Search Results for: zindagi shayari

Top 35+ झूठे लोग शायरी | झूठ फरेब शायरी | Jhut Shayari in Hindi

इस दुनिया में झूठे लोगों की कोई कमी नहीं है। अक्सर लोग एक दूसरे को झूठ बोलकर धोखा देते हैं। कई बार एक झूठ की वजह से लोगों का दिल भी टूट जाता है। इस दुनिया में झूठे लोगों को कोई पसंद नहीं करता लेकिन फिर भी लोग झूठ बोला करते हैं। आज हम ऐसे ही झूठे लोगों पर शायरी लेकर आए नीचे झूठ फरेब शायरी दी गई है। 

झूठ फरेब शायरी – झूठे लोग शायरी

jhute log shayari

  वो कहता था के मुझे नफरत है झूठे लोगों से

पता नहीं कैसे रहता होगा आजकल वो खुद के साथ        

न परेशानियां, न हालात न ही कोई रोग है,

जिन्होंने हमें सताया है और कोई नहीं वो झूठे लोग हैं।      

यहां हर किसी का राज बहुत गहरा है,

ऊपर सच तो अंदर झूठ का चेहरा है।       

झूठी दुनिया के झूठे फसाने है,

लोग भी झूठे और झूठे जमाने है।        

झूठे मजे मे है और सच्चे कठघरे में ,

झूठे महफिलो मे है और सच्चे तन्हाइयो में ।        

पल भर लगता है किसी को अपना मानने में

इक उम्र लग जाती है फिर उन्हें जानने में
नकाब अच्छाई का रहता है छिपे हुए चेहरे में
देर लग ही जाती है अक्सर झूठे लोगों को पहचानने में।

वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से।
मैं ए’तिबार न करता तो और क्या करता।
– वसीम बरेलवी

झूठ फरेब शायरी

jhut shayari in hindi

हुनरमंद बहुत हैं इस जमाने में,

लोग अक्सर झूठ भी सच की अंदाज में बोलते हैं।।       

मत करना फिर से कभी,

ये झूठा प्यार का वादा।

आज ही हमने मांगी हैं दुआ, तुझे भूल जाने की।    

हम समझदार भी इतने है की उनका झूठ पकड़ लेते है ,
और उनके दिवाने भी इतने के फिर भी यकीन कर लेते है

छोटी चीज को झूठ बोलकर बड़ा नही करते है,
झूठ के दम पर सपनो का महल खड़ा नही करते है।

तुमसे मिलकर के यह तजुर्बा हुआ
झूठे लोग भी क्या लाजवाब होते है।

बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे।
जरा सा सच बोल दिया बुरा मान बैठे।

झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया
वसीम बरेलवी

झूठ शायरी हिंदी में 

मैं भी झूठा, तू भी झूठा, झूठी है दुनिया सारी
झूठे हैं ये लोग सभी, झूठे हैं नर-नारी
झूठ ही सबका दाता, सबका झूठ ही पालनहार है
ऐसा कलयुग आया देखो झूठ हुआ सच पर भारी है।

jhute log shayari in hindi

झूठ बोलकर भी अब लोग दिल चुराते है,
सच बोलने वाले दीवाने ठोकरे खाते है।

झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नीं सिवा तेरे मेरे पास

झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा
– वसीम बरेलवी

मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी

वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा
– परवीन शाकिर      

झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,

कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है.    

सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,

झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है    

झूठे लोग स्टेटस इन हिंदी 

jhut shayari status in hindi

सफर में वो तब तक साथ चलता रहा, 

जब तक उसकी हर एक झूठ को मैं सच समझता रहा।        

मालूम था कि वो  झूठे हैं, 

पर क्या करें हमारा दिल तो सच्चा है।        

 दोपहर तक बिक गया, बाजार का हर एक झूठ

और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा।      

सब कुछ झूठ है लेकिन फिर भी बिलकुल सच्चा लगता है।
जानबूझकर धोखा खाना कितना अच्छा लगता है।

दुनिया के हर इंसान को नफरत है झूठ से,
मैं परेशान हूँ ये सोच कर, फिर ये झूठ बोलता कौन है।

झूठी बात पे जो वाह करेंगे

वही लोग आपको तबाह करेंगे      

परेशां है वो झूठा इश्क करके
वफ़ा करने की नौबत आ गई है
– फ़हमी बदायूनी

तेरी आँखों से तेरा झूठ दिखाई दे जाता है
पर हम तुझे खोने के डर से उसे सच मानते हैं

झूठे रिश्ते शायरी

अक्सर झूठ पर चलते हैं प्यार के रिश्ते
सच सामने आते ही टूट जाते हैं

तेरे वादों पे कहाँ तक मेरा दिल फ़रेब खाए
कोई ऐसा कर बहाना, मेरी आस टूट जाए

कैसे कहूँ मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है,
झूठ बोलने की मुझको आदत नहीं है

खत्म हो गया वो झूठा रिश्ता,

जब सामना उसका इक सच से हुआ      

कौन कहता है कि आईना झूठ नहीं बोलता,
अक्सर देखा है मैंने खुदको उसमें मुस्कुराते हुए

एतबार बहुत किया था तुम्हारी बातों का,

हमें क्या पता था कि तुम्हारी हर बात झूठ निकलेगी।      

समेट कर ले जाओ अपने झूठे वादो के अधूरे किस्से ,

अगली मोहब्बत में तुम्हे फिर से इनकी जरूरत पड़ेगी ।

आपको यह झूठ शायरी, झूट फरेब शायरी, झूठे लोग शायरी कैसी लगी हमें जरुर बताएं।

कुछ अन्य शायरियां:

Top 35+ झूठे लोग शायरी | झूठ फरेब शायरी | Jhut Shayari in Hindi Read More »

Best 50+ Narazgi Shayari | नाराजगी शायरी हिंदी में दो लाइन

आज हम आपके लिए नाराजगी पर शायरी ले कर आये हैं ये Narazgi Shayari in Hindi की बेहतरीन collection आपको जरुर पसंद आएगी। आप इन images को Facebook, Whatsapp status के रूप में उपयोग कर सकते हैं और अपने दोस्त-यार, girlfriend-boyfriend आदि को अपने दिल की भावनाए बता सकते हैं। इस Naraj Shayri status को आप नाराज दोस्त को मानाने या खुद रूठ जाने पर उपयोग कर सकते हैं।

नाराजगी शायरी हिंदी में- Narazgi Shayari in Hindi

Narazgi Shayari in Hindi

तुझ से नहीं तेरे वक़्त से नाराज हूँ…
जो कभी तुझे मेरे लिए नहीं मिला…

ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,

मुझको आदत है मुस्कुराने की..

हर बात खामोशी से मान लेना..
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

मेरी हर ख़ाता पर नाराज़ ना होना, 

अपनी प्यारी सी मुस्कान कभी ना खोना, 

सुकून मिलता हे देखकर आपकी मुस्कुराहट को, 

मुझे मौत भी आए तो भी मत रोना

कब तक रह पाओगे आखिर यूँ दूर हमसे,
मिलना पड़ेगा कभी न कभी ज़रूर हमसे
नज़रे चुराने वाले ये बेरुखी है कैसी..
कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे

ना जाने किस बात पे वो नाराज है हमसे
ख्वाबों मे भी मिलता हू। तो बात नही करती

दिल के ज़्ख़मो को उनसे छुपाना पड़ा, 

पलके भीगी थी पर मुस्कुराना पड़ा, 

कैसे उल्टे हैं मोहब्बत के ये रिवाज़? 

