Search Results for: sad

udaas-shayari

उदास मन शायरी | Udas Shayari in Hindi

दोस्तों जिंदगी हंसने मुस्कुराने की है और हम सभी खुश रहना चाहते हैं लेकिन हमेशा ऐसा नही होता। जीवन में उतार-चढाव आते रहते हैं, खुशियों के दौर में तो हर कोई हंस के जी लेता है लेकिन जब गम आये तो हम उदास हो जाते हैं। कभी-कभी हम अपने उदास मन की बात किसी से कह नही पाते लेकिन सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर अपनी उदासी जाहिर कर सकते हैं।

आज हम ऐसे उदास मन की शायरी लेकर आये हैं आप इन शायरी, Udas quotes in Hindi को अपने WhatsApp, फेसबुक आदि में sad status की तरह लगा सकते हैं।

उदास मन शायरी | Udas Shayari in Hindi

udaas shayari

जिंदगी मुझे कहती है कि हर वक्त उदास मत रहा कर,
मैं कहती हूँ कि मुझे एक वजह तो दे मुस्कुराने की

उदास मन को और उदास मत कर ये जिंदगी बड़े काम की है,

इसे बर्बाद मत कर।

अपने ही लोगो से रूठ गया हूँ,

ऐ जिंदगी तेरे उसूलों से मैं उब गया हूँ। 

मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें,
कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।

udaas man shayari

तुम से नहीं अपने आप से नाराज हूँ मै,
बस इसलिए आज तन्हा और उदास हूँ मै.

कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं, उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,

उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है, अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं।

बहुत उदास था उस दिन मगर हुआ क्या था,
हर एक बात भली थी तो फिर बुरा क्या था.

उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम,
कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है तेरे बात न करने से

ख़ुशी के दौर तो मेहमाँ थे आते जाते रहे,

उदासी थी कि हमेशा हमारे घर में रही।

कहने को तो बहुत अपने होते हैं,
पर जब मन उदास हो तब पूछने वाला कोई नहीं होता

मेरे मरने का एलान हुआ तो उसने भी यह कह दिया,

अच्छा हुआ मर गया बहुत उदास रहता था।

जो कभी डरा नहीं मुझे खोने से,
वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने से.

मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं

जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या?

बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन,
नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन,
अँधेरा हो या हो उजाला,
आता नहीं कुछ भी रास तेरे बिन

Udas Status in Hindi

जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,

दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं

udas quotes in hindi

वो उदासी की वजह पूछ रहा है,

और मुझको तो बहाने भी बनाने नही आते।

निशानी क्या बताऊँ तुझे अपने घर की,
जहां की गलियां उदास लगे वही चले आना

उदास तो बहुत रहे, मगर कभी जा़हिर ना किया,
सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया

उदास शाम शायरी

शाम होते ही यह दिल उदास होता है,
सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है,
आप को बहुत याद करते है हम,
यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है।

“उदास” कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,

लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे।

कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने,

हमारे साथ जो होता है बस ‘अच्छा’ नहीं होता।

ये हर रोज नए दर्दों का मेरे घर आना कैंसे हो रहा है 

लगता है कोई मेरा पता ग़मों के दफ्तर में भूल आया है

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,

बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।

जो जरा किसी ने छेड़ा तो छलक पड़ेंगे आँसू,
कोई मुझसे यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है?

उदास मन शायरी | Udas Shayari in Hindi Read More »

100+ Attitude Shayari 2 Line | 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी attitude

आज हम आपके लिए attitude पर शायरी लेकर आये हैं, इन दो लाइन attitude शायरी और attitude status in Hindi को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. Attitude shayari की फोटो भी दी गयी है, इस Two line Attitude Shayari in Hindi को आप Whatsapp status, Instagram post की तरह उपयोग कर सकते हैं.

Attitude Shayari 2 Line

Attitude Shayari 2 Line

गूलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का,

वरना मैं भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हूँ !!

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,

बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !

two line attitude shayari in Hindi

अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं,
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा।

वो खुद पर गरूर करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं

जिन्हें हम चाहते है वो आम हो ही नहीं सकते !!

attitude shayari 2 line Hindi

जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है।

हैसियत तो इतनी हैं की..
जब आंख उठाते हैं तो नवाब भी सलाम ठोकते है..

जो हमे समझ ही नहीं सका,
उसे हक है हमें बुरा समझने का।

एटीटयूड तो बचपन से है मुझमे,
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसी से बात तक नहीं की !!

two line attitude status in hindi

मेरा किरदार यूँ ही नहीं चमका मेरे दोस्त,

बहुत रगडा है जी भर के मुसीबतों ने मुझे !!

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।

2 Line Shayari Attitude

Two Line Attitude status in Hindi

लौटकर आया हूँ फिर से मैदान मै?
अंदाज वही है सिर्फ तरीका बदल गया है!

हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।

वक़्त तुम्हारा है उड़ लो
हमारा आने दो उड़ा देंगे

2 line attitude shayari Hindi

जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।

माना की हम छप ना पाए पुस्तक या अखबारों में,

लेकिन ये क्या कम है की अपनी गिनती है खुद्दारो में !

ज़िन्दगी से हम अपनी कुछ उधार नहीं लेते
कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी देकर.

वो पसंद ही क्या जिसको पसंद आने के लिए
खुद को बदलना पडे।

do line attitude shayari

फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,

तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।

तुमने पूछा था ना कैसा हूं मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।

2 Line Attitude Shayari in Hindi

2 Line Attitude Shayari in Hindi

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।

माना की तू चाँद जैसी हैं तुझे देखने को लोग तरसते हैं,
मगर हम भी सूरज जेसे हैं… लोग हमे देखकर अपना सर झुकाते हैं…

तू चालाकी से कोई चाल तो चल 

जितने का हुनर मुझमे आज भी है

attitude status 2 line

मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख​,
​मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख​।

इतना भी गुमान नकर अपनी जीत पर ऐ बेखबर,

शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के है !!

‘दम’ कपडो में नहीं, जिगर में रखो, बात अगर कपडो में होती,

तो सफेद कफन में लिपटा हुआ मुदॉ भी ‘सुलतान मिजॉ’ होता. 

attitude shayari 2 line hindi

गुरुर और रुतबा जो कल था, वो आज है और आगे भी रहेगा

मेरा Attitude कोई कैलेंडर नहीं जो हर साल बदल जाये

अगर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो,

हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है..!!

तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं फर्क इतना है की..
तेरा Attitude नही जाता और मुझे झुकना नहीं आता…

Attitude Shayari 2 Line Boy

attitude shayari 2 line

अगर लोग यूँ ही कमियां निकालते रहे तो,
एक दिन सिर्फ खूबियाँ ही रह जायेगी मुझमें।

ऐसा नहीं है की मुझ मे कोईएब नहीं है,

पर सच कहता हूँ की मुझमे कोई फरेब नहीं है !!

इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का,

जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है।

Attitude Status in Hindi KGF

सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ 🔯 तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं !

मेरी दोस्ती का फायदा उठा लो,

क्योंकि ‎दुश्मनी तुम सह नही पाओगे !!

वक्त‬ ही नहीं ‪मिलता‬ दु:खी होने का,
क्योंकि ‪उम्मीद‬ ही नहीं करता मैं ‪ज्यादा‬ ‪खुशी‬ की !

