूंद बूंद के लिए तरसाना 

ए बारिश तेरी आदतें
मेरे यार जैसी हैं

आगे पढ़ें:

बारिश शायरी 2 लाइन – Barish Shayari in Hindi Read More »

खूबसूरत दोस्ती शायरी – Beautiful Dosti Shayari in Hindi

आज हम लेकर आये हैं “खूबसूरत दोस्ती शायरी”, उन लोगों के लिए जो अपने दोस्तों को याद कर रहे हैं। वक्त अच्छा हो या बुरा सच्चा दोस्त हर जगह साथ देता है। दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे इंसान खुद से बनाता है बाकि रिश्ते तो ऊपर वाला बनाकर देता है। दोस्ती के इस खूबसूरत रिश्ते पर आज कुछ शायरियां लेकर आये हैं। हमें उम्मीद है यह दोस्ती शायरी और स्टेटस आपको पसंद आयेंगे।

खूबसूरत दोस्ती शायरी

अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।

यारा तेरी यारी को मैने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना..!!

dosti shayari in Hindi

इश्क मोहब्बत का तो इल्म नहीं
पर जीवन में एक सच्चा दोस्त
जरुर होना चाहिए
जो संकट की घड़ी में आपका साथ दे.

मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं..!!

हर दोस्ती दिल के करीब नही होती,
गमो से ज़िंदगी दूर नही होती,
ऐ मेरे दोस्त दोस्ती संजो के रखना,
हर किसी को दोस्ती नसीब नही होती.

आपकी दोस्ती की एक नजर चाहिए,
दिल है बे-घर उसे एक घर चहिए,
बस यूही साथ चलते रहो ‘ऐ दोस्त’
ये दोस्ती हमे उम्र भर चाहिए.

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी तेरे नाम होगी,
कभी मांग कर तो देख हमसे ए दोस्त,
होंठो पर हसीं और हथेली पर जान होगी।

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आपसे तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में.

कुछ सम्बन्ध लहू के होते है,
कुछ सम्बन्ध दौलत के होते है,
जो लोग बिना सम्बन्ध के ही सम्बन्ध निभाते है,
हकीकत में वे ही “दोस्त” कहलाते है!!

Beautiful Dosti Shayari in Hindi

मेरी चाहत नहीं कि बड़े बड़े आदमी मेरे दोस्त बने,
मेरी कोशिश है कि मेरे सारे दोस्त बड़े बड़े आदमी बने।

दिन बीत जाते है सुहानी यादें बनकर,
बाते रह जाती है कहानी बनकर,
पर दोस्त तो हमेशा दिल के करीब रहते है,
कभी मुस्कान तो कभी,
आँखों का पानी बनकर।

दुनियां रँग रूप देखती हैं ,हम जिगर देखते हैं ,
दुनिया सपने देखती है हम सच्चाई देखते है,
दुनिया जहाँ मे दोस्त देखती हैं,
हम दोस्ती में जहाँ देखते हैं।

Krishna Sudama Dosti Shayari

सुदामा ने कृष्ण से पुछा,
“दोस्ती” का असली मतलब क्या है?,
कृष्ण ने हंसकर कहा जहाँ “मतलब” होता है,
वहाँ दोस्ती कहाँ होती है।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना..।

एक चाहत होती है दोस्तों के साथ जीने की जनाब,
वरना पता तो हमें भी है की मरना अकेले ही है।

खूबसूरत दोस्ती शायरी 2 Line

हर नई चीज़ अच्छी लगाती है लेकिन,
दोस्ती जितनी पुरानी हो इतनी खूबसूरत लगाती है..!!

लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है,
इसीलिए आप जैसा दोस्त हमारे पास है.

मुस्करा के उतार देते हैं उम्रः की चद्दर
ये कमीने दोस्त कभी बूढ़ा नही होने देते

दिल वहीं लौटना चाहता है
जहां दुबारा जाना मुमकिन नहीं होता,
बचपन, मासूमियत,
पुराना घर, पुराने दोस्त….!!

महक दोस्ती की इश्क से कम नहीं होती
न जाने क्यूँ ये दुनियां इश्क से लबरेज है

खुदा अगर दोस्ती का रिश्ता न बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना करता कि

अजनबी लोग अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं।

किसी ने खूब कहा है।
लड़ाई लड़ो, खूब लड़ो, मगर इतनी गुंजाइश तो बनाकर चलो

की कभी फिर से दोस्त बन जाएं तो शर्मिंदगी ना हो

कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ.

कितना कुछ जानता होगा, वो दोस्त मेरे बारे में!
जो मेरी मुस्कुराहट देख कर कहता है, चल बता उदास क्यूँ है!

जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना
अकेलापन लगे तो हमें यद् कर लेना
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार मित्र रखना
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना

मुस्कान का कोई मोल नही होता
कुछ रिश्तों का मोल नही होता
दुनिया में लोग हर जगह मिल जाते है
मगर कोई मेरे दोस्त सा अनमोल ना होता

हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे

ना मिले हम कभी
ना मिलने की उम्मीद है कहीं
फिर भी ना जाने कब और कहाँ से
शुरू हुई है ये दोस्ती हमारी

खूबसूरत दोस्ती शायरी

“आज हम हैं कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटोगे जिंदगी के ये पन्ने,
तब शायद आपकी आंखों से भी बरसातें होंगी.”

friendship shayari in Hindi

“कोई दौलत पर नाज़ करते हैं,
कोई शोहरत पर नाज़ करते हैं,
जिसके साथ आप जैसा दोस्त हो,
वो अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं.”

