दोस्तों जिंदगी हंसने मुस्कुराने की है और हम सभी खुश रहना चाहते हैं लेकिन हमेशा ऐसा नही होता। जीवन में उतार-चढाव आते रहते हैं, खुशियों के दौर में तो हर कोई हंस के जी लेता है लेकिन जब गम आये तो हम उदास हो जाते हैं। कभी-कभी हम अपने उदास मन की बात किसी से कह नही पाते लेकिन सोशल मीडिया पर स्टेटस डालकर अपनी उदासी जाहिर कर सकते हैं।
आज हम ऐसे उदास मन की शायरी लेकर आये हैं आप इन शायरी, Udas quotes in Hindi को अपने WhatsApp, फेसबुक आदि में sad status की तरह लगा सकते हैं।
उदास मन शायरी | Udas Shayari in Hindi
जिंदगी मुझे कहती है कि हर वक्त उदास मत रहा कर, मैं कहती हूँ कि मुझे एक वजह तो दे मुस्कुराने की
उदास मन को और उदास मत कर ये जिंदगी बड़े काम की है,
इसे बर्बाद मत कर।
अपने ही लोगो से रूठ गया हूँ,
ऐ जिंदगी तेरे उसूलों से मैं उब गया हूँ।
मुझसे नहीं कटती अब ये उदास रातें, कल सूरज से कहूँगा मुझे साथ लेकर डूबे।
तुम से नहीं अपने आप से नाराज हूँ मै, बस इसलिए आज तन्हा और उदास हूँ मै.
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं, उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है, अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं।
बहुत उदास था उस दिन मगर हुआ क्या था, हर एक बात भली थी तो फिर बुरा क्या था.
उदास ज़िन्दगी, उदास वक्त, उदास मौसम, कितनी चीज़ों पे इल्ज़ाम लग जाता है तेरे बात न करने से
ख़ुशी के दौर तो मेहमाँ थे आते जाते रहे,
उदासी थी कि हमेशा हमारे घर में रही।
कहने को तो बहुत अपने होते हैं, पर जब मन उदास हो तब पूछने वाला कोई नहीं होता
मेरे मरने का एलान हुआ तो उसने भी यह कह दिया,
अच्छा हुआ मर गया बहुत उदास रहता था।
जो कभी डरा नहीं मुझे खोने से, वो क्या अफसोस करता होगा मेरे ना होने से.
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या?
बड़ी उदास है ज़िंदगी तेरे बिन, नहीं है कुछ मेरे पास तेरे बिन, अँधेरा हो या हो उजाला, आता नहीं कुछ भी रास तेरे बिन
Udas Status in Hindi
जब ख़ुशी मिली तो कई दर्द मुझसे रूठ गए,
दुआ करो कि मैं फिर से उदास हो जाऊं
वो उदासी की वजह पूछ रहा है,
और मुझको तो बहाने भी बनाने नही आते।
निशानी क्या बताऊँ तुझे अपने घर की, जहां की गलियां उदास लगे वही चले आना
उदास तो बहुत रहे, मगर कभी जा़हिर ना किया, सब ठीक है बस इसी लफ्ज़ ने सब संभाल लिया
उदास शाम शायरी
शाम होते ही यह दिल उदास होता है, सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है, आप को बहुत याद करते है हम, यादो का हर लम्हा मेरे लिए ख़ास होता है।
“उदास” कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे।
कलम से लिख नहीं सकते उदास दिल के अफ़साने,
हमारे साथ जो होता है बस ‘अच्छा’ नहीं होता।
ये हर रोज नए दर्दों का मेरे घर आना कैंसे हो रहा है
लगता है कोई मेरा पता ग़मों के दफ्तर में भूल आया है
वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
बहुत उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी।
जो जरा किसी ने छेड़ा तो छलक पड़ेंगे आँसू, कोई मुझसे यूँ न पूछे तेरा दिल उदास क्यों है?
जिंदगी पर कई सारी खूबसूरत शायरियां लिखीं गयी हैं। हमारी जिंदगी में हमेशा उतार-चढाव आते रहते हैं लेकिन जिंदगी का सफ़र हमेशा चलता रहता है, यह एक पल भी नही ठहरती। आज हम जिंदगी का सफ़र शायरी लेकर आये हैं जिसमे जिन्दगी के सफ़र पर बेहतरीन लाइने लिखीं गयीं हैं।
जिंदगी का सफर शायरी
शौक ए सफर कहाँ ले गया हमें,
हम जिसको छोड़ आये है मंजिल
वहीं तो थी।
उम्र बिना रुके सफर कर रहीं है,
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े है।
यही बुरा भी है और यह अच्छा भी,
की जिंदगी का सफर कैसा भी हो,
हम हर हाल में जी लेते हैं…
आगे सफर था और पीछे हमसफ़र था,
रुकते तो सफर छूट जाता
और चलते तो हमसफर छूट जाता।
जिन्दगी के सफर में ये बात भी आम रही की मोड़ तो आये कई मगर मंजिले गुमनाम रही।
सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो – निदा फ़ाज़ली
रस्ते कहाँ खत्म होते हैं जिंदगी के सफर में, मंज़िल तो वही है जहां ख्वाहिशें थम जाएँ।
अकेले ही तय करने होते है
कुछ सफर हर सफर में हमसफर
नहीं होते।
Zindagi ka Safar Quotes in Hindi
जब हमसफ़र अपना बेखबर हो जाते है तब वो ज़िन्दगी में हमारे गमों का सफर लाता है
ये बस माँ की दुआओं का असर है की आज इस बेजान जिन्दगी में भी थोड़ा सफर है।
थोड़ी सी मुस्कुराहट बरकरार रखना,