कोशिश न कर, सभी को “खुश” रखने की, 

कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए…

मैं अपनी दोस्ती को शहर में रुसवा नहीं करता,

मोहब्बत मैं भी करता हूँ मगर चर्चा नहीं करता !!

जबरदस्त शायरी एटीट्यूड 2 line

attitude quotes in hindi

जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं

मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..!!

भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें,
हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है। 

बिकने वाले और भी है, जाओ जाकर खरीद लो,

हम किंमत से नहीं, किस्मत से मिला करते है !!

हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं,
महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं

समझदार ही करते है अक्सर गलतिया

कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते

attitude quotes for boys in hindi

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये!!

जिन्दगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिये 

धुप कितनी भी हो समंदर सूखा नही करते

दो लाइन Attitude शायरी इन हिंदी

जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ ।

किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है

 बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं 💯
वरना अच्छों को ⛔ दुनिया जीने नहीं देती ! ✅

हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नहीं चाहते…

वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नही, ☑️
क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की इतनी औकात नही !😂

बेमतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।

2 लाइन स्टेटस इन हिंदी attitude

हम अपना वक्त बर्बाद नही करते,
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते।

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको
हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है!!

जो मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,

ज़िद तो उसकी है जो मुक्क़दर में लिखा ही नहीं !!

हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,

धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।

हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..

जो मैं नहीं हूँ वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता ।

2 लाइन स्टेटस इन हिंदी attitude

attitude shayari for boys in hindi

दिल से करते है मोहब्बत हो या नफरत,

तभी तो यारो के यार है और दुश्मनो के दुश्मन

हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते, जो हर किसी के हो जाए।

हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर,
बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए।

पैसे का तो पता नहीं पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया हूँ की,

वहाँ पैसा नहीं मेरा नाम चलता है !!

जलजाते है मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि,

एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली है और न दोस्त बदले है !!

 सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।

strong attitude quotes in hindi

अकेले खड़े होने का साहस रखो साहब

दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं..!

मार ही डाले जो बे मौत ये दुनिया वाले,
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते है।

मेरे शब्दों को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों,

कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे!

तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नहीं।

attitude shayari 2 line

जो टूटकर भी मुस्कुरा दे,
ऐसा बेशरम इंसान हूं मैं

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना,
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना।

attitude shayari

मत कर परवाह उनकी जो देते हैं तुझे ताना,
उनके भी सर झुकेंगे जब आएगा तेरा जमाना।

जो हमसे जलते हैं उन्हें जलाकर राख कर देंगे,
तुम रंग बदलते हो हम इतिहास बदल देंगे।

आगे पढ़ें:

उम्मीद है दो लाइन Attitude शायरी, Two line Attitude Shayari in Hindi आपको पसंद आई होगी आप इसे सोशल मीडिया पर attitude स्टेटस की तरह उपयोग कर सकते हैं.

100+ Attitude Shayari 2 Line | 2 लाइन स्टेटस इन हिंदी attitude Read More »

दोस्ती शायरी इन हिंदी – Dosti Shayari in Hindi | Friendship Status in Hindi

दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल है, जिसके पास दोस्त हैं वो बड़े खुशनसीब हैं। जिंदगी में जब भी मुसीबत आती है तो इंसान की मदद के लिए हमेशा सच्चा दोस्त आता है। लोग अक्सर इश्क और प्यार के चक्कर में दोस्तों को भूल जाते हैं लेकिन जब वह इश्क में धोखे खाता है तो उसे दोस्त ही सहारा देते हैं। दोस्तों ये दोस्ती का रिश्ता बड़ा कीमती होता है और आज आपके लिए हम खूबसूरत दोस्ती शायरी लेकर आये हैं। ये friendship और dosti status in Hindi आपको आपके दोस्तों की याद दिला देंगे।

दोस्ती शायरी इन हिंदी

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

कलेजा चीर के दिखाना हमे नही आता ,

किसी के दिल को सताना हमे नही आता,

आप सोचते हैं हम भूल गए आपको,

पर यारो को भुलाना हमे नही आता।

dosti shayari in hindi

जिंदगी के पल युही गुज़र जायेंगे,
ज़िंदगी में कुछ खोकर कुछ पाएंगे,
आज यहाँ है कल दूर चले जायेंगे,
पर वादा है आप के यादो में ज़रूर आएंगे.

फर्क तो अपने-अपने सोच में है
व्रना दोस्ती भी मोहब्बत से कम नही होती।

कैसे छोड़ दू इन बिगड़े हुए दोस्तों का साथ…जिनको बिगाड़ा तो मैंने ही था!

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जायेंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे।

dosti shayari in hindi

कुछ मीठे पल हमेशा याद आते है,
पलकों पे आंसू छोड़ जाते है
कल कोई और मिले तो हमें न भूलना,
क्योंकि दोस्ती के रिश्ते जिंदगी भर काम आते है!!

छोटा सा हमारा दिल कभी भुल से ना टूटे,

नन्ही नन्ही बातो से आप कभी ना रूठें,

हल्की सी भी चिंता है अगर आपको हमारी,

तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

Dosti Status in Hindi

बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,
रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर,
पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,
कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर. ?

दोस्ती नाम है सुख-दुःख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

तू मिला नही है हमसे पर पास भी है,

हमे तेरी कमी का अहसास भी है,

दोस्त तो हमारे लाखों हैं इस जहाँ में,

पर तू कमीना भी है और खास भी है।

आदतें अलग हैं मेरी दुनिया वालों से,
दोस्त कम रखता हूँ पर लाजवाब रखता हूँ।

सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में।

यह भी पढ़ें:

Dosti Shayari Status in Hindi

Dosti Shayari Status in Hindi

दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।

अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाहत,
ऐ दोस्त तो हमारी रियासत में तेरे नाम के सिक्के चला करते..

नाजुक सा दिल कभी भुल से ना टूटे,
छोटी छोटी बातो से आप ना रूठे,
थोडी सी भी फिकर है अगर आपको हमारी
तो कोशिश करना की ये दोस्ती कभी ना टूटे।

अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।

दोस्त समझते हो तो दोस्ती निभाते रहना,
हमें भी याद करना खुद भी याद आते रहना,
हमारी तो हर ख़ुशी दोस्तों से ही है,
हम खुश रहें या ना आप यूँ ही मुस्कुराते रहना।

यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

रिश्तों का विश्वास टूट न जाये,
दोस्ती का साथ छूट न जाये,
ऐ खुदा गलती करने से पहले मुझे रोक लेना,
कही मेरी गलती से .. मेरा दोस्त रूठ न जाये।

दुख बहुत होगा जब हम छोड़ के जाएंगे,

तड़पोगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,

जब साथ कोई ना दे तो हमें पुकार लेना

ऐ दोस्त, आसमां पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।

यह भी पढ़ें:

दो लाइन दोस्ती शायरी

जिसकी शाम अच्छी, उसकी रात अच्छी,
जिसके दोस्त अच्छे, उसकी ज़िंदगी अच्छी।

मेरा नसीब ही कमाल है, जो ऊपर वाले ने मुझे एक सच्चा दोस्त दिया, 

जब भी ऐ दोस्त तुझे याद किया, तुझे अपने पास पा लिया।

two line dosti shayari

हमारी दोस्ती का बस एक ही उसूल है,
ज़ब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जब दिल चाहे माँग लेना..।

बेशक थोड़ा सा इंतज़ार मिला हमको

लेकिन दुनिया का सबसे अच्छा दोस्त मिला हमको |

तू कितनी भी खूबसूरत क्यों न हो ए ज़िन्दगी,

खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती

यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.