ज़िन्दगी में कोई दोस्त बनाना तो बहुत आम बात है
पर सारी उम्र उस दोस्ती को निभाना बहुत खास.

“बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो,
धूप आये तो सरसों पीली न हो,
ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि,
तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।”

उम्र और ज़िन्दगी में बस इतना फर्क है:
जो दोस्तों के बिना बीती वो उम्र,
जो दोस्तों के साथ बीती वो ज़िन्दगी

ज़िन्दगी के कुछ उलझे सवालो से डर लगता है
ज़िन्दगी में दिल की तन्हाइयो से डर लगता है
ज़िन्दगी में एक सच्चा दोस्त तो मिल पाना मुश्किल होता है
पर एक सच्चे दोस्त को खोने से डर लगता है

वक़्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब आये जब वक़्त बदल जाये और यार ना बदले..!!

रिश्तों के नाम भी अजीब हैं,
वो सिर्फ दोस्त है पर दिल के बहुत करीब है..!!

कौन कहता है कि मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तों ने संभाल रक्खा है..!!

सारी शिकायतों का हिसाब जोड़ कर रखा था मैंने;
दोस्त ने गले लगाकर सारा गणित ही बिगाड़ दिया!!

आगे पढ़ें:
आपको ये खूबसूरत दोस्ती शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं. हमेशा खुश रहें, अपना और अपने दोस्तों का ख्याल रखें.

खूबसूरत दोस्ती शायरी – Beautiful Dosti Shayari in Hindi Read More »

तुझे खोने का डर शायरी

जब आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हो तो आप उसे खोने से डरते हो। डर लगता है कोई अपना हमसे रूठ न जाए, डर लगता है कोई हमें छोड़ कर न चला जाए, डर लगता है कहीं वो किसी और के न हो जाएँ। मोहब्बत में कई बार ऐसा भी होता है जो अपना नही होता उसे भी खोने से डर लगता है। आज हम इसी खोने के डर पर शायरी लेकर आये हैं।

तुझे खोने का डर शायरी 

तुझे खोने के डर से
तुझे पाया ही नहीं
अब तक तड़प रहा हूँ मैं
पर तुझे बताया ही नहीं

तुझे पाया भी नही है , मगर खोने से डरता हूँ , 
अब तू ही सोच मैं तुझसे कितनी मोहब्बत करता हूँ!
हाँ तुझे किसी और के साथ देख कर जलता हूँ मैं 
क्यूँकि तुझे खोने से डरता हूँ मैं

तुमको पाने की तमन्ना नहीं फिर भी खोने का डर है,
कितनी शिद्दत से देखो मैनें तुमसे मोहब्बत की है।

कर रहा हूँ तुम्हे पाने की तमाम कोशिशें
तकदीर में न लिखी हो जुदाई, बस इस बात से डरता हूँ

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का,
वो क्या अफ़सोस करता मेरे न होने का.

मैं दो चीजों से डरता हूँ 
एक तेरा रोने से,
और दूसरा तुझे खोने से 

तु अगर मुझे छोड जाए…
ए सांस धीरे से थाम जायेगी !!
तेरा साथ अगर ना मिले मुझे,
ज़िन्दगी मेरी अचनाक रूक जायेगी !!

ना जाने वो कौन सी डोर है
जो तुझ संग जुड़ी है,
दूर जायें तो टूटने का डर है,
पास आयें तो उलझने का डर है

इतना मजबूत हूँ की हजारों मुसीबतें झेल सकता हूँ, 
पर आज भी तुझे खोने से डरता हूँ 

अजीब कहानी है इश्क और मोहब्बत की,
उसे पाया ही नहीं फिर भी खोने से
डरता हूँ…

काश तू मेरे आँखों का आंसू बना जाएँ,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से


उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं

तुमसे मोहब्बत करने से डर लगता है
तुम्हारे करीब आने से डर लगता है,
तुम्हारी वफाओं पर भरोसा है
पर अपनी नसीब से डर लगता है

अजीब सी कशमकश है…
डर ये है कि कही उसे खो ना दे,
सच ये है कि कभी उसे पाया ही नहीं. 

तुम्हारी गलतियों का अहसास है मुझे फिर भी मैं चुप हूँ,
डरता हूँ कहीं तुम रूठकर चली न जाओ

तुझे खोने का डर शायरी Read More »

संघर्ष हौसला पर शायरी – Struggle Shayari in Hindi | संघर्ष शायरी 2 लाइन

हर किसी की जिंदगी संघर्ष से भरी हुई है हर कोई अपनी मंजिल को पाने के लिए यहाँ struggle कर रहा है। इस सफ़र में कई बार हम निराश और हताश हो जाते हैं, कई बार हमारा आत्मविश्वास कम हो जाता है। संघर्ष के समय हौसला रखना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए।

हम यह कभी नही भूलना चाहिए की हम अकेले नही हैं जो संघर्ष से जूझ रहे हैं। हमें तो शुक्रगुजार होना चाहिए उपरवाले का की हमें मौका मिला है अपनी जिंदगी खुद बनाने का। आज हम संघर्ष पर शायरी और Struggle Shayari in Hindi लेकर आये हैं, संघर्षशील शायरी 2 लाइन से आपका हौसला बढेगा।  