रूठना चाहते थे पर उनको मानना पड़ा

नाराज शायरी इन हिंदी

khafa shayri in hindi

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता….
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता…

हमसे कोई खता हो जाए तो माफ़ करना
हम याद ना कर पाएं तो माफ़ करना
दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं
पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना

कुछ अन्य शायरियां:

नाराजगी शायरी दो लाइन 

बेशक मुझपे गुस्सा करने का हक है तुम्हे,
पर नाराजगी में हमारा प्यार मत भूल जाना।

उसकी ये मासूम अदा मुझे खूब भाती है,

नाराज़ मुझसे होती है, गुस्सा सबको दिखाती है।  

Narazgi Shayari in Hindi

किसी को मनाने से पहले ये जान लेना
कि वो तुमसे नाराज है या परेशान।

न जाने किस बात पे नाराज हैं वो हमसे,
ख्वाबों में भी मिलती है तो बात नहीं करती

ज़ुलफें मत बांधा करो तुम,
हवाए नाराज़ रहती हैं

हर बात खामोशी से मान लेना
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

कैसे ना हो इश्क, उनकी सादगी पर ए-खुदा,
ख़फा हैं हमसे, मगर करीब बैठे हैं…       

कोशिश न कर सभी को खुश रखने की

कुछ लोगों की नाराज़गी भी जरूरी है

चर्चा में बने रहने के लिए  

क्यों नाराज़ होते हो मेरी इन नादान हरकतों से,
कुछ दिन की ज़िन्दगी है, फिर चले जाएंगे तुम्हारे इस जहाँ से

मेरी फितरत में नहीं हैं किसी से नाराज होना,
नाराज वो होतें हैं जिन्हें अपने आप पर गुरूर होता है।।

अजीब अदा है लोगों की

नजरें भी हम पर नाराजगी भी हमसे     

मुझको छोङने की वजह तो बता देते..
मुझसे नाराज़ थे या..मुझ जैसे हज़ारों थे..

मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना

तेरा नाम था आज किसी अजनबी की जुबान पे…
बात तो जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया

  खुदा भी नाराज है देखकर मेरी इबादत
कहता है मुझे पांच वक़्त और उसे हर वक़्त    

नाराज़ नहीं हूँ तेरे फ़रेब से….
ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू….

 रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं,

नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं!

यहाँ सब खामोश है कोई आवाज़ नहीं करता
सच बोलकर कोई किसी को नाराज़ नहीं करता

Naraj Status in Hindi

Naraz Statusi in Hindi

हर बात खामोशी से मान लेना..
यह भी अंदाज़ होता है नाराज़गी का

बस एक यही बात उसकी मुझे अच्छी लगती है,
उदास कर के भी कहती है, तुम नाराज़ तो नहीं हो ना….

ख़फ़ा हैं फिर भी आ कर छेड़ जाते हैं तसव्वुर में
हमारे हाल पर कुछ मेहरबानी अब भी होती है

यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने
कि इल्जाम झूठे भले हैं पर लगाये तो तुमने हैं

Naraz Shayari in Hindi

Naraz Shayari in Hindi

हम बेबस हैं बे-परवाह नहीं हम उदास हैं खफ़ा नहीं
कदर करते हैं दोस्तों की दिल से
हम जिंदगी में मजबूर तो हो सकते हैं लेकिन बेवफ़ा नहीं

किसी से नाराजगी, इतने वक़्त तक न रखो के..
वो तुम्हारे बगैर ही, जीना सीख जाए…!

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

नाराज़ नहीं हूँ तेरी बेवफाई से….
ग़म ये है कि तेरा यकीन अब कैसे करू…

रूठना मनाना शायरी इन हिंदी

ruthna-manana-shayari

रूठना मत कभी हमे मानना नही आता,

डोर नही जाना हमे भूलना नही आता, 

तुम भूल जाओ हमे तुम्हारी मर्ज़ी, 

मगर हम क्या करे हमे भूलना नही आता       

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है,
तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है,
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो,
चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जंचता है

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से 

हो सके तो लौट आ किसी बहाने से 

तू लाख खफा सही मगर इक बार तो देख 

कोई टूट गया है तेरे रूठ जाने से


खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

नाराजगी दूर करने वाली शायरी

तड़प रहे है हम तुमसे एक अल्फाज के लिए,
तोड़ दो खामोशी हमें जिन्दा रखने के लिए।      

न जाना इतना भी दूर कि हम आपसे मिल न पायें,
करते रहना याद हमें ,
कहीं आपके दिल से हम निकल न जायें।

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए

तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए

तुम एक बार रूठ कर तो देखो

मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए !!

Love Narazgi Shayari in Hindi

उसकी हर गलती भूल  जाता हूँ

जब वो मासूमियत से पूछती है नाराज है क्या ?

Love Narazgi Shayari in Hindi

जब नफरत करते थक जाओ
एक मौका प्यार को भी दे देना !

जब तड़पेगी तू प्यास से
तूझे वो बादल याद आएगा
जब छोड़ जाएगा तूझे वो
तब तूझे ये पागल याद आएगा !

झगड़ा मुझसे कर के सबसे
बात कर रहे हो अरे सच
सच बताना इश्क़ कर रहे
हो ​या मज़ाक कर रहे हो !

जिंदगी मे अपनापन तो हर
कोई दिखाता है पर अपना है
कौन यह वक़्त ही बताता ह 

खामोशियां ही बेहतर हैं,
शब्दों से लोग नाराज़ बहुत हुआ करते हैं।

कुछ नाराज़गी सिर्फ गले लगने से ही दूर होती हैं,
समझने समझाने से नहीं।

काश ये दिल बेजान होता
ना किसी के आने से धडकता
ना किसी के जाने पर तडपता !!

नाराज़गी हो तो जता देना,
लेकिन नफ़रत न करना,
चाहत किसी और से हो जाए तो बता देना,
बस बेवफाई न करना।

कुछ अन्य शायरियां:

ये नाराजगी पर शायरी (Narazgi Shayari in Hindi) आपको पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें।

Best 50+ Narazgi Shayari | नाराजगी शायरी हिंदी में दो लाइन Read More »

shayari on smile in hindi

[Top 50+] Muskurahat Shayari | मुस्कुराहट शायरी स्टेटस हिंदी (2022)

मुस्कराहट एक अनमोल तोहफा है, मुकुराता हुआ चेहरा हर किसी को अच्छा लगता है धरती पर मौजूद हर जीव हंस सकता, मुस्कुरा नही सकता हम सब खुशनसीब हैं की हम मुस्कुरा सकते, खुलकर हंस सकते हैं आज हम आपके लिए मुस्कराहट शायरी लेकर आये हैं आप इस Shayari on Smile in Hindi को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं

मुस्कुराहट पर शायरी – Shayari on Smile in Hindi

चेहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ,
गरीब हूँ साहब पर जिंदगी हंस के जीता हूँ।

ये दुनिया जब भी मुस्कुराकर मिलती है,
सच कहूं, तुम्हारी कमी बहुत खलती है …

अच्छा  लगता  है… जब  मेरे  बिना  कुछ  कहे बस  मुझे  देख  कर…
तुम्हारे  चेहरे  पर  मुस्कान  आ  जाती हैं…

दिल में उलझनों और बेलगाम ख्वाहिशों का मेला है
मगर फिर भी चेहरे पर मेरे, मुस्कराहट का पहरा है

वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का
मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है

तेरी खुशियां मेरी मुस्कान है,
और मेरी मुस्कान सिर्फ तुम हो !!

चेहरे पर हंसी शायरी

एक शौक बेमिसाल रखा करो
हालात कैसे भी बदल ही जायेंगे
अपने चेहरे पर हमेसा मुस्कान रखा करो

यूँ तो शिकायते आप से सैंकड़ों हैं मगर . .
आपकी एक मुस्कान ही काफी है मनाने के लिये

मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर अपने चेहरे पर
मेरी फिक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर💞

muskurahat status hindi

उनकी एक मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिये
हम होश में आ ही रहे थे कि वो फिर मुस्कुरा दिये

मुस्कुराहट शायरी हिंदी 2 लाइन

सुन जरा ए-मुहब्बत मेरी, कर रहा ये दिल इबादत तेरी…!
रब से यही दुआ है मेरी, कभी न हो कम मुस्कान तेरी..!
चला जाऊं दूर कितना ही तुझसे, लेकिन तेरी कुर्बत में ही निकले जान मेरी…!!!

muskurahat shayari in hindi

सब पूछते हैं मुझ से …मेरी मुस्कराहट का सबब
तू बता किस अंदाज से मैं …तेरा नाम बयां करुं….

कितनी कोशिश करते है तुम्हे छिपा कर रखने की सबसे.
पर हमारी मुस्कराहट में लोग तुम्हे ढूंढ ही लेते है हंमेशा

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

Shayari on smile in Hindi

राहत भी और चाहत भी अपनों से मिलती है
अपनों से कभी रूठना नहीं क्यों की मुस्कराहट भी सिर्फ अपनों से मिलती है

यह जिन्दगी बहुत मुरादों के बाद अब रास आने लगी है,
इक मुस्कराहट बेवजह आने-जाने लगी है

ये जो मुस्कराहट  का लिबास पहना है मैंने
दरअसल खामोशियों को रफ़ू करवाया है मैंने…!!!

