“दोस्ती की कीमत” और “दोस्ती का महत्त्व” हमें तब समझ आती है जब हम बुरे वक्त में हों। कितना भी मुश्किल समय हो एक सच्चा दोस्त हमेशा साथ देता है। अगर आपके पास ऐसे दोस्त हैं तो आप बड़े खुशनसीब हैं। आज ऐसे ही अनमोल दोस्तों के के लिए दोस्ती की कीमत शायरी और दोस्ती का महत्त्व शायरी लेकर आये हैं।
दोस्ती की कीमत शायरी
मुमकिन नही इस दोस्ती मे आपको भूल जाना, मुमकिन नही इस दोस्ती को दिल से मिटा पाना, आप एक अनमोल तोहफा हो दोस्ती का, मुमकिन नही इस तोहफे की कीमत बता पाना
यदि तुम बेचो अपनी दोस्ती तो पहले ग्राहक हम होंगे तुम्हे अपनी कीमत पता नहीं होगी पर तुम्हे पाकर सबसे खुशनसीब हम होंगे.
वक्त,दोस्त और रिश्ते,वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलती है,
मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है,जब ये कही खो जाती है।
दोस्ती की कीमत कभी अदा नहीं होती
अच्छी दोस्ती कभी जुदा नहीं होती
आप की अदा पर मर मिटे हैं
वरना यूँ ही हमारी दोस्ती किसी पर फ़िदा नहीं होती।
देखी जो नब्ज मेरी, हँस कर बोला वो हकीम, जा जमा ले महफिल पुराने दोस्तों के साथ, तेरे हर मर्ज की दवा वही है
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
वक्त आने पर ही पता चलता है,
गुजरा हुआ वक्त और बिछड़े हुए दोस्त की कीमत क्या होती है
दोस्त का महत्त्व शायरी
दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना,
और हमारी अहमियत समझो तो याद ज़रूर करना।
सुना था दोस्त सिर्फ मतलबी होते है पर,
सच तो ये है कोयले की खान में ढूढ़ने पर ही वो नायाब हीरा मिलता है
जिसकी कीमत कभी अदा नहीं की जा सकती।
कौन किस से चाहकर दूर होता है, हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है, हम तो बस इतना जानते हैं, हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है।
याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर,
आज मिलने को दिल तरस जाता है।
अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है।
न जाने कौन सी दौलत है, कुछ दोस्तों के लफ्जों में बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं।
जिंदगी अधूरी है दोस्ती के बिना दोस्ती जिसके पास है वह शख्स अमीर है दौलत के बिना।
जिंदगी बहुत ही हसीन है, जिंदगी हर दिन कुछ न कुछ सिखाती है, कभी हंसाती है तो कभी सताती है। जब भी निराशा और हताशा के बादल छायें, याद रखिए जो आप जिंदगी जी रहे हैं वह कई लोगों को नसीब नहीं होती।
चाहे परिस्थिति जैसी भी हो हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए। “जी लो जिंदगी” पर कुछ शायरियां दी गई है जो आपको जरुर पसंद आएंगे।
जी लो जिंदगी शायरी
यह ज़िन्दगी बस सिर्फ पल दो पल है, जिसमें न तो आज और न ही कल है,
जी लो इस ज़िंदगी का हर पल इस तरह, जैसे बस यही ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल है
चूम लो हर मुश्किल को अपना मान कर क्यूकि ज़िन्दगी कैसे भी है, है तो अपनी ही
जब जीना ही हैं जिन्दगी को तो क्यूँ पल-पल आँसू बहाये एक बार हँसकर गले तो लगाओ गम को ये गम आने से ही शरमाये
शिकायतें कम किया कीजिए जनाब आप जो जिंदगी जी रहे हो वो जिंदगी भी किसी के लिए सपना है
छोटी सी जिन्दगी है हंस के जियो , भुला के गम सारे, दिल से जियो, उदासी में क्या रखा है, मुस्कुरा के जियो, अपने लिए न सही अपनो के लिए जियो।
आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो, जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो, राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें, रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो..