सफर में अभी और भी क़िरदार
निभाने है।
सफ़र का मज़ा लेना है तो सामान कम रखिए, जिंदगी का मज़ा लेना है तो अरमान कम रखिए।
किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
~अहमद फ़राज़
बहुत कुछ सिखाया जिंदगी के सफर अनजाने ने,
वो किताबों में दर्ज़ था ही नहीं
जो पढ़ाया सबक जमाने ने।
उम्र भर मंजिल की तलाश में रहे हम सफर गुजर गया मगर फिर भी मंजिल की आश में रहे हम।
सफ़र शायरी
कभी शहर है तो कभी गावं है,
ये ज़िन्दगी है कभी धुप है तो कभी छाँव है।
तुझे तेरा हमसफर मुबारक, मुझे मेरा सफर मुबारक, मिलेंगे कभी राह में हम, तो होगा ये समा मुबारक।
हमसफ़र बनकर बीच सफर में उसने मुझे छोड़ा है इस क़दर आईना समझ मेरे दिल को उसने न जाने कितनी बार बार-बार तोडा है।
मुझे तो पता था तु कही और का मुसाफ़िर था, हमारा शहर तो बस यूं ही, तेरे रास्ते मैं आ गया था।
ज़ख्म कहाँ-कहाँ से मिले हैं, छोङ इन बातों को ज़िंदगी तू तो बता, सफर और कितना बाकी है…
कभी शहर है तो कभी गावं है,
ये ज़िन्दगी है कभी धुप है तो कभी छाव है।
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है मार डालती ये दुनिया कब की हमे लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत है
शाम हो रही है सफर में चलते चलते बदनाम हो रही है जिन्दगी उस हमसफ़र की याद में जलते जलते।
तुमसे दूर जाने के सफर में, हमसफ़र बन जाती हैं तुम्हारी यादें।
चुपचाप चल रहे थे जिंदगी के सफर में,
तुम्हारी नजर पड़ी और गुमराह हो गए।
कर रही है अभी तय सफर ज़न्दगी,
कहीं ना कहीं तो होगी बसर ज़िन्दगी।
जिन्दगी के सफर में गुजर चुके पल अब फिर नहीं आएंगे दिल-ए-तमन्ना होगी उनको फिर से जीने की मगर बस वो याद बनकर रह जायेंगे।
ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा सफ़र
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं
है ये कैसी डगर चलते हैं सब मगर
कोई समझा नहीं कोई जाना नहीं…
आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।
जिंदगी का सफ़र शायरी दो लाइन
अपनी मर्ज़ी से कहाँ अपने सफ़र के हम हैं,
रुख़ हवाओं का जिधर का है उधर के हम हैं।
– “निदा फाजली”
सिर्फ़ इक क़दम उठा था ग़लत राह-ए-शौक़ में,
मंज़िल तमाम उम्र मुझे ढूँढ़ती रही।
– “अब्दुल हमीद अदम”
डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से
लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा।
– “जावेद अख़्तर”
अजब मुसाफ़िर हूँ मैं मेरा सफ़र अजीब,
मेरी मंज़िल और है मेरा रस्ता और।
– “राजेश रेड्डी”
ज़िंदगी यूं हुई बसर तन्हा क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।
हर एक इन्सान के जीवन में कठिनाइयाँ आती हैं, कभी न कभी एक ऐसा दौर आता है जब हम परेशानियों से घिर जाते हैं, ऐसे समय पर हमें हौसला बनाये रखना चाहिए। इस पोस्ट में कठिन जीवन पर शायरी और लाइन दी गयी हैं जो बताती हैं की हमें अपने बुरे दौर को जिंदगी का एक पड़ाव समझना चाहिए। जब भी परेशानी आये, मन बेचैन हो जाए, कुछ भी समझ न आये तो यह याद रखना जीवन में कुछ भी स्थाई नही है, समय आता है और चला जाता है ये बुरा वक्त भी गुजर ही जाएगा।
कठिन जीवन पर शायरी
जिंदगी में कठिनाइयां आयें तो उदास ना होना क्यूंकि कठिन रोल अच्छे एक्टर को ही दिए जाते हैं
कठिन समय में अपनी उम्मीदें न खोना,
जल्द ही एक नई सुबह आपके जीवन को नयी चमक देगी।
यूँ तो आसान नहीं है ख्वाब टूटने पर नये ख्वाबों को सजाना, पर इतना कठिन भी नहीं है जीवन की चुनौतियों के सामने मुस्कुराना
जिंदगी बड़ी दिलचस्प है, आखिर में आपके जीवन की कठिनाइयाँ और दर्द ही आपको मजबूत बना देती हैं.
बुरे दिन का भी एक दिन बुरा वक्त आता है, सब्र रखो!
जीवन में कठिनाइयाँ जितनी भी हो,
आपके पास जो भी है उनमे खुशियाँ ढूंढो!
कुदरत ने हमें हीरा बनाया है,
बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा
मंजिल दूर हो सकती हैं नामुमकिन नहीं
वक्त बुरा हो सकता है पूरी जिन्दगी बुरी नहीं।
शाम को थक कर टूटे झोपड़े में सो जाता है वो मजदूर, जो शहर में ऊंची इमारतें बनाता है
जीवन में कठिनाइयाँ तो बहुत हैं, पर मेरे हौसले बुलंद हैं
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं,
रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं…
संघर्ष की रात जितनी लम्बी होगी,
सफलता का उजाला उतना ही चमकदार होगा
किताबें नही जिन्दगी जीना ठोंकरे ही सीखाती हैं
सफलता ऐसे ही नही मिलती इसे मेहनत ही दिलाती हैं..!!