मुस्कान दिखा कर सोचता है, अपनी उदासी छुपा लेगा वो
उसे लगता है नज़र चुरा कर उसकी नमी भी छुपा लेगा वो

लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर- मुस्कान शायरी

चेहरे पर मुस्कान शायरी

खुशियों के लिये हमें दुकान की नहीं आपकी मुस्कान ही काफी है !
खुदा करे आपके चेहरे पर ही मुस्कान नहीं आपका दिल भी हमेशा मुस्कुराता रहे…

वो आपका चेहरा, आपकी बातें और वो मुस्कान,
जो तस्वीरों में नहीं मगर मेरी आँखों में कैद है….

तेरी मुस्कराहट को क्या कहूँ ,
कोई लफ्ज नहीं जो देखे बस उसे,
जिंदगी से प्यार हो जाये

Muskurahat status in Hindi

दिल❤ मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है,,!

दबे होंटों की मुस्कराहट को भी , इक़रार-ए-इश्क़ कहते हैं ,
किस किस तरह छुपाऊं अब मैं तुम्हें,
मेरी मुस्कान में भी तुम नजर आने लगे हो..

उसने कहा वादा करो के मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ोगे
मैंने कहा के “तुम मुस्कान हो मेरी , भला बिना मुस्कुराए कोई कैसे रह सकता है..”

दिल मै महादेव होंठो पर मुस्कान
बस यही है सच्चे भक्त की पहचान

पता है, तुम्हारी और मेरी मुस्कान में क्या फर्क है..??
तुम खुश होकर मुस्कुराते हो.. और मैं तुम्हें देखकर…!!!

मेरे जीने के लिए तेरा अरमान ही काफी है,
दिल की कलम से लिखी ये दास्तान ही काफी है..!
तीर_तलवार की क्या जरूरत है तुझे ऐ हसीन,
कत्ल करने के लिए तेरी मुस्कान ही काफी है…!!

muskurahat quotes in hindi

तेरी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
तुम इश्क़ करते हो या इलाज़।

आपकी मुस्कान आपके चेहरे पर भगवान् के हस्ताक्षर हैं,
उसे अपने आंसुओं से धुलने या क्रोध से मिटने ना दें।

Muskurahat Quotes in Hindi

एक तेरा नाम लेते ही चेहरे पर.. हमारे मुस्कान आ जाती हैं.
हम कितनी मुश्किल में क्यों ना हो
बोले कोई प्यार से “श्री राधे राधे”
तो हमारी जान में जान आ जाती हैं

मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती – मुनव्वर राना

मुझे इतनी फुरसत कहाँ कि अपनी तकदीर का लिखा देखू,
बस माँ की मुस्कराहट देखकर समझ जाती हूँ की, मेरी तकदीर बुलंद हैं।

ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से,
हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे।

न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
कमब्खत वजह ही नही मिलती मुस्कुराने की…

ऐ-खुदा, बस इतनी इनायत बक्शना तू मेरे नाम को,
जिसके भी लबो पे उभरे, मुस्कराहट के साथ उभरे।

तेरी खुशियों पर मुस्कराने को जी चाहता है,
हो तुझे दर्द तो उदास होने को जी चाहता है,
तेरी मुस्कराहट ही इतनी प्यारी है कि,
तुझे बार बार हँसाने को जी चाहता है

मुस्कराहट वो हीरा है जिसे आप बिना खरीदे पहन सकते हो और,
जब तक यह हीरा आपके पास है आपको सुंदर दिखने के लिये किसी और चीज की जरुरत नहीं है

फासलो से अगर मुस्कराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है तुम दूरियाँ बना लो मुझसे

Shayari on Muskurahat

आँख का आँसू तो हर कोई बन जाता है यहाँ पगले,
हम तो बस तेरी मुस्कराहट बनने की आरज़ू रखते हैं ….!!

फोटो लेने के लिये अच्छे_कपडे नहीं,
बस मुस्कराहट अच्छी होनी चाहिये !!

ये जो भोली सी मुस्कराहट है ना तुम्हारी
बस यही तो जान ले लेती है कसम से हमारी.

खुद ही मुस्कुरा रहे हो साहिब
पागल हो या मोहब्बत की शुरूआत हुई है!!!!

Smile Thought in Hindi

जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है,
उपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !!

जिस दिन आप अपनी हँसी के मालिक खुद बन जाओगे,
तब आपको कोई भी रुला नहीं पायेगा !!

मुस्कराहट होठों का वो खुबसूरत घुमाव है,
जो कई टेढ़ी बातों को सीधा कर देती है !!

चेहरे पर मुस्कराहट हमेशा होनी चाहिये 
क्योंकि एक Smile से फोटो अच्छी आ सकती
तो जिन्दगी कितनी खूबसूरत हो सकती है

सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की,
उसे क्या मिटायेगी गर्दिशे जमाने की

कुछ अन्य शायरियां:

आपको मुस्कराहट शायरी, मुस्कान शायरी, Shayari on Smile in Hindi, मुस्कराहट स्टेटस इन हिंदी का यह पोस्ट कैसा लगा हमें जरुर बताएं।

[Top 50+] Muskurahat Shayari | मुस्कुराहट शायरी स्टेटस हिंदी (2022) Read More »

two line dard shayri

दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi

two line dard shayri

दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi

अब तेरे वास्ते लाऊँ कहां से उसको… 

वो जो मैं था… उसे दफनाए हुए अरसा हो गया  

फ़क़त एक चांद गवाह था मेरी बेगुनाही का,

और अदालत ने पेशी अमावस की रात मुकर्रर कर दी..!


सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना

मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना…

rishte shayri image

रिश्ते तो बहुत होते हैं 

लेकिन जो दर्द बांटे वही सच्चा रिश्ता है

मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है..!!   ️

जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है..!!  

   
उन लम्हों का हिसाब नहीं चाहिए, जो तुम पर ख़र्च हुए…

बस वो वक़्त लौटा दो, जो तुम्हारे साथ बीता.  

यह भी पढ़ें: फासलों का एहसास तब हुआ जब… – Hindi Sad Status

breakup quote hindi

अंत में हम दो ऐसे अजनबी थे,

जो एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानते थे     

काँच की चूड़ियां लेकर जब तक मैं लौटा …. 

उसके हाथ में सोने के कंगन थे …!!      

Two Line Dard Shayari in Hindi

two line status image hindi

तबियत ठीक नही रहती अब बिल्कुल भी

जबसे तुमने हाल पूछना बन्द किया है  

आज मुद्दत बाद उसे देखा था …… दिल तो नहीं भरा मगर आँख भर आयी  

कीमत मैं अदा करने को तैयार हूँ,

कोई मुझे वो पत्थर ला दो… जो जुदाई में लोग दिल पर रख लेते हैं….!!

यह भी पढ़ें: तेरी ‪‎डोली‬ उठी मेरी ‪‎मैय्यत‬ :Sad Shayri in Hindi

kuch aisa kar lete hai

चलो कुछ ऐसा कर लेते हैं, खुद को तुम्हारे जैसा कर लेते है

मैं उसकी जिंदगी का वो मील का पत्थर था

जहां बैठकर उसने अपनी थकान उतारी थी  

जाते जाते ही सही ये मलाल रह गया क्या उसे भी मुहब्बत थी ..? ‌ ये सवाल रह गया ….  

Two Line Sad Status in Hindi

sad love shayari hindi image

मोहब्बत की कहानी में यह ज़रूर मोड़ आते है..!!️

जिनको दिल में रखते है वही दिल तोड़ जाते है..!!  

कभी तो आ बैठ मेरे पास थोड़ा बतियाते है, बढ़ रही है जो दूरियां, उन दूरियों को मिटाते हैं…!  

अकेलेपन का अपना भी एक “मज़ा” है,

मैंने ख़ुद को पा लिया तेरी राह देखते देखते…

यह भी पढ़ें: बेवफ़ाई शायरी – Hindi Sad Shayri Collection

badal gaye status in hindi

  मै चाहूँ तो उन्हें मना सकता हूँ, पर वो रूठे नही, बदल गये हैं  

मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो , 

बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो  

Two Line Sad Status in Hindi Images

two line breakup shayari

  कांच के जैसे रिश्ता था मेरा,

इक आहट से सब टूट गया,

तू जो बदला  बदला जमाना,

मेरा खुदा भी रूठ गया।  

intezaar shayari in hindi

  तेरे एक ख़त के इंतज़ार में  हमने

आजतक … अपना पता नही बदला

जाने वाले को आवाज़ नहीं दी हमने वो भी मुझसा था… उसने भी मुड़कर नहीं देखा…!!