छोटी सी जिंदगी है हर बात में खुश रहो जो चेहरा पास ना हो उसकी आवाज में खुश रहो कोई रूठा हो आपसे उसके अंदाज़ में खुश रहो जो लौट के नहीं आने वाले उनकी याद में खुश रहो कल किसने देखा है अपने आज में खुश रहो
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना ये कमबख्त ज़िन्दगी भरोसे के काबिल नहीं है
जिंदगी क्या है शायरी
धूप में निकलो, घटाओं में नहाकर देखो, ज़िन्दगी क्या है किताबों को हटाकर देखो। – निदा फ़ाज़ली
कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िन्दगी की मिसाल दी, मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी
ज़िन्दगी की राहों में.. ऐसा अक्सर होता है फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है
सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे,
और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो।
एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है, कोई जी लेता है जिंदगी, किसी की कट जाती है।
ज़िन्दगी का फलसफा भी कितना अजीब है, शामें कटती नहीं, और साल गुज़रते चले जा रहे है
शुक्रिया ज़िन्दगी शायरी
शुक्रिया ज़िन्दगी…जीने का हुनर सिखा दिया, कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया, अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया, शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।
जिन्दगी एक किताब हैं जिनमे कोरे पन्नो का सैलाब हैं कोई भरता हैं इसे रंगीन शब्दों से कोई लिखता हैं इसे काले अक्षरों से
जिंदगी तू हर पल सिखाती हैं कभी डाट कर कभी प्यार से समझाती हैं गलती से सिखना ही असल जिन्दगी हैं वरना ये जिन्दगी काटों पर भी सुलाती हैं
नींद आना खत्म हो जाये जहाँ से। बस जिंदगी के सफर की शुरुआत, वहीं से होती है।
ऐ जिन्दगी एक नयी शुरुआत करते हैं तुझे कुछ और भी ख़ास करते हैं साथ अपनों का छुटा तो गम नहीं, प्यार जो मिला था वो तो कम नहीं, चलो खुशियों की मिठास भरते हैं
ये जिन्दगी एक नयी शुरुआत करते हैं
खुद को पढ़ते है, फिर छोड़ देते है। एक पन्ना जिंदगी का, हम रोज मोड़ देते है।
इस दुनिया में झूठे लोगों की कोई कमी नहीं है। अक्सर लोग एक दूसरे को झूठ बोलकर धोखा देते हैं। कई बार एक झूठ की वजह से लोगों का दिल भी टूट जाता है। इस दुनिया में झूठे लोगों को कोई पसंद नहीं करता लेकिन फिर भी लोग झूठ बोला करते हैं। आज हम ऐसे ही झूठे लोगों पर शायरी लेकर आए नीचे झूठ फरेब शायरी दी गई है।
झूठ फरेब शायरी – झूठे लोग शायरी
वो कहता था के मुझे नफरत है झूठे लोगों से
पता नहीं कैसे रहता होगा आजकल वो खुद के साथ
न परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है,
जिन्होंने हमें सताया है और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं।
यहां हर किसी का राज बहुत गहरा है,
ऊपर सच तो अंदर झूठ का चेहरा है।
झूठी दुनिया के झूठे फसाने है,
लोग भी झूठे और झूठे जमाने है।
झूठे मजे मे है और सच्चे कठघरे में ,
झूठे महफिलो मे है और सच्चे तन्हाइयो में ।
पल भर लगता है किसी को अपना मानने में
इक उम्र लग जाती है फिर उन्हें जानने में नकाब अच्छाई का रहता है छिपे हुए चेहरे में देर लग ही जाती है अक्सर झूठे लोगों को पहचानने में।
वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से। मैं ए’तिबार न करता तो और क्या करता। – वसीम बरेलवी
झूठ फरेब शायरी
हुनरमंद बहुत हैं इस जमाने में,
लोग अक्सर झूठ भी सच की अंदाज में बोलते हैं।।
मत करना फिर से कभी,
ये झूठा प्यार का वादा।
आज ही हमने मांगी हैं दुआ, तुझे भूल जाने की।
हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है , और उनके दिवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है
छोटी चीज को झूठ बोलकर बड़ा नही करते है, झूठ के दम पर सपनो का महल खड़ा नही करते है।
तुमसे मिलकर के यह तजुर्बा हुआ झूठे लोग भी क्या लाजवाब होते है।
बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे। जरा सा सच बोल दिया बुरा मान बैठे।
झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए और मैं था कि सच बोलता रह गया वसीम बरेलवी
झूठ शायरी हिंदी में
मैं भी झूठा, तू भी झूठा, झूठी है दुनिया सारी झूठे हैं ये लोग सभी, झूठे हैं नर-नारी झूठ ही सबका दाता, सबका झूठ ही पालनहार है ऐसा कलयुग आया देखो झूठ हुआ सच पर भारी है।
झूठ बोलकर भी अब लोग दिल चुराते है, सच बोलने वाले दीवाने ठोकरे खाते है।
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास, सच कहूँ तो कुछ नीं सिवा तेरे मेरे पास
झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा – वसीम बरेलवी
मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा – परवीन शाकिर
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,
कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है.
सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है
झूठे लोग स्टेटस इन हिंदी
सफर में वो तब तक साथ चलता रहा,
जब तक उसकी हर एक झूठ को मैं सच समझता रहा।
मालूम था कि वो झूठे हैं,
पर क्या करें हमारा दिल तो सच्चा है।
दोपहर तक बिक गया, बाजार का हर एक झूठ
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा।
सब कुछ झूठ है लेकिन फिर भी बिलकुल सच्चा लगता है। जानबूझकर धोखा खाना कितना अच्छा लगता है।
दुनिया के हर इंसान को नफरत है झूठ से, मैं परेशान हूँ ये सोच कर, फिर ये झूठ बोलता कौन है।
झूठी बात पे जो वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंगे
परेशां है वो झूठा इश्क करके वफ़ा करने की नौबत आ गई है – फ़हमी बदायूनी
तेरी आँखों से तेरा झूठ दिखाई दे जाता है पर हम तुझे खोने के डर से उसे सच मानते हैं
झूठे रिश्ते शायरी
अक्सर झूठ पर चलते हैं प्यार के रिश्ते सच सामने आते ही टूट जाते हैं
तेरे वादों पे कहाँ तक मेरा दिल फ़रेब खाए कोई ऐसा कर बहाना, मेरी आस टूट जाए
कैसे कहूँ मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है, झूठ बोलने की मुझको आदत नहीं है
खत्म हो गया वो झूठा रिश्ता,
जब सामना उसका इक सच से हुआ
कौन कहता है कि आईना झूठ नहीं बोलता, अक्सर देखा है मैंने खुदको उसमें मुस्कुराते हुए
एतबार बहुत किया था तुम्हारी बातों का,
हमें क्या पता था कि तुम्हारी हर बात झूठ निकलेगी।
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादो के अधूरे किस्से ,
अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर से इनकी जरूरत पड़ेगी ।
आपको यह झूठ शायरी, झूट फरेब शायरी, झूठे लोग शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।
दोस्तों हम सबको पता है की जो भी इस धरती पर पैदा हुआ है हर किसी को एक न एक दिन जाना है। आज भले ही हम किसी अपने के चले जाने पर दुखी हो रहे हों लेकिन एक दिन ऐसा भी होगा जब हम चले जायेंगे और हमारे अपने हमे याद करेंगे। दुनिया की यही रीत है, मौत ही अंतिम सत्य है। आज इस पोस्ट “किसी के मरने के बाद शायरी” में मरने वाले की याद में शायरी और कुछ दुःख भरे और अपनों को याद करने वाली शायरी दी जा रही है। दोस्तों मृत्यु के बाद व्यक्ति वापस नही आता लेकिन हम शायरी के माध्यम से उसे याद कर सकते हैं।
किसी के मरने के बाद शायरी
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
जाने वाले कभी नहीं आते जाने वालों की यादें आती हैं दोस्त… तुम बहुत याद आओगे
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
बात कड़वी मगर सच हैं, मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।
सफर पर निकले थे हम दोनों साथ, राह पर मुझे वो अकेला छोड़ गया।
रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई तुम जैसे गए ऐसे भी कोई जाता नहीं।
मौत जिस्म की रिवायत है, रूह को बस लिबास बदलना है।
तुम नही आओगे मुझे मालुम है, पर तुम्हारी यादें… इन्हें कौन रोक सकता है।
अलविदा कह गया वो शख्स, जिसने जिंदगीभर साथ निभाने का वादा किया था। Miss you so much!