मुश्किल वक्त पर शायरी
आज कमाई से ज्यादा मेहनत करता हूँ,
कल मेहनत से ज्यादा कमाई करूँगा.
वक्त रहते अपना वक्त बदल लो,
नही तो वक्त तुम्हें बदलेगा तो तकलीफ बहुत होगी
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना संघर्ष के चमक नहीं सकता कोई इंसान,
जो जलेगा उसी दीये में तो उजाला होगा
जब हौंसला टूटने लगे तो बस इतना याद रखना,
बिना मेहनत के तख़्तो ताज हासिल नहीं होते,
ढूढ़ लेते हैं जुगनू अंधेरों में भी मंज़िल को
क्यूँकि वो कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते
कर्म भूमि पर फ़ल के लिए श्रम सबको करना पड़ता हैं, रब सिर्फ़ लकीरें देता हैं रंग हमको भरना पड़ता हैं…
बदल लो ख़ुद को वक़्त के साथ या फिर वक़्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को कोसों मत हर हाल में चलना सीखो
चुनौतियां आएँगी मगर तू डरना नहीं,
इन चुनौतियों के आगे कभी झुकना नही
कोशिश करते रहना कभी रुकना नहीं,
हालत बुरे होंगे पर फिर भी उनके आगे झुकना नही।
अगर आप सही हो तो कुछ सही साबित करने की कोशिश ना करो बस सही बने रहो गवाही खुद वक्त देगा
सीढ़ियाँ सिर्फ उनके लिए बनी हैं जिन्हें छत पर जाना है, जिनकी मंज़िल आसमान हो उनको तो रास्ता ख़ुद बनाना पड़ता है
मुश्किलें ही सबको अजमाएगी,
ठान लिया तो दिल मे बस जाएगी,
गिरकर भी हम को संभलना होगा,
ये ठोकरें ही हमको चलना सिखाएंगी..!!
कुछ लोग ठोकर खाकर बिखर जाते हैं कुछ लोग ठोकर खाकर इतिहास बनाते हैं
हौसला पर शायरी: जिंदगी में कई बार ऐसे मुकाम आते हैं जहाँ से आगे बढने के लिए हमें हौसले की जरुरत पड़ती है। इतिहास गवाह है की हर सफल इंसान के जीवन में कठिनाइयाँ आई हैं, रुकावटें आई हैं लेकिन वो आज सफल हैं क्यूँ की उनके हौंसले बुलंद थे। अगर आप भी अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं तो आपको भी हौसला रखना होगा। आज हम हौसला बढाने वाली हौंसला बुलंद शायरी लेकर आये हैं।
हमें उम्मीद है की ये हौसला बढाने वाली शायरी, स्टेटस, जूनून भरी शायरी आपको पसंद आएगी। ये हौसला शायरी आपके हौसले को बढ़ाएंगी और आपके इरादे को मजबूत करेंगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
हौसला पर शायरी
रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं, ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं
गैरों पर किया विश्वास हौसला तोड़ देता है, ख़ुद पर किया विश्वास तो हौसला रिकार्ड तोड़ देता है.
डर मुझे भी लगा फासला देखकर पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।
वो अक्सर कुछ न कुछ कर लेता है,
जो डर को बाहर फेंक अंदर हौंसला भर लेता है।
हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया, मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया.
हौंसला बुलंद शायरी
जुनून, हौसला और पागलपन आज भी वही हैं
मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं
तूफान में ताश का घर नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया को जीतने का हौसला रखो,
एक हार से कोई फ़क़ीर और
एक जीत से कोई सिकन्दर नही बनता ।
जुनून भरी शायरी
न तकलीफ, न ही संघर्ष तो ख़ाक मज़ा है जीने में,
थम जाते हैं बड़े बड़े तूफ़ान, जब आग लगी हो सीने में।
जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला, तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला.
मुश्किलें बहुत हैं रास्ते पर मैं जानता हूँ,
पर हौसलें मेरे बुलंद हैं यह भी मानता हूँ
जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का, फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का
अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा.
2 लाइन हौसला शायरी
आसानी से मिलते नहीं तमन्नाओं के शहर,
मंज़िल को पाने के लिए हौसला भी जरूरी है
सच होते हैं उनके सपने, जिनके सपनों में जान होती है
कुछ नहीं होता पँखो से, हौंसलो से उड़ान होती है।
ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं, हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम हैं, मुझे यकीन है कि ये आसमान कुछ कम हैं.
राहें खुश्क हों कितनीं भी कदम मेरा हर चुस्त होगा,
नज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया मेरा दुरुस्त होगा।
हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं वही दुनिया बदलते जा रहे हैं
अपने हौंसलों की आग ऐसी रखनी होगी,
की कामियाबी का लोहा पिघल जाए।
खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का, मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी.
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,
हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है।
ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं , गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.
कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं, न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं.
हौसला बढ़ाने वाली शायरी
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद , दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं।
ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,
ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।
वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गये आसमान से
इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है
सीखा है मैंने दिये से खुद को बचाए रखना,
आंधी और अँधेरों में भी होंसला बनाए रखना।
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,
मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।
हौसला शायरी 4 लाइन
यूँ हीं नहीं मिलती राही को मंजिल,
एक जुनून सा दिल में जगाना होता है।
पूछा चिङिया से कैसे बनाया आशियाना
बोली,भरनी पङती है उङान बार-बार,
तिनका तिनका उठाना होता है।
अपने हौसले को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं, अपने परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा हैं.