यह भी पढ़ें:

  • 40+ सबसे बेस्ट दोस्ती शायरी | Best Friendship Status Hindi
  • दोस्ती की कीमत शायरी

Dosti Shayari Attitute

मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,

क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता..!

भाई बोलने का हक़
मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है

वरना दुश्मन तो आज भी हमें
बाप के नाम से पहचानते हैं..!

मै वक़्त के साथ अपने शौक बदलता हूँ, दोस्त नहीं..!

हम आज भी शतरंज का खेल अकेले ही खेलते है,

क्यूंकि दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमें आता ही नहीं..!

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले…!

नोट इकट्ठे करने की बजाए
दोस्त इकट्ठे किये मैंने,
इसीलिए आज भी पुराने चल रहे है..!

अपनी जिंदगी के अलग असूल है
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं.

अपना तो कोई Friend नही है
सब साले कलेजे के टुकडे है

हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं,
और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं..!

दोस्ती शायरी इन हिंदी – Dosti Shayari in Hindi | Friendship Status in Hindi Read More »

गांव की यादें शायरी | Village Quotes in Hindi

क्या आपको भी अपने गाँव की याद आती है? अगर हाँ तो आप इस पोस्ट में गाँव पर शायरी, Village Quotes in Hindi, गाँव पर स्टेटस आदि पढ़ सकते हैं और इन शायरियों को आप सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।  

आजकल लोग सुख-सुविधाओं और पैसे के लिए शहर में रहना पसंद करते हैं लेकिन सच बात तो यह है की जिंदगी में शुकून अगर कहीं है तो वह गाँव में ही है। गाँव में शुकून-शांति तो होती ही है साथ ही गाँव के लोग एक परिवार की तरह रहते हैं। गाँव छोड़ शहर में बसने वालों को भी अपने गाँव की याद जरुर आती है। आइये गाँव पर लिखी गयी कुछ शायरियां पढ़ते हैं। 

गांव की यादें शायरी

gaon ki yaade shayari

शहर की हलचल से दूर
यहाँ मन को आराम है
घर तो अपना गाव में ही है जनाब
शहर में तो बस मकान है।  

गाँव की प्यारी यादों को दिल में सजाया करो,
शहर में तरक्की कितनी भी करो लो
पर गाँव अपनों से मिलने आया करो

होती होंगी शहरों की शामे रंगीन,
मेरे गांव की रातों में सुकून है।

ख़ुशी से कब हम अपना गाँव छोड़कर आते है,
पैसे कमाने के लिए अपने दिल को तोड़कर आते है.

बड़ा ही खुश हो जाता हूँ जब कोई मेरे गाँव से आता है,
जैसे वो कोई मरहम मेरे दिल के घाव का लाता है.

गाँव की याद शायरी

गाँव नाप आते थे पूरा नंगे पाँव,
पैर जलने लगे जबसे डिग्री सेल्सियस समझ आया।    

अपनेपन और सुकून की छांव,
हम सबका अपना – अपना गांव।    

गांवों में भीड़ बढ़ती जा रही है,
सुना है शहर में कोई बीमारी आयी है!!

गाँव की यादें शायरी 

सहर की गर्मी में वो छांव याद आता है,

मस्ती में बिता जहाँ बचपन वो गाँव याद आता है।

दिल खुश हो जाता है गाँव के मेले में,
ख़ुशी का पता ही नही शहर के झमेले में.

गाँव में चलती है कितनी हसीन हवाएं,
दम हो तो कोई इस तरह का मशीन बनाएं.    

यूँ तो समेट लाए हर चीज़ गाँव से मगर,
धागे तुम्हारे नाम के बरग़द पे ही रह गए    

क्या शहर क्या गांव, सब बदलने लगे…

एक घर में कई चूल्हे जलने लगे…!!  

बेशक आराम की जिंदगी सहरों में मिल जाएगी

मगर सुकून बस गाँव में ही आएगी।

गाँव में त्यौहार, त्यौहार सा लगता है
जब पूरा गाँव एक परिवार सा लगता है।

Village Quotes in Hindi

सुना है.. खरीद लिया उसने करोड़ों का घर शहर में ..

मगर आंगन दिखाने आज भी वो बच्चो को गांव लाता है

गांव में जान अब भी है
रूतबा और शान अब भी है !!

मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई  – कैफ़ी आज़मी    

village shayari status hindi

जहां कुदरत की अपनी छांव है,
जिसे अपना कह सकूं वह अपना गांव है!

गाँव की याद शायरी 

जब जलाती है ये धूप, बरगद का छाँव याद आता है,
और
जब आसरा छीन लेता है ये शहर, तब मेरा गांव याद आता है।

ग़रीबी में भी अपने बच्चे को अच्छा संस्कार देना,
दुनिया में कही भी रहो गाँव की मिट्टी को प्यार देना.

ऐ गाँव !
ये कैसी शान और अदा है तेरी
जो एक बार आते हैं, तेरे मुरीद हो जाते हैं    

मां ने अपने दर्द भरे खत में लिखा

सड़कें पक्की हैं अब तो गांव आया कर  

पूरी दुनिया से थक हार के एक गाँव ही
तो था जाह में चैन से मर सकता था।    

गाँव में जब भूख सताता है,
तो शहर का रास्ता नजर आता है,
वो हर तरह के दर्द को सह लेता है
जब घर की याद आये तो अकेले में रो लेता है

मेरे गाँव की यादें शायरी 

कहीं दिखती नहीं तितलियां शहर में,
वहीं जाड़े की धूप खिलखिला के आती है मेरे गांव में..

मेरे खेत की मिट्टी से पलता है तेरे शहर का पेट
मेरा नादान गाँव अब भी उलझा है कर्ज की किश्तों में

ख़ोल चेहरों पे चढ़ाने नहीं आते हमको
गांव के लोग हैं हम शहर में कम आते हैं
-बेदिल हैदरी

शहरों में कहां मिलता है वो सुकून जो गांव में था,
जो मां की गोदी और नीम पीपल की छांव में था
-डॉ सुलक्षणा अहलावत

नैनों में था रास्ता, हृदय में था गांव
हुई न पूरी यात्रा, छलनी हो गए पांव
-निदा फ़ाज़ली

यूं खुद की लाश अपने कांधे पर उठाये हैं
ऐ शहर के वाशिंदों ! हम गाँव से आये हैं
-अदम गोंडवी

और पढ़ें:

गांव की यादें शायरी | Village Quotes in Hindi Read More »

Top 35+ झूठे लोग शायरी | झूठ फरेब शायरी | Jhut Shayari in Hindi

इस दुनिया में झूठे लोगों की कोई कमी नहीं है। अक्सर लोग एक दूसरे को झूठ बोलकर धोखा देते हैं। कई बार एक झूठ की वजह से लोगों का दिल भी टूट जाता है। इस दुनिया में झूठे लोगों को कोई पसंद नहीं करता लेकिन फिर भी लोग झूठ बोला करते हैं। आज हम ऐसे ही झूठे लोगों पर शायरी लेकर आए नीचे झूठ फरेब शायरी दी गई है। 