यह भी पढ़ें: Haa Mujhe Usse Pyar Ho Gaya: Hindi Sad SMS

apna paraya shayari

उन्हें अपना समझने से क्या फायदा  जिनके अंदर आपके लिए कोई अपनापन ही न हो…  

मुकम्मल ना सही तो अधूरा ही रहने दे,ऐ सितमगर….!!

ये इश्क है कोई मकसद तो नही….!!

दो लाइन दर्द शायरी 

akelapan status in hindi

  बारिश के बाद तार पर टंगी आखरी बूँद से पूछना, क्या होता है अकेलापन 

मुझे लगा … वो तबाह हो जाएगी मुझसे बिछड़कर ,

उसके चेहरे पे सुकून देखा तो सारे अफसोस मिट गए…  

ये मोहब्बत का गणित है यारों 

यहाँ दो में से एक गया तो कुछ नहीं बचता…  

narajgi ka mujhe haq nhi

मै खफा हु खुद से  तुझसे नाराजगी का हक़ नही

मै तो शामिल था तेरे गैरों में, नादान था मै समझा ही नही  

लिखवा के आया हूँ मैं थाने में यह रिपोर्ट,

मुझको तेरी याद से, खतरा है “जान” का      

दुनिया मतलबी है यारों, यहां किसी को फर्क नहीं पड़ेगा

ग़म तुम्हारा है, तुमको ही सहना पड़ेगा।।  

आखरी ‪मुलाकात शायरी ‬: Hindi Facebook Status Collection

fasle shayari image

फासले आखिर जीत ही गये, हमने भी कोई ऐतराज नही किया


मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा नहीं 

क्योंकि मेरा गम मिटा दे इतनी शराब की औकात नहीं  

अब कोई दर्द दर्द नही लगता

एक ही दर्द ने कमाल कर दिया ।।  

bhool gye shayri

वो जो कहते थे तुमसे बिछड़ कर वीरान हो जायेंगे, उनके शहर में गये तो सबसे रोशन उन्ही का घर था।।  

दर्द भरी शायरी दो लाइन

हमारी चर्चा छोडो दोस्तों, हम ऐसे लोग है जिन्हें, 
नफरत कुछ नहीं कहती और मोहब्बत मार डालती है.    

bhool jau ya intajar karu

  कम से कम इतना तो बता दो, भूल जाऊं तुम्हें… या इंतजार करूं…  

तेरी नीयत ही नहीं थी साथ चलने की..!  

वरना निभाने वाले रास्ते देखा नहीं करते..!

हँसता तो रोज हूँ, पर खुश हुए जमाना हो गया     

जिस कहानी को हम हमारी कहानी समझते थे, 

वो अब सिर्फ मेरी कहानी बन कर रह गयी…!

दो लाइन जिंदगी‬ शायरी – Two Line Shayari on Zindagi

bewafa shayri hindi

  हम उसकी गलती थे साहब,

उसने गलती सुधर ली  हमने जिंदगी उजाड़ ली  

उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से जिंदगी 

जहा सारा शहर अपना था और तुम अजनबी  

इतना भी दर्द न दे ऐ जिंदगी 

इश्क़ ही किया था कोई क़त्ल तो नहीं  

यह भी पढ़ें:

  आपको Two line sad status (दो लाइन दर्द शायरी )  two line sad quotes कैसी लगी? हमे जरुर बताएं।    

दो लाइन दर्द शायरी – Two Line Sad Shayari in Hindi Read More »

Miss-u-Friend-Status-in-Hindi

दोस्त की याद में शायरी – Miss You Friend Shayari in Hindi | Miss You Dost

समय के साथ अक्सर दोस्त बिछड़ जाते हैं लेकिन सच्चे दोस्त एक दुसरे को हमेशा याद करते हैं। स्कूल, कॉलेज और बचपन के पुराने दोस्त अक्सर हमें याद आते हैं। क्या आप भी अपने friend को miss करते हैं? यदि हाँ, तो आज हम दोस्त की याद में शायरी लेकर आये हैं आप Miss You Friends status in Hindi को अपने बिछड़े हुए दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Miss You Friend Shayari in Hindi

भूलना चाहो तो भी याद हमारी आएगी,

दिल की गहराई मे हमारी तस्वीर बस जाएगी.
ढूंढने चले हो हमसे बेहतर दोस्त,
तलाश हमसे शुरू होकर हम पे ही ख़त्म हो जाएगी !!

Miss u Friend Status in Hindi

नयी चीजें अच्छी होती हैं,
पर ऐ दोस्त तेरी पुरानी यादों से बेहतर कुछ नही।

दोस्ती का वो पुराना पल याद आता है, 

मेरी आँखों को भर जाता है, तेरी दोस्ती सदा जिंदा रहे,

यही हमारा दिल चाहता है।

हम जब भी आपकी दुनिया से जायेंगे,
इतनी खुशियाँ और अपनापन दे जायेंगे,
कि जब भी याद करोगे इस पागल दोस्त को,
हँसती आँखों से आँसू निकल आयेंगे।

मुझसे एक दोस्त नहीं बदला जाता,
चाहे लाख दूरी होने पर,
लोगों के तो भगवान तक बदल जाते हैं
एक मुराद पूरी ना होने पर।

दावा नही करता दोस्ती का यारो,

बस एक जान है जब दिल चाहें मांग लेना

तुम्हारी बातो को ऐसे भुला नही पाएँगे हम, 

दोस्ती की कसम ज़िंदगी भर याद आएँगे हम.

Miss You Dost Shayari

emotional dosti shayari in hindi

आए दोस्त कभी मुझे भुला ना देना,

इस हंसते हुए चेहरे को कभी रुला ना देना,
कभी किसी बात पेर खफा हो भी जाओ,
पर मुझसे डोर होकर मुझे जुदाई की सज़ा ना देना.


यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।

दोस्ती शायरी :Emotional Hindi Friendship Shayri

दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।

दोस्त की याद में शायरी

आज हम साथ हैं कल तेरे और मेरे शहर अलग होंगे,
आज हम साथ हैं कल तेरे और मेरे रास्ते अलग होंगे,
आज हम साथ हैं कल तेरे और मेरे दोस्त अलग होंगे
आज हम साथ है कल तेरी और मेरी बातें कम होंगी
आज हम साथ हैं कल तेरी और मेरी मुलाकातें कम होगी
आज हम साथ हैं कल तेरी और मेरी सुबह कहीं और होगी
पर हमारी दोस्ती का एक उसूल है मेरे दोस्त तेरी और मेरी मुलाकात मरने के बाद खुदा के दर पे भी होगी।

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है,
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो यारों,
किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है.!

Miss you Dost Status in Hindi

कब मिलेगे आपसे ये ख्याल हम करते है,
आपकी दोस्ती पे हम मरते है,
हो ना जाए पागल हम डरते है,
क्या करें आपको मिस जो इतना करते हैं।

वक्त, दोस्त और रिश्ते ये तीन ऐसी चीजें हैं जो हमें मुफ्त में मिलते हैं,
पर इनकी कीमत का पता तब चलता है जब ये कहीं खो जाते हैं!

हमारी दोस्ती की उमर हम से भी ज़्यादा होगी,
तुम्हारी हर आवाज़ हमारे लिए वादा होगी,
तुम भी सुन लो ऐ दोस्त, जिसने दोस्ती पहले तोड़ी उसकी पिटाई भी सबसे ज़्यादा होगी

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ।

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं कविता

मै यादों का किस्सा खोलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.
मै गुजरे पल को सोचूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

अब जाने कौन सी नगरी में,
आबाद हैं जाकर मुद्दत से.
मै देर रात तक जागूँ तो ,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

कुछ बातें थीं फूलों जैसी,
कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,
मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,
कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं.