संघर्ष पर शायरी 

खुशियाँ लौट आएँगी मेरे घर,

एक दफा ये संघर्ष की
रात तो ढलने दो।

जीत की होड़ में तो सब लगे है
मगर संघर्ष भरी दौड़ में कोई हिस्सा नहीं लेना चाहता।

सफलता का आशीर्वाद केवल उन्हें ही मिलता है 

जिन्होंने कभी संघर्ष के क़दमों को स्पर्श किया हो।        

खुशनसीब हो तुम जो तुम्हे संघर्ष का मौका मिला है,

उपरवाला हर किसी को अपना भाग्य बनाने के मौका नही देता

संघर्ष की अहमियत को जब जान जाओगे
सच कहता हूँ जिन्दगी के हर पलों को पहचान जाओगे।

आज का संघर्ष ही तुझे कल बड़ा बनायेगा
वरना तू पैरों की धूल बनकर ही रह जायेगा।

यूँ इस कदर खुद को निराश ना करो
क्योंकि संघर्ष हर जीवन का हिस्सा है

जीवन में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए
कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए
दूसरों का उदाहरण न देना पड़े

संघर्षशील शायरी 2 लाइन

आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा 

आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।      

संघर्ष आपके बुरे कर्मों की वजह से नहीं 

आपके आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आते है।

खुद संघर्ष करना सीख लो क्योंकि
सहारे कितने भी भरोसेमंद क्यों न हो
एक दिन साथ छोड ही देते हैं

बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा,
संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दौर आएगा,
चलते रहना रास्ते पर बिना डगमगाए
एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।

अपने संघर्ष छुपाकर रखना 

जब तक तुम जीत नही जाते     

कोशिश किए बिना कभी सुधार नहीं होते
संघर्ष और प्रयत्न कभी बेकार नहीं होते
कड़ी मेहनत से बदलती हैं किस्मत की रेखाएँ
रातों-रात कोई चमत्कार नहीं होते

संघर्ष शायरी 2 लाइन

अगर कोई रास्ता आपको डरा रहा है तो समझ लेना 

आगे बहुत बड़ी सफलता आपका इंतेजार कर रही है।  

रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया 

या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।  

संघर्ष शायरी 2 लाइन

बिना संघर्ष किए क्या मजा है जीने में,
बड़े-बड़े तूफान रुक जाया करते है जब आग लगी हो सीने में।

यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है
हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है

छोटी-छोटी बुंदे मिलती है तब जाकर समुद्र बनते हैं
इसीलिए छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करते रहने से
ज़िंदगी में कुछ बड़ा किया जा सकता है’

अपने आप को दुर्भाग्यशाली समझना सही नहीं है क्यूंकि आप अकेले नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं।    

Related:

Struggle Shayari in Hindi

जो पैरों के कांटे गिनने बैठ जाता है
वह संघर्ष की दौड़ पर पीछे छूट जाता है
संघर्षशील व्यक्ति के आगे हर मुसीबत का
घमंड टूट जाता है

Struggle Shayari in Hindi

ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना

फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का परम सत्य है।

अच्छे की उम्मीद हर कोई करता है मगर
अच्छे के लिए संघर्ष कोई कोई ही करता है

  आप मुसीबत की लहरों को नहीं रोक सकते

पर आप तैरना ज़रूर सीख सकते है।      

ज़िंदगी की रेस बहुत लंबी है, यहाँ यह मायने नहीं रखता आप कितना तेज भागते है

मायने रखता है कि आप कितनी देर तक भाग सकते है।  

बिना संघर्ष के जो मिल जाए उसकी कोई अहमियत नही होती,

खैरात पाकर कोई महान नही बनता।  

संघर्ष हौसला पर शायरी

बेशक संघर्ष के दिन मेरे लम्बे हैं,

पर मेरा हौसलें भी बुलंद हैं

संघर्ष हौसला शायरी

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा

जिंदगी की राह मुश्किल है मैं जानता हूँ,

पर तेरे साथ से हौसले बढ़ते है

ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं

sangharsh hausla par shayari

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं

रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं

हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यही मिलेगी

आगे पढ़ें:

संघर्ष शायरी और हौसला शायरी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं. हमेशा खुश रहें और मुश्किल समय में हौसला बनाये रखें.

संघर्ष हौसला पर शायरी – Struggle Shayari in Hindi | संघर्ष शायरी 2 लाइन Read More »

शुक्रिया जिंदगी शायरी स्टेटस | Thank You Zindagi Quotes

जिंदगी में कभी खुशियाँ तो कभी गम मिलते हैं। जिंदगी बड़ी अनमोल है और हम किस्मत वालें हैं की हमें ऐसी जिंदगी मिली है। अगर आप तकलीफ में हैं तो अपनी जिंदगी को कोसने के बजाय जो भी आपको मिला है उसके लिए जिंदगी का शुक्रिया करें। यकीन मानिए आपको जीवन में कई सारी ऐसी चीजें मिली होंगी जो शायद किसी और के पास नही हैं, आपको उन सभी के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए। आइये शुक्रिया जिंदगी शायरी के जरिये हम ज़िन्दगी को धन्यवाद कहें. आपको ये Thank you zindagi quotes कैसे लगे हमें जरुर बताएं।

शुक्रिया जिंदगी शायरी

shukriya zindagi

सबक तो तूने बहुत सिखायें ऐ जिंदगी,

मगर शुक्रिया तेरा, तूने किसी का दिल तोड़ना नहीं सिखाया।      

इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,

चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया।        

तेरी हर मुश्किल ने मेरा हौसला बढ़ाया,
शुक्रिया ज़िंदगी, तूने मुझे खुद से मिलाया।

शुक्रिया जिंदगी तूने वो सिखाया
जो किताबों के बस का नही था।।

शुक्रिया जिंदगी तू हर दिन सिखाता है,
कभी हसाता है तो कभी रुलाता है,
कभी गिराता है तो कभी उठाता है,
कभी हराता है तो कभी खुद हार जाता है,
ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया

2 Line Quotes

ज़िंदगी चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू कल की सुबह
जो दीया हम ने हंस के लिया ऐ ज़िन्दगी तेरा चल शुक्रिया

shukriya zindagi shayari

शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी पर चुप इसलिये हूँ

कि जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता. शुक्रिया जिंदगी!!    