झूठ फरेब शायरी – झूठे लोग शायरी

jhute log shayari

  वो कहता था के मुझे नफरत है झूठे लोगों से

पता नहीं कैसे रहता होगा आजकल वो खुद के साथ        

न परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है,

जिन्होंने हमें सताया है और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं।      

यहां हर किसी का राज बहुत गहरा है,

ऊपर सच तो अंदर झूठ का चेहरा है।       

झूठी दुनिया के झूठे फसाने है,

लोग भी झूठे और झूठे जमाने है।        

झूठे मजे मे है और सच्चे कठघरे में ,

झूठे महफिलो मे है और सच्चे तन्हाइयो में ।        

पल भर लगता है किसी को अपना मानने में

इक उम्र लग जाती है फिर उन्हें जानने में
नकाब अच्छाई का रहता है छिपे हुए चेहरे में
देर लग ही जाती है अक्सर झूठे लोगों को पहचानने में।

वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से।
मैं ए’तिबार न करता तो और क्या करता।
– वसीम बरेलवी

झूठ फरेब शायरी

jhut shayari in hindi

हुनरमंद बहुत हैं इस जमाने में,

लोग अक्सर झूठ भी सच की अंदाज में बोलते हैं।।       

मत करना फिर से कभी,

ये झूठा प्यार का वादा।

आज ही हमने मांगी हैं दुआ, तुझे भूल जाने की।    

हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है ,
और उनके दिवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है

छोटी चीज को झूठ बोलकर बड़ा नही करते है,
झूठ के दम पर सपनो का महल खड़ा नही करते है।

तुमसे मिलकर के यह तजुर्बा हुआ
झूठे लोग भी क्या लाजवाब होते है।

बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे।
जरा सा सच बोल दिया बुरा मान बैठे।

झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया
वसीम बरेलवी

झूठ शायरी हिंदी में 

मैं भी झूठा, तू भी झूठा, झूठी है दुनिया सारी
झूठे हैं ये लोग सभी, झूठे हैं नर-नारी
झूठ ही सबका दाता, सबका झूठ ही पालनहार है
ऐसा कलयुग आया देखो झूठ हुआ सच पर भारी है।

jhute log shayari in hindi

झूठ बोलकर भी अब लोग दिल चुराते है,
सच बोलने वाले दीवाने ठोकरे खाते है।

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नीं सिवा तेरे मेरे पास

झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा
– वसीम बरेलवी

मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी

वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा
– परवीन शाकिर      

झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,

कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है.    

सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,

झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है    

झूठे लोग स्टेटस इन हिंदी 

jhut shayari status in hindi

सफर में वो तब तक साथ चलता रहा, 

जब तक उसकी हर एक झूठ को मैं सच समझता रहा।        

मालूम था कि वो  झूठे हैं, 

पर क्या करें हमारा दिल तो सच्चा है।        

 दोपहर तक बिक गया, बाजार का हर एक झूठ

और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा।      

सब कुछ झूठ है लेकिन फिर भी बिलकुल सच्चा लगता है।
जानबूझकर धोखा खाना कितना अच्छा लगता है।

दुनिया के हर इंसान को नफरत है झूठ से,
मैं परेशान हूँ ये सोच कर, फिर ये झूठ बोलता कौन है।

झूठी बात पे जो वाह करेंगे

वही लोग आपको तबाह करेंगे      

परेशां है वो झूठा इश्क करके
वफ़ा करने की नौबत आ गई है
– फ़हमी बदायूनी

तेरी आँखों से तेरा झूठ दिखाई दे जाता है
पर हम तुझे खोने के डर से उसे सच मानते हैं

झूठे रिश्ते शायरी

अक्सर झूठ पर चलते हैं प्यार के रिश्ते
सच सामने आते ही टूट जाते हैं

तेरे वादों पे कहाँ तक मेरा दिल फ़रेब खाए
कोई ऐसा कर बहाना, मेरी आस टूट जाए

कैसे कहूँ मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है,
झूठ बोलने की मुझको आदत नहीं है

खत्म हो गया वो झूठा रिश्ता,

जब सामना उसका इक सच से हुआ      

कौन कहता है कि आईना झूठ नहीं बोलता,
अक्सर देखा है मैंने खुदको उसमें मुस्कुराते हुए

एतबार बहुत किया था तुम्हारी बातों का,

हमें क्या पता था कि तुम्हारी हर बात झूठ निकलेगी।      

समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादो के अधूरे किस्से ,

अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर से इनकी जरूरत पड़ेगी ।

आपको यह झूठ शायरी, झूट फरेब शायरी, झूठे लोग शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

कुछ अन्य शायरियां:

Top 35+ झूठे लोग शायरी | झूठ फरेब शायरी | Jhut Shayari in Hindi Read More »

मेरे जाने के बाद शायरी – दर्द शायरी इन हिंदी

मेरे जाने के बाद रोने से क्या फायदा, जब तक साथ था किसी को कदर नही थी… दिल करता है चला जाऊं तुम्हारी ज़िन्दगी से, मेरे बाद तो तुम खुश रहोगी… पढ़िए – मेरे जाने के बाद शायरी, मेरे चले जाने के बाद शायरी

mere jaane ke baad shayari

Mere Jaane ke Baad Shayari in Hindi

लौटना तो चाहता था तुम्हारे पास

मगर पता चला तू बहुत खुश है मेरे जाने के बाद

मेरे जाने के बाद अगर किसी को मुझ जैसा पाओ, 

तो मेरे बाद किसी के साथ मुझ जैसा मत करना।

एक बात बताओ… 

कैसा लगता है अब तुम्हें

मेरे दूर जाने के बाद 

मेरे चले जाने के बाद रोने से क्या फायदा 

जब तक साथ था तुमने मेरी कोई कदर नही की

मेरे मरने के बाद एक फूल लगाना मेरे कब्र में

मुझे मरने के बाद भी अपनी खुशबु बिखेरनी है

मेरे जाने के बाद किसी को फर्क नही पड़ेगा

बस तन्हाई रोएगी की मेरा हमसफर चला गया

तुम्हारे बाद तो रहेंगे हम गमजदा

पर मेरे बाद रहना  तुम खुश सदा

चला जाऊंगा तुझे एक दिन छोड़कर

मेरे बाद तुझे रुलाने वाला कोई नही होगा

आज कदर नही है उसे मेरी… कोई बात नही

प्यार आएगा उसे भी एक दिन… मेरे कब्र पर ही सही

मेरे जाने के बाद वो भी करने लगे हैं मेरी तारीफें

जीते-जी कभी मैं जिन्हें पसंद नही आया

मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी,
दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था।

इंतज़ार है हमें तो बस अपनी मौत का,
उनका वादा है कि उस दिन मुलाकात होगी।

मंजर मेरे बाद यही होगा तुम्हारी ज़िन्दगी में,

तुम हर एक में पागलों की तरह ढूढोगी मुझे

कितना दिल-फरेब होगा वो मेरी मौत का मंजर,
मुझे ठुकराने वाले मेरे लिए आँसू बहायेंगे।

कुछ अन्य शायरियां:

मेरे जाने के बाद शायरी – दर्द शायरी इन हिंदी Read More »

Best 50+ Narazgi Shayari | नाराजगी शायरी हिंदी में दो लाइन

आज हम आपके लिए नाराजगी पर शायरी ले कर आये हैं ये Narazgi Shayari in Hindi की बेहतरीन collection आपको जरुर पसंद आएगी। आप इन images को Facebook, Whatsapp status के रूप में उपयोग कर सकते हैं और अपने दोस्त-यार, girlfriend-boyfriend आदि को अपने दिल की भावनाए बता सकते हैं। इस Naraj Shayri status को आप नाराज दोस्त को मानाने या खुद रूठ जाने पर उपयोग कर सकते हैं।

नाराजगी शायरी हिंदी में- Narazgi Shayari in Hindi

Narazgi Shayari in Hindi

तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ…
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला…

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,

मुझको आदत है मुस्कुराने की..