वो पल भर की नाराजगियाँ,

और मान भी जाना पलभर में,

अब खुद से भी रूठूँ तो,

कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं

मैं भूला नहीं हूँ किसी को

bhula-nhi-hu-kisi-ko-dosti-shayri

मैं भूला नहीं हूँ किसी को, मेरे बहुत अच्छे दोस्त है ज़माने में  

बस थोड़ी जिंदगी उलझी पड़ी है  दो वक़्त की रोटी कमाने में |  

कभी झगडा कभी मस्ती
कभी आंसु, कभी हंसी
छोटा सा पल, छोटी छोटी खुशी
एक प्यार की कश्ती और ढेर सारी मस्ती बस इसी का नाम  है दोस्ती  

Miss you Dosto

Dooriyon se fark nahi padta, 

baat to dilon ki nazdikion se hoti hai,

Dosti aap jaise kuchh khaas logo se hai, 

varna mulaqat to roj jane kitno se hoti hai  

Miss You Friends Quotes in Hindi

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो, 

करके यकीन मुझ पर पास आके देख लो, 

बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग, 

जितनी बार दिल करे आग लगा कर देखलो।  

दोस्ती की राहों में कभी अकेलापन ना मिले,
ऐ दोस्त ज़िंदगी मैं तुम्हे कभी कोई गम ना मिले,
दुआ करते है हम खुदा से,
तुम्हे जो भी दोस्त मिले हम से कम ना मिले.

आगे पढ़ें:

  आपको ये दोस्तों को मिस करने वाली शायरी, दोस्ती शायरी, Emotional dosti status in Hindi, I miss you Friend shayari कैसे लगे हमें जरुर बताएं। आप इसे Facebook status और dosti Whatsapp status के रूप में भी share कर सकते हैं।

दोस्त की याद में शायरी – Miss You Friend Shayari in Hindi | Miss You Dost Read More »

30+ दोगले लोगों पर शायरी | Dogle Log Status in Hindi

यदि आप दोगले लोगों पर शायरी या Dogle Log Status in Hindi ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। आज हम आपको दोगले लोग पर स्टेटस शायरी, दोगले रिश्तेदार शायरी देने वाले हैं। आप इन दोगले लोगों के लिए शायरी या स्टेटस 2 line को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं और अपनी भावनाओं को जाहिर कर सकते हैं।

दोगले लोगों पर शायरी

दोगले लोगों पर शायरी

अब लोग रिश्तों को स्वार्थ से गढ़ रहे है,
इस दुनिया में दोगले लोग बहुत बढ़ रहे है

दिमाग में धोखा, होठों पर मुस्कान होती है,

दोगले लोगों की सिर्फ यही पहचान होती है।

मेरी मासूम नादानियों ने मुझे रूलाया है बहुत,
दोगले यारों ने मेरा दिल दुखाया है बहुत।

झूठी-मूठी बातें करके, सबका दिल बहलाते हैं,
मौके पर धोखा दे दे, दोगले वो कहलाते हैं।

सच्चाई से विश्वास हट जाता है,
दोगला इन्सान जब जुबान से पलट जाता है।

मन में गंदगी और जुबान में मिश्री लेकर घुमते हैं,
दोगले लोग हर वक्त दोगलापन का अवसर ढूंढते हैं

सामने कुछ और पीछे कुछ और हो जाते हैं

गिरगिट जैसे रंग बदलने वाले “दोगले” कहलाते हैं

धोखा देने की हमेशा, करते रहते तलाश।
इस दुनिया में दोगले, करते नहीं निराश।

मतलब से ही मित्रता, मतलब से ही प्यार,
सभी दोगले कर रहे, मतलब का व्यवहार।

डर बहुत लगता है उन लोगों का,

जिनके चेहरे पर मिठास और दिल में जहर लिए गुमते है

दोगले लोग शायरी 2 line

मतलब से है मित्रता, मतलब से है प्यार,
सभी दोगले कर रहे, मतलब का व्यवहार।

धोखा देने की सदा, करते रहे तलाश।
इस दुनिया में दोगले, करते नहीं निराश।

मतलब की दोस्ती, मतलब का प्यार

झूठे हैं यहाँ सभी, दोगलों का है संसार

दोगलों की बस्ती में अलग अलग डेरे हैं,
तेरे मुंह पर तेरे और मेरे मुंह पर मेरे हैं।

दोगले रिश्तेदार शायरी

दोगले रिश्तेदार शायरी

दुःख के समय जो साथ ना दे उसे जान लो,
दोगले रिश्तेदारों को अच्छे से पहचान लो

इस दोगली दुनिया में कौन किसी का होता है,
धोखा वही रिश्तेदार देता है जिसपर भरोसा होता है

दोगलों की इस दुनिया में मैंने यह दस्तूर देखा है,
जिसकी मैंने मदत की जरूरत पड़ने पर उसको दूर देखा है

आपके पास पैसा है तो हर दिन दुआ-सलाम है,
दोगले रिश्तेदारों की सिर्फ यही एक पहचान है

बुरे वक्त की सबसे अच्छी बात यह है कि
जब ये आता है तब दोगले रिश्तेदार दूर हो जाते है

कैसे भरोसा करू गैरों के प्यार पर,
यहाँ अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर

Dogle Log Status in Hindi

Dogle Log Status in Hindi

बुरा लगे तो लगे पर मैं सच कहता हूँ,
अब दोगले लोगों से दूर रहता हूँ

इस मतलबी दुनिया में सब दिखावा है,
तुम्हारे अपनों में ही दोगले मिलेंगे, ये मेरा दावा है

लोग ख़ुद पर विश्वास खोने लगे है,
अब तो दोस्त भी दोगले होने लगे है

दोगले दोस्तों की यहीं कहानी है,
चापलूसी करना उनकी निशानी है

घूम फिर कर हर शख्स, उसी बात पर आ जाता है,
मतलब निकल जाए तो दोगलापन दिखा जाता है।

जिन्दगी जीने का कुछ ऐसा अंदाज रखों,
दोगले दोस्तों को नजरअंदाज करो

मतलब के रिश्ते, मतलब का प्यार

दोगली है दुनिया, दोगलों का संसार

नखरे तो सिर्फ माँ-बाप उठाते हैं,
ये दोगले लोग तो सिर्फ उंगलियां उठाते हैं

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की आपको यह दोगले लोगों पर शायरी और Dogle Log Status in Hindi पसंद आई होगी। आप इसे दोगले रिश्तेदार या लोगों के साथ जरुर शेयर करें।

30+ दोगले लोगों पर शायरी | Dogle Log Status in Hindi Read More »

111+ चाय पर शायरी | दोस्ती, इश्क और चाय शायरी

आज हम चाय पर शायरी लेकर आये हैं। भारत में ज्यादातर लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ होती। सुबह की चाय हो या शाम की, सर्दी की हो या गर्मी की, चाय से प्यार कभी कम नही होती। चाय हमारे जीवन का हिस्सा है तो क्यों न इसपर भी कुछ शायरी हो जाए। निचे हमने चाय पर शायरी 2 लाइन, चाय और दोस्ती शायरी, इश्क और चाय शायरी दी है जो आपको जरुर पसंद आयेगी।

चाय पर शायरी

चाय पर शायरी

मुझे अफसोस नहीं, आज जहाँ हूँ मैं,
चाय साथ है, अकेला कहाँ हूँ मैं।

एक कप चाय दो दिलों को मिला देती है,
एक कप चाय दिन भर की थकान मिटा देती है

दो चीजें जिंदगी में अच्छी लगती है
लहजे नरम, चाय गरम

लहजा थोड़ा ठडां रखे साहब
गर्म तो हमें सिर्फ़ चाय पसदं है

मिलो कभी इस ठंड में, चाय पर कुछ किस्से बुनेंगे..
तुम खामोशी से कहना, और हम चुपचाप सुनेंगे

चाय से हमारी मोहब्बत को कोई क्या जाने,
हर घूंट को महसूस करते हैं हम बड़ी तस्सली से।

दुनिया का हर नशा चैन की नींद सुलाता है,
एक चाय ही ऐसा नशा है जो होश में लाता है।

एक कप अच्छी चाय,
तीन ब्रेकअप का गम मिटा देती है..

उसका पहला प्यार चाय था,
हम ये सुनते ही उनसे इश्क कर बैठे।

हम तो निकले थे मोहब्बत की तलाश में,
सर्दी बहुत लगी चाय पीकर वापस आ गये।

वो कितनी खूबसूरत है और उसकी बातें कितनी मीठी,
कभी-कभी हम साथ में उसके फीकी चाय तक पी जाते हैं।

तीन ही शौक थे मेरे
इक चाय
इक शायरी और तुम

चाय सिर्फ चाय नहीं ये दवा है

दु:ख की दर्द की मोहब्बत की..