मेरी मंजिल मेरे करीब हैं, इसका मुझे एहसास हैं, गुमाँ नहीं मुझे इरादों पर अपने, ये मेरी सोच और हौसलों का विश्वास हैं.
तू रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा।
थक हार के न रुकना ए मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आयेगा ।
हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,
तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा।
बढ़ कर अकेला तू पहल कर,
देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।
हौसला शायरी
डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्या तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं, हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं
हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया, मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया
न पूछो के मेरी मंजिल कहा है, अभी तो सफ़र का इरादा किया है, न हारूंगा हौसला कभी भी, ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।
मंज़िल भी ज़िद्दी हैं, रास्ते भी जिद्दी हैं! देखते है कल किया होगा इरादे भी जिद्दी हैं!
उत्साह और हौसला बढाने वाली शायरी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं। हौसला पर शायरी, हौंसला बुलंद शायरी, जुनून भरी शायरी के बारे में आपके क्या विचार हैं हमें जरुर बताएं।
आज हम आपके लिए attitude पर शायरी लेकर आये हैं, इन दो लाइन attitude शायरी और attitude status in Hindi को आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. Attitude shayari की फोटो भी दी गयी है, इस Two line Attitude Shayari in Hindi को आप Whatsapp status, Instagram post की तरह उपयोग कर सकते हैं.
Attitude Shayari 2 Line
गूलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का,
वरना मैं भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हूँ !!
भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं, जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा।
वो खुद पर गरूर करते है तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं
जिन्हें हम चाहते है वो आम हो ही नहीं सकते !!
जिस चीज का तुम्हे खौफ है उस चीज का हमें शौक है।
हैसियत तो इतनी हैं की.. जब आंख उठाते हैं तो नवाब भी सलाम ठोकते है..
जो हमे समझ ही नहीं सका, उसे हक है हमें बुरा समझने का।
एटीटयूड तो बचपन से है मुझमे, जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसी से बात तक नहीं की !!
मेरा किरदार यूँ ही नहीं चमका मेरे दोस्त,
बहुत रगडा है जी भर के मुसीबतों ने मुझे !!
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम, तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
2 Line Shayari Attitude
लौटकर आया हूँ फिर से मैदान मै? अंदाज वही है सिर्फ तरीका बदल गया है!
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
वक़्त तुम्हारा है उड़ लो हमारा आने दो उड़ा देंगे
जहाँ कदर न हो अपनी वहाँ जाना फ़िज़ूल है, चाहे किसी का घर हो चाहे किसी का दिल।
माना की हम छप ना पाए पुस्तक या अखबारों में,
लेकिन ये क्या कम है की अपनी गिनती है खुद्दारो में !
ज़िन्दगी से हम अपनी कुछ उधार नहीं लेते कफ़न भी लेते है तो अपनी ज़िन्दगी देकर.
वो पसंद ही क्या जिसको पसंद आने के लिए खुद को बदलना पडे।
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।
तुमने पूछा था ना कैसा हूं मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।
2 Line Attitude Shayari in Hindi
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
माना की तू चाँद जैसी हैं तुझे देखने को लोग तरसते हैं, मगर हम भी सूरज जेसे हैं… लोग हमे देखकर अपना सर झुकाते हैं…
तू चालाकी से कोई चाल तो चल
जितने का हुनर मुझमे आज भी है
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख, मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।
इतना भी गुमान नकर अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के है !!
‘दम’ कपडो में नहीं, जिगर में रखो, बात अगर कपडो में होती,
तो सफेद कफन में लिपटा हुआ मुदॉ भी ‘सुलतान मिजॉ’ होता.
गुरुर और रुतबा जो कल था, वो आज है और आगे भी रहेगा
मेरा Attitude कोई कैलेंडर नहीं जो हर साल बदल जाये
अगर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो,
हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है..!!
तेरी मोहब्बत मैं और मेरी फितरत मैं फर्क इतना है की.. तेरा Attitude नही जाता और मुझे झुकना नहीं आता…
Attitude Shayari 2 Line Boy
अगर लोग यूँ ही कमियां निकालते रहे तो, एक दिन सिर्फ खूबियाँ ही रह जायेगी मुझमें।
ऐसा नहीं है की मुझ मे कोईएब नहीं है,
पर सच कहता हूँ की मुझमे कोई फरेब नहीं है !!
इतना Attitude मत दिखा अपने दिमाग का,
जितना तेरा दिमाग है, उतना तो मेरा खराब रहता है।
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास, कुछ 🔯 तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं !
मेरी दोस्ती का फायदा उठा लो,
क्योंकि दुश्मनी तुम सह नही पाओगे !!
वक्त ही नहीं मिलता दु:खी होने का, क्योंकि उम्मीद ही नहीं करता मैं ज्यादा खुशी की !
कोशिश न कर, सभी को “खुश” रखने की,
कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए…
मैं अपनी दोस्ती को शहर में रुसवा नहीं करता,
मोहब्बत मैं भी करता हूँ मगर चर्चा नहीं करता !!
जबरदस्त शायरी एटीट्यूड 2 line
जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं
मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..!!
भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें, हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।
बिकने वाले और भी है, जाओ जाकर खरीद लो,
हम किंमत से नहीं, किस्मत से मिला करते है !!
हमसे जलने वाले भी कमाल के होते हैं, महफिले तो खुद की होती हैं पर चर्चे हमारे होते हैं
समझदार ही करते है अक्सर गलतिया
कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये, बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये!!