गिराया तो तूने, मगर संभलना सिखा दिया,
शुक्रिया ज़िंदगी, हर लम्हा जीना सिखा दिया।

ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।

बुरे लोगों से मिलाने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी,

तूने यह सिखाया की मुझे उनके जैसा नही बनना        

हर दर्द को हंसकर सहने की कला दी,
शुक्रिया ज़िंदगी, तूने जीने की वजह दी

ख़्वाब अधूरे सही, पर हौसले पूरे हैं,
शुक्रिया ज़िंदगी, तेरे सारे सबक गहरे हैं।

हर दर्द के बाद तूने मुस्कान दी,
शुक्रिया ज़िंदगी, हर ग़म में पहचान दी।

कहने को तो साथी बहुत हैं ऐ जिंदगी,

पर मौत तक हर पल तू ही साथ निभाएगा.

जो मिला नहीं, उसका ग़म नहीं,
शुक्रिया ज़िंदगी, जो मिला, वो कम नहीं

तेरी कड़वाहट में भी मिठास है,
शुक्रिया ज़िंदगी, तू सबसे खास है।

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

तूने ही गिराकर उठना सिखाया,
शुक्रिया ज़िंदगी, तूने हर पल साथ निभाया।

हर मोड़ पर तूने नया रास्ता दिया,
शुक्रिया ज़िंदगी, तूने जीना सिखा दिया।

कई बार टूटा,कई बार बिखरा,

शुक्रिया जिंदगी तूने हर बार सम्हाला…    

शुक्रिया जिंदगी तूने जितना दिया, बहुत दिया…      

Thank you Zindagi Quotes

ए जिंदगी तेरा शुक्रिया

ए जिंदगी तेरा शुक्रिया अदा करते हैं।

जानते है दर्द है ज़िंदगी में फिर भी मुस्कुराया करते हैं।

पहले मांगते थे रब से बहुत कुछ अब जो है उसमें खुश रहा करते हैं

शुक्रिया जिंदगी तूने जिंदगी जीना सिखाया,

ठोकरें दे कर ही सही, तूने मुझे आगे बढाया,

बुरे वक्त में अपनों का चेहरा दिखाया,

हर मोड़ पर मेरा हौसला बढाया

ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया!      

टूट कर हर चोट पर बिखरते गए,

बिखर-बिखर कर और निखरते गए,

शुक्रिया ऐ ज़िंदगी तेरे इम्तिहानों का,

तू जितना मुश्किल होती गई,

हम उतना और संवरते गए।।      

कभी मुस्कान कभी आंखों में नमीं…कभी खुशियाँ कभी दर्द

कभी सुकून कभी तड़प

जिंदगी के ये रंग…कमाल कमाल कमाल

शुक्रिया ज़िंदगी…        

आगे पढ़ें

शुक्रिया ज़िन्दगी शायरी (Thank you Zindagi Quotes) आपको कैसे लगे हमें कमेन्ट करके जरुर बताएं.

शुक्रिया जिंदगी शायरी स्टेटस | Thank You Zindagi Quotes Read More »

mehnat shayari in hindi

30+ मेहनत शायरी 2 लाइन स्टेटस | Mehnat Shayari in Hindi

मेहनत के बिना सफलता लगभग असंभव है। दोस्तों जिन्हें मेहनत का महत्व पता नही होता वो अक्सर जिंदगी के किसी मोड़ पर अटके हुए नज़र आते हैं। आज हम मेहनत शायरी के इस पोस्ट में आपको मेहनत पर 2 लाइन शायरी, Hardwork status in Hindi, परिश्रम पर शायरी और quotes देने वाले हैं जो आपको मेहनत करने और निरंतर आगे बढ़ने के लिए आपको हमेशा प्रेरित करेंगे।

मेहनत शायरी 2 लाइन स्टेटस

मेहनत शायरी 2 लाइन स्टेटस

कई रातें जागनी पड़ती हैं सफलता पाने के लिए, 

मेहनत का फल इतनी आसानी से नही मिलता      

यूँ ही नहीं होती हाँथ की लकीरों के आगे उँगलियाँ,
रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।

कुछ नहीं मिलता दुनिया में मेहनत के बगैर,
मेरा अपना साया भी धूप में आने से मिला!!