मैंने देखा ही नहीं कोई मौसम, 
मैंने चाहा है तुम्हें चाय की तरह

रजाई में हैं हम और उनकी यादें हैं सीने में,
ऐसी सर्द सुबह का मजा तो है गर्मागर्म चाय पीने में।

सर्दियों के बस दो ही जलवे,
तुम्हारी याद और चाय

चाय और चरित्र जब भी गिरते है,
दाग दे ही जाते है

छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.

कड़क ठंडक में कड़क चाय का मजा
शराबी क्या जाने ? चाय का नशा

उन्होंने कहा चाय में चीनी कितनी लीजियेगा
हमें कहा बस एक घुट पी के दीजिये

ज़रूरत से ज्यादा बेमिसाल हो तुम,

थोड़ी सावंली हो, पर चीज़ कमाल 

हो तुम। 

चाय पर शायरी 2 लाइन

चाय पर शायरी 2 लाइन

चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर,
हम भी हर घूँट का आनंद शौक़ से लेंगे

पहले चाय पर तुझसे बातें होती थीं
अब चाय संग तेरी बातें होती हैं।

क्या बताऊं उसकी बातें कितनी मीठी हैं,
सामने बैठ के फीकी चाय पीता रहता हूँ

ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर,
तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं?

हर घुट में तेरी याद बसी है
कैसे कह दूँ चाय बुरी हैं

सर्दी में चाय सा है, आपका प्यार,

जितना मिले, कम ही लगता है..

किस हक से तुझे चाय पर बुलाऊं,

तुम मेरे होने का कभी दावा तो करो।

चाय की चुस्की के साथ अक्सर कुछ गम भी पीता हूँ,
मिठास कम है जिंदगी में मगर जिंदादिली से जीता

दूध से ज्यादा शौकीन देखे हैं मैंने चाय के,
जमाना कद्रदान है अभी भी रूहानियत का।

ये सर्दियों का मौसम कोहरे का नजारा,

चाय के दो कप, बस इन्तजार तुम्हारा

अपनी जिंदगी का यही फलसफा है,
एक कप चाय और बाकि नाम ए वफा है।

ज़िन्हे चाय से लगाव होता है
उसके दिल में जरूर घाव होता हैं

तेरी मोहब्बत का नशा है मुझे चाय की तरह,
सुबह उठते ही सबसे पहले तेरी याद आती है।

कुछ इस तरह से हम शक्कर को बचा लिया करते हैं,
पीते हैं जब चाय, तो यादों में महबूब को बिठा लिया करते हैं।

अंदाजा नहीं है तुम्हें हमारी मोहब्बत का,
जब रूठ जाते हो तुम, तो चाय में मिठास नहीं रहती।

आज फिर उसकी यादों में ही खोए रह गए,
चाय तो पी ली पर बिस्किट धरे के धरे रह गए।

ढलते सूरज को देखकर हम अपनी ख्वाहिश बयां कर देते हैं,
महबूब से कहकर दो-तीन कप चाय और बनवा लेते हैं।

माना कि जिंदगी तेरे बिना भी ठीक से गुजर जाती है,
पर आज भी चाय की हर चुस्की में तेरी कमी महसूस होती है।

अदाए तो दिखिए बदमाश चायपत्ती की, 
थोडा सा दूध में क्या डाली शर्म से लाल हो गयी 

सुनो तुम चाय अच्छी बनाती हो
पर मुंह बनाने में भी तुम्हारा कोई जवाब नहीं

मेरी चाय आज फिर से ज़्यादा मीठी हो गई,

कितनी बार कहा है कि बार बार तुम याद ना आया करो।

इश्क और चाय शायरी

चाय भी इश्क़ जैसी है.. जिसकी आदत पड गयी वो कभी छुटती ही नही

जनाब! चाय और इश्क़ नहीं…
“चाय से ही इश्क़ है” यह कहिए

वो मोहब्बत अपने अंदाज मे जताता है,

जब खुश होता है मेरे लिए चाय बनाता है

चाय सा इश्क किया है तुम लोगों से

ना मिलो तो सर में दर्द सा रहता है

मोहब्बत हो या चाय..

एकदम कड़क होनी चाहिए

हाथ में चाय और यादों में आप हो,
फिर उस खुशनुमा सुबह की क्या बात हो।

अजी दफा करो मोहब्बत को, चलो बैठकर चाय पीते हैं,
मिलेगा गम जब मोहब्बत में, तो चाय ही काम आएगी।

मेरी चाय की चीनी और खाने का नमक हो तुम,
कैसे तुम्हे समझाऊं की मेरे दिल की धडक हो तुम।

महकती थी जो कभी सुबह की चाय वो अब बेस्वाद हो गई,
जब से तेरे मेरे बीच ये दूरियां आम हो गई।

ज़िन्हे चाय से लगाव होता है,
उसके दिल में जरूर घाव होता हैं।

वो चाय बहुत अच्छी बनाती है,
एक यही वजह काफी है,उससे मोहब्बत करने के लिए।

सुनो मेहबूबा, एक राय है,
तुमसे बेहतर तो मेरी चाय है।

जैसे जैसे इन सर्दियों में कोहरा हुआ 

चाय के साथ मेरा इश्क़ और गहरा हुआ। 

चाय और दोस्ती शायरी

चाय और दोस्ती शायरी

हम ज़िन्दगी को बड़े ही जिन्दादिली से जीते है,
मजा तब आता है जब चाय दोस्तों के संग पीते है

ना इश्क़, मोहब्ब्त और प्यार, और ना ही किसी का दीदार,

हमे तो पसन्द है अपने दोस्तों के साथ वो कुल्हड़ वाली चाय।

मैं तुम और एक कप चाय ,
ख्याल कैसा हैं।

चाय तो वो मरहम की पट्टी है दोस्त
जो इश्क़ के घाव को भर देती है

गम-ए-इश्क़ को कुछ इस कदर भुला आया,
मैं पुराने दोस्तों के साथ अदरक वाली गर्म चाय पी आया

महफ़िल में रंग बिखेर जाती है ..

वो चाय ही है जनाब..

जो लोगो को एक साथ बिठाती है

न चाय से हुई, न कॉफ़ी से हुई,
हमारी दोस्ती की शुरुआत टॉफ़ी से हुई.

बस चंद बातें … और एक कप चाय खुशनुमा जिन्दगी

महंगी गाड़ी में भी.. सस्ती ‘चाय’ पीया करते है..

अपनी ख्वाबो की दुनिया में.. हम इस तरह जीया करते है

चलो इस बेफिक्र दुनिया को खुल कर जी लेते हैं…

सब काम छोडो… पहले चाय पी लेते हैं

जाने-अनजाने में भी किसी का दिल नहीं दुखाते है,
अक्सर हम चाय पर अपने दोस्तों को घर बुलाते है

सुबह की चाय शायरी

सुबह की चाय शायरी

सुबह की चाय और बड़ों की राय लेते रहना चाहिए

रोज सुबह लेकर बैठता हूं एक कप चाय,
और बाल्टी भर यादेँ।

यादों में आप और हाथ में चाय हो..

फिर उस सुबह की क्या बात हो

इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं,
हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी

लोगों को मिलता होगा सुकून इश्क से,
हमें तो सुबह की चाय के बिना चैन नहीं।

सुबह की चाय और माँ की दुआँऐ,
खुशनसीबों को ही मिलती हैं…

जब सुबह-सुबह.. तेरे प्यार के नग्में को गुनगुनाता हूँ

लब मुस्कुराते है.. जब चाय का कप उठाता हूँ

आज भी याद है, वो सर्द-सुबह चाय की प्याली,
उसकी आँखों का काजल बातें मतवाली

हर रोज़ होता है मुझे इश्क़ तुमसे,
तुम मेरी सुबह की पहली चाय से हो गए हो।

इश्क तो निकम्मा है गालिब …..
तन्हाईयो की ये प्यास तो….
चाय ही बुझाती है

शाम की चाय शायरी

शाम की चाय शायरी

कैसे कहे कोई नहीं है हमारा,
शाम की चाय रोज बेसब्री से इंतज़ार जो करती है।

ये दिसंबर का महीना और ये सर्द शाम
तुम पास होती तो एक एक कप चाय पीते

उफ्फ! ये इश्क और ये तन्हा शाम,
एक हाथ में चाय की प्याली,
और लबों पर अभी भी उसका नाम।