जिन्दगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिये
धुप कितनी भी हो समंदर सूखा नही करते
दो लाइन Attitude शायरी इन हिंदी
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ ।
किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी नसीब हो जाती है
बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं 💯 वरना अच्छों को ⛔ दुनिया जीने नहीं देती ! ✅
हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नहीं चाहते…
वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नही, ☑️ क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की इतनी औकात नही !😂
बेमतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म, अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते, जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते।
दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है!!
जो मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
ज़िद तो उसकी है जो मुक्क़दर में लिखा ही नहीं !!
हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।
हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता..
जो मैं नहीं हूँ वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता ।
2 लाइन स्टेटस इन हिंदी attitude
दिल से करते है मोहब्बत हो या नफरत,
तभी तो यारो के यार है और दुश्मनो के दुश्मन
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो, हम कभी उनके नही होते, जो हर किसी के हो जाए।
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर, बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए।
पैसे का तो पता नहीं पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया हूँ की,
वहाँ पैसा नहीं मेरा नाम चलता है !!
जलजाते है मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन क्यूंकि,
एक मुद्दत से मैंने न मोहब्बत बदली है और न दोस्त बदले है !!
सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देखलो,करके यकीं मुझ पे मेरे पास आ के देखलो.बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग,जितनी बार चाहे आग लगा कर देखलो।
अकेले खड़े होने का साहस रखो साहब
दुनिया ज्ञान देती है साथ नहीं..!
मार ही डाले जो बे मौत ये दुनिया वाले, हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते है।
मेरे शब्दों को इतने ध्यान से ना पढ़ा करो दोस्तों,
कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे!
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा, वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नहीं।
जो टूटकर भी मुस्कुरा दे, ऐसा बेशरम इंसान हूं मैं
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना, शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना।
मत कर परवाह उनकी जो देते हैं तुझे ताना, उनके भी सर झुकेंगे जब आएगा तेरा जमाना।
जो हमसे जलते हैं उन्हें जलाकर राख कर देंगे, तुम रंग बदलते हो हम इतिहास बदल देंगे।
कभी कभी हमारा मूड ख़राब हो जाता है तब हम कई बार अपने दिल की भावनाओं को स्टेटस के माध्यम से लोगो को बताने की कोशिश करते हैं इससे दिल हल्का हो जाता है। आज हम आपके लिए मूड ऑफ स्टेटस और मूड ऑफ शायरी हिंदी में लेकर आये हैं। इन मूड ऑफ कोट्स का उपयोग आप मूड ख़राब होने पर कर सकते हैं और अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर इसे शेयर कर सकते हैं।
मूड ऑफ स्टेटस शायरी इन हिंदी – Status on Sad Mood in Hindi
अब तो जब हिचकियाँ आती हैं, तो पानी पी लेते हैं, क्योंकि अब ये वहम नही रहा की तुम याद करते हो।
अपनी तन्हाई में तनहा ही अच्छा हूँ मुझे ज़रूरत नहीं दो पल के सहारो की
तन्हाई बेहतर है मतलबी लोगों से
खामोश रहना ही बेहतर है लफ्ज़ो के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते है
फिर एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में.. की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।
जो कुछ भी था, सब कुछ खो चुका हूं मैं करके सबका भला… अब बुरा बन चुका हूं मैं
इस तरह चुपचाप से बिताई है ज़िंदगी मैंने, धड़कन को भी खबर न लगी कि दिल रो रहा है।
सब कुछ हासिल नहीं होता है ज़िंदगी में यहाँ , किसी का “काश ” तो किसी का “अगर ” रह ही जाता है।
बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो, फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।
अकेले रहने का भी एक अलग सुकून है
ना किसी के वापस आने की उम्मीद,
ना किसी के छोड़ जाने का डर
दिल में है जो दर्द वो किसे सुनाएँ, हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ, कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब, पर नसीब की दास्ताँ किसे सुनाएँ।
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम , चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है
मूड ऑफ कोट्स इन हिंदी
आज परछाई से पूछ ही लिया, क्यों चलते हो.. मेरे साथ..
उसने भी हंसके कहा ,और कौन है…तेरे साथ !!
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है, उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए सौ बार मरना पड़ता है
जख्म कहां-कहां से मिले छोड़ इन बातों को, जिंदगी तू यह बता सफर कितना बाकी.
बस दिल उदास है वैसे तो ठीक हूँ मैं
काश आज मेरी साँस रुक जाए,
सुना है की साँस रुक जाए तो रूठे हुए भी देखने आते है।
वो कहतें हैं , बहुत मजबूरियाँ हैं वक़्त की, वो साफ़ लफ़्ज़ों में , ख़ुद को बेवफ़ा नहीं कहते.
Whatsapp status on sad mood in Hindi
क्या इतने दूर निकल आये हैं हम, कि तेरे ख्यालों में भी नही आते ?
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का, अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।
कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है , औरकुछ लोग भरोसा करके रोते है
फिर से निकलूंगा तलाश -ए-जिन्दगी में, दुआ करना दोस्तो इस बार किसी से इश्क ना हो.
जहर देता हैं कोई कोई दवा देता हैं. जो भी मिलता हैं मेरा दर्द बढ़ा देता हैं.
एक दिन वक्त भी साथ बैठकर रोया मेरे, कहने लगा तू तो ठीक है बस मैं ही खराब हूं।
वो रोइ जरूर होगी खाली कागज़ देख कर , ज़िन्दगी कैसी बीत रही है पूछा था उसने
महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह गए, ये दुनिया की रस्म है इसे मोहब्बत ना समझ लेना.