परिश्रम प्रतिभा को पीछे छोड़ देती है,

इसलिए निरंतर मेहनत करते रहो।

मेहनत की आग जब सीने में होती है, 

तो हर मुश्किल काम को आसान बनने में ज्यादा देर नहीं लगती है।        

मेहनत का जूनून जिसके सर चढ़ जाए,

सारी मुश्किलें उसके सामने घुटने टेक देती है।    

टूटने लगे हौसले तो ये याद रखना, 

बिना मेहनत के तख्तो-ताज नहीं मिलते, 

ढूंढ़ लेते हैं अंधेरों में मंजिल अपनी, 

क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

जीवन में गर जीत को पाना है
तो अब से और अभी से ही
खुद को मेहनत में लगाना है।

आज मेहनत कमाई से ज्यादा करो,
कल कमाई मेहनत से ज्यादा होगी

जीतेंगे हम ये ख़ुद से वादा करों, 

कोशिश हमेशा ज्यादा करों, 

किस्मत भी रूठे पर हिम्मत न टूटे, 

मजबूत इतना अपना इरादा करो।

हर नामुमकिन भी मुमकिन हो जायेगा
जब तू आलस को छोड़ मेहनत करना सिख जायेगा।

चार दिन मेहनत कर रुक मत जाना,
वक़्त लगता है बीज को फसल बनने में।

  सपने ऐसे ही पूरे नहीं हो जाते मेरे दोस्त, 

दिन-रात मेहनत करनी पड़ती हैं उनको साकार करने के लिए।

मेहनत पर शायरी 

कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं

हर बिगड़ी तक़दीर का इलाज है मेहनत
इसलिए लम्बी सफलता का राज़ है मेहनत

कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है।

गर गुलामी करनी ही है तो मेहनत की कीजिये
सुना है इससे सफलता खुद-ब-खुद आपकी गुलाम बन जाएगी।

बस मेहनत करता जा मुसाफिर,

तुझे मंजिल जरुर मिलेगी एक दिन    

mehnat shayari in hindi

ज़िन्दगी में मेहनत से मिले फल का स्वाद
क़िस्मत से मिले फल के स्वाद से ज़्यादा मीठा होता है

मेहनत करने वाले अक्सर कारवाँ बदल जाते है
मगर लकीरों पर भरोसा रखने वाले अक्सर
जिन्दगी के रास्ते पर किसी मोड़ पर खड़े नज़र आते है।

मेहनत बढ़ी तो किस्मत भी बढ़ चली,
छालों में छिपी लकीरों का असर जानता हूँ।

इज़्ज़त, मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ

माँगी नहीं जाती, कमाई जाती है।

परिश्रम पर शायरी

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं इरादें को,
उसके मुक्कद्दर के सफ़ेद पन्ने कभी कोरे नही होते

काली रात है आज तो कल सवेरा होगा
हर मेहनत करने वाले का जीवन में
ऊंचाइयों पर बसेरा होगा

सिर्फ एक चीज है जो खराब किस्मत पर काबू पाती है

 और वह वह है कठोर परिश्रम। – हैरी गोल्डन      

सफलता भी उसी की तरफ़दार होती है,
मेहनतें जिसकी वफादार होती है।

parishram mehanat shayari

दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है,

एक कामयाबी ही है जो ठोकर लगने से मिलती है

भगवान के भरोसे मत बैठिये,
क्या पता भगवान आपके भरोसे बैठा हो।

विरासत में हर किसी को कामयाबी नही मिलती,

लेकिन मेहनत करने वाले कई पीढ़ियों की किस्मत बदल देते हैं।      

गिरकर यूँ हौंसला ना हार ए मुसाफ़िर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यहीं मिलेगी

Mehnat Shayari in Hindi

नही है भरोसा किस्मत पर मुझे,

अब मंजिल पानी है तो सिर्फ मेहनत और लगन से।        

शुक्र है ऐ खुदा तूने विरासत में कुछ नही दिया,

अपने परिश्रम से कामयाब होने का मुझे मौका तो मिला।        

जब से समझ आया है मेहनत का महत्व,

किस्मत को कोसना बंद कर दिया है।      

अपने लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर कठिन परिश्रम करना ही सफलता की चाबी है। – जॉन कारमैक     

किस्मत लकीरों में नहीं लिखी होती
बल्कि मेहनत कर इसे लिखना पड़ता है।

तक़दीर को भी बदलना सिख जाओगे
जब तुम किस्मत को नहीं मेहनत को
अपने जीवन में अपनाओगे।

मुश्किलें बहुत हैं पर मैं मंजिल को पाऊंगा,

मुझे खुदा से ज्यादा मेरी मेहनत पे भरोसा है।      

बेशक आप प्रतिभावान हों पर याद रखो… 

मेहनत करने वाला आपको कभी भी पीछे छोड़ सकता है।    

आगे पढ़ें:

  आपको ऊपर दी गयी मेहनत पर शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं। उम्मीद है आपको मेहनत शायरी 2 लाइन स्टेटस | परिश्रम पर शायरी | Mehnat Shayari in Hindi | Hardwork Status in Hindi का यह पोस्ट पसंद आया होगा।  

30+ मेहनत शायरी 2 लाइन स्टेटस | Mehnat Shayari in Hindi Read More »

40+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Best Friendship Status Hindi

दोस्ती एक बेहतरीन रिश्ता है इसके बारे में जितना लिखा जाए कम है। कुछ दोस्त परिवार के सदस्य की तरह होते हैं जो सुख दुख मैं हमेशा साथ देते हैं। कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जो समय के साथ बिछड़ जाते हैं और उनकी बहुत याद आती है। दोस्ती का रिश्ता बहुत गहरा होता है और इससे कई सारी भावनाएं जुड़ी हुई होती है। आज हम  सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी बताने वाले हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Best Friendship Status Hindi

दोस्ती वो नही जो मिट जाये,रास्तो की तरह कट जाये,
दोस्ती तो वो प्यारा एहसास है,
जिसमे सब कुछ पल भर में ही सिमट जाये।

मेरे हँसी के पीछे का दर्द समझ लेते हैं, 
कुछ दोस्त ऐसे हैं जो मेरे गम को बड़ी आसानी से ख़ुशियों में बदल देते हैं।
खूबसूरत से एक पल किस्सा बन जाता है, 
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है, 
कुछ लोग ज़िन्दगी में मिलते हैं ऐसे, 
जिनसे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।

जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना
अकेलापन लगे तो हमें याद कर लेना
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार दोस्त रखना
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना

सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नही देते हैं, 
न किसी की नज़रो में ना किसी के कदमो में
दिन बीत जाते हैं सुहानी यादें बन कर, 
बस बातें रह जाती हैं कहानी बन कर, 
पर दोस्त हमेशा दिल के करीब रहते हैं, 
क़भी मुस्कान तो कभी आंखों में पानी बन कर।
इश्क मोहब्बत का तो इल्म नहीं
पर जीवन में एक सच्चा दोस्त
जरुर होना चाहिए

जो संकट की घड़ी में आपका साथ दे. 