हर बात खामोशी से मान लेना..
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

मेरी हर ख़ाता पर नाराज़ ना होना, 

अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी ना खोना, 

सुकून मिलता हे देखकर आपकी मुस्कुराहट को, 

मुझे मौत भी आए तो भी मत रोना

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी..
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे

ना जाने किस बात पे वो नाराज है हमसे
ख्वाबों मे भी मिलता हू। तो बात नही करती

दिल के ज़्ख़मो को उनसे छुपाना पड़ा, 

पलके भीगी थी पर मुस्कुराना पड़ा, 

कैसे उल्टे हैं मोहब्बत के ये रिवाज़? 

रूठना चाहते थे पर उनको मानना पड़ा

नाराज शायरी इन हिंदी

khafa shayri in hindi

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता….
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता…

हमसे कोई खता हो जाए तो माफ़ करना
हम याद ना कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना

कुछ अन्य शायरियां:

नाराजगी शायरी दो लाइन 

बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे,
पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।

उसकी ये मासूम अदा मुझे खूब भाती है,

नाराज़ मुझसे होती है, गुस्सा सबको दिखाती है।  

Narazgi Shayari in Hindi

किसी को मनाने से पहले ये जान लेना
कि वो तुमसे नाराज है या परेशान।

न जाने किस बात पे नाराज हैं वो हमसे,
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती

ज़ुलफें मत बांधा करो तुम,
हवाए नाराज़ रहती हैं

हर बात खामोशी से मान लेना
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

कैसे ना हो इश्क, उनकी सादगी पर ए-खुदा,
ख़फा हैं हमसे, मगर करीब बैठे हैं…       

कोशिश न कर सभी को खुश रखने की

कुछ लोगों की नाराज़गी भी जरूरी है

चर्चा में बने रहने के लिए  

क्यों नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से,
कुछ दिन की ज़िन्दगी है, फिर चले जाएंगे तुम्हारे इस जहाँ से

मेरी फितरत में नहीं हैं किसी से नाराज होना,
नाराज वो होतें हैं जिन्हें अपने आप पर गुरूर होता है।।

अजीब अदा है लोगों की

नजरें भी हम पर नाराजगी भी हमसे     

मुझको छोङने की वजह तो बता देते..
मुझसे नाराज़ थे या..मुझ जैसे हज़ारों थे..

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना

तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे…
बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया

  खुदा भी नाराज है देखकर मेरी इबादत
कहता है मुझे पांच वक़्त और उसे हर वक़्त    

नाराज़ नहीं हूँ तेरे फ़रेब से….
ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू….

 रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,

नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता

Naraj Status in Hindi

Naraz Statusi in Hindi

हर बात खामोशी से मान लेना..
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

बस एक यही बात उसकी मुझे अच्छी लगती है,
उदास कर के भी कहती है, तुम नाराज़ तो नहीं हो ना….

ख़फ़ा हैं फिर भी आ कर छेड़ जाते हैं तसव्वुर में
हमारे हाल पर कुछ मेहरबानी अब भी होती है

यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने
कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं

Naraz Shayari in Hindi

Naraz Shayari in Hindi

हम बेबस हैं बे-परवाह नहीं हम उदास हैं खफ़ा नहीं
कदर करते हैं दोस्तों की दिल से
हम जिंदगी में मजबूर तो हो सकते हैं लेकिन बेवफ़ा नहीं

किसी से नाराजगी, इतने वक़्त तक न रखो के..
वो तुम्हारे बगैर ही, जीना सीख जाए…!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

नाराज़ नहीं हूँ तेरी बेवफाई से….
ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू…

रूठना मनाना शायरी इन हिंदी

ruthna-manana-shayari

रूठना मत कभी हमे मानना नही आता,

डोर नही जाना हमे भूलना नही आता, 

तुम भूल जाओ हमे तुम्हारी मर्ज़ी, 

मगर हम क्या करे हमे भूलना नही आता       

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है,
तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है,
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो,
चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जंचता है

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से 

हो सके तो लौट आ किसी बहाने से 

तू लाख खफा सही मगर इक बार तो देख 

कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से


खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

नाराजगी दूर करने वाली शायरी

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।      

न जाना इतना भी दूर कि हम आपसे मिल न पायें,
करते रहना याद हमें ,
कहीं आपके दिल से हम निकल न जायें।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए

तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए

तुम एक बार रूठ कर तो देखो

मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !!

Love Narazgi Shayari in Hindi

उसकी हर गलती भूल  जाता हूँ

जब वो मासूमियत से पूछती है नाराज है क्या ?

Love Narazgi Shayari in Hindi

जब नफरत करते थक जाओ
एक मौका प्यार को भी दे देना !

जब तड़पेगी तू प्यास से
तूझे वो बादल याद आएगा
जब छोड़ जाएगा तूझे वो
तब तूझे ये पागल याद आएगा !

झगड़ा मुझसे कर के सबसे
बात कर रहे हो अरे सच
सच बताना इश्क़ कर रहे
हो ​या मज़ाक कर रहे हो !

जिंदगी मे अपनापन तो हर
कोई दिखाता है पर अपना है
कौन यह वक़्त ही बताता ह 

खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं,
समझने समझाने से नहीं।

काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता !!

नाराज़गी हो तो जता देना,
लेकिन नफ़रत न करना,
चाहत किसी और से हो जाए तो बता देना,
बस बेवफाई न करना।

कुछ अन्य शायरियां:

ये नाराजगी पर शायरी (Narazgi Shayari in Hindi) आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

Best 50+ Narazgi Shayari | नाराजगी शायरी हिंदी में दो लाइन Read More »

दर्द भरी बेवफा शायरी

[Top 35+] दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी | Bewafa Dard Bhari Shayari

टूटे हुए दिल के लिए दर्द भरी बेवफा शायरी पढने के लिए आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। कई हम किसी से बेहद प्यार करते हैं लेकिन आखिर में कोई हमारा दिल तोड़ जाता है, जिसपर भरोसा करें अगर वही दगा करे तो दर्द बहुत होता है।  आज ऐसे ही बेवफा के लिए शायरी, Bewafa status in Hindi, dard bhari sad shayri, बेवफाई शायरी हिंदी में लेकर आये हैं जिन्हें आप Whatsapp status के और अपनी bewafa girlfriend को भेज सकते हैं।

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।

रोज़ रोते हुए कहती है ज़िन्दगी,
एक बेवफ़ा के लिए मुझे बर्बाद मत कर !!