#Mujhe भी शामिल करो गुनहगारों की महफ़िल में,
#Mai भी क़ातिल हूँ अपनी हसरतों का,
#Maine भी अपनी ख्वाहिशों को मारा है।
तेरे बाद हम जिसके होंगे,उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा
किसी दिन तुम्हारी याद ना आये तो, मुझे मतलबी ना समझ लेना दोस्तों, क्या करूँ इस छोटी से उम्र में परेशानी बहुत है.
बहुत दिनों से #Mahsoos कर रहे है तुम्हारी बेरुखी और लापरवाही,
अगर हम #Badal गए तो याद रखना हमें मनाना तुम्हारे बस की बात भी नहीं।
पता है लाश पानी पर क्यों तैरती है?
क्योंकि डूबने के लिए ज़िंदगी चाहिए
मेरे ग़म को कोई नहीं समझ सका क्यों के मुझे आदत थी मुस्कराने की
Sad Mood off Status in Hindi
एहसान वो किसी का लेते, नहीं मेरा भी चुका दिया, जितना भी खाया था नमक, मेरे ज़ख़्मों पर लगा दिया।
जिनका मिलना मुक्कदर में नही होता.. कसम से.. मोहब्बत भी उनसे कमाल की होती
वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए
तो वो कदर नहीं अफ़सोस कहलाता है
दुआ हैं हर किसी को कोई ऐसा मिले जो उसे कभी रोने ना दे
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे, एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे।
धोखा देने के लिए शुक्रिया
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती!
बस सफेद लिबास औढ़ने की देर है दोस्तो, फिर सारा शहर ढूंडेगा हमे आँखो मे नमी लेकर।
कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक ही शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी.. किसी और दुनियाँ में इधर तो हम पर जो गुज़री है.. हम ही जानते हैं..
आगे पढ़ें:
दर्द भरी ज़िन्दगी शायरी दो लाइन | Zindagi Sad Shayari 2 Line
जीवन में कई बार हम बहुत कुछ खो देते हैं, ऐसे समय पर दर्द बहुत होता है और इंसान हताश हो जाता है। जब सब ख़तम हो जाए तो हमें अपने जीवन की नयी शुरुआत करनी चाहिए। जो बुरा हुआ उसे भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ जाना चाहिए।
जो खो दिया उसे भुला कर एक नयी जिंदगी के लिए आशाएं और सपने संजोना चाहिए। निचे दी गयी जीवन की नयी शुरुआत शायरी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
जिंदगी की नई शुरुआत शायरी
जो खोया उसका गम नही,
जो पाया वो कम नही,
अब जीवन में कुछ नया करते हैं,
चल जिंदगी अब आगे बढ़ते हैं…
मंजिल की तलाश है, आंखों ने देखे ख्वाब हैं,
शुरूआत करने की देर है, हाथों में जीत का ताज है।
हर बार झडकर नए पत्ते लौट आते हैं पेड़ों में,
पतझड़ में वृक्ष निराश नही होते
चाहे सब कुछ खत्म कर दे तू ऐ जिंदगी,
हर बार नई शुरुआत करूँगा ये मेरी भी जिद है
चल जिंदगी नई शुरुआत करते है,
जो उम्मीद दूसरो से की थी वो अब खुद से करते हैं।
जीवन की नयी शुरुआत शायरी
फूल खिलते हैं ,गिरते हैं ,पेड़ नहीं सूखा करते,
गम को देख कर खुशियों की आशाये नहीं छोड़ा करते
चलो फिर से बहारों का आगाज करते हैं ,
ये ज़िन्दगी एक नयी सुरुआत करते हैं
बढ़ा दिया है हौसला जिंदगी के इन उतार चढाओं ने
अब जब भी गिरूंगा, फिर से उठूँगा
Jeevan
सब छोड़ गये, सब खो गया
पर जिंदगी अभी बाकी है,
मेरे लिए मेरा साथ ही काफी है,
बढ़ चलूँगा जीवन पथ पर,
मेरा हौसला अभी बाकी है
इक दिन आंधी आनी है परिंदा भी जानता है,
जब भी उजड़ेगा घर, नया घरौंदा बनाएगा वो,
दर्द होता है उसे पर निराश होना नही जानता है
सुनो जब चले गये हो तो लौट के मत आना,
मेरी नयी जिंदगी में पुराने जख्मों के लिए जगह नही है
चलो जिंदगी एक नई शुरुआत करते हैं,
भूलकर उसे खुद से मुलाकात करते हैं.
कुछ ज़रूरतें पूरी तो कुछ ख्वाहिशें अधूरी, इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िन्दगी
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नही होता,
हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है
ज़िन्दगी की राहों में.. ऐसा अक्सर होता है फैसला जो मुश्किल हो वो ही बेहतर होता है
शुरवात करने के लिए महान होने की जरुरत नही है,
लेकिन महान बनने के लिए शुरुआत करना जरुरी है,
पूरे जोश और जूनून से जिंदगी की नई शुरुआत करो
सबकुछ भुला दो,
एक नयी शुरुआत करो,
नई उम्मीदों का सागर भरो,
चलो अब कुछ अच्छा काम करो
चल जिंदगी एक नयी शुरुआत करते हैं,
जो हमारे बिना खुश हैं उन्हें आजाद करते हैं.