कुछ अलग शौक है मेरे दुनियावालों से
यार कम ही रखता हूँ पर बहुत ख़ास रखता हूँ
ढल जाती है हर चीज़ वक्त पे अपने,
एक “दोस्ती” है जो कभी बूढ़ी नहीं होती.
हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे.
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है.

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी Attitude

भले ही मेरे दोस्त कम हैं
पर जितने भी हैं एटम बम हैं
दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकते है
लेकिन दिल के लिए दोस्ती नहीं.
ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार,
एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार
हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,
क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं..!

करलो हम से दोस्ती लड़ना मुश्किल होगा
वरना लिखेंगे इतिहास ऐसा पढना मुश्किल होगा
दोस्ती सच्ची होनी चाहिए
पक्की तो सड़क  भी होती है
मै वक़्त के साथ अपने शौक बदलता हूँ,
दोस्त नहीं..!
यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता..!

ना कोई ex है, ना कोई next है
ज़िन्दगी जीता हूं शान से
क्योंकि मेरे लिए तो मेरे दोस्त ही बेस्ट है

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी 2 Line

यारो दोस्ती के दावे मुझे नहीं आते,
एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना

अपने दोस्त के लिए जान दे देना इतना मुश्किल नहीं है
जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूँढ़ना जिस पर जान दी जा सके।

जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है,
तरक्की दुश्मनों से..!

अपनी जवानी में और रखा ही क्या है, 
कुछ तस्वीरें दोस्तों की और बाकी बोतलें शराब की.

दोस्ती के लिए दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन दिल के लिए दोस्ती बिलकुल नहीं !!

मेरे दुश्मन मुझे इसलिए हसता छोड़ गए कि,  
तुझे रुलाने के लिए तेरे दोस्त काफी हैं.

लोग कहते हैं जमीं पर किसी को ख़ुदा नही मिलता,
शायद उन लोगो को दोस्त कोई तुम सा नही मिलता

मुस्कुराना तो मेरी आदत है दोस्तों,
कही तुम मुझे खुश समझ कर दुआओ में भूल मत जाना.

मामूली ही थे हम तो किसी कोयले की तरह,
मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया…

सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी Funny Status

तू दोस्त नहीं ज़िंदगी है मेरी,
और लानत है मुझे ऐसी जिंदगी पे!!

सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है, 

मैं खुद हैरान हु के तूने मुझे ढूंढ केसे लिया! 😛

ऐ दोस्त, हर ख़ुशी तेरी तरफ़ मोड़ दूँ, तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूँ
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूँ,
इतना काफी हैं या 2-4 झूठ और बोल दूँ

शुक्रिया करो उस खुदा का जिसने हमें आपको मिलवाया, 
एक प्यारा ब्यूटीफुल दोस्त हमने ना सही आपने तो पाया।
कुछ दोस्त पकोडे जैसे होते है, 
थोड़ा सा ध्यान न दो तो जलने लगते है।
न जरुरत रखो सितारों की,
न ख़्वाहिश रखो फालतु यारों की
बस एक दोस्त रखो हमारे जैसा
जो वाट लगा दे हज़ारो की।
मेरे दोस्त तू एक खूबसूरत एहसास है, 
ऊपर वाली लाइन एक दम बकवास है!! 🙂

ऐ दुनिया ऐ महफ़िल मेरे नाम की नहीं
मेरे पास जितने भी दोस्त हैं उसमें से कोई किसी काम के नहीं

दोस्त तेरी सूरत मेरे दिल में ऐसे बस गई है,
जैसे छोटेसे दरवाज़े में भैंस फस गई है 😛

अन्य शायरियां:
आप को सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी के इस पोस्ट में दी गई शायरियां कैसी लगी हमें जरूर बताएं।

40+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Best Friendship Status Hindi Read More »

चार दिन की जिंदगी शायरी | Char Din ki Zindagi Quotes

दोस्तों 4 दिन की जिंदगी  है जैसा चाहो वैसा जी लो, समय कब गुजर जाए पता भी नही चलता। अगर कुछ सपने हैं तो उन्हें पाने की कोशिश करो, जिंदगी में सुख और दुःख आयेंगे पर इनमे तुम न उलझो। वक्त कम है कभी किसी से रूठना, झगड़ना नही। अपनों के संग प्रेम और ख़ुशी से रहो ये जिंदगी कब कट जाएगी पता भी नही चलेगा। आइये चार दिन की जिंदगी पर लिखी गयी कुछ शायरियां पढ़ते हैं।

चार दिन की जिंदगी शायरी

ज़िन्दगी सिर्फ चार दिन की दास्ताँ हैं 

कहीं रूठने मनाने में ना निकल जाए

गलती की है तो माफ़ कर मगर यूँ ना नज़रंदाज़ कर।

चार दिन की ज़िन्दगी,
मै किस से कतरा के चलू,
खाक हु, मै खाक पर
क्या खाक इतरा के चलू

जिंदगी चार दिन की थी मगर हम अनजान थे 

ऐसे लोगो पर फिदा हुए जो बेजान थे 

रखते रहे पर्दा हम उनकी बेवफाई पर 

वही क़ातिल निकल जिस पर हम मेहरबान थे।

यूं माना ज़िंदगी है चार दिन की,
बहुत होते हैं यारों, चार दिन भी।।

ख्वाहिशें तो हजारों है साहब 

पर सुना है ज़िन्दगी सिर्फ़ चार दिन की है।।

कभी है ढेरो खुशियां तो
कभी गम बेहिसाब है,
चार दिन की जिंदगी 

है बड़ी लाजवाब।।

जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की

उसे ऐसे जियो जैसे जिंदगी तुम्हें नहीं जिंदगी को तुम मिले हो!