हर मोड़ पे कोई अपना छूट ही जाता है, ये क्या तरीका है, ए ज़िन्दगी मौत से रूबरू कराने का।
किसी के चले जाने पर शायरी
हो सके तो लौट आओ, की तुम्हारे बिना जिंदगी अधूरी है।
मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर हैं, यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता हैं हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें
क्या गिला करना अपनों से यहाँ, मौत आजाये तो ज़िन्दगी भी मुह मोड़ लेती है।
जिसने जिंदगी जीना सिखाया, आज वो जिंदगी से मुह मोड़ गया।
किसी के मरने के बाद शायरी
सोचता था जो कई बार कुछ दूर जाने से पहले, आज बिन कहे लम्बे सफर पर चला गया
वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे, मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में फिर ना कभी लौट कर आयेंगे!
खुदा ने उसे ही दूर कर दिया मुझसे, जो मुझे जान से भी प्यारा था।
भाई के मरने पर शायरी
लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती, लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती तुम बहुत याद आओगे भाई!
बचपन का साथी मेरा यार मेरा हमदम, मेरा प्यार मेरा प्यारा भाई तू जहाँ भी है खुश रहना
हो सके तो लौट आना भाई की तुम बिन मेरी दुनिया सूनी है
जिसने हर दम मेरा साथ निभाया, हर मोड़ पर मुझे संभाला, मुझे जिंदगी जीना सिखाया, आज वो भाई जिंदगी से हार गया भाई तुम बहुत याद आओगे….
किसी के मरने के बाद शायरी, किसी के चले जाने पर शायरी के इस पोस्ट में बस इतना ही।
मेरे जाने के बाद रोने से क्या फायदा, जब तक साथ था किसी को कदर नही थी… दिल करता है चला जाऊं तुम्हारी ज़िन्दगी से, मेरे बाद तो तुम खुश रहोगी… पढ़िए – मेरे जाने के बाद शायरी, मेरे चले जाने के बाद शायरी
Mere Jaane ke Baad Shayari in Hindi
लौटना तो चाहता था तुम्हारे पास
मगर पता चला तू बहुत खुश है मेरे जाने के बाद
मेरे जाने के बाद अगर किसी को मुझ जैसा पाओ,
तो मेरे बाद किसी के साथ मुझ जैसा मत करना।
एक बात बताओ…
कैसा लगता है अब तुम्हें
मेरे दूर जाने के बाद
मेरे चले जाने के बाद रोने से क्या फायदा
जब तक साथ था तुमने मेरी कोई कदर नही की
मेरे मरने के बाद एक फूल लगाना मेरे कब्र में
मुझे मरने के बाद भी अपनी खुशबु बिखेरनी है
मेरे जाने के बाद किसी को फर्क नही पड़ेगा
बस तन्हाई रोएगी की मेरा हमसफर चला गया
तुम्हारे बाद तो रहेंगे हम गमजदा
पर मेरे बाद रहना तुम खुश सदा
चला जाऊंगा तुझे एक दिन छोड़कर
मेरे बाद तुझे रुलाने वाला कोई नही होगा
आज कदर नही है उसे मेरी… कोई बात नही
प्यार आएगा उसे भी एक दिन… मेरे कब्र पर ही सही
मेरे जाने के बाद वो भी करने लगे हैं मेरी तारीफें
जीते-जी कभी मैं जिन्हें पसंद नही आया
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी, दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था।
इंतज़ार है हमें तो बस अपनी मौत का, उनका वादा है कि उस दिन मुलाकात होगी।
मंजर मेरे बाद यही होगा तुम्हारी ज़िन्दगी में,
तुम हर एक में पागलों की तरह ढूढोगी मुझे
कितना दिल-फरेब होगा वो मेरी मौत का मंजर, मुझे ठुकराने वाले मेरे लिए आँसू बहायेंगे।
आज हम आपके लिए नाराजगी पर शायरी ले कर आये हैं ये Narazgi Shayari in Hindi की बेहतरीन collection आपको जरुर पसंद आएगी। आप इन images को Facebook, Whatsapp status के रूप में उपयोग कर सकते हैं और अपने दोस्त-यार, girlfriend-boyfriend आदि को अपने दिल की भावनाए बता सकते हैं। इस Naraj Shayri status को आप नाराज दोस्त को मानाने या खुद रूठ जाने पर उपयोग कर सकते हैं।
नाराजगी शायरी हिंदी में- Narazgi Shayari in Hindi
तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ… जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला…
ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,
मुझको आदत है मुस्कुराने की..