जिंदगी में छांव है तो कभी धूप है ऐ जिंदगी न जाने तेरे कितने रूप हैं, जिंदगी में हालात जो भी हों लेकिन जिंदगी में मुस्कुराना नही भूला करते हैं।
जब आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हो तो आप उसे खोने से डरते हो। डर लगता है कोई अपना हमसे रूठ न जाए, डर लगता है कोई हमें छोड़ कर न चला जाए, डर लगता है कहीं वो किसी और के न हो जाएँ। मोहब्बत में कई बार ऐसा भी होता है जो अपना नही होता उसे भी खोने से डर लगता है। आज हम इसी खोने के डर पर शायरी लेकर आये हैं।
तुझे खोने का डर शायरी
तुझे खोने के डर से
तुझे पाया ही नहीं
अब तक तड़प रहा हूँ मैं
पर तुझे बताया ही नहीं
तुझे पाया भी नही है , मगर खोने से डरता हूँ ,
अब तू ही सोच मैं तुझसे कितनी मोहब्बत करता हूँ!
हाँ तुझे किसी और के साथ देख कर जलता हूँ मैं
क्यूँकि तुझे खोने से डरता हूँ मैं
तुमको पाने की तमन्ना नहीं फिर भी खोने का डर है,
कितनी शिद्दत से देखो मैनें तुमसे मोहब्बत की है।
कर रहा हूँ तुम्हे पाने की तमाम कोशिशें
तकदीर में न लिखी हो जुदाई, बस इस बात से डरता हूँ
जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का
जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का,
वो क्या अफ़सोस करता मेरे न होने का.
मैं दो चीजों से डरता हूँ
एक तेरा रोने से,
और दूसरा तुझे खोने से
तु अगर मुझे छोड जाए…
ए सांस धीरे से थाम जायेगी !!
तेरा साथ अगर ना मिले मुझे,
ज़िन्दगी मेरी अचनाक रूक जायेगी !!
ना जाने वो कौन सी डोर है
जो तुझ संग जुड़ी है,
दूर जायें तो टूटने का डर है,
पास आयें तो उलझने का डर है
इतना मजबूत हूँ की हजारों मुसीबतें झेल सकता हूँ,
पर आज भी तुझे खोने से डरता हूँ
अजीब कहानी है इश्क और मोहब्बत की,
उसे पाया ही नहीं फिर भी खोने से
डरता हूँ…
काश तू मेरे आँखों का आंसू बना जाएँ,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से
उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं,
जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से,
हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं
तुमसे मोहब्बत करने से डर लगता है
तुम्हारे करीब आने से डर लगता है,
तुम्हारी वफाओं पर भरोसा है
पर अपनी नसीब से डर लगता है
अजीब सी कशमकश है…
डर ये है कि कही उसे खो ना दे,
सच ये है कि कभी उसे पाया ही नहीं.
तुम्हारी गलतियों का अहसास है मुझे फिर भी मैं चुप हूँ,
हर किसी की जिंदगी संघर्ष से भरी हुई है हर कोई अपनी मंजिल को पाने के लिए यहाँ struggle कर रहा है। इस सफ़र में कई बार हम निराश और हताश हो जाते हैं, कई बार हमारा आत्मविश्वास कम हो जाता है। संघर्ष के समय हौसला रखना चाहिए और आगे बढ़ते रहना चाहिए।
हम यह कभी नही भूलना चाहिए की हम अकेले नही हैं जो संघर्ष से जूझ रहे हैं। हमें तो शुक्रगुजार होना चाहिए उपरवाले का की हमें मौका मिला है अपनी जिंदगी खुद बनाने का। आज हम संघर्ष पर शायरी और Struggle Shayari in Hindi लेकर आये हैं, संघर्षशील शायरी 2 लाइन से आपका हौसला बढेगा।
संघर्ष पर शायरी
खुशियाँ लौट आएँगी मेरे घर,
एक दफा ये संघर्ष की रात तो ढलने दो।
जीत की होड़ में तो सब लगे है मगर संघर्ष भरी दौड़ में कोई हिस्सा नहीं लेना चाहता।
सफलता का आशीर्वाद केवल उन्हें ही मिलता है
जिन्होंने कभी संघर्ष के क़दमों को स्पर्श किया हो।
खुशनसीब हो तुम जो तुम्हे संघर्ष का मौका मिला है,
उपरवाला हर किसी को अपना भाग्य बनाने के मौका नही देता
संघर्ष की अहमियत को जब जान जाओगे सच कहता हूँ जिन्दगी के हर पलों को पहचान जाओगे।
आज का संघर्ष ही तुझे कल बड़ा बनायेगा वरना तू पैरों की धूल बनकर ही रह जायेगा।
यूँ इस कदर खुद को निराश ना करो क्योंकि संघर्ष हर जीवन का हिस्सा है
जीवन में इतना तो संघर्ष कर ही लेना चाहिए कि अपने बच्चे का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए दूसरों का उदाहरण न देना पड़े
संघर्षशील शायरी 2 लाइन
आपका संघर्ष जितना बड़ा होगा
आपकी सफलता उतनी ही बड़ी होगी।
संघर्ष आपके बुरे कर्मों की वजह से नहीं
आपके आने वाले कल को बेहतर बनाने के लिए आते है।
खुद संघर्ष करना सीख लो क्योंकि सहारे कितने भी भरोसेमंद क्यों न हो एक दिन साथ छोड ही देते हैं
बीतेगा ये दौर और वो दौर भी बीत जायेगा, संघर्ष की इस आंधी के बाद एक नया दौर आएगा, चलते रहना रास्ते पर बिना डगमगाए एक दिन ये जमाना तुम्हारे गीत गायेगा।
अपने संघर्ष छुपाकर रखना