वो मुझसे बिछड़ कर अब तक नहीं रोया
कोई तो हमदर्द है उसका
जिसने मेरी याद तक ना आने दी वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली,
इतने तो मेरे गुनाह ना थे जितनी मुझे सजा मिली।

जब तक न लगे बेवफ़ाई की ठोकर दोस्त,
हर किसी को अपनी पसंद पर नाज़ होता है।

मुझको छोड़ने की वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे या मुझ जैसे हज़ार थे

पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम, 

ग़लती हुई क्यू के इंसान थे हम, 

आज जिन्हे हमसे नजरें मिलाने मे तकलीफ़ होती है, 

कभी उसी शख्स की जान थे हम..!!

छोड़ दूं साथ तेरा तो तू बेवफा कहना
तेरे सिवा किसी ओर को चाहूं तू बेवफा कहना
मेरी वाफाओं पे शक है तो खंजर उठा लेना शॉक से
मर ना जाऊं तू बेवफा कहना!!

Bewafa Dard Bhari Shayari

Bewafa Sad Status in Hindi

दो शब्दों में सिमटी है मेरी मोहब्बत की दास्तान,
उसे टूट कर चाहा और चाह कर टूट गये।

हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देखकर,
और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर।

मिटा दो नाम तक मेरा किताब-ए-ज़िन्दगी से तुम,
मगर पल-पल रुलाएगी… सताएगी कमी मेरी।

क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।

सब कुछ है मेरे पास
पर दिल के दर्द की दवा नही,
दूर वो मुझसे है पर मैं खफा नही.
मालूम है अब भी प्यार करता है मुझे.
वो थोड़ी ज़िद्दी है मगर बेवफा नही

Sad Bewafa Shayari in Hindi

Sad Bewafa Shayari in Hindi

बहुत बिखरा बहुत टूटा , थपेड़े सेह नहीं पाया,
हवाओं के इशारे पर मगर मैं बह नहीं पाया ,
अधूरा अनसुना ही रह गया यूँ प्यार का किस्सा,
कभी तुम सुन नहीं पाए , कभी में कह नहीं पाया ..

जाते-जाते उसके आखिरी अल्फाज़ यही थे,
जी सको तो जी लेना मर जाओ तो बेहतर है।

महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए,
ये दुनिया की रस्म है मोहब्बत न समझ लेना।

अब हम सिर्फ दोस्त है.. कुछ इस तरह भी हुआ करती है अधूरी मोहब्बत की कहानियाँ !

दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उसके लिए आँसू बहाने से,
वो जानता था वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आया मुझे आजमाने से।

उस इंसान के लिए आखिर कब तक रोता रहूँगा,
जो हमे छोड़ कर किसी और के साथ खुश हैं !!

खुदा ने पूछा क्या सज़ा दूँ उस बेवफ़ा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी।

बर्बाद कर गये वो ज़िंदगी प्यार के नाम से
बेवफ़ाई मिली सिर्फ़ वफ़ा के नाम से,
ज़ख़्म हे ज़ख़्म दिए उस ने दवा के नाम से
आसमान भी रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से. 

दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

sad shayari bewafa -दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी

वो फिर से लौट आये थे मेरी जिंदगी में, अपने मतलब के लिये
और हम सोचते रहे कि हमारी दुआओं में दम था  

बेवफाई का मौसम भी अब यहाँ आने लगा है,
वो फिर से किसी और को देख कर मुस्कुराने लगा है..!!

नाराज क्यों होते हो चले जायेंगे बहुत दूर,
जरा टूटे हुए दिल के टुकड़े तो उठा लेने दो।

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।

पगली जो चाहे वो करना जिंदगी में, लेकिन एक गुजारिश है
कभी किसी से अधूरा प्यार मत करना

दिल का दर्द एक राज़ बनकर रह गया ,
मेरा भरोसा मज़ाक बनाकर रह गया,
दिल के सौदागरों से दिल्लगी कर बैठे,
शायद इसलिए मेरा प्यार एक अल्फ़ाज़ बनकर रह गया..

आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए..!
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए..!
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो..!
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए..!!

समेट कर ले जाओ
अपने झूठे वादों के अधूरे क़िस्से
अगली मोहब्बत में तुम्हें फिर
इनकी ज़रूरत पड़ेगी

ऐ दिल मत कर इतनी मोहब्बत किसी से,
इश्क में मिला दर्द तू सह नहीं पायेगा,
टूट कर बिखर जायेगा अपनों के हाथों,
किसने तोड़ा ये भी किसी से कह न पायेगा।

बेवफाई दर्द भरी शायरी

Two Line Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,
कितने हसीन तोहफे दे जाती है ये मोहब्बत।  

मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा या बदल जाऊ तुम्हारी तरह…

आज फिर इस तन्हा रात में इंतज़ार है उसका,
जो कहा करते थे तुमसे बात न करू तो नीद नहीं आती

सिर्फ एक ही बात सीखी इन हुस्न वालों से हमने​​,
​हसीन जिसकी जितनी अदा है वो उतना ही बेवफा है।

होंठों की हँसी को न समझ हकीक़त-ए-जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए हैं हम।

बेवफा शायरी स्टेटस इन हिंदी

मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।

तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हम को कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो बेवफा लोगों की दुनिया है दोस्त,
तुम अगर भूल भी जाओ तो रिवायत होगी… 

आग दिल मे लगी जब वो खफा हुए
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए
कर के वफ़ा कुछ दे ना सके वो
पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफा हुए…

कुछ दूसरी शायरियां:

आपको ये दर्द भरी बेवफा शायरी कैसी लगी? हमें जरुर बताएं।   हमें उम्मीद है की ये sad bewafa shayari in Hindi आपको पसंद आई होगी।

[Top 35+] दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी | Bewafa Dard Bhari Shayari Read More »

Gulzar shayari 2 line

[Best] गुलज़ार शायरी 2 लाइन – Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines

गुलज़ार साहब ने बहुत ही बेहतरीन शायरियां लिखीं हैं जिनमे से कुछ शायरियां बहुत ही सरल होते हैं तो कुछ बहुत ही गहरे। आज हम आपके लिए ऐसे ही दो लाइन गुलज़ार शायरी लेकर आये हैं जो की बहुत ही बेहतरीन हैं और आपको जरुर पसंद आयेंगे। इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

इस पोस्ट में आपको गुलज़ार की दो लाइन शायरी, गुलज़ार बेस्ट शायरी, Gulzar Sad Sayari in Hindi, गुलज़ार दिल से शायरी पढने को मिलेंगे जो आपको बेहद पसंद आयेंगे।

गुलज़ार शायरी दो लाइन – Gulzar Quotes in Hindi

बहुत अंदर तक जला देती है, 

वो शिकायतें जो बयाँ नही होती 

तु़मसे मिला़ था़ प्यार ,कु़छ अ़च्छे नसीब थे़ ,
ह़़म उ़न दि़नों अमीर थे़ , ज़ब तुम क़रीब थे।

जब भी ये दिल उदास होता है 

जाने कौन आस-पास होता है 

आँख में कुछ़ चुभ़ता है़ शाय़द,
सप़ना सा़ कोई़ सुलग़ता है।

दिल मे कु़छ ज़लता है़ शाय़द,
धुआ धुआ़ सा़ ल़गता़ है।

गुलज़ार बेस्ट शायरी

आदतन तुम ने कर दिए वादे 

आदतन हम ने एतिबार किया 

वो चीज़ जिसे दिल कहते हैं,

हम भूल गए हैं रख के कहीं  

बहुत मुश्किल से करता हूँ, तेरी यादों का कारोबार,

मुनाफा कम है, पर गुज़ारा हो ही जाता है  

– Gulzar Sahab   

बेहिसाब हसरते ना पालिये

जो मिला हैं उसे सम्भालिये  

क़ब आ़ ऱहे हो़ मुलाकात के़ लिए़,
मैने़ चाँद रोका़ है़ एक़ रात के़ लिए़.