हर बात खामोशी से मान लेना.. यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का
मेरी हर ख़ाता पर नाराज़ ना होना,
अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी ना खोना,
सुकून मिलता हे देखकर आपकी मुस्कुराहट को,
मुझे मौत भी आए तो भी मत रोना
कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे, मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी.. कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे
ना जाने किस बात पे वो नाराज है हमसे ख्वाबों मे भी मिलता हू। तो बात नही करती
दिल के ज़्ख़मो को उनसे छुपाना पड़ा,
पलके भीगी थी पर मुस्कुराना पड़ा,
कैसे उल्टे हैं मोहब्बत के ये रिवाज़?
रूठना चाहते थे पर उनको मानना पड़ा
नाराज शायरी इन हिंदी
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता…. सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता…
हमसे कोई खता हो जाए तो माफ़ करना हम याद ना कर पाएं तो माफ़ करना दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना
बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे, पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।
उसकी ये मासूम अदा मुझे खूब भाती है,
नाराज़ मुझसे होती है, गुस्सा सबको दिखाती है।
किसी को मनाने से पहले ये जान लेना कि वो तुमसे नाराज है या परेशान।
न जाने किस बात पे नाराज हैं वो हमसे, ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती
ज़ुलफें मत बांधा करो तुम, हवाए नाराज़ रहती हैं
हर बात खामोशी से मान लेना यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का
कैसे ना हो इश्क, उनकी सादगी पर ए-खुदा, ख़फा हैं हमसे, मगर करीब बैठे हैं…
कोशिश न कर सभी को खुश रखने की
कुछ लोगों की नाराज़गी भी जरूरी है
चर्चा में बने रहने के लिए
क्यों नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से, कुछ दिन की ज़िन्दगी है, फिर चले जाएंगे तुम्हारे इस जहाँ से
मेरी फितरत में नहीं हैं किसी से नाराज होना, नाराज वो होतें हैं जिन्हें अपने आप पर गुरूर होता है।।
अजीब अदा है लोगों की
नजरें भी हम पर नाराजगी भी हमसे
मुझको छोङने की वजह तो बता देते.. मुझसे नाराज़ थे या..मुझ जैसे हज़ारों थे..
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना
तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे… बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया
खुदा भी नाराज है देखकर मेरी इबादत कहता है मुझे पांच वक़्त और उसे हर वक़्त
नाराज़ नहीं हूँ तेरे फ़रेब से…. ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू….
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,
नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!
यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता
Naraj Status in Hindi
हर बात खामोशी से मान लेना.. यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का
बस एक यही बात उसकी मुझे अच्छी लगती है, उदास कर के भी कहती है, तुम नाराज़ तो नहीं हो ना….
ख़फ़ा हैं फिर भी आ कर छेड़ जाते हैं तसव्वुर में हमारे हाल पर कुछ मेहरबानी अब भी होती है
यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं
Naraz Shayari in Hindi
हम बेबस हैं बे-परवाह नहीं हम उदास हैं खफ़ा नहीं कदर करते हैं दोस्तों की दिल से हम जिंदगी में मजबूर तो हो सकते हैं लेकिन बेवफ़ा नहीं
किसी से नाराजगी, इतने वक़्त तक न रखो के.. वो तुम्हारे बगैर ही, जीना सीख जाए…!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से
नाराज़ नहीं हूँ तेरी बेवफाई से…. ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू…
रूठना मनाना शायरी इन हिंदी
रूठना मत कभी हमे मानना नही आता,
डोर नही जाना हमे भूलना नही आता,
तुम भूल जाओ हमे तुम्हारी मर्ज़ी,
मगर हम क्या करे हमे भूलना नही आता
नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है, तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है, हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो, चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जंचता है
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से
तू लाख खफा सही मगर इक बार तो देख
कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से
खामोशियां ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।
नाराजगी दूर करने वाली शायरी
तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए, तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।
न जाना इतना भी दूर कि हम आपसे मिल न पायें, करते रहना याद हमें , कहीं आपके दिल से हम निकल न जायें।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !!
Love Narazgi Shayari in Hindi
उसकी हर गलती भूल जाता हूँ
जब वो मासूमियत से पूछती है नाराज है क्या ?
जब नफरत करते थक जाओ एक मौका प्यार को भी दे देना !
जब तड़पेगी तू प्यास से तूझे वो बादल याद आएगा जब छोड़ जाएगा तूझे वो तब तूझे ये पागल याद आएगा !