जब तक तुम जीत नही जाते
कोशिश किए बिना कभी सुधार नहीं होते संघर्ष और प्रयत्न कभी बेकार नहीं होते कड़ी मेहनत से बदलती हैं किस्मत की रेखाएँ रातों-रात कोई चमत्कार नहीं होते
संघर्ष शायरी 2 लाइन
अगर कोई रास्ता आपको डरा रहा है तो समझ लेना
आगे बहुत बड़ी सफलता आपका इंतेजार कर रही है।
रुक जाइए और पछताइए यह सोच कर की मैं क्यों रुक गया
या फिर चलते रहिए और खुद को खुद पर गर्व करने का एक मौका दीजिए।
बिना संघर्ष किए क्या मजा है जीने में, बड़े-बड़े तूफान रुक जाया करते है जब आग लगी हो सीने में।
यक़ीन हो तो कोई रास्ता निकलता है हवा की ओट भी ले कर चराग़ जलता है
छोटी-छोटी बुंदे मिलती है तब जाकर समुद्र बनते हैं इसीलिए छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करते रहने से ज़िंदगी में कुछ बड़ा किया जा सकता है’
अपने आप को दुर्भाग्यशाली समझना सही नहीं है क्यूंकि आप अकेले नहीं है जो संघर्ष कर रहे हैं।
जिंदगी में कभी खुशियाँ तो कभी गम मिलते हैं। जिंदगी बड़ी अनमोल है और हम किस्मत वालें हैं की हमें ऐसी जिंदगी मिली है। अगर आप तकलीफ में हैं तो अपनी जिंदगी को कोसने के बजाय जो भी आपको मिला है उसके लिए जिंदगी का शुक्रिया करें। यकीन मानिए आपको जीवन में कई सारी ऐसी चीजें मिली होंगी जो शायद किसी और के पास नही हैं, आपको उन सभी के लिए शुक्रगुजार होना चाहिए। आइये शुक्रिया जिंदगी शायरी के जरिये हम ज़िन्दगी को धन्यवाद कहें. आपको ये Thank you zindagi quotes कैसे लगे हमें जरुर बताएं।
शुक्रिया जिंदगी शायरी
सबक तो तूने बहुत सिखायें ऐ जिंदगी,
मगर शुक्रिया तेरा, तूने किसी का दिल तोड़ना नहीं सिखाया।
इतनी ठोकरें देने के लिए शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी,
चलने का न सही सँभलने का हुनर तो आ गया।
तेरी हर मुश्किल ने मेरा हौसला बढ़ाया, शुक्रिया ज़िंदगी, तूने मुझे खुद से मिलाया।
शुक्रिया जिंदगी तूने वो सिखाया जो किताबों के बस का नही था।।
शुक्रिया जिंदगी तू हर दिन सिखाता है, कभी हसाता है तो कभी रुलाता है, कभी गिराता है तो कभी उठाता है, कभी हराता है तो कभी खुद हार जाता है, ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया
2 Line Quotes
ज़िंदगी चल तेरा शुक्रिया शायद मिले ना तू कल की सुबह जो दीया हम ने हंस के लिया ऐ ज़िन्दगी तेरा चल शुक्रिया
शिकायते तो बहुत है तुझसे ऐ जिन्दगी पर चुप इसलिये हूँ
कि जो दिया तूने वो भी बहुतो को नसीब नहीं होता. शुक्रिया जिंदगी!!
गिराया तो तूने, मगर संभलना सिखा दिया, शुक्रिया ज़िंदगी, हर लम्हा जीना सिखा दिया।
ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे, बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।
बुरे लोगों से मिलाने के लिए शुक्रिया ऐ जिंदगी,
तूने यह सिखाया की मुझे उनके जैसा नही बनना
हर दर्द को हंसकर सहने की कला दी, शुक्रिया ज़िंदगी, तूने जीने की वजह दी
ख़्वाब अधूरे सही, पर हौसले पूरे हैं, शुक्रिया ज़िंदगी, तेरे सारे सबक गहरे हैं।
हर दर्द के बाद तूने मुस्कान दी, शुक्रिया ज़िंदगी, हर ग़म में पहचान दी।
कहने को तो साथी बहुत हैं ऐ जिंदगी,
पर मौत तक हर पल तू ही साथ निभाएगा.
जो मिला नहीं, उसका ग़म नहीं, शुक्रिया ज़िंदगी, जो मिला, वो कम नहीं
तेरी कड़वाहट में भी मिठास है, शुक्रिया ज़िंदगी, तू सबसे खास है।
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं, तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
तूने ही गिराकर उठना सिखाया, शुक्रिया ज़िंदगी, तूने हर पल साथ निभाया।
हर मोड़ पर तूने नया रास्ता दिया, शुक्रिया ज़िंदगी, तूने जीना सिखा दिया।
कई बार टूटा,कई बार बिखरा,
शुक्रिया जिंदगी तूने हर बार सम्हाला…
शुक्रिया जिंदगी तूने जितना दिया, बहुत दिया…
Thank you Zindagi Quotes
ए जिंदगी तेरा शुक्रिया अदा करते हैं।
जानते है दर्द है ज़िंदगी में फिर भी मुस्कुराया करते हैं।
पहले मांगते थे रब से बहुत कुछ अब जो है उसमें खुश रहा करते हैं
शुक्रिया जिंदगी तूने जिंदगी जीना सिखाया,
ठोकरें दे कर ही सही, तूने मुझे आगे बढाया,
बुरे वक्त में अपनों का चेहरा दिखाया,
हर मोड़ पर मेरा हौसला बढाया
ऐ जिंदगी तेरा शुक्रिया!
टूट कर हर चोट पर बिखरते गए,
बिखर-बिखर कर और निखरते गए,
शुक्रिया ऐ ज़िंदगी तेरे इम्तिहानों का,
तू जितना मुश्किल होती गई,
हम उतना और संवरते गए।।
कभी मुस्कान कभी आंखों में नमीं…कभी खुशियाँ कभी दर्द