चार दिन है ये जि़न्दगी, इसे हंसी -खुशी में काट ले
मत किसी का दिल तु दुखा, दर्द सबके बाँट ले
कुछ नही हैं साथ जाना, एक नेकी के सिवा,
कर भला हो भला, गाँठ में ये बांध ले.!!

इस चार दिन की जिंदगी में,
हम अकेले रह गए,
मौत का इंतजार करते करते,
अकेलेपन से मोहब्बत कर गए।

जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की
उसे ऐसे जियो जैसे जिंदगी तुम्हें नहीं
जिंदगी को तुम मिले हो!

चार दिन की जिंदगी है, हंस के जियो,
भूल के गम सारे,दिल से जिओ
अपने लिए न सही,अपनों के लिए जिओ

चार दिन की जिंदगी,
चार दिन का मेला है,
आया तू अकेला जग में,
जाए भी अकेला है

चार दिन की ज़िन्दगी में सबक हजार मिले,

शुक्रिया ज़िन्दगी तूने मौके हजार दिए

आगे पढ़ें:

चार दिन की जिंदगी शायरी | Char Din ki Zindagi Quotes Read More »

Zindagi ka sach shayari

25+ जिंदगी का सच शायरी | Zindagi ka Sach Shayari

जिंदगी का सच तो यही है यहाँ कभी गम तो कभी ख़ुशी है, कोई ख़ुशी से खिलखिला रहा है, कोई अपने गमों को बाँट रहा है तो कोई तन्हाई में किसी की यादों के संग रातें काट रहां है। सब की अपनी जिंदगी है, सबके अपने मायने हैं।

जिंदगी का सच शायरी

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब.

zindagi ka sach shayari

जिंदगी का सच बस यही है,
हर कोई आया है बस जाने के वास्ते

कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी !      

धीरे धीरे उम्र कट जाती है,  जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है, 

कभी किसी की याद बहुत तड़पाती है  और कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है…

बदल जाती है ज़िन्दगी की सच्चाई उस वक़्त
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता

आँखों को अश्क का पता न चलता
दिल को दर्द का एहसास न होता
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता

ज़िन्दगी दरस्त-ए-ग़म थी और कुछ नहीं,

ये मेरा ही हौंसला है की दरम्यां से गुज़र गया

कुछ ऐसे सिलसिले भी चले ज़िंदगी के साथ
कड़ियां मिलीं जो उनकी तो ज़ंजीर बन गए
– यूसुफ़ बहजाद

मेरी जिंदगी का सच क्या है 

मेरी जिंदगी का सच क्या है चलती सांसें,

धडकता दिल और बस तेरी यादों का सिलसिला है 

meri zindagi ka sach shayari

जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो
बस इतना ख्याल रखना कि,
आपकी मंजिल का रास्ता कभी
लोगों के दिलों को तोड़ता हुआ न जाए

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से

फिर कोई मोड़ लेने वाली है ज़िन्दगी शायद …
अब के फिर हवाओं में, एक बे-करारी है

सुख-दुख के साए में जीना सिखाती है,
ज़िंदगी का सच है, ये हर पल बदल जाती है।

ये ज़िन्दगी जो मुझे कर्ज़दार करती रही,
कभी अकेले में मिले तो हिसाब करूँ

ज़िंदगी का खेल बड़ा अजीब होता है,
जो पास होता है, वही नसीब होता है।

ज़िंदगी का सच है, हर अपना पराया हो सकता है,
और जिसे पराया समझो, वही साथ निभा सकता है।

पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में…
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है.

सच यह है, हर सुख-दुख क्षणिक है,
ज़िंदगी एक सफर है, जिसमें सब अनमोल है।

जिंदगी का कडवा सच 

जीते जी यहाँ कोसते हैं लोग…
आदमी अच्छा था ये सुनने के लिए मरना पडता है।

आईने के सामने सजता सवरता हैं हर कोई
मगर आईने की तरह साफ दिल रखता नहीं कोई

सुबह तो खुशनुमा थी,  क्यों शाम मुझे फिर तनहा छोड़ गयी, 

मंजिल दिखी ही थी, कि ज़िन्दगी फिर रास्ता मोड़ गयी..!!

सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है

मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है
ज़िन्दगी की लेकिन सिर्फ सांसें लेने को `जीना` तो नहीं कहते!

जो पढ़ा है उसे जीना ही नहीं है मुमकिन,
ज़िंदगी को मैं किताबों से अलग रखता हूँ

मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।

मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते

शिकायत तो बहुत है तुझसे ऐ ज़िन्दगी,
पर चुप इसलिए हूं कि जो दिया तूने वो भी बहुतों को नसीब नहीं होता

ज़िन्दगी की राहों में.. ऐसा अक्सर होता है..
फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है..!!