आखिर एक शाम हमने पूछ ही लिया उनसे,
सुनो कैसी लगती है वो चाय जो मेरे बगैर पीते हो।

अक्सर तन्हाई में गुजर जाया करती हैं शामें मेरी,
दिल कहता है काश कोई शाम की चाय पर बुला ले मुझे।

शाम की इक चाय तुम्हारी, इक चाय हमारी,
कुछ किस्से तुम्हारे और कुछ किस्से हमारे।

चलो एक ख्वाब देखते है तुम और मैं एक साथ देखते है
घर के छत चाय के कप के साथ हर एक शाम देखते है

काश मेरी एक ख्वाहिश पूरी हो जाए,
किसी शाम एक कप चाय आपके साथ हो जाए

कुल्हड़ वाली चाय शायरी

कुल्हड़ वाली चाय शायरी

कुल्हड़ वाली चाय और भी ज्यादा स्वादिष्ट हो जाती है,
मेरी भारत की मिट्टी की खुश्बू जो उसमे घुल जाती है।

ना इश्क़, मोहब्ब्त और प्यार, और ना ही किसी का दीदार,

हमे तो पसन्द है अपने दोस्तों के साथ वो कुल्हड़ वाली चाय।

न उस से पहले न उसके बाद किसी का होता है,
कुल्हड़ का जन्म तो बस चाय के लिए होता है।

जलाकर अपना कलेजा.. चाय को बांहों में भरता है..

कुल्हड़ जैसा इश्क़.. भला कौन करता है

जाकर उसकी बाहों में वो उसके रंग में खो जाती है
चाय भी अपना नाम बदल कर कुल्हड़ वाली हो जाती है।

पीकर कप में या गिलास में कहाँ मज़ा वो आता है,
चाय को लेकर बाहों में कुल्हड़ जो स्वाद दिलाता है।

अन्य खूबसूरत शायरियां:

आपको चाय पर शायरी, इश्क और चाय शायरी, चाय और दोस्ती शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताएं। आप इसे Whatsapp स्टेटस के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं।

111+ चाय पर शायरी | दोस्ती, इश्क और चाय शायरी Read More »

हौसला-शायरी-हिंदी

हौसला पर शायरी | हौंसला बुलंद शायरी | जुनून भरी शायरी

हौसला पर शायरी: जिंदगी में कई बार ऐसे मुकाम आते हैं जहाँ से आगे बढने के लिए हमें हौसले की जरुरत पड़ती है। इतिहास गवाह है की हर सफल इंसान के जीवन में कठिनाइयाँ आई हैं, रुकावटें आई हैं लेकिन वो आज सफल हैं क्यूँ की उनके हौंसले बुलंद थे। अगर आप भी अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं तो आपको भी हौसला रखना होगा। आज हम हौसला बढाने वाली हौंसला बुलंद शायरी लेकर आये हैं।

हमें उम्मीद है की ये हौसला बढाने वाली शायरी, स्टेटस, जूनून भरी शायरी आपको पसंद आएगी। ये हौसला शायरी आपके हौसले को बढ़ाएंगी और आपके इरादे को मजबूत करेंगी। आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

हौसला पर शायरी

hausla shayari in hindi

रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं

गैरों पर किया विश्वास हौसला तोड़ देता है,
ख़ुद पर किया विश्वास तो हौसला रिकार्ड तोड़ देता है.

डर मुझे भी लगा फासला देखकर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।

हौसला पर शायरी

वो अक्सर कुछ न कुछ कर लेता है,

जो डर को बाहर फेंक अंदर हौंसला भर लेता है।

हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया.

हौंसला बुलंद शायरी

जुनून भरी शायरी

जुनून, हौसला और पागलपन आज भी वही हैं

मैंने जीने का तरीका बदला है तेवर नहीं

तूफान में ताश का घर नहीं बनता,

रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।

दुनिया को जीतने का हौसला रखो,

एक हार से कोई फ़क़ीर और

एक जीत से कोई सिकन्दर नही बनता ।

जुनून भरी शायरी

न तकलीफ, न ही संघर्ष तो ख़ाक मज़ा है जीने में,

थम जाते हैं बड़े बड़े तूफ़ान, जब आग लगी हो सीने में।

हौसला शायरी 4 लाइन

जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला,
तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला.

मुश्किलें बहुत हैं रास्ते पर मैं जानता हूँ,

पर हौसलें मेरे बुलंद हैं यह भी मानता हूँ

hausla par shayari

जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा.

2 लाइन हौसला शायरी

हौसला शायरी हिंदी

आसानी से मिलते नहीं तमन्नाओं के शहर,

मंज़िल को पाने के लिए हौसला भी जरूरी है

सच होते हैं उनके सपने, जिनके सपनों में जान होती है

कुछ नहीं होता पँखो से, हौंसलो से उड़ान होती है।

hausla shayari

ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम हैं,
मुझे यकीन है कि ये आसमान कुछ कम हैं.

राहें खुश्क हों कितनीं भी कदम मेरा हर चुस्त होगा,

नज़र कमज़ोर बेशक हो नज़रिया मेरा दुरुस्त होगा।

हौसला बढ़ाने वाले स्टेटस

जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं

अपने हौंसलों की आग ऐसी रखनी होगी,

की कामियाबी का लोहा पिघल जाए।

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी.

वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमाँ,

हम अभी से क्यूँ बताएँ क्या हमारे दिल में है।

ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं ,
गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.

कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं,
न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं.

हौसला बढ़ाने वाली शायरी

एक सपने के टूटकर
चकनाचूर हो जाने के बाद ,
दूसरा सपना देखने के
हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं।

ये कह के दिल ने मिरे हौसले बढ़ाए हैं,

ग़मों की धूप के आगे ख़ुशी के साए हैं।

वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गये आसमान से

इन्ही ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है

सीखा है मैंने दिये से खुद को बचाए रखना,

आंधी और अँधेरों में भी होंसला बनाए रखना।

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है,

मुझे यक़ीं है कि ये आसमान कुछ कम है।

हौसला शायरी 4 लाइन

यूँ हीं नहीं मिलती राही को मंजिल,

एक जुनून सा दिल में जगाना होता है।

पूछा चिङिया से कैसे बनाया आशियाना

बोली,भरनी पङती है उङान बार-बार,

तिनका तिनका उठाना होता है।

अपने हौसले को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
अपने परेशानी को ये बताओ कि
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा हैं.

मेरी मंजिल मेरे करीब हैं,
इसका मुझे एहसास हैं,
गुमाँ नहीं मुझे इरादों पर अपने,
ये मेरी सोच और हौसलों का विश्वास हैं.

तू रख हौसला वो मंजर भी आयेगा,

प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा।

थक हार के न रुकना ए मंजिल के मुसाफिर,

मंजिल भी मिलेगी मिलने का मजा भी आयेगा ।

हौसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे,

तुझे तेरा मुक़ाम मिल जायेगा।

बढ़ कर अकेला तू पहल कर,

देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।

हौसला शायरी

hausla shayari

डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्या
तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं,
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं

हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया

न पूछो के मेरी मंजिल कहा है,
अभी तो सफ़र का इरादा किया है,
न हारूंगा हौसला कभी भी,
ये मेने किसी से नहीं खुद से वादा किया है।

मंज़िल भी ज़िद्दी हैं,
रास्ते भी जिद्दी हैं!
देखते है कल किया होगा
इरादे भी जिद्दी हैं!

संघर्ष की रात हमने काट दी है,

बहुत जल्द सफलता का उजाला निकलेगा

संघर्ष की घटाओं ने हमें आसमान पर ला दिया है,

अब मेरे हौसले की उड़ान जमाना देखेगा

आपके लिए कुछ अन्य बेहतरीन शायरियां:

उत्साह और हौसला बढाने वाली शायरी आपको कैसी लगी हमें जरुर बताएं। हौसला पर शायरी, हौंसला बुलंद शायरी, जुनून भरी शायरी के बारे में आपके क्या विचार हैं हमें जरुर बताएं।

हौसला पर शायरी | हौंसला बुलंद शायरी | जुनून भरी शायरी Read More »

35+ टूटे दिल की शायरी दो लाइन | बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line

दिल जब टूट जाता है तो दर्द बहुत होता है। टूटे दिल का हाल बताना भी मुश्किल होता है। ऐसे मे शायरी हमारी मदद कर सकती है अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए। आज हम दर्द भरी शायरी और टूटे दिल की शायरी लेकर आए हैं जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं या status लगा सकते हैं।

टूटे दिल की शायरी दो लाइन

ऐ -दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार

ऐ -दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,

चल दोनों मिलकर उसे भूल जाते है!