सुनो… ज़रा रास्ता तो बताना. 

मोहब्बत के सफ़र से, वापसी है मेरी.. 

 

बिगड़ैल हैं ये यादे देर रात को टहलने निकलती हैं 

   

कु़छ रिश्तो मे़ मु़नाफा़ ऩहीं हो़ता
प़र जिंदगी को़ अमीर ब़ना दे़ते है़

कभी तो चौंक के देखे कोई हमारी तरफ़ 

किसी की आँख में हम को भी इंतिज़ार दिखे

Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines

बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला 

जब से डिग्रियां समझ में आयी पांव जलने लगे हैं     

– गुलज़ार साहब

च़ख क़र देखी़ है़ क़भी तन्हाई तुम़ने ?
मैने देखी़ है़ ब़ड़ी ईमानदार सी़ लग़ती है।

तुझे पहचानूंगा कैसे? तुझे देखा ही नहीं

ढूँढा करता हूं तुम्हें अपने चेहरे में ही कहीं 

गुलज़ार की शायरी हिन्दी

जिंदगी स़स्ती है़ सा़ह़ब
जी़ने के़ त़रीके म़हंगे है

कुछ जख्मो की उम्र नहीं होती हैं ताउम्र साथ चलते हैं, 

जिस्मो के ख़ाक होने तक   

ज्यादा कुछ नहीं बदलता उम्र के साथ 

बस बचपन की जिद्द समझौतों में बदल जाती हैं 

गुलज़ार की दर्द भरी शायरी – Gulzar Sad Sayari in Hindi

 हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको

क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया 

   

क्या़ प़ता क़ब क़हां मा़रेगी
ब़स कि़ मै़ जिंदगी से़ ड़रता हू
मौत का़ क्या है़ ए़क़ बाऱ मारेगी

आज हर ख़ामोशी को मिटा देने का मन है

जो भी छिपा रखा है मन में लूटा देने का मन है.. 

अ़भी शाम़ नही हो़ती
ब़स दिऩ ढ़लता है
शाय़द वक्त सिमट़ ऱहा है

गुलज़ार शायरी स्टेटस

कु़छ अल़ग क़रना हो़ तो भीड़ से़ ह़ट के़ च़लिए,
भी़ड़ साहस तो दे़ती है म़गर प़हचाऩ छिऩ लेती है।

जाय़का अ़लग सा़ है़ मे़रे लफ़्ज़ों का
के़ कोई़ सम़झ ऩही पा़ता, को़ई भूला़ नहीं पा़ता।

थो़ड़ा सा़ ऱफू क़रके देखि़ये न
फिऱ से नै सी़ लगे़गी, ज़िन्दगी ही़ तो़ है.

खामोशी ही़ भ़ली अ़ब
ह़र बात़ प़र जंग हो़ य़ह जरू़री तो़ नहीं

गुलज़ार दर्द शायरी

शाम से आँख में नमी सी है 

आज फिर आप की कमी सी है 

इ़तना क्यों सिखा़ये जा़ ऱही है़ ज़िन्दगी,
हम़ने कौऩसी य़हाँ स़दियाँ गुज़ाऱनी है।

Two Line Gulzar Shayari in Hindi

उसने कागज की कई कश्तिया पानी में उतारी और

ये कह के बहा दी कि समन्दर में मिलेंगे 

छोटा सा साया था, आँखों में आया था

हमने दो बूंदों से मन भर लिया

जिंदगी छो़टी ऩहीं हो़ती है
लोग़ जीना़ ही दे़री से शुरू़ क़ऱते है.

गुलज़ार की दो लाइन शायरी

एक बार तो यूँ होगा, थोड़ा सा सुकून होगा

ना दिल में कसक होगी, ना सर में जूनून होगा  

कौन कहता है की हम झूठ नहीं बोलते

एक बार तुम खेरियत पूछ कर तो देखो 

जरा ये़ धुप ढ़ल जा़ए ,तो़ हाल़ पू़छेंगे ,
य़हाँ कु़छ सा़ये , खुद़ को खुदा ब़ताते है़।

तुझे पहचानूंगा कैसे? तुझे देखा ही नहीं

ढूँढा करता हूं तुम्हें अपने चेहरे में ही कहीं 

ज़ब़ त़क रास्ते स़म़झ मे आते हैं
त़़ब त़क लौट़ने का़ वक़्त हो़ जाता़ है
य़ही जिंदगी है

सहम सी गयी है ख्वाइशे

ज़रूरतों ने शायद उन से

ऊँची आवाज़ में बात की होगी 

गुलज़ार दिल से शायरी

नाराज ह़मेशा खु़शियां ही़ होती हैं
गमों के़ इ़तने ऩखरे ऩहीं ऱहे

चूम़ लेता़ हूं ह़र मुश्किलों को़ मैं अ़पना माऩक़र
जिंदगी कै़सी भी है़ आखिऱ है़ तो मे़री

वक्त रहता नहीं कही भी टिक कर,

आदत इसकी भी इंसान जैसी है 

 

आइना दे़ख़ के़ त़सल्ली हु़ई,
ह़म को इस़ घर में जाऩता है़ को़ई।

ह़म कैसे़ करे ख़ुद को़ ते़रे प्यार के़ काबिल,
जब़ बदल़ते है़ हम़, तो तु़म श़र्ते बद़ल दे़ते हो !

कल फि़र चाँद का़ ख़ंज़र घोप के़ सीने मे
रात़ ने़ मेरी जा लेने़ की़ कोशि़श की

मै ह़र रात सा़री ख्वाहिशों को़ खु़द से़ प़हले सु़ला दे़ता,
हूँ मग़र रोज सुबह ये़ मुझसे पह़ले जाग़ जा़ती है।

मिल़ता तो़ बहु़त कु़छ है़ इ़स ज़िन्दगी में,
​ब़स ह़म गिऩती उ़सी की क़रते है़ जो हासिल़ ना़ हो स़का।

चाँद हो़ता ऩ आ़समाँ पे़ अग़र
हम़ किसे आप़ सा़ हसीं क़हते

हमें उम्मीद है आपको Gulzar Shayari in Hindi Quotes पसंद आई होगी। आपको ये गुलज़ार की शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं। 

[Best] गुलज़ार शायरी 2 लाइन – Gulzar Shayari in Hindi 2 Lines Read More »

जिंदगी शायरी दो लाइन | Zindagi Shayari in Hindi 2 Line | Life Quotes in Hindi

जिंदगी कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है, किसी के लिए जिंदगी हसीन है तो किसी के लिए दर्द से भरी हुई। जिंदगी बड़ी अनमोल है और आज हम आपके लिए जिंदगी पर दो लाइन शायरी लेकर आये हैं आप इन two line zindagi shayari को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। हमें उम्मीद है ये जिंदगी शायरी आपके दिल को छू लेंगी।

Two Line Shayari on Zindagi

दो लाइन जिंदगी‬ शायरी – Two Line Shayari on Zindagi

कल‬ न ‪हम‬ होंगे न कोई गिला होगा, 

सिर्फ ‪सिमटी‬ हुई ‪यादों‬ का ‪सिलसिला‬ होगा,

जो लम्हे है चलो ‪हंसकर‬ बिता लें,

जाने कल ‎जिंदगी‬ का क्या फैसला होगा…       

ऐ जिन्दगी आ बैठ कहीं चाय पीते है, 

तू भी थक गई होगी मुझे भगाते भगाते.      