सही वक़्त पर पिए गए “कड़वे घूंट”
अक़्सर ज़िन्दगी “मीठी” कर दिया करते है”

आगे पढ़ें:

जिंदगी के सच को गहराई से समझने के लिए इसे अपनाना सीखें।  

25+ जिंदगी का सच शायरी | Zindagi ka Sach Shayari Read More »

गांव की यादें शायरी | Village Quotes in Hindi

क्या आपको भी अपने गाँव की याद आती है? अगर हाँ तो आप इस पोस्ट में गाँव पर शायरी, Village Quotes in Hindi, गाँव पर स्टेटस आदि पढ़ सकते हैं और इन शायरियों को आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।  

आजकल लोग सुख-सुविधाओं और पैसे के लिए शहर में रहना पसंद करते हैं लेकिन सच बात तो यह है की जिंदगी में शुकून अगर कहीं है तो वह गाँव में ही है। गाँव में शुकून-शांति तो होती ही है साथ ही गाँव के लोग एक परिवार की तरह रहते हैं। गाँव छोड़ शहर में बसने वालों को भी अपने गाँव की याद जरुर आती है। आइये गाँव पर लिखी गयी कुछ शायरियां पढ़ते हैं। 

गांव की यादें शायरी

gaon ki yaade shayari

शहर की हलचल से दूर
यहाँ मन को आराम है
घर तो अपना गाव में ही है जनाब
शहर में तो बस मकान है।  

गाँव की प्यारी यादों को दिल में सजाया करो,
शहर में तरक्की कितनी भी करो लो
पर गाँव अपनों से मिलने आया करो

होती होंगी शहरों की शामे रंगीन,
मेरे गांव की रातों में सुकून है।

ख़ुशी से कब हम अपना गाँव छोड़कर आते है,
पैसे कमाने के लिए अपने दिल को तोड़कर आते है.

बड़ा ही खुश हो जाता हूँ जब कोई मेरे गाँव से आता है,
जैसे वो कोई मरहम मेरे दिल के घाव का लाता है.

गाँव की याद शायरी

गाँव नाप आते थे पूरा नंगे पाँव,
पैर जलने लगे जबसे डिग्री सेल्सियस समझ आया।    

अपनेपन और सुकून की छांव,
हम सबका अपना – अपना गांव।    

गांवों में भीड़ बढ़ती जा रही है,
सुना है शहर में कोई बीमारी आयी है!!

गाँव की यादें शायरी 

सहर की गर्मी में वो छांव याद आता है,

मस्ती में बिता जहाँ बचपन वो गाँव याद आता है।

दिल खुश हो जाता है गाँव के मेले में,
ख़ुशी का पता ही नही शहर के झमेले में.

गाँव में चलती है कितनी हसीन हवाएं,
दम हो तो कोई इस तरह का मशीन बनाएं.    

यूँ तो समेट लाए हर चीज़ गाँव से मगर,
धागे तुम्हारे नाम के बरग़द पे ही रह गए    

क्या शहर क्या गांव, सब बदलने लगे…

एक घर में कई चूल्हे जलने लगे…!!  

बेशक आराम की जिंदगी सहरों में मिल जाएगी

मगर सुकून बस गाँव में ही आएगी।

गाँव में त्यौहार, त्यौहार सा लगता है
जब पूरा गाँव एक परिवार सा लगता है।

Village Quotes in Hindi

सुना है.. खरीद लिया उसने करोड़ों का घर शहर में ..

मगर आंगन दिखाने आज भी वो बच्चो को गांव लाता है

गांव में जान अब भी है
रूतबा और शान अब भी है !!

मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई  – कैफ़ी आज़मी    

village shayari status hindi

जहां कुदरत की अपनी छांव है,
जिसे अपना कह सकूं वह अपना गांव है!

गाँव की याद शायरी 

जब जलाती है ये धूप, बरगद का छाँव याद आता है,
और
जब आसरा छीन लेता है ये शहर, तब मेरा गांव याद आता है।

ग़रीबी में भी अपने बच्चे को अच्छा संस्कार देना,
दुनिया में कही भी रहो गाँव की मिट्टी को प्यार देना.

ऐ गाँव !
ये कैसी शान और अदा है तेरी
जो एक बार आते हैं, तेरे मुरीद हो जाते हैं    

मां ने अपने दर्द भरे खत में लिखा

सड़कें पक्की हैं अब तो गांव आया कर  

पूरी दुनिया से थक हार के एक गाँव ही
तो था जाह में चैन से मर सकता था।    

गाँव में जब भूख सताता है,
तो शहर का रास्ता नजर आता है,
वो हर तरह के दर्द को सह लेता है
जब घर की याद आये तो अकेले में रो लेता है

मेरे गाँव की यादें शायरी 

कहीं दिखती नहीं तितलियां शहर में,
वहीं जाड़े की धूप खिलखिला के आती है मेरे गांव में..

मेरे खेत की मिट्टी से पलता है तेरे शहर का पेट
मेरा नादान गाँव अब भी उलझा है कर्ज की किश्तों में

ख़ोल चेहरों पे चढ़ाने नहीं आते हमको
गांव के लोग हैं हम शहर में कम आते हैं
-बेदिल हैदरी

शहरों में कहां मिलता है वो सुकून जो गांव में था,
जो मां की गोदी और नीम पीपल की छांव में था
-डॉ सुलक्षणा अहलावत

नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव
-निदा फ़ाज़ली

यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये हैं
ऐ शहर के वाशिंदों ! हम गाँव से आये हैं
-अदम गोंडवी

और पढ़ें:

गांव की यादें शायरी | Village Quotes in Hindi Read More »

Scroll to Top