झगड़ा मुझसे कर के सबसे बात कर रहे हो अरे सच सच बताना इश्क़ कर रहे हो या मज़ाक कर रहे हो !
जिंदगी मे अपनापन तो हर कोई दिखाता है पर अपना है कौन यह वक़्त ही बताता ह
खामोशियां ही बेहतर हैं, शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।
कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं, समझने समझाने से नहीं।
काश ये दिल बेजान होता ना किसी के आने से धडकता ना किसी के जाने पर तडपता !!
नाराज़गी हो तो जता देना, लेकिन नफ़रत न करना, चाहत किसी और से हो जाए तो बता देना, बस बेवफाई न करना।
टूटे हुए दिल के लिए दर्द भरी बेवफा शायरी पढने के लिए आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। कई हम किसी से बेहद प्यार करते हैं लेकिन आखिर में कोई हमारा दिल तोड़ जाता है, जिसपर भरोसा करें अगर वही दगा करे तो दर्द बहुत होता है। आज ऐसे ही बेवफा के लिए शायरी, Bewafa status in Hindi, dard bhari sad shayri, बेवफाई शायरी हिंदी में लेकर आये हैं जिन्हें आप Whatsapp status के और अपनी bewafa girlfriend को भेज सकते हैं।
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था, काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
रोज़ रोते हुए कहती है ज़िन्दगी, एक बेवफ़ा के लिए मुझे बर्बाद मत कर !!
वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया कोई तो हमदर्द है उसका जिसने मेरी याद तक ना आने दी वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली, इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।
जब तक न लगे बेवफ़ाई की ठोकर दोस्त, हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है।
मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते, मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हज़ार थे
पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम,
ग़लती हुई क्यू के इंसान थे हम,
आज जिन्हे हमसे नजरें मिलाने मे तकलीफ़ होती है,
कभी उसी शख्स की जान थे हम..!!
छोड़ दूं साथ तेरा तो तू बेवफा कहना तेरे सिवा किसी ओर को चाहूं तू बेवफा कहना मेरी वाफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना शॉक से मर ना जाऊं तू बेवफा कहना!!
Bewafa Dard Bhari Shayari
दो शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान, उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।
हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देखकर, और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर।
मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम, मगर पल-पल रुलाएगी… सताएगी कमी मेरी।
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों, वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।
सब कुछ है मेरे पास पर दिल के दर्द की दवा नही, दूर वो मुझसे है पर मैं खफा नही. मालूम है अब भी प्यार करता है मुझे. वो थोड़ी ज़िद्दी है मगर बेवफा नही
Sad Bewafa Shayari in Hindi
बहुत बिखरा बहुत टूटा , थपेड़े सेह नहीं पाया, हवाओं के इशारे पर मगर मैं बह नहीं पाया , अधूरा अनसुना ही रह गया यूँ प्यार का किस्सा, कभी तुम सुन नहीं पाए , कभी में कह नहीं पाया ..
जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे, जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए, ये दुनिया की रस्म है मोहब्बत न समझ लेना।
अब हम सिर्फ दोस्त है.. कुछ इस तरह भी हुआ करती है अधूरी मोहब्बत की कहानियाँ !
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से, कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से, वो जानता था वजह मेरे दर्द की, फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से।
उस इंसान के लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा, जो हमे छोड़ कर किसी और के साथ खुश हैं !!
खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को, दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।
बर्बाद कर गये वो ज़िंदगी प्यार के नाम से बेवफ़ाई मिली सिर्फ़ वफ़ा के नाम से, ज़ख़्म हे ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से.
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
वो फिर से लौट आये थे मेरी जिंदगी में, अपने मतलब के लिये और हम सोचते रहे कि हमारी दुआओं में दम था
बेवफाई का मौसम भी अब यहाँ आने लगा है, वो फिर से किसी और को देख कर मुस्कुराने लगा है..!!
नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर, जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए, कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए, मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े, मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।
पगली जो चाहे वो करना जिंदगी में, लेकिन एक गुजारिश है कभी किसी से अधूरा प्यार मत करना
दिल का दर्द एक राज़ बनकर रह गया , मेरा भरोसा मज़ाक बनाकर रह गया, दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे, शायद इसलिए मेरा प्यार एक अल्फ़ाज़ बनकर रह गया..