काश तुम लौट आओ और गले लगाकर कहो,

की खुश तो मैं भी नहीं हूँ तुम्हारे बिना !

दिल धोखे में था और
धोखेबाज दिल में था!

दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे

दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे,

पर आज तो दिल ही टूट गया !

जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं

कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो

कुछ हार गया मुक्कदर, कुछ टूट गये सपने
कुछ गैरों ने किया बर्बाद, कुछ रूठ गये अपने..

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,

थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

ना ज़ख्म भरे,ना शराब सहारा हुई..
ना वो वापस लौटीं,
ना मोहब्बत दोबारा हुई।

करूंगा क्या जो मोहब्बत में हो गया नाकाम
मुझे तो और कोई काम भी नहीं आता

-ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line

वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो

वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,

कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता

हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उन को
क्या हुआ आज ये किस बात पे रोना आया

मेरी हर ख्वाइश में सिर्फ तुम होते हो ,
बस दर्द ये है कि सिर्फ ख्वाईशों में ही क्यों होते हो

जाने क्या बात झलकती है मेरे चेहरे से
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है 

tuta hua dil shayari

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए

पहले इतने वादे किए मुझे पाने के लिए,
अब एक ही बहाना काफी हो गया मुझसे दूर जाने के लिए?

फसलों का एहसास तो तब हुआ,

जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ… और उसने मान लिया

कुछ मिला और कुछ मिलते मिलते छूट गया ..
शायद एक सपना था
जो आंखे खुलते खुलते टूट गया

तेरे हर सवाल का जवाब सिर्फ यही है,

हां मैं गलत हूँ और तू सही है !

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,

कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं

मै उस हालात से गुजर रहा हूँ

जहां लगता है मौत जरूरी है..

कब ठहरेगा दर्द ऐ दिल कब रात बसर होगी
सुनते थे वो आएँगे सुनते थे सहर होगी

क्या बात है, बड़े खामोश से बैठे हो,
कोई बात से नाराज हो या दिल कही लगा बैठे हो।

कभी कभी तो छलक पड़ती हैं यूँही आँखें

उदास होने का कोई सबब नहीं होता

तुम ने किया न याद कभी भूल कर हमें
हम ने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरज़ू नहीं रही।

बहुत दिनों से तड़प रहा था दिल किसी की याद में,

अच्छा हुआ आज इसका काम तमाम हो गया!

दिल का बस इतना ही कसूर था मेरे,
हमने उसे अपना समझा जो कभी था
ही नहीं मेरा

बिखरा वजूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती
तन्हाईयाँ, कितने हसीन तोहफे दे
जाती है ये मोहब्बत।

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,

और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं !

ये जो हालात है, एक दिन सुधर जाएंगे,पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।

पर कुछ लोग दिल से उतर जाएंगे।

वो मुझे छोड़कर खुश है तो शिकायत क्यों,

अब मैं उन्हें खुश भी ना देखूं तो प्यार कैसा।

– गुलज़ार

वह जानता था कि मुझे उसकी मुस्कान पसंद है,
उसने जब भी दर्द दिया तो मुस्कुरा कर दिया।

इस दुनिया मे अजनबी रहना ही ठीक है,
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर

तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता..

अब मेरे हाल चाल नहीं पूछते हो तो क्या हुआ
कल एक एक से पूछोगे की उसे हुआ क्या था

जिसके लिए सारी हदें पार कर दी मैने,
आज उसी ने हद में रहना सिखा दिया

दिल टूटने वाली शायरी हमारे दर्द और भावनाओं को बयां करने का एक तरीका है। ये शायरियां दिल के जज्बातों को इस तरह से पेश करती हैं कि हम अपने दर्द को समझ और महसूस कर सकें। चाहे आप खुद दर्द में हों या किसी और का दर्द समझना चाहें, ये 2 लाइन की शायरी आपके दिल की बात को बयां करने का सुंदर तरीका है।

उम्मीद है कि इस लेख में दी गई बेवफा शायरियां आपको पसंद आई होंगी और आपके दिल को छू गई होंगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई, तो कृपया इसे शेयर करें और अपने विचार हमारे साथ कमेंट्स में साझा करें। धन्यवाद!

और पढ़ें:

35+ टूटे दिल की शायरी दो लाइन | बेवफा शायरी दिल टूटने वाली 2 Line Read More »

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी के लिए कितना भी करो शायरी | Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

आज की दुनिया मतलबी लोगों से भरी पड़ी है, आप किसी के लिए कितना भी अच्छा कर लो लोग आपकी कदर नही करते। इसीलिए आज हम लेकर आये हैं “किसी के लिए कितना भी कर लो शायरी कोट्स” जो की मतलबी लोगों के लिए लिखे गये हैं। हमें उम्मीद है की आपको यह kisi ke liye kitna bhi karo quotes in Hindi पसंद आएगी। आप इसे स्टेटस की तरह भी उपयोग कर सकते हैं।

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी के लिए कितना भी करो शायरी

किसी के लिए कितना भी कर लो अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा

की आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है।

किसी के लिए आप कितना भी कुछ कर लो,

लेकिन आपकी अहमियत उन्हें बुरे वक्त पर ही पता चलती है

आज के दौर में किसी से उम्मीद मत रखो।

अपना समझ कर क्या कुछ नही किया उनके लिए

पर अब मैं ही उनके लिए पराया हो गया

उम्मीदें तो थी की इक दिन वो हमें समझ पाएंगे

पर अफ़सोस, शायद वो दिन कभी नही आयेंगे

जिंदगी में धोखे ऐसे ही नहीं मिलते साहब 

इसके लिंए भी लोगों को भला करना पड़ता है

किसी के लिए कुछ भी करो

तो बदले में उनसे कुछ उम्मीदें मत रखना

इस दुनिया में किसी के लिए कितनी भी करो

मगर वो आपका अपना नही होता है.

किसी के लिए कितना भी करो कम ही लगता है, मुझे तेरा इश्क़ बेइमान सा लगता है

कभी इधर कभी उधर भटकता है, तेरा दिल मुझे धोखेबाज सा लगता है

ज़रा संभल कर चलना इस दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब

अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे।

जीवन में अपनापन तो हर कोई दिखाता है, 

लेकिन वाकई अपना कौन है ये तो समय बताता है।

 मुझे हर कोई अपना दिखता है पर मेरी तरफ कोई तभी देखता है

जब उसे मुझमे कोई फायदा दिखता है।

किसी के लिए कितना भी करो कम है,

तुम सिर्फ अपनों के लिए करो, कभी कम या ज्यादा नहीं लगेगा

Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

Kisi ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi

तुमसे क्या गलती हो गई थी ये सब याद रखते हैं

पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं।

भूल जाते है लोग अक्सर उन्हे भी ,
जिसका हाथ थाम कर वे कभी चला करते थे ।

बर्बाद होने का सबसे आसान तरीका है कि

आप एहसान फरामोस लोगों पर एहसान करते जाइये

कुछ लोगों को हम कितना भी अपना बनाने की कोशिश क्यों ना करले

आखिर में वो साबित कर देते हैं कि वो गैर ही हैं

उनके पैरो में छाले थे, और हम मरहम लगाने वाले थे। 

वो एहसान फरामोश निकले, उन्ही पैरो से हमें कुचलने वाले थे।

भूल जाते है अक्सर वो लोग भी हमें ,
जिनके लिए हम पूरी दुनिया को भूल जाते है।

ऐसा नहीं की हमने ही उन्हें अपना सब दिया है

उन्होंने भी हमे ये कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द दिया है।

लोग उसी दिन तक तुमसे मिलने आएँगे

जब तक तुम उनके काम आ रहे हो।

किसी के लिए कितना भी अच्छा कर लो

एक छोटी सी गलती आपको बुरा इंसान बना देगी

आगे पढ़ें:

हमें उम्मीद है की आपको यह किसी के लिए कितना भी कर लो शायरी कोट्स पसंद आई होगी. इसी तरह और भी हिंदी शायरी के लिए आप QuoteLyrics.com को विजिट करते रहें.

किसी के लिए कितना भी करो शायरी | Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi Read More »

Scroll to Top