खबर नहीं मुझे यह जिन्दगी कहाँ ले जाए,
कहीं ठहर के मेरा इंतज़ार मत करना।
– गालिब

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,

जैसे ये ज़िन्दगी, ज़िन्दगी नहीं, कोई इल्जाम हो।

two line shayari on zindagi

फिसलती ही चली गई, एक  पल, रुकी भी नहीं, 

अब जा के महसूस हुआ, रेत के जैसी है जिंदगी    

जिंदगी‬ में बडी ‎शिद्दत‬ से निभाओ अपना ‪किरदार‬,

कि ‪परदा गिरने‬ के बाद भी ‪तालीयाँ‬ बजती रहे….।।  

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,

कभी हंसती है तो कभी रुलाती है, 

पर जो हर हाल में खुश रहते है, जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है।

ज़िन्दगी आज फिर खफा है हमसे
खैर छोडिये… कहाँ पहेली दफा है

रफ़्तार कुछ इस कदर तेज़ हो गयी है जिन्दगी की
कि सुबह का दर्द शाम को पुराना हो जाता है

यह भी पढ़ें:

2 लाइन स्टेटस जिंदगी

zindagi shayri status hindi

जिंदगी‬ में जो चाहो ‪हासिल‬ कर लो,

बस इतना ‪ख्याल‬ रखना कि .. आप की ‪मंजिल‬ का रास्ता,

लोगो के ‪दिलों‬ को ‪तोड़ता‬ हुआ न गुजरे..!!        ‎

जिंदगी‬ के किसी भी मोड पर.. ‪अगर‬ हम बुरे लगे……तो दोस्तों….. ‪

जमाने‬ को बताने से पहले… ‪एक‬ बार हमें जरुर बता देना..       

भले ही छूलो आसमां, पर इस जमीं को मत भूल जाना

जी भर के जीलो ‪जिंदगी‬, पर अपनों को मत भूल जाना

आसमां से फिसल कर जमीं पर ही आना है दोस्तो,  

जी भर के उड़ लो मगर, इस हक़ीकत को मत भूल जाना         

zindagi shayari two line sad

बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।

परछाइयाँ रह जाती , रह जाती निशानी है..!!

ज़िन्दगी और कुछ भी नही तेरी मेरी कहानी है..    

ऐ ज़िन्दगी जा ढूढ़ कोई खो गया है मुझ से
अगर वो ना मिला तो तेरी भी जरुरत नही

कभी मेरे साथ चल के कभी मुझ को साथ लेकर
वो बदल गए अचानक मेरी ज़िन्दगी बदल के

जो गुज़ारी न जा सकी हम से,
हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है।
 – जौन एलिया

Two Line Shayari in Hindi on Life

quotes on life in hindi

कोई सुलह करा दे ज़िन्दगी सेआज बड़ी तलब लगी है मुस्कुराने की         

पर सच तो यह है किखुद के सिवा कोई अपना नहीं होता        

इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं,

तो ये खूबसूरत जिन्दगी भी एक जंग हो जाती हैं।        

एक बात हमेशा याद रखना ज़िन्दगी के सारे महंगे सबक अक्सर सस्ते लोग ही सिखाते हैं  

सारी जिंदगी रखा है रिश्तों का भरम मैंने,

लेकिन सच तो यह है कि खुद के सिवा कोई अपना नहीं होता!

जिंदगी ने मुझे एक चीज सिखा दी

अपने आप में खुश रहना, और किसी से कोई उम्मीद ना करना!

रिश्तों की फ़िक्र करना छोड़ दिया मैंने,

जिसे जितना साथ देना हैं, वो उतना ही निभाएगा

जीत किसके लिए, हार किसके लिए,
जिन्दगी भर यह तकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जाऐगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए?

एक बाजी के सिवा क्या निकली,
ज़िंदगी भी तो इक जुआ निकली।

अदा हुआ न क़र्ज़ और वजूद ख़त्म हो गया,
मैं ज़िंदगी का देते देते सूद ख़त्म हो गया।

Two Line Life Quotes in Hindi

zindagi shayri status

ज्यादा ख्वाहिशें तो नही ऐ जिंदगी तुझसे 

बस जिंदगी का अगला लम्हा पिछले से बेहतरीन हो        

तुझसे क्या शिकायत करें ऐ जिंदगी… 

जो भी है सब तूने ही तो दिया है!        

बहुत से सवालों के हमे जवाब नही चाहिए

सुकूँ चाहिए जिंदगी का हिसाब नही चाहिए        

ऐ ज़िन्दगी ये तेरी खरोचें हैं मुझपर 

या यु मुझे तराशने की कोशिश में है      

जिस दिन आपने अपनी ज़िन्दगी को खुलकर जी लिया

वही दिन आपका है,बाकी तो सिर्फ कैलेंडर की तारीखें हैं        

एक बन्दे ने पूछा क्या है ज़िन्दगी

दुसरे बंदे ने खूबसूरत जवाब दिया..

ना सुख जिंदगीना दुःख जिंदगी

ना गम जिंदगीना ख़ुशी ज़िन्दगी 

अपने-अपने कर्मो का हिसाब है जिंदगी!    

क्या बेचकर हम खरीदे हैं फुर्सत… है जिंदगी…

सब कुछ तो गिरवी पड़ा है जिम्मेदारी के बाजार में

जिंदगी में यह हुनर भी आजमाना चाहिए

जंग अगर अपनों से हो तो हार जाना चाहिए!

ज़िंदगी शायद इसी का नाम है,
दूरियाँ, मजबूरियाँ, तन्हाइयाँ।

शुक्रिया ज़िन्दगी शायरी

सबक तो बहुत ‪सिखाये‬ तूने ए ‪जिंदगी‬, ‪

शुक्रिया‬ तेरा कि किसी का ‪दिल‬ ‪दुखाना‬ नहीं सिखाया…    

शुक्रिया ज़िन्दगी… अपनों ने भी साथ छोड़ दिया

पर तू आज भी मेरे साथ है     ——-    

shukriya zindagi shayari two line

मुझे आजमाने के लिए तेरा शुक्रिया ज़िन्दगी, 

मेरी काबिलियत निखरी है तेरी हर आजमाइश के बाद!!   

तेरा लाख शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी…

हर राह, हर मोड़ पर साथ निभाया तूने    

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए।
                  – बशीर बद्र

धूप में निकलो, घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी कितनी हसीन है किताबों को हटाकर देखो।

कुछ अन्य हिंदी शायरियां :

हमें उम्मीद है की आपको ये दो लाइन ज़िन्दगी शायरी (Two Line Shayari on Zindagi) और short status on life in Hindi के बारे में लिखे गये ये two line shayari in Hindi on life quotes पसंद आये होंगे। ये सभी Zindagi Quotes, ज़िन्दगी पर शायरी हिंदी में वाकई खूबसूरत हैं आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। 

जिंदगी शायरी दो लाइन | Zindagi Shayari in Hindi 2 Line | Life Quotes in Hindi Read More »

Scroll to Top