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए..! महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए..! करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो..! पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए..!!
समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर इनकी ज़रूरत पड़ेगी
ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से, इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा, टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों, किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।
बेवफाई दर्द भरी शायरी
बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ, कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा या बदल जाऊ तुम्हारी तरह…
आज फिर इस तन्हा रात में इंतज़ार है उसका, जो कहा करते थे तुमसे बात न करू तो नीद नहीं आती
सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने, हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।
होंठों की हँसी को न समझ हकीक़त-ए-जिंदगी, दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम।
बेवफा शायरी स्टेटस इन हिंदी
मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला, अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी, बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी, वरना हम को कहाँ तुम से शिकायत होगी, ये तो बेवफा लोगों की दुनिया है दोस्त, तुम अगर भूल भी जाओ तो रिवायत होगी…
आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए…
बहन के जन्मदिन पर शायरी और स्टेटस ढूंढ रहे हैं? तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं यहाँ पर आपको birthday wishes quotes, शायरी और बधाई संदेश image के साथ मिल जायेंगे।
क्या आपकी sister का birthday है आज? अपनी दीदी को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं? छोटी बहन को birthday wishes in Hindi भेजना चाहते हैं? यदि हाँ तो निचे दिए गये Birthday Wishes For Sister in Hindi का आप उपयोग कर सकते हैं।
Birthday Wishes For Sister in Hindi Shayari
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को.
हर मुश्किल आसन हो, हर पल में खुशियां हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो, ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
सूरज रौशनी ले कर आया, और चिड़ियो ने गाना गाया,
फूलों ने हंस हंस कर बोला, मोबारक हो बहन जन्मदिन तुम्हारा आया.
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा,
जो मांगो तुम रब से वो मिल जाये तुम्हें सारा,
दुखो की कभी काली रात ना आये,
खुशियों से भर जाये घर का आँगन सारा,
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन तुम्हारा
आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद – उपहार मिले
वर्षगाँठ हैं आपकी
शुभकामनाओ से प्यार मिले
जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाये
Happy Birthday Didi Status in Hindi
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ को बनाया,
और माँ हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,
इसलिए उन्होनें बहन को बनाया !
Happy birthday Di
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी #Sister
बहन के जन्मदिन पर शायरी | Birthday Shayari for Sister in Hindi
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए
जन्मदिन के शुभ अवसर पर,
भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हें,
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना,
मेरा लाखों लाखों प्यार तुम्हें.
जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई।
हैप्पी बर्थडे Sister
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा Brother हमेशा तेरे साथ हैं,
और आज तेरा जन्मदिन हैं इसीलिए सबसे पहले Party बाकि सब बाद में
खुशियाँ हम सभी को पसंद हैं लेकिन खुशियों के अलावा जिंदगी में दुःख और दर्द भी आते हैं। जिंदगी उतार चढाव से भरी हुई है, यहाँ हर कोई किसी न किसी गम और दर्द में जी रहा है। हर इंसान को प्यार की जरुरत है और यही प्यार पाने के लिए वो तमाम कोशिशें करता है पर जिंदगी की सच्चाई यही है की दूसरों से ज्यादा यहाँ अपने ही दर्द देते हैं।
आज हम दर्द भरी जिंदगी पर शायरी लेकर आये हैं आप इन दो लाइन की शायरी (Zindagi Sad Shayari 2 Line) से अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।
दर्द भरी ज़िन्दगी शायरी दो लाइन
अब तो जब हिचकियाँ आती हैं, तो पानी पी लेते हैं, क्योंकि अब ये वहम नही रहा की तुम याद करते हो।
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की
तन्हाई बेहतर है… मतलबी लोगों से
खामोश रहना ही बेहतर है लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में.. की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।
जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं करके सबका भला… अब बुरा बन चुका हूं मैं
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने, धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।
सब कुछ हासिल नहीं होता है ज़िंदगी में यहाँ , किसी का “काश ” तो किसी का “अगर ” रह ही जाता है।
बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो, फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।
अकेले रहने का भी एक अलग सुकून है
ना किसी के वापस आने की उम्मीद,
ना किसी के छोड़ जाने का डर
दिल में है जो दर्द वो किसे सुनाएँ, हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ, कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब, पर नसीब की दास्ताँ किसे सुनाएँ।
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम , चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है
तेरी आँखें हैं मधुशाला इस पर शेर लिखू या ग़ज़ल कहूँ
तेरी आँखें हैं मधुशाला इस पर शेर लिखू या ग़ज़ल कहूँ
तेरे होंठ हैं सुर्ख गुलाबी इसे एक प्यारा सा कमल कहूँ
तू मेरी चाहत तू ही मोहब्बत तू मेरी धड़कन तू मेरी हसरत
तुझको में उलफत कहूँ…
तेरी आँखें हैं मधुशाला इस पर शेर लिखूं या ग़ज़ल कहूँ
तेरे होंठ हैं सुर्ख गुलाबी इस पर एक प्यारा सा कमल कहूँ
तू मस्तानी है, मौजों की रवानी है, हो…
तू मस्तानी है, मौजों की रवानी है
कह के भी ना कह पाऊं तू ऐसी कहानी है
कह के भी ना कह पाऊं तू ऐसी कहानी है
तू मेरी सांसों में, तू मेरी यादों में
तू मेरी बातों में, तू मुलाक़ातों में
तुझको मैं किस्मत कहूँ…
तेरी आँखें हैं मधुशाला इस पर शेर लिखू या ग़ज़ल कहूँ
तेरे होंठ हैं सुर्ख गुलाबी इसे एक प्यारा सा कमल कहूँ
तू सर्दी की धूप, तू गर्मी की छाओं हो…
तू सर्दी की धूप, तू गर्मी की छाओं
देख के छाए नशा तू ऐसी है जाम
देख के छाए नशा तू ऐसी है जाम
तू मेरी खुशी है, तू मेरी जूस्तजू, तू मेरी दुनिया
तू मेरी जिंदगी, तुझको में जन्नत कहूँ
तेरी आँखें हैं मधुशाला इस पर शेर लिखू या ग़ज़ल कहूँ
तेरे होंठ हैं सुर्ख गुलाबी इसे एक प्यारा सा कमल कहूँ
तू मेरी चाहत तू ही मोहोब्बत तू मेरी धड़कन तू मेरी हसरत
तुझको में उलफत कहूँ…..
तेरी आँखें हैं मधुशाला इस पर शेर लिखू या ग़ज़ल कहूँ
तेरे होंठ हैं सुर्ख गुलाबी इस इसे एक प्यारा सा कमल कहूँ
Teri Aankhe hai Madhushala Lyrics | English
Teri aankhe hai madhushala is par sher likhu ya gajal kahoo Teri aankhe hai madhushala is par sher likhu ya gajal kahoo Tere hooth hai shurkh gulabi is par ek pyaara sha kamal kahoo Tu meri chahat tu hi mohobbat tu meri dhadkan tu meri hasharat Tujhako mein ulfat kahoo…..
Teri aankhe hai madhushala is par sher likhoo ya gajal kahoo Tere hooth hai shurkh gulabi isper ek pyaara sha kamal kahoo
Tu mastani hai, maujoo ki ravaani hai, ho… Tu mastani hai, maujoo ki ravaani hai Kahekey bhi na kh paauu tu ashi kahani hai Kahekey bhi na kh paauu tu ashi kahani hai Tu meri saanshon mein, tu meri yaadhon mein Tu meri baaton mein, tu mulaakaton mein Tujhakoo mein kismat kahoo….
Teri aankhe hai madhushala is par sher likhoo ya gajal kahoo Tere hooth hai shurkh gulabi isper ek pyaara sha kamal kahoo
Tu sardi ki dhoop, tu garmi ki chaau ho… Tu sardi ki dhoop, tu garmi ki chaau Dekh key karchye nasha tu ashi hai jaam Dekh key karchye nasha tu ashi hai jaam
Tu meri khushi hai, tu meri justju, tu meri duniya Tu meri jindagi, tujhako mein jannat kahoo Teri aankhe hai madhushala isper sher likhoo ya gajal kahoo Tere hooth hai shurkh gulabi isper ek pyaara sha kamal kahoo Tu meri chahat tu hi mohobbat tu meri dhadkan tu meri hasharat Tujhako mein ulfat kahoo…..
Teri aankhe hai madhushala isper sher likhoo ya gajal kahoo Tere hooth hai shurkh gulabi isper ek pyaara sha kamal